उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 11.06.2025

➡लखनऊ में महेंद्र राजभर की पिटाई पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए। ओपी राजभर ने कहा कि सपा के लोगों के इशारे पर महेंद्र राजभर को मारा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने महेंद्र को उन्हें कमजोर करने के मकसद से बुलाया था और इस दौरान लेनदेन की बात को लेकर मारपीट हुई। ओपी राजभर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस देश में महापुरुषों के नाम पर मेला लगना चाहिए।

➡आगरा – दहेज में दो लाख ना मिलने पर युवती का उत्पीड़न, पीड़िता के ससुरालियों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप, करंट और फांसी लगा मारने की कोशिश का आरोप, कई दिनों तक कमरे में बंद कर पीटा- पीड़िता, 5 साल पहले हुई थी मलपुरा निवासी सूरज से शादी, मुकदमा दर्ज होते ही पति फरार, थाना जगदीशपुरा पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी.

➡गोंडा – असम से भागा कलयुगी बाप गोंडा में मिला, खुद की बेटी से रेप कर उसको बनाया मां , गर्भवती होने पर बेटी का कराया अबॉर्शन , पकड़े जाने के डर से भाग कर गोंडा आया , असम के कोकराझार में युवक के खिलाफ केस , आरपीएफ ने युवक को असम पुलिस को सौंपा, असम पुलिस ने RPF का जताया आभार

➡आगरा के थाना ट्रांस यमुना टेढ़ी बगिया ईंट मंडी के पास पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। 20 दिन से पानी नहीं आने से महिलाओं ने प्रदर्शन किया। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और समझाकर जाम खुलवाया गया।

➡ललितपुर के मदनपुर वन क्षेत्र के भोंती गांव में चेकडैम के सिप्लवे में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला। उसके पैरों में चोट होने के कारण वह भागने में असमर्थ था। घायल तेंदुए का रेस्क्यू अभियान पिछले 15 घंटे से जारी है। रेस्क्यू के लिए कानपुर से डॉक्टरों की टीम ललितपुर पहुंची है, जबकि 25 वनकर्मी रात भर मौके पर डटे रहे।

➡चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के पीपरोड गांव में नाम के आगे ‘सिंह’ लगाने पर दबंगों ने एक बुजुर्ग शिरोमणि आरख की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए तीन अन्य लोग भी हमले में घायल हो गए। सभी आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए। मृतक शिरोमणि आरख अपने नाम के आगे ‘सिंह’ लिखता था, जिससे दबंग नाराज़ थे। सभी आरोपी ब्राह्मण समाज से बताए जा रहे हैं। चित्रकूट पुलिस मामले को मामूली विवाद का रूप दे रही है।

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जरीफ नगर थाना क्षेत्र के दहगवा का मामला

➡जालौन- अचानक टूटकर सड़क पर गिरा नीम का पेड़, 2 बाइकें, विद्युत पोल, विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे बाइक सवार, पैदल निकल रहे लोग, कोंच नगर के बजरिया पावर हाउस के पास हादसा

➡नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 78 स्थित महागुण सोसाइटी में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा था, जिसे PRV टीम ने समय रहते बचा लिया। डायल 112 पर सूचना मिलते ही आरक्षी सतेंद्र यादव और चालक प्रमोद महज 3 मिनट में मौके पर पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा और CPR देकर उसकी जान बचाई। इस सराहनीय कार्य के लिए DCP ट्रैफिक ने दोनों को 25,000 रुपये नकद इनाम से सम्मानित किया।

➡शाहजहांपुर- दो पक्षों में पथराव, चले लाठी डंडे , दुकान में पिलर बनाने को लेकर था विवाद, विवाद में कई लोग घायल, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार , थाना खुटार के पालिया मार्ग की घटना

Related Articles

Back to top button