
➡लखनऊ – योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, 10 अहम प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर, अग्निवीरों को पुलिस,PAC में 20% आरक्षण मिलेगा, रिटायर होने वाले अग्निवीरों के लिए बड़ी सौगात, अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट, अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराएगी सरकार, अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विवि खोलेगी सरकार, गाजियाबाद में निजी क्षेत्र में अजय गर्ग विश्वविद्याल को अनुमति
➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे “होम स्टे लॉज”, 1 कमरे से 6 कमरे तक होंगे “होम स्टे लॉज”, DM और SP दे सकेंगे “होम स्टे लॉज” की अनुमति
➡लखनऊ – लखनऊ में कई डॉग्स को जहर देने की घटना, 10 से ज्यादा बेजुबानों को जहर देने की घटना, राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास 4 डॉग्स की मौत, लखनऊ में तालकटोरा थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ- बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान, मुस्लिमों को बकरीद पर कद्दू काटना चाहिए – गुर्जर, बकरे की जगह कद्दू काटना चाहिए- गुर्जर, हमारे यहां बलि होती थी हम नारियल फोड़ने लगे, केक का बकरा बनाकर काटना चाहिए – गुर्जर, इतने जानवरों की कुर्बानी उचित नहीं है – गुर्जर.
➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, बिहार की कानून व्यवस्था पर माया ने सवाल उठाया, मुजफ्फरपुर में दलित किशोरी से रेप और हमला, अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से किशोरी की मौत, मायावती ने सवाल किया, बिहार कब बदलेगा?, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो- मायावती
➡पीलीभीत- घर से ले जाकर किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला, पीड़िता की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, सूरज अपने साथी की मदद से घर स्कूटी से ले गया, गैंगरेप के बाद आरोपियों ने किशोरी से मारपीट की, आरोपी पीड़िता को अपनी मां के पास भी ले गया, मां ने किशोरी को दूध में जहर मिलाकर पिलाया, गैंगरेप आरोपी सूरज, अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज, दूध पिलाने वाली आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज
➡बागपत- फौजियों ने मकान में जमकर की तोड़फोड़, लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ आए थे ट्रक में फौजी, सेना की गाड़ी में आए जवानों ने तोड़फोड़ की, 2 भाइयों का विवाद,एक भाई का बेटा कर्नल, दोनों भाइयों में मकान बंटवारे को लेकर विवाद, ताऊ से जमीन खाली कराने पहुंचा कर्नल भतीजा, ले. कर्नल तरुण कुमार सिग्नल रेजिमेंट में तैनात, पुलिस ने रक्षा मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, दिल्ली सेना मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेजी, मकान का गेट तोड़ सेना की गाड़ी में ले गए, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर का मामला.
➡शामली – थाना भवन में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात, पुलिस ने अपराध के दो आरोपी गिरफ्तार किए, नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गए थे आरोपी, आरोपी सलमान, तालिब को गिरफ्तार किए गए, चार मोबाइल और 48 हजार की नगदी बरामद, थाना भवन पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.
➡बरेली- बच्चा पैदा न होने पर पति की खौफनाक करतूत, पति ने पत्नी का दूसरों से करवाया बलात्कार, तांत्रिक के कहने पर दूसरों से करवाया दुष्कर्म, तांत्रिक ने कहा था- ऐसा करने से होगा बच्चा, दो लोगों ने बेहोश कर किया महिला से दुष्कर्म, पीड़िता ने 6 लोगों पर दर्ज कराई FIR, मीरगंज थाना क्षेत्र खमरिया आजमपुर की घटना
➡गोरखपुर- दो किशोरियों के अपहरण का मामला, खोराबार पुलिस ने दोनों को किया बरामद, अपहरण कर बेचने वाले दो अभियुक्त अरेस्ट, आरोपी महेश और गीता बिहार से गिरफ्तार, आरोपितों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी, नौकरी का झांसा देकर साथ बिहार ले गए थे, बिहार ले जा आरोपियों ने इनका सौदा कर दिया, दोनो किशोरियां बिहार से सकुशल बरामद हुईं
➡नोएडा – अवैध इमारतों पर CEO लोकेश एम का एक्शन , नोएडा प्राधिकरण ने 7 अवैध बिल्डिंग सील कीं , सभी इमारतों पर लिखा- ये बिल्डिंग अवैध है , अब तक 170 बिल्डिंग्स अवैध की जा चुकी घोषित , प्राधिकरण की अधिसूचित ज़मीनों पर अवैध निर्माण, रियल एस्टेट माफिया बना रहे अवैध इमारतें, भोले भाले लोगों को बेचे जा रहे फ्लैट और दुकानें, CEO लोकेश एम अवैध इमारतों पर काफी सख्त , वर्क सर्कल 8, 9 बरौला, हाजीपुर इलाकों में कार्रवाई
➡शामली – शातिर अपराधी मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार, बदमाश के कब्जे से 279 ग्राम चरस बरामद, सागर उर्फ जानी पर हैं एक दर्जन केस दर्ज, 6 सालों से पुलिस से बचकर कर रहा था अपराध, थाना आदर्श मंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा
➡मिर्जापुर- डीजे आर्केस्ट्रा के पैसे को लेकर अपहरण, डीजे आर्केस्ट्रा के मालिक ने किया अपहरण, बारात मालिक से पैसे कम मिलने पर उठाया , ऑटो रोककर दूल्हे के पिता को उठा ले गया, जबरन दूसरे गाड़ी में बैठकर फरार हुआ आरोपी, दिनदहाड़े अपहरण की वारदात से मचा हड़कंप, आरोपी की तलाश में घर पहुची मड़िहान पुलिस, मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौडा का निवासी है आरोपी
➡सुल्तानपुर – चौकीदारों का नगर कोतवाली पुलिस पर आरोप, नाला-नाली सफाई जैसे काम करवाने के आरोप, नाराज चौकीदारों ने दी थी प्रदर्शन की चेतावनी, आनन फानन में चौकीदारों को बुलाकर समझाया गया, जो काम न लगे सही, मुझे बताया करो- कोतवाल, कोतवाल के आश्वासन के बाद माने चौकीदार.
