उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात्री 10.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.12.2023

➡लखनऊ- बुंदेलखंड को मिली बीडा सहित कई योजनाओं की सौगात , साल 2023 में बुलंदियों पर पहुंचा बुंदेलखंड, झांसी में शुरू हुआ बीडा की स्थापना का काम ,BDL ने भूमिपूजन कर,यूनिट निर्माण का काम शुरु किया, ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क के लिए हुआ सर्वे का काम , योगी सरकार ने बुंदेलखंड में मिशन मोड पर काम किया, बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी का भी गठन , बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन पर काम अंतिम चरण में , महोबा में 98%, झांसी में 97%, चित्रकूट में 93% काम हुआ,बांदा में 96%,ललितपुर में 98%,जालौन में 89% काम हुआ ,इटावा से चित्रकूट तक 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ की स्वीकृति , झांसी और चित्रकूट में एयरपोर्ट को मंजूरी मिली, जालौन में 350 करोड़ से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण, चित्रकूट के रानीपुर में चौथे टाइगर रिजर्व की स्थापना, चित्रकूट में श्रद्धालुओं-पर्यटकों के लिए रोपवे की सुविधा.

➡लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बिजली बचाने के निर्देश दिए, सौर उर्जा से रोशन होंगे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज-ब्रजेश, लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में सिस्टम स्थापित-ब्रजेश, मेडिकल के प्रमुख भवनों में सोलर पैनल लगेंगे- ब्रजेश, बिजली पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी- ब्रजेश, मेडिकल के प्राचार्यों को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के निर्देश, सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी- ब्रजेश.

➡लखनऊ- ऊर्जा विभाग के जेई का बड़ा कारनामा, संविदा कर्मियों से वसूली करता था जेई,JE राधेश्याम यादव के संरक्षण हो रही वसूली ,महानगर पावर हाउस में तैनात है राधेश्याम , मीटर रीडिंग के नाम पर कराता है वसूली, कनेक्शन काटने की धमकी देकर करते हैं वसूली, बिल जमा होने के बाद भी करते हैं परेशान.

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में चल रही बैठक हुई खत्म,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ली बैठक,शिवपाल यादव भी बैठक में मौजूद रहे,बैठक में सपा कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र ,2024 चुनाव पर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन,वोटर लिस्ट पर पूरा फोकस करें कार्यकर्ता-अखिलेश,पार्टी के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाएं-अखिलेश.

➡प्रयागराज- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, हंडिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे, सुबह ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी थी टक्कर, हादसे में दोनों बाइक युवकों की मौके पर हुई थी मौत, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने खड़ी बस में मारी टक्कर , कार सवार 1 व्यक्ति, बस से नीचे उतरी महिला की मौत

➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, संगम नोज पर पूजा अर्चना कर रहे सीएम योगी, सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद मौजूद, स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद, कुंभ, माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम, अक्षयवट के पास हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे, महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी, प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू होगा माघ मेला, महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद.

➡कौशांबी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मुख्यमंत्री योगी,माहेश्वरी प्रसाद कॉलेज का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम,बिना श्रद्धा के ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती-सीएम,माहेश्वरी जी को विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम योगी,कॉलेजों में छात्राओं की संख्या बढ़ी है- सीएम,सत्य बोलना चाहिए,धर्म का पालन करना चाहिए-CM,हर व्यक्ति का राष्ट्र निर्माण में योगदान- सीएम,शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां सबसे आगे- सीएम,परिश्रम से ही व्यक्ति महान बनता है-सीएम,सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम कर रही-सीएम.

➡बदायूं- विद्युत विभाग ट्यूबवेल और घरेलू बिलों में लेख,लाखों के बिल को कम की रसीद देकर लगा रहे चूना,लाखों की बिल की कम पैसे की थमाई जा रही रसीद,OTS के तहत बकाया जमा करने के लिए हो रही कोशिश,विद्युत विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों की मिलीभगत,कम पैसा जमा करने की रसीद वायरल होने से हड़कंप,बिजली विभाग के बाबू,जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप,एक्सईएन से जानकारी लेने पर बिजली विभाग में हड़कंप,बदायूं के बिसौली बिजली घर का मामला.

➡अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे,डिप्टीCM ने तीर्थ क्षेत्र पुरम परिसर का निरीक्षण किया,अयोध्या में भी एक विश्व स्तरीय आयोजन हो रहा-केशव,अयोध्या साफ सुथरी रहे इसके लिए हम संकल्पित है- केशव,‘अयोध्या को स्वच्छ बनाकर सुंदर बनाना हमारा संकल्प है’,22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम.

➡️ अयोध्या।छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला, कुछ ही घंटे में पुलिस में आरोपी आशु नाम के युवक को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपी के दाहिने पैर में लगी गोली, थाना तारून के जयसिंह मऊ गांव के पास हुई मुठभेड़, सुबह स्कूल जाते समय छात्रा पर फेंका था ज्वलनशील पदार्थ, मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में चल रहा है छात्रा का इलाज।

➡उन्नाव- एसपी ऑफिस में दलित युवक ने किया आत्मदाह,अपर पुलिस अधीक्षक के कमरे के बाहर आत्मदाह,ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को लगाई आग,युवक झुलस कर बुरी तरह हुआ जख्मी,आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से था आहत,विवेचक ने कुछ लोगों के नाम किए थे बाहर,जमीन कब्जाने पर मारपीट का दर्ज कराया था केस,पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ का रहने वाला है युवक.

