उत्तरप्रदेश
Trending

रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….* 16.10.2024

➡लखनऊ- DGP प्रशांत कुमार ने बहराइच की घटना की समीक्षा की , अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए- डीजीपी, जनता को भड़काने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित करें, मुख्यालय को ADG जोन पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट दें-DGP, बहराइच में घटना की समीक्षा कर ADG जोन को दिए निर्देश , जिन जनपदों में कानून व्यवस्था प्रभावित हुई समीक्षा करें, लापरवाही करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों की जवाबदेही तय करें.

➡लखनऊ- KGMU के ट्रामा सेंटर आने वाले मरीज परेशान, मुख्य द्वार पर अतिक्रमण के कारण परेशान, ट्रामा सेंटर गेट नो वेंडिंग जोन में लगी दुकानें, अवैध अतिक्रमण से रोज लग रहा भीषण जाम, जाम के कारण मरीज़ और तीमारदार परेशान, चौक थाना क्षेत्र की ट्रामा सेंटर चौकी का मामला.

➡लखनऊ- लखनऊ में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर बनेगा, मुख्यमंत्री योगी ने निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति दी, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा लखनऊ, वृंदावन योजना में होगा भव्य कन्वेंशन कम एग्जीबिशन सेंटर, आवास विकास,LDA के संयुक्त तत्वावधान में होगा निर्माण

➡सहारनपुर- भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने दिया इस्तीफा, अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद दिया इस्तीफा, इस्तीफा देते हुए त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भेजा,अभिनेत्री ने वीडियो बनाकर आरोप पुनीत पर लगाए थे,सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने से हुई किरकिरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी की हुई थी किरकिरी, पुनीत त्यागी ने लगाए गए आरोपों को निराधार, गलत बताया.

➡सीतापुर- बिजली मिस्त्री के करंट लग जाने से हुई मौत, निर्माणाधीन निजी अस्पताल में करता था कार्य, बिजली वायरिंग का पैसा लेने गया था मिस्त्री, परिवार ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, परिवार ने डॉक्टर अतुल पर लगाया हत्या का आरोप, आरोपी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, मुआवजे की मांग, पुलिस परिवार को समझाने बुझाने का कर रही काम, जनपद के मिश्रिख थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡आगरा- पार्क की दीवार तोड़ रहे लोगों की वीडियो बनाना पड़ा भरी , दीवार तोड़ रहे लोगों पर महिला से मारपीट का आरोप, कॉलोनी के लोगों को आता देख मौके से भागे आरोपी, दीवार तोड़ने की आवाज सुन घर से बाहर आई थी महिला, बचाने आए बच्चों को भी पीटने का है आरोप , लिखित शिकायत के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , थाना न्यू आगरा क्षेत्र का है मामला.

➡फतेहपुर- संदिग्ध हालत में युवक का रेलवे लाइन पर मिला शव, नगर पंचायत खागा में संविदा ट्रैक्टर चालक था युवक, रेलवे ट्रैक किनारे बाइक, 2 कारतूस के खोखे मिले, हत्या के बाद शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, खागा कोतवाली के नई रेलवे लाइन पर पड़ा मिला शव.

➡बिजनौर- कलेक्ट्रेट में वीआईपी मीटिंग में घुसी मंदबुद्धि युवती, युवती ने सपा MLA, जिला पंचायत अध्यक्ष से मांगे पैसे , MLA स्वामी ओमवेश, अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह दिए पैसे, 500-500 का नोट लेकर राजी हुई मंदबुद्धि युवती, विदुर सभागार में डीएम की अध्यक्षता में चल रही थी बैठक, बिजनौर महोत्सव की तैयारी को लेकर चल रही थी बैठक, बिजनौर महात्मा विदुर सभागार कक्ष का मामला.

➡उन्नाव- अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, USDA से नक्शा पास कराए बिना की थी प्लाटिंग, भू माफिया 10 बीघा जमीन पर कर रहे थे प्लाटिंग, USDA से ले-आउट भी स्वीकृति नहीं कराया गया, DM के आदेश पर USDA सचिव शुभम ने की कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त, उन्नाव शहर के चौरा मोहल्ले में हो रही थी प्लाटिंग.

➡बिजनौर- खेत पर काम करने गए किसान पर गुलदार का हमला, हमले में किसान टेक्वीर नेगी गंभीर रूप से घायल, गुलदार हमले के दौरान किसान, गुलदार में संघर्ष, संघर्ष में गुलदार की मौत, किसान की हालत गंभीर, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, थाना अफजलगढ़ के गांव भिक्कवाला की घटना.

➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से हड़कंप, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, मृतका के ससुराल पहुंचे मायके पक्ष ने किया हंगामा, ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज मांगने का गंभीर आरोप, पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को कराया शांत, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पास का मामला.

➡आगरा- घर के बाहर आवारा पशुओं को दौड़ाने पर मारपीट, युवक को घेरकर जमकर मारपीट का आरोप, लाठी डंडे लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप, बचाने आए परिजनों से भी मारपीट का आरोप, लिखित शिकायत के बाद 5 नामजद पर केस दर्ज, थाना सिकंदरा क्षेत्र का है मामला.

➡हरदोई- राज्य महिला आयोग की सदस्य की गाड़ी के लिए नहीं खोला गेट, गाड़ी अंदर जाने के लिए नहीं खोला गया महिला अस्पताल का गेट, पुलिस स्कार्ट का हूटर बजने के बावजूद नहीं खोला गया गेट, लगातार जारी मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदारों का तानाशाही रवैया, एंबुलेंस तक के आने पर घंटो नहीं खोला जाता है गेट, गाड़ी से उतरकर सुचिता कुमारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण.

➡अयोध्या- भदरसा गैंग रेप मामला, पॉक्सो एक्ट कोर्ट में दर्ज हुआ पीड़िता का बयान, आज कोर्ट में पेश हुई पीड़िता, मां, साथ ही दोनों आरोपी सपा नेता मोईद खान, नौकर, जज के सामने पीड़िता ने सुनाई अपनी व्यथा, 15 अक्टूबर को नहीं पेश हो पाई थी कोर्ट में पीड़िता, जारी हुआ था वारंट, पीड़िता को आ गया था बुखार.

➡बरेली- एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के जेई को पकड़ा, टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 30 हजार रिश्वत लेते हुए जेई आबिद हुसैन को पकड़ा, उपकेंद्र नदौसी पर तैनात है जेई आबिद हुसैन, किसान से ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर मांग रहा था रिश्वत

➡मेरठ- एसपी सिटी की जुए के अड्डे पर छापेमारी, गोपनीय सूचना पर एसपी सिटी ने की छापेमारी, मौके से 20 से अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा, घर में चल रहा था जुए का अड्डा, भारी मात्रा में कैश,पर्चियां,जुए की सामग्री बरामद, थाना टीपी नगर क्षेत्र में चल रहा था जुए का अड्डा.

➡आगरा- गर्भवती महिला से मारपीट का आरोप, पटाखा चलाने की मना करने पर मारपीट का आरोप, लोगों को इकट्ठा होता देख मौके से भागे आरोपी, शिकायत करने पर पति को भी आरोपियों ने पीटा, केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना छत्ता क्षेत्र का है मामला.

➡फर्रुखाबाद- चूल्हे की चिंगारी से दो घरों में लगी आग, आग लगने से दो घरों की झोपड़ियां जलकर राख, हजारों रुपए की नगदी, सामान जल कर हुआ राख, ग्रामीणों ने नलकूप चलाकर आग पर पाया काबू, शमशाबाद क्षेत्र के गांव पैलानी दक्षिण का मामला.

➡पिथौरागढ़- मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पिथौरागढ़ में खराब मौसम के चलते हुई इमरजेंसी लैंडिंग, CEC राजीव कुमार उत्तराखंड की घाटी में फंसे हुए है, वो जहां पर हैं वहां से आसपास कोई खास आबादी नहीं, अभी इनके पास रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच सकी है , चुनाव प्रबंधन की स्टडी करने पिथौरागढ़ जा रहे थे राजीव, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार रालम गांव में फंस, जिला मुख्यालय से इस गांव की दूरी पौने दो सौ किमी है, सीईसी सुरक्षित है लेकिन 8 घंटे बाद भी रेस्क्यू नहीं हो सका, प्रशासन ने लिलम, पातो, मिलम से टीमें रेस्क्यू के लिए भेजी, टीमों के पहुंचने का अनुमान रात दस बजे तक की है, सड़क नहीं होने की वजह से टीमें ट्रेकिंग करके जा रही है


Related Articles

Back to top button