उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….

➡️…. फ़िरोज़ाबाद – चूड़ी व्यापारी की स्कूटी की डिग्गी से 5 लाख रूपये चोरी

➡एक्सिस बैंक से 5 लाख रूपये निकालकर लाया था व्यापारी
➡नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र एप्लीकेशन जमा करने गया था
➡लौटकर देखा स्कूटी की डिग्गी में नहीं थे 5 लाख रूपये
➡पीड़ित ने दी तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡थाना उत्तर इलाके के नगर निगम परिसर का मामला
➡️…..महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में महायुति में सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के मुंह से जलेबी छीन गई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महायुति में सीएम के चेहरे को लेकर बहुत झगड़ा है.
➡️ …लखनऊ – यूपी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक

➡बूथ समिति, मंडल समिति, जिला संगठन के गठन पर चर्चा
➡28 से 2 दिसंबर तक जिलास्तर पर कार्यशालाएं होंगी
➡संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश के पर्यवेक्षक विनोद तावड़े
➡प्रत्येक 3 जिलों के लिए एक केन्द्रीय पर्यवेक्षक तय होगा
➡1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्षों का चयन
➡16 से 30 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों का चयन होगा
➡एक बूथ अध्यक्ष के साथ 11 सदस्य भी बनाए जाएंगे
➡बूथ समितियों के अभिनंदन कार्यक्रम भी किए जाएंगे
➡बूथ समितियों के गठन का कार्य 5 दिसम्बर तक पूर्ण होगा
➡1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्ष का चयन
➡मंडल अध्यक्ष की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच होगी
➡जिलाध्यक्ष की आयु 45 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
➡27 दिसम्बर को बीजेपी बाल शहीद दिