उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.04.2023

➡️लखनऊ- एसटीएफ ने फ्रॉड संजय शेरपुरिया को जेल भेजा,संजय शेरपुरिया पर फ्रॉड के गंभीर आरोप,ईडी के नाम पर संजय ने 11 करोड़ उठाए थे,ईडी की जांच मैनेज करने के लिए 11 करोड़ उठाए थे,व्यापारी गौरव डालमिया ने शेरपुरिया को दिया था 11 करोड़,डालमिया के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है,1 महीने से खुफिया विभाग के रडार पर था शेरपुरिया,शेरपुरिया का पूरा नाम संजय प्रकाश राय है,दिल्ली में बंगला कब्जाने से लेकर फ्रॉड के कई मामले,बड़े नेताओं का नाम लेकर फ्रॉड के हैरान करने वाले कारनामें,हर बड़े और ताकतवर नेता के साथ शेरपुरिया की तस्वीरें,शेरपुरिया के व्हाट्सएप पर कुछ सनसनीखेज चैट मिली,एसटीएफ ने मीडिया को इस मामले से दूर रखा है,पुलिस,एसटीएफ ने शेरपुरिया को रिमांड पर भी नहीं लिया,फिलहाल ईडी,इनकम टैक्स ने भी कोई एक्शन नहीं लिया,संजय शेरपुरिया के कनेक्शन हाईप्रोफाइल हैं,लेकिन किसकी नाराजगी की वजह से पकड़ा गया यह राज है ?,स्टेट बैंक का 400 करोड़ हजम कर चुका है शेरपुरिया,स्टेट बैंक का 400 करोड़ का लोन नहीं चुकाया है,स्टेट बैंक ने लोन वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई,शेरपुरिया के खिलाफ स्टेट बैंक ने कोई शिकायत भी नहीं की थी,सिर्फ डिफॉल्टर घोषित कर बैंक ने फाइल बंद की थी,शेरपुरिया अरेस्ट हुआ तो आज स्टेट बैंक ने पब्लिक नोटिस जारी की.

➡️लखनऊ- सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों का मामला,ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत वापसी पर धन्यवाद-सीएम,भारत वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी का ह्रदय से आभार-सीएम,’सूडान से वापस आने वाले यूपी वासियों घर पहुंचाया जाएगा’,यूपी वासियों को उनके घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा-सीएम,निःशुल्क एवं सकुशल पहुंचाने का कार्य यूपी सरकार करेगी-सीएम.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,’राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति-2023′ को मंजूरी-सीएम,157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की स्वीकृति-सीएम,इनमें से सर्वाधिक 27 नर्सिंग कॉलेज यूपी में बनेंगे-सीएम,सभी प्रदेश वासियों को बधाई -सीएम योगी आदित्यनाथ,प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार-सीएम योगी.

➡️लखनऊ- सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों का मामला,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया ट्वीट,ऑपरेशन कावेरी के तहत सकुशल भारत वापसी-पाठक,सकुशल भारत वापसी प्रधानमंत्री का आभार-पाठक,’सूडान से वापसी पर नागरिकों को घर तक पहुंचाएंगे’,यूपी सरकार निःशुल्क,सकुशल पहुंचाने का कार्य करेगी-पाठक.

➡️लखनऊ- भाजपा मुख्यालय में कल सुबह 9 बजे सदस्यता कार्यक्रम,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की अध्यक्षता में सदस्यता कार्यक्रम,अन्य दलों के नेता भाजपा की सदस्यता करेंगे ग्रहण,सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना बीजेपी में होंगे शामिल,3 बार प्रदेश सचिव सपा रहे हैं अजय त्रिपाठी मुन्ना,अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की लेंगे सदस्यता,यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कराएंगे ज्वॉइनिंग,प्रसपा पार्टी में महासचिव के पद पर रहे हैं अजय त्रिपाठी,शिवपाल यादव के सपा में जाने से नहीं मिली थी जगह,लखनऊ से अजय त्रिपाठी पूर्व मेयर प्रत्याशी रह चुके हैं.

➡️लखनऊ- बर्खास्त किए जाएंगे रिश्वतखोर दारोगा और सिपाही,ठेकेदार को थर्ड डिग्री देकर रकम वसूली की थी,रकम वसूलने वाले दारोगा,सिपाही बर्खास्त किए जाएंगे,बर्खास्तगी को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,पुलिस कमिश्नर ने दोनों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये,पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं,सरोजनीनगर थाने में तैनात रहे दारोगा,सिपाही का मामला.

लखनऊ- परिवहन निगम का डाटा हैक,मांगी गई फिरौती,बिटकॉइन में मांगी 40 करोड़ की फिरौती,साइबर हमले से पूरे ई-टिकटिंग की व्यवस्था ध्वस्त,2 दिन में रकम न देने पर रकम बढ़ाने की धमकी,रकम न देने पर फिरौती 80 करोड़ करने की धमकी,परिवहन निगम की वेबसाइट के सर्वर पर साइबर हमला,निगम के जीएम ने कल रात एफआईआर दर्ज कराई,साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

➡️लखनऊ- छात्रवृत्ति घोटाले में हाइजिया ग्रुप के 2 संचालक अरेस्ट,दो संचालकों और एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार,ईडी ने की कार्रवाई, फर्जी खातों से हड़पी रकम,करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में कार्रवाई,जांच एजेंसी तीनों से पूछताछ कर रही है,लखनऊ के हाइजिया एजुकेशनल ग्रुप का मामला.

