अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….* 17.01.2024

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे राजभवन, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात, CM योगी ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की, राज्यपाल को ‘रघुकुल रीति सदा’ पुस्तक भेंट की.

➡लखनऊ- एकमुश्त समाधान योजना को मिली ऐतिहासिक सफलता, जनता ने भरपूर सहयोग देकर उठाया योजना का लाभ, एक लाख से ज्यादा विद्युत चोरी के मामले निस्तारित , 8 नवम्बर 2023 से 16 जनवरी तक चली OTS योजना, 52 लाख उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, लिया लाभ, उपभोक्ताओं को मिला 1830 करोड़ रुपए का लाभ .

➡लखनऊ- रेलवे स्टेशन में आसानी से दबोचे जाएंगे हिस्ट्रीशीटर, RPF ने स्टेशन परिसर में FR सॉफ्टवेयर CCTV लगाए, कंट्रोल रूम बना कर रखी जाएगी निगरानी, स्टेशन पहुंचते ही जेल जा चुके हिस्ट्रीशीटर होंगे स्कैन

➡लखनऊ- तेज रफ्तार बाइक ने बच्ची को मारी टक्कर, बाइक की टक्कर से बच्ची गंभीर घायल हुई, 11 दिन पहले की बताई जा रही है घटना, दुबग्गा पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, बच्ची को टक्कर मारने की घटना CCTV में कैद, थाना दुबग्गा क्षेत्र के मौरा गांव का मामला.

➡लखनऊ- CM योगी ने सेमीकंडक्टर नीति 2024 की समीक्षा की, सेमी कंडक्टर निर्माण इंडस्ट्री से रोजगार बढ़ेगा-सीएम, यूपी के युवाओं को अभी से किया जाए तैयार- सीएम, सेमीकंडक्टर विनिर्माण बड़ा क्षेत्र,यूपी को लाभ होगा-CM, इकाइयों को मिलेगा वित्तीय,गैर वित्तीय प्रोत्साहन-CM, IIT और टेक्निकल संस्थानों में विशेष ट्रेनिंग- सीएम, सीएम इंटर्नशिप के तहत 2 साल की ट्रेनिंग की व्यवस्था.

➡लखनऊ- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, अयोध्‍या और प्रयागराज संगम पर पार्सल पर रोक, पार्सल यातायात पर अस्‍थाई प्रतिबंध लगाया गया, 20 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा प्रतिबंध, प्लेटफॉर्म, गोदाम पार्सल पैकिंग से मुक्त रखे जाएंगे.

➡लखनऊ- रेलवे लाइनों की ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी, प्राण प्रतिष्ठा से पहले RPF-GRP की चप्पे चप्पे पर नजर, रेलवे लाइनों पर रेलवे पुलिस की रहेगी खास नजर, रेलवे लाइन को क्षति न पहुंचे,इसको लेकर इंतजाम, ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से रखी जाएगी निगाह.

➡आगरा- दो बड़े घरानों की रार खुलकर आई सामने, कारोबारी अनुराग अग्रवाल ने की प्रेसवार्ता, दीपेंद्र शंकर और परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, दीपेंद्र के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार-अनुराग, परिवारिक लड़ाई में नहीं है किसी का दखल-अनुराग, कैबिनेट मंत्री और उनके पुत्र पर लगे फर्जी आरोप-अनुराग, दीपेंद्र अपने परिवार साथ भागना चाहता है- अनुराग, अवैध धन को लेकर दुबई भागना चाहता है दीपेंद्र-अनुराग, कोर्ट के आदेशों पर हमें मिली व्यापार की अनुमति-अनुराग, किसी भी व्यापार पर नहीं किया गया है कब्जा-अनुराग, सोसाइटी मेंटेनेंस का करोड़ों रुपया इन लोगों ने मारा-अनुराग.

➡अमरोहा- अमरोहा में प्रेमिका ने दी प्रेमी को मरवाने की सुपारी, बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ था युवक, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका शिक्षिका को किया अरेस्ट, 2 लाख की सुपारी देकर प्रेमी को मरवाना चाहती थी, पुलिस ने प्रेमिका सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी, गजरौला पुलिस ने किया घटना का खुलासा.

➡फिरोजाबाद- सपा प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव निष्कासित, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किया निष्कासित, सपा जिला अध्यक्ष को किया था अपमानित, अनुशासनहीनता करने पर किया निष्कासित.

➡बदायूं- धार्मिक स्थल पर दबंगों पर अवैध निर्माण करने का आरोप, अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, तहसील पहुंचकर ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया, सहसवान तहसील के गांव मालपुर ततेरा का मामला.

➡प्रतापगढ़- माता सीता की चरण पादुका पहुंची प्रतापगढ़, श्रीलंका से 44 दिन पहले निकली है शोभायात्रा, 300 तीर्थस्थल होते हुए 18 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या, चरण पादुका पर जगह जगह बरसाए गए फूल, कल प्रतापगढ़ से गुजरेगी श्रीराम की चरण पादुका.