➡कन्नौज- हिस्ट्रीशीटर के घर पड़ताल करने पहुंची राजस्व टीम,आज दूसरे दिन पड़ताल करने पहुंची राजस्व की टीम,नायब तहसीलदार की अगुवाई में जांच करने पहुंची टीम,अशोक यादव के खेत में बने मकान की जांच जारी,इसी मकान से हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर की थी फायरिंग,जांच के बाद होगी हिस्ट्रीशीटर के संपत्ति पर कार्रवाई.

➡फिरोजाबाद- जसराना नायब तहसीलदार पर किसान ने लगाए आरोप,फाइल दाखिल खारिज के लिए मांगी गई रिश्वत-किसान,रिश्वत न देने पर फाइल को निरस्त किया गया-किसान,फाइल को लेकर किसान काट रहा तहसील के चक्कर,पीड़ित किसान ने SDM आदेश सागर से की शिकायत,खैरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत शेखनपुर का मामला.

➡बदायूं- राशन कोटेदारों ने कमीशन बढ़ोतरी को लेकर किया ऐलान,कमीशन बढ़ोतरी को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान,31 दिसंबर तक सरकार से कमीशन बढ़ोतरी की मांग की गई,‘1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी शुरू’,बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र का मामला.

➡बदायूं- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दारोगा गंभीर घायल,घायल बाइक सवार दारोगा नीरज बदायूं कोतवाली में है तैनात,बाइक सवार दारोगा चंदौसी से बदायूं के लिए आ रहा था वापस,घायल दारोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव के पास की घटना.

➡कानपुर- मधु पान मसाला की फैक्ट्री में जीएसटी की रेड,फैक्ट्री के अंदर दस्तावेज जांच रही जीएसटी टीम,जीएसटी चोरी की सूचना पर टीम ने रेड की,करीब 1 घंटे से चल रही GST टीम की कार्रवाई,कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूनिट में GST रेड.

➡चन्दौली- WFI से निलंबित संजय सिंह पहुंचे पैतृक गांव, निलंबन की कार्रवाई पर संजय सिंह बोले , लोकतांत्रिक तरीके से जीत कर आया हूं-संजय, हमे कोई निलंबित नहीं कर सकता- संजय, मैं आज भी WFI अध्यक्ष हूं- संजय सिंह, चन्दौली में साई सेंटर की होगी स्थापना.

➡वाराणासी- 22 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व मनाने की मांग,काशी के संतों ने सार्वजनिक अवकाश की मांग की,प्राण प्रतिष्ठा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग,अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री ने लिखा पत्र,देश में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह.

➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई, मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर को किया बैन, मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर पर UAPA लगा, UAPA के तहत गैरकानूनी संघ घोषित किया , राष्ट्र-विरोधी,अलगाववादी गतिविधियों में था शामिल, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने पर कार्रवाई.

➡देहरादून- सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो,राम मंदिर को लेकर सीएम धामी ने पोस्ट किया वीडियो ,मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल ,वीडियो में राम मंदिर में पूजा करते दिख रहे पीएम मोदी ,पीएम मोदी कर रहे भगवान राम की आरती.

➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
शाम बड़ी खबरें

शेयर बाजार ऐतिहासिक हाई पर हुआ बंद, सेंसेक्स पहली बार 72,000 के पार हुआ बंद,निफ्टी ने भी तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 21650 के पार, बैंकिंग स्टॉक ने भरा जोश

1 मोदी सरकार केबिनेट:बिहार में दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर बनेगा सिक्स लेन पुल, नारियल के लिए MSP को मंजूरी

2 राजोरी में बोले राजनाथ सिंह: ‘हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान, आपके ऊपर कोई नजर डाले यह कतई बर्दाश्त नहीं’

3 जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं…’, पुंछ में हुए आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह

4 फिर डराने लगा कोरोना वायरस; देश में एक दिन में सामने आए संक्रमण के 529 नए मामले, JN.1 के 109 केस

5 2024 लोकसभा चुनाव: जल्‍दी टिकटों का ऐलान करेगी बीजेपी, कई राज्‍यसभा सांसद भी उतरेंगे मैदान में

6 भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल की भारत न्याय यात्रा, 14 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगी, मणिपुर से मुंबई तक 14 राज्य 6200 KM का सफर

7 रेसलर्स-WFI विवाद, हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग पूनिया से कुश्ती लड़ी; बोले- अखाड़ा छोड़ सड़कों पर लड़ना पड़े तो कौन पहलवान बनेगा

8 वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है। राहुल गाँधी

9 राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ाए गए 500 मजदूर, अब 24 घंटे चलेगा निर्माण कार्य

10 लेफ्ट के बाद TMC ने भी किया राम मंदिर उद्धाटन कार्यक्रम से किनारा, 22 Jan को अयोध्या नहीं जाएंगी ममता बनर्जी!

11 पहला टेस्ट- अफ्रीका का स्कोर 30 रन के पार, जोर्जी-एल्गर क्रीज पर, सिराज ने मार्करम को आउट किया, भारत की पहली पारी 245 रन पर खत्म हो गई।

Related Articles

Back to top button