
➡लखनऊ- ऑनलाइन गेम में छात्र की आत्महत्या का मामला, ऑनलाइन गेम में यश ने गंवाए 14 लाख रुपये, भारी कर्ज के चलते छात्र यश ने आत्महत्या की,यश की मौत की जांच में बड़ा खुलासा, बिहार के गिरोह ने यश को गेम में फंसाया था, एक युवती यश से लगातार पैसे वसूल रही थी,युवती का साथी भी यश से संपर्क में था
यश से कराई कीमती चीजों की खरीद, यश करता था यूपीआई से भुगतान, पिता के खाते से 400 बार भेजी गई रकम,रकम छह अलग-अलग खातों में भेजी गई, बिहार के छह खातों में रकम भेजी गई थी
➡हापुड़- तीनों तहसीलो में भूकंप और अग्निशमन सुरक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने कई जगह मॉकड्रिल का आयोजन किया
➡हापुड़- प्रबंधन, कर्मचारियों के बीच विवाद गहराया, सिंभावली चीनी मिल में हुआ विवाद, कर्मचारियों ने 25 सितंबर को धरने की चेतावनी, ओवरटाइम और वेतन कटौती का मुद्दा, काटे गए 14 दिन के वेतन की मांग, प्रबंधन और कर्मचारियों में टकराव
➡बागपत -छात्रा को ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने आरोपी नीरज को किया गिरफ्तार, आरोपी नीरज को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ,10वीं की छात्रा को लेकर फरार हुआ था आरोपी, सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡मथुरा- CM योगी गोली मारने की धमकी देने वाला अरेस्ट, गोली मारने की धमकी देने वाला सुनील पकड़ा गया, पुलिस जब पकड़ने पहुंची तो पिस्टल लेकर छत पर चढ़ा, धमकी देने वाला सुनील पिस्टल लेकर छत पर चढ़ गया था
➡प्रतापगढ़- नए एसपी दीपक भूकर ने संभाली कुर्सी, एसपी ने मां बेल्हा देवी का दर्शन किया, दर्शन पूजन के बाद कार्यभार किया ग्रहण, पुलिस विभाग ने उनका स्वागत किया
➡श्रावस्ती-नगर पंचायत इकौना में जाम की समस्या, बेचू बाबा मार्ग पर सड़क पर लगती सब्ज़ी मंडी।, मंडी के कारण आए दिन लगता लंबा जाम, आमजन को आवागमन में भारी परेशानी, लोगों ने व्यवस्था सुधारने की मांग की
➡शामली- निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत का मामला, MBBS महिला डॉक्टर किरनप्रीत कौर पर केस दर्ज, महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, हॉस्पिटल की डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ केस, महिला मरीज के तिमारदारों ने की जमकर तोड़फोड़, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के माजरा रोड का मामला
➡हापुड़- पॉश कॉलोनी में बंदर का आतंक, घायल बंदर ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, चोट लगने पर घायल हुआ था बंदर, वन विभाग की टीम ने बंदर का किया रेस्क्यू, नगर क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी का मामला
➡जालौन- शौचालय के डस्टबिन में मिला नवजात का शव, सफाई करने पहुंचे स्वीपर की शव पर पड़ी नजर,अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, पुलिस ने शुरू की जांच, अस्पताल के कैमरे मिले बंद, कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
➡लखनऊ- नियुक्ति पत्र में हेराफेरी से हासिल किया एक्सरे टेक्नीशियन पद, साजिश के तहत कार्यभार ग्रहण करने वालों ने पता गलत दिया, टेक्नीशियन भर्ती 2008 में नियुक्ति पत्रों में हेराफेरी की गई थी, टेक्नीशियन भर्ती में चयन 79 का हुआ, 140 नियुक्ति दी गई, निदेशक (नर्सिंग) की अध्यक्षता में गठित टीम जांच में लगी है, इस बीच विभिन्न जिलों के सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है


