उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 11:30 बजे की प्रमुख खबरें…….*

➡लखनऊ- PWD के सेवानिवृत्त अभियंता से वसूली, सेवानिवृत्त अभियंता को 25 लाख वसूले, पीड़ित की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप लगाया, गोमतीनगर पुलिस ने 3 पर दर्ज किया केस, अलीगंज सेक्टर-जी निवासी पीड़ित ने कराई FIR

➡लखनऊ- एयरपोर्ट पर चेकिंग में जिंदा कारतूस बरामद , स्क्रीनिंग जांच के दौरान कारतूस मिला, यात्री संजय बच्चन कलवार के पास से बरामद, यात्री नहीं दिखा सका कोई संबंधित कागजात, सिक्योरिटी गार्ड ने यात्री को CISF के हवाले किया, CISF ने जांच के बाद स्थानीय पुलिस को सौंपा, सरोजिनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया

➡लखनऊ- चारबाग में पकड़ी गई फर्जी टीटीई, ड्रेस,ID कार्ड लगाकर चेक कर रही थी टिकट, महिला प्रतीक्षालय में टिकट चेक कर रही थी, शिकायत पर जीआरपी ने हिरासत में लिया, जीआरपी ने केस दर्ज करके उसे जेल भेजा, लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन का मामला/.

➡गोंडा- समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव पर हमला , चंदवतपुर के रास्ते देर शाम घर जाते समय हमला , हमले में प्रदेश सचिव लालचंद्र को लगी चोटें, घायल प्रदेश सचिव को लाया जिला अस्पताल, सूचना पर सपा नेता भी पहुंचे अस्पताल, उक्त मामले को लेकर सपाइयों की पुलिस से हुई जोरदार हॉट टॉक, हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की उठाई गई oमांग , प्रदेश सचिव ने देहात कोतवाली में दी तहरीर, तहरीर में 8 से 10 अज्ञात हमलावरों का जिक्र, देहात कोतवाली के चंदवतपुर की घटना

➡रायबरेली- राहुल गांधी का दो दिवसीय संभावित दौरा कल, 20 व 21 फरवरी को रायबरेली आएंगे राहुल गांधी, राणा बेनीमाधव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जगतपुर ब्लाक में राणा बेनीमाधव की प्रतिमा, महिला संवाद के कार्यक्रम में होंगे शामिल, सदर के बेला भेला व उतरपारा में कार्यक्रम, महिलाओं की समस्याएं सुनेंगे राहुल गांधी, वीरा पासी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, भीरा गोविंदपुर में वीरा पासी की प्रतिमा , रेल कोच कारखाना लालगंज भी जा सकते हैं

➡महाकुंभ नगर- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संगम में करेंगी स्नान, मंत्री जीतन राम मांझी आज संगम में करेंगे स्नान, गिरिराज सिंह आज त्रिवेणी संगम में करेंगे स्नान, श्रीकांत शिंदे, तेजस्वी सूर्या संगम में करेंगे स्नान, असम गवर्नर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य करेंगे स्नान, मॉरीशस के मंत्री महेंद्र गुगा प्रसाद आज करेंगे स्नान, सांसद विनोद चावड़ा,सांसद गणेश सिंह करेंगे स्नान, महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान करेंगी स्नान

➡मेरठ- RAF के हवलदार, पत्नी की खुदकशी का मामला, डिप्टी कमान्डेंट,इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ मुकदमा, दोनों महिला अफसरों ने आत्महत्या को उकसाया था, फोन पर हवलदार की नौकरी खत्म की सूचना दी थी, परिवार को जेल भेजने, बेटे को मरवाने की धमकी दी, RAF में डिप्टी कमान्डेंट है आरोपी तुलसी डोगरियाल, अंबाला में तैनात इंस्पेक्टर गुरमीत कौर भी आरोपी है, हवलदार केशपाल, पत्नी प्रियंका की जहर खाने से मौत, बेटी समेत हवलदार और पत्नी ने खाया था सल्फास, कंकरखेड़ा में मृतक हवलदार के भाई ने कराया केस.

➡बरेली- अवैध स्पा सेंटर संचालक,महिला पर केस, पुलिस ने केस दर्ज कर 5 लोगों को पकड़ा, स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, नौकरी का झांसा देकर युवती को किया था कैद, युवती के चिल्लाने पर लोगों ने बुलाई थी पुलिस , पुलिस के छापे में 3 महिलाओं समेत 5 लोग अरेस्ट, स्पा संचालक मोनू चौधरी मौके से हुआ फरार, प्रेम नगर के डीडीपुरम में चल रहा था बुद्धा स्पा

➡ललितपुर- दिल्ली पुलिस ने इंस्पेक्टर को घंटों बैठाया, इंस्पेक्टर,पुलिसकर्मियों को 8 घंटे कोतवाली बैठाया, सिपाही सचिन सहित 3 पर दर्ज है हड़पने का केस, दिल्ली के न्यू अशोक नगर में दर्ज है हड़पने केस, बगैर अनुमति व सूचना दिए ले जा रही थी पुलिस, पिस्टल की नोक पर दो सिपाहियों को ले गई पुलिस , 3 को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा रही थी पुलिस, सदर कोतवाली में 8 घंटे चली पुलिस से वार्ता, दिल्ली पुलिस से वार्तालाप के बाद देर रात छोड़ा, पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को किया सस्पेंड, एसपी ने सिपाही सचिन को किया सस्पेंड

➡हापुड़- गांव में फायरिंग करने पर आरोपी गिरफ्तार , फोन पर बात करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, महिला से फोन पर बात करने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों के बीच हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग , फायरिंग होने से गांव में मची थी अफरातफरी, आरोपी सौरभ को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया, बाबूगढ़ के नूरपुर गांव में हुई थी फायरिंग.

➡उन्नाव – बिल रिवीजन मामले में SDO की भूमिका संदिग्ध, कार्रवाई की जद में आएंगे SDO बंथर अरविंद कुमार, जांच कर रही दो सदस्यी टीम ने SE को सौंपी रिपोर्ट, SDO के लिखित बयानों से संतुष्ट नहीं जांच टीम, कमियां छिपाने के लिए SDO ने कराया था केस,. SDO ने अपने ड्राइवर पर दर्ज कराया था मुकदमा, ID हैक करने का साइबर में दर्ज कराया था केस, 18.73 के राजस्व को चूना लगाने का था आरोप, FIR दर्ज होने के बाद भ्रष्टाचार की खुली थी पोल, अधीक्षण अभियंता ने गठित की थी दो सदस्ययी टीम, विद्युत वितरण खंड उन्नाव के उपखण्ड बंथर का मामला

➡अलीगढ़- गोदाम में 5000 मीट्रिक टन चावल में लगा घुन , 5000 क्विंटल गेहूं में पहले लग चुका है घुन, कर्मचारियों की लापरवाही से गेहूं,चावल में लगा घुन, जांच टीम ने 20 कर्मचारियों को नोटिस भेजा, कर्मचारियों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, अधिकारी ने चावल के वितरण पर लगाई रोक, कासिमपुर फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया FCI गोदाम.

➡सोनभद्र- श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने मारी टक्कर , प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु, बस चालक समेत तीन श्रद्धालु हुए घायल, अफरा-तफरी, सड़क पर लगा लंबा जाम, घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ा, यात्रीयों ने दौड़कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा इलाके की घटना

➡हमीरपुर- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रक पलटने से ट्रक से उठने लगी आग की लपटें, देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, ट्रक में आग लगने के बाद लगा लंबा जाम , स्टेट हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡शामली- BJP नेता के घर फायरिंग मामले में आरोपी अरेस्ट, पांच दोस्तों ने घटना को दिया था अंजाम, पकड़ा गया आरोपी तुषार मुजफ्फरनगर निवासी, भाजपा नेता के बेटे से कहासुनी के बाद फायरिंग, घटना में शामिल 4 आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर, पुलिस की 3 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी, BJP किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर फायरिंग, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र निर्वाल के घर फायरिंग, सदर कोतवाली के शिव विहार कॉलोनी का मामला

➡दिल्ली- नए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कार्यभार संभाला, ज्ञानेश कुमार ने संभाला CEC का कार्यभार, ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक

➡मुंबई- आज से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी, खेलते नजर नहीं आएंगे कई स्टार खिलाड़ी, इनमें भारत के जसप्रीत बुमराह भी शामिल, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क बाहर, सैम अयूब,जैकब बैथेल भी चोट के कारण बाहर, मिचेल स्टार्क अपने व्यक्तिगत कारणों से बाहर, बेन सियर्स, गजरफर भी चोट के कारण बाहर

➡मुंबई- टेस्ला की भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी, एलन मस्क की टेस्ला ने हायरिंग प्रक्रिया शुरू की, जल्द ही टेस्ला EV बाजार में प्रवेश कर सकती है, 13 पदों के लिए कंपनी ने हायरिंग प्रक्रिया शुरू की


Related Articles

Back to top button