➡बहराइच- मां की गोद से बच्चा उठा ले गया जानवर, घर से एक किमी दूर खेत में मिला शव, परिजन भेड़िए द्वारा ले जाने की कह रहे बात, वन विभाग का भेड़िया के हमले से इनकार, दोनों हाथ, एक पैर खा गया भेड़िया- परिजन, बच्चे की लाश को खा रहे थे 3 भेड़िए- परिजन, हरदी थाना क्षेत्र के गढ़ीपुरवा गांव का मामला
➡मेरठ – सेंट्रल मार्केट के आवासीय प्लॉट्स में शोरूमों का मामला, आवास विकास ने 60 संपत्तियों के आवंटन रद्द किए, लैंडयूज के विपरीत बिना मानचित्र किया था निर्माण, SC के आदेश पर एक्शन की प्रक्रिया में आवंटन रद्द, संपत्तियों के आवंटन रद्द होने से मालिकाना हक समाप्त, 661/6 संपत्ति के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है, परिषद को अवैध कॉम्प्लेक्स मामले के 52 दोषी मिले है, सभी 52 संपत्ति मालिकों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, शास्त्रीनगर में 6000 से ज्यादा अवैध निर्माण किए गए प्लॉट्स
➡मेरठ- नकाबपोशों ने घर पर की अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने 15 राउंड से अधिक फायर किए, ट्रक, बाइक टकराव का दो पक्षों में था विवाद, पीड़ित ने छत से घटना का बनाया वीडियो, नकाबपोश बदमाश फायरिंग करते वीडियो में कैद, प्रदीप ने परिवार सहित घर में छिपकर बचाई जान, तीन नामजद, 18 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, मवाना थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर का मामला
➡कौशाम्बी – लॉकडाउन में मदरसा भर्तियों में गड़बड़ी की आशंका, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण के निर्देश पर जांच कमेटी, अंकित अग्रवाल के निर्देश पर DM ने कमेटी की गठित, 3 SDM न्यायिक, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल, संबंधित मदरसों से अभिलेख तलब करते जांच शुरू , कौशाम्बी में 85 मान्यता प्राप्त, 11 अनुदानित मदरसे, लॉकडाउन में मदरसों में 10 पदों पर हुई थी नियुक्ति, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रयागराज समेत 34 जिलों में जांच
➡आगरा – यमुना में नहाने गईं 6 लड़कियां डूबीं, एक बालिग, 5 नाबालिग किशोरियां डूबीं, गांव वालों ने सभी को निकाला बाहर , सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद , बेहोशी में सबको ले जाया गया अस्पताल , स्वामी गांव नाथु का नगला की लड़कियां, हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया, अधिकारी राहत कार्य में तेजी लाएं- सीएम, थाना सिकंदरा नगला नाथु मौजा स्वामी का मामला
➡आगरा – मदरसे के बेसमेंट में आग, अफरा तफरी, मदरसे की छत पर सो रहा था परिवार, परिवार के सदस्यों को निकाला सुरक्षित बाहर, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, 2022 में मदरसा हुआ था बंद, कागजात जले, थाना मलपुरा धनौली रामबाबू कॉलेज के पास की घटना.
➡अलीगढ़ – स्कार्पियो कार सवार दबंगों ने की फायरिंग, फायरिंग करते हुए दबंग सीसीटीवी में कैद, पुराने मामले में समझौते का बना रहे थे दबाव, मना करने पर युवक के ऊपर किया फायर, थाना इगलास क्षेत्र के बरोठ गांव की घटना
➡अमरोहा – पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने की आत्महत्या, पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, राम अवतार का इकलौता बेटा था अश्विनी, घटना के वक्त घर में अकेला था अश्विनी, नगर कोतवाली क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी की घटना.
➡नोएडा – युवक पर थार कार चढ़ाने की कोशिश की, लहूलुहान युवक को थार ने मारी टक्कर, युवक सड़क से उछलकर नाले में गिरा, पहले हुई मारपीट फिर रौंदने की कोशिश की, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, थाना सेक्टर 24 के सेक्टर 53 की घटना
➡हरिद्वार- हरिद्वार जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, हरिद्वार डीएम को सरकार ने सस्पेंड किया, हरिद्वार डीएम कर्मेन्द्र सिंह सस्पेंड किए गए, पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी सस्पेंड किए गए, SDM अजयवीर सिंह को भी सस्पेंड किया गया, 2 IAS , 1 PCS अफसर समेत 12 लोग सस्पेंड, हरिद्वार जमीन घोटाले की जांच विजिलेंस करेगी, 54 करोड़ के जमीन घोटाले में CM की सख्ती, 4 अन्य इंजीनियर व कर अधिकारी पहले से सस्पेंड, 54 करोड़ में खरीदी गई 15 करोड़ की ज़मीन, बिना जरूरत कूड़े के ढेर के पास कृषि भूमि खरीदी, निकिता बिष्ट, विक्की, राजेश कुमार, कमलदास सस्पेंड.
लखनऊ।अग्निवीरों को यू पी पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 प्रतिशत का आरक्षण। योगी सरकार का अग्निवीरों के लिए विशेष निर्णय