➡बदायूं- विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस के साथ मारा छापा, रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े होने की सूचना पर मारा छापा, छापा मारने के दौरान रेस्टोरेंट से निकले प्रेमी जोड़े, रेस्टोरेंट से निकले प्रेमी जोड़ों का वीडियो वायरल, डाउन टाउन एवं आई लव 24 रेस्टोरेंट का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- 2 पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष 1 युवक की मौत, मामूली विवाद में दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, एहतियात के तौर पर गांव में तैनात की गयी पुलिस, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर भवानीपुर का मामला.

➡सहारनपुर -पिस्टल साफ करते समय गोली चलने से दारोगा घायल, फायरिंग के अभ्यास पर जाने से पहले पिस्टल कर रहा था साफ, घायल दरोगा को दिल्ली रोड अस्पताल में किया भर्ती, सहारनपुर पीआरवी 112 में तैनात है दारोगा शांति प्रकाश, पिस्टल को साफ करते समय पैर में लगी है गोली, बुद्धनगर के दादरी इलाके का रहने वाले है दारोगा

➡आगरा – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा पुलिस अलर्ट, फोर्स के साथ DCP सिटी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे, कैंट स्टेशन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, टिकट काउंटर,वेटिंग रूम,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की चेकिंग
स्टेशन पर आने वाले संदिग्ध लोगों पर रखी गई नजर, DCP सिटी,एसपी GRP ने डॉग स्क्वायड के साथ की चेकिंग.

➡मुजफ्फरनगर -मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लुटेरा घायल, बड़ौत का निवासी है घायल बदमाश तरुण, मुठभेड़ में लुटेरों को दोनों पैरों में लगी गोली, बदमाश से बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद, बदमाश पर लूट, हत्या, चोरी के 16 केस है दर्ज, लुटेरे बदमाश का एक साथी फरार, कांबिंग जारी, बुढ़ाना कोतवाली के बड़कता रोड पर मुठभेड़.

➡मुरादाबाद- हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर 4 बिजली कर्मी झुलसे, स्मार्ट सिटी योजना में बिजली तारों में कर रहे थे काम, विद्युत लाइन में अचानक करंट आने से झुलसे कर्मचारी, 4 विद्युत कर्मियों को जिला अस्पताल में लाया जा रहा,घटना, की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अमला पहुंचा, सूचना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, सभी घायल विद्युत कर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है, सिविल लाइन थाने की पुलिस लाइन की घटना.

➡डोईवाला- डोईवाला में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा, डोईवाला मिल गेट से डोईवाला चौक तक निकली यात्रा, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए निकली यात्रा, चौक पर कैंडल जला कर अंकिता को दी गई श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी यात्रा में रहे मौजूद.

➡दिल्ली- सपा और कांग्रेस की सीट शेयरिंग पर बैठक खत्म, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का बयान, सपा के साथ दूसरी बैठक सकारात्मक रही-खुर्शीद, अगली बैठक में बहुत कुछ और तय कर लेंगे-खुर्शीद, ‘आधा रास्ता बचा है,अगली बैठक में तय कर लेंगे’, सब प्रयास करेंगे तो जल्द ही तय कर लेंगे-खुर्शीद, बहुत सारे मापदंड है,उसपर चर्चा कर रहे है-खुर्शीद , इंडिया गठबंधन मजबूती से BJP को हराएगा-खुर्शीद.

➡मुंबई- इंडिगो एयरलाइंस पर 1.20 करोड़ का जुर्माना,सिविल एविएशन मंत्रालय ने भारी जुर्माना ठोंका ,मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री रनवे पर लंच कर रहे थे ,वायरल वीडियो पर डीजीसीए की सख्त कार्रवाई ,मुंबई एयरपोर्ट पर भी 30 लाख का जुर्माना लगाया,सुरक्षा नियमों में चूक पर इंडिगो पर भारी जुर्माना ,सोशल मीडिया पर एयरलाइंस के कारनामे वायरल है ,इंडिगो एयरलाइंस द्वारा कई गंभीर चूक की गई ,स्पाइस जेट में एक पैंसेजर बाथरुम में लॉक हुआ था ,पायलट-यात्री में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था,एयरलाइंस की घटिया सर्विस पर सोशल मीडिया में उबाल .

➡मुंबई- महाराष्ट्र में 50,000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, गौतम अडानी और महाराष्ट्र सरकार के बीच एमओयू, 1 गीगावॉट हाइपरस्केल डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर किया जाएगा स्थापित, CM एकनाथ शिंदे और गौतम अडानी की उपस्थिति में MoU, नवी मुंबई, पुणे में स्थापित होगा डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर, महाराष्ट्र में हरित ऊर्जा बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जाएगा, 20,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान मिलेगा.

Related Articles

Back to top button