➡लखनऊ- 7वें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, महराजगंज,गोरखपुर,कुशीनगर लोकसभा में मतदान, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, देवरिया,बांसगांव,घोसी लोकसभा सीट पर मतदान, सलेमपुर,बलिया,गाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान, चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज में भी मतदान, 13 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में , शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 3 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक,अर्ध सैनिक बल समेत पुलिस तैनात, 7वें चरण में 25,658 पोलिंग बूथ,जिसमें 4165 क्रिटिकल, 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात, 7वें चरण में 1 लाख 08 हजार 349 मतदान कार्मिक तैनात, 50% से अधिक मतदेय स्थलों पर 13092 लाइव वेबकास्टिंग, 2304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे मताधिकार का प्रयोग, मतदान के बाद सीएम योगी प्रेसवार्ता भी करेंगे, लोक सभा चुनाव के मतदान का आज अंतिम चरण, आज सुबह 7 बजे सीएम गोरखपुर में करेंगे मतदान
लखनऊ- टीले वाली मस्जिद में अवैध निर्माण को हटाने की मांग, हाईकोर्ट में दाखिल की गई है जनहित याचिका, अवैध निर्माण हटाने के ASI आदेश पर असर नहीं- कोर्ट, मस्जिद के विकास के नाम पर अवैध निर्माण किया गया, याचिका में ASI के 20 सितंबर 2016 को पेश किया गया, अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था , आदेश अनुपालन कराने की जिम्मेदारी डीएम की- वकील
लखनऊ- सपा प्रमुख के सवाल पर अनुप्रिया का पलटवार, अपना दल(एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बयान, अखिलेश जी 4 तारीख का इंतजार कीजिये- अनुप्रिया, ‘जनता पांचवीं बार आपका बोरिया बिस्तर समेटेगी’, ‘सरकार के रहते उन्होंने माफिया राज स्थापित किया’, सपा ने राज्य को माफिया प्रदेश बनाया था- अनुप्रिया पटेल
लखनऊ- राजभवन डिवीजन में करंट से झुलसा लाइनमैन , लापरवाही से लाइनमैन हाईवोल्टेज करंट चपेट में आया , घायल लाइनमैन सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती , राजभवन डिवीजन बालू अड्डा क्षेत्र का मामला,
लखनऊ- गर्म मौसम में लखनऊ की सड़के हो रही गुलज़ार, दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा, रात में सड़के गुलज़ार, भीषण गर्मी में दिन के बदले रात में निकल रहे लोग, रूमी गेट, बड़े इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा आते हैं लोग, राहत लेने बूढ़े बच्चे महिलाएं नौजवान रात में निकल रहे, राजधानी लखनऊ का पारा 45 डिग्री के पार हुआ
कानपुर- साकेत नगर में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा , ड्रामे का वीडियो का वीडियो पर हुआ वायरल, कार सवार युवक-युवती पर कई लोगों को मारी टक्कर, लोगों ने पीछा कर दोनों को दौड़ाकर पकड़ा, शराब के नशे में धुत बताए जा रहे युवक-युवती, शिकायत करने थाने नहीं पहुंचा कोई भी पीड़ित व्यक्ति, गोविंदनगर पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को पकड़ा
कानपुर- रोडवेज की चलती बस में अचानक लगी आग, बस में आग से बीच चौराहे मचा हड़कंप, पुलिस और दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, किदवई नगर डिपो की खाली बस में लगी थी आग, जूही थानाक्षेत्र के बारादेवी चौराहे का मामला,
कानपुर- कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस के हाल हुए बेहाल, भीषण गर्मी के कारण दो डाक्टरों की हालत बिगड़ी, पोस्टमार्टम करते समय बिगड़ी है दोनों की हालत, कोई भी अधिकारी व्यवस्थाओं को देखने वाला नहीं, आज रिकार्ड 38 शवों का हुआ है पोस्टमार्टम
बहराइच- सड़क हादसे में पत्रकार समेत दो लोगों की मौत, फखरपुर परसेंडी के पास हुआ सड़क हादसा , अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मोतीपुर के नयापुरवा गांव निवासी था अखिलेश सिंह , शौच को जा रही महिला को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, पुलिस ने ई-रिक्शा कब्जे में लिया, चालक फरार, कोतवाली देहात इलाके के सिटकाहना निवासी थी मृतका
आगरा- 25 हजार के ईनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस फायरिंग में बदमाश सोनू के लगी गोली, कारोबारी की पत्नी के हत्याकांड में शामिल था सोनू, लूटी हुई ज्वेलरी, तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद, दो आरोपियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल, जनपद के कमला नगर पुलिस से हुई है मुठभेड़
गोरखपुर- आज गोरखपुर में होगा सातवें चरण का मतदान, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे मतदान, राज्यपाल गोरखपुर लोकसभा में करेंगे मतदान, हिमाचल के राज्यपाल है शिव प्रताप शुक्ला, आज सुबह 8.30 बजे करेंगे मतदान, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में करेंगे मतदान, CM योगी गोरखपुर लोकसभा में करेंगे मतदान,, प्राथमिक विद्यालय कन्या में करेंगे मतदान
बागपत- ईंट से भरा हुआ ट्रक कार के ऊपर पलटा, हादसे में एक युवक की मौके पर हुई मौत, चार लोग गंभीर रूप से हुए हैं घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , पुलिस ने क्रेन की मदद से कार और ट्रक को हटाया, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हादसा
हरदोई- , पाली थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़, हत्यारोपी कामरान के पैर में लगी गोली , आरोपी ने नाबालिग किशोर के मारी थी गोली, पुलिस टीमें कर रही थी आरोपियों की तलाश, पाली थाना क्षेत्र के निजाम पुलिया के पास मुठभेड़
कुशीनगर- , लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज, कुशीनगर में कुल 26,87,406 मतदाता हैं , जिले में 98 मतदान केंद्रों के 161 बूथ क्रिटिकल हैं, 50 फीसदी बूथों की होगी वेबकास्टिंग, जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
हरदोई- बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैन को लूटा, लहूलुहान कर लूट ले गए सेल्समैन का थैला, दूसरा सेल्समैन स्कूटी समेत पुलिस चौकी में घुसा , शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज का मामला
देवरिया- लोकसभा चुनाव की सातवें चरण की वोटिंग आज , जिले में कुल 23 लाख 85 हजार हैं मतदाता , जिले में कुल 2514 बनाए गए मतदान बूथ , सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान , जिला प्रशासन तैयारी पूरी, हर बूथों पर पुलिस तैनात , जिले से सटे बिहार सीमा को किया गया सील
मऊ- कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा मतदान, सुरक्षित मतदान कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील बूथ पर CRPF जवान रहेंगे तैनात,
फतेहपुर- जहरीला पदार्थ खाने से महिला पूनम की हुई मौत, ससुरालीजनों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति, सास, ससुर सहित पांच के खिलाफ तहरीर, जाफरगंज थाना के डिघरुआ गांव की घटना,
दिल्ली- आज 1 जून को इंडिया गठबंधन की होगी बड़ी बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास बैठक, आज दोपहर 3 बजे से मतगणना को लेकर होगी बैठक, EVM पर सजकता,मुस्तैदी और अन्य मुद्दों पर चर्चा, अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होंगे, शरद चंद्र पवार, केजरीवाल,सुनील सिंह शामिल होंगे, कल्पना सोरेन,महबूबा मुफ्ती,फारूक अब्दुल्ला