➡️लखनऊ- नए पोर्टल के इंतजार में थमे आवेदन,गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा लाभ,गर्भवती महिलाओं को 6 हजार की मिलती है धनराशि,पीएम योजना के तहत मिलती है धनराशि,पिछले 22 मार्च से पोर्टल बंद होने से परेशानियां,महिलाएं नहीं कर पा रहीं योजना लाभ का आवेदन,मां वंदना योजना की नोडल एजेंसी है सिप्सा,पोर्टल बंद कब होगा शुरू विभाग के पास नहीं है जवाब.

➡️लखनऊ- अंसल एपीआई की टाउनशिप में विकास ठप,4 वर्ष से सड़कें समेत कई भूखंड में नहीं हुआ काम,सभी श्रेणियों के भूखंड भवन बनाने तक नहीं हुआ काम,25 की जगह 5 एमएलडी का बनाया एसटीपी,मेन्टेन्स चार्ज भी नहीं वापस कर रहा अंसल,ग्रीनबेल्ट की जमीन पर भी एसटीपी अब होगी जांच.

➡️गाज़ियाबाद- बीजेपी बागियों को मनाने में जुटी,निर्दलीय पर्चा दाखिल करने से हार का संकट गहराया,टिकट न मिलने की नाराजगी पर बगावती हुए थे भाजपाई,मेयर प्रत्याशी, महानगर अध्यक्ष द्वारा जाकर मनाने में जुटे,आज नाम वापसी लेने का दिया है आश्वासन,कइयों को नामित पार्षद का मिल सकता है तोहफा.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर,बरेली की SIT टीम पहुंची प्रयागराज,अशरफ से जेल में मिलने वालों की तलाश में पहुंची SIT,उमेश पाल की हत्या से पहले बरेली जेल पहुंचे थे शूटर,टीम ने प्रयागराज पुलिस से मिलाकर जानकारी ली,बरेली जेल का CCTV सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर,अतीक के वकील को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश,खान शौलत हनीफ को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश,पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने किया था तलब,खान शौकत हनीफ को पुलिस रिमांड में लेकर करेगी पूछताछ,उमेश पाल मर्डर केस में साजिश का बनाया गया आरोपी.

➡️आगरा- 17 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या,अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या,बच्चों के केयरटेकर का काम करती थी किशोरी,ईट से मोबाइल तोड़ने के बाद की आत्महत्या,जाल काटकर सलोनी ने लगाई छठी मंजिल से छलांग,न्यू आगरा थाने के रंगजी हाइट अपार्टमेंट का मामला.

➡️उन्नाव- निर्दलीय प्रत्याशी रामजी गुप्ता ने आत्मदाह की दी धमकी,पुलिस प्रशासन पर गैरकानूनी दबाव बनाने का लगाया आरोप,सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताई अपनी व्यथा,मैं 10 वर्षों से पार्टी में सक्रिय सदस्य रहा हूं- रामजी,भाजपा से टिकट का आवेदन किया था- राम जी गुप्ता,किन्ही कारण से पार्टी ने टिकट नहीं दिया- रामजी गुप्ता,जिस दिन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है- रामजी,उसी दिन से मुझे परेशान किया जा रहा: रामजी गुप्ता.

➡️उन्नाव- सपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन हुआ सीज,आचार संहिता उल्लंघन के तहत गाड़ी को किया सीज,परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था प्रचार वाहन,मोडिफाइड जीप से प्रचार करवा रही थी सपा प्रत्याशी,पुरवा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी है हिना परवीन.

➡️बांदा- जहरीले लड्डू खाने से 8 लोग हुए बीमार,साधु वेश धारी बाबा सहित 8 लोग हुए बीमार,ग्रामीणों ने 8 लोगों को अस्पताल में लिया भर्ती,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,खाए गए लड्डू का सैंपल जांच के लिए भेजा,तिंदवारी थाना अंतर्गत जसईपुर गांव का मामला.

➡️हापुड़- हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा का चला चाबुक,विवेचना में लापरवाही करने पर दारोगा को किया सस्पेंड,एसपी की जांच में दारोगा की भूमिका पाई गई संदिग्ध,विवेचना में हेरा फेरी कर आरोपियों को पहुंचाया था लाभ,थाना धौलाना के चौकी देहरा इंचार्ज थे दारोगा विजय राठी.

➡️आगरा- हाईवे पर स्टूडेंट्स का स्टंट का वीडियो हुआ वायरल,एक बाइक पर 5 स्टूडेंट्स तेज रफ्तार में चला रहे बाइक,चलती बाइक पर 5 स्टूडेंट्स कर रहे हैं स्टंटबाजी,कार सवार ने वीडियो बनाकर किया वायरल,आगरा-दिल्ली हाईवे का बताया जा रहा है वीडियो.

➡️मऊ- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश घायल,अरुण राजभर को पुलिस ने पैर में मारी गोली ,बदमाश के ऊपर कुल 18 मुकदमे है दर्ज,हालत गंभीर देख वाराणसी किया गया रेफर,रानीपुर थाना के असलपुर पुलिया के पास हुई घटना.

➡️शामली- नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन,थाना भवन में बसपा प्रत्याशी ने जुलूस निकाला,जुलूस निकालकर बड़ी जनसभा को संबोधित किया,बिना अनुमति के की जा रही है बड़ी सभाएं,पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा है,थानाभवन क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡️अलीगढ़- महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप,डीजल छिड़ककर आग लगाने का लगाया आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,इगलास कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡️हरिद्वार- हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना लेकर वार्ता विफल,व्यापारियों,मेट्रो कॉरपोरेशन के बीच हुई वार्ता विफल,श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बहिष्कार किया,पॉड टैक्सी के रूट का विरोध कर बैठक का बहिष्कार किया,पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से रूट बदलने मांग की.

Related Articles

Back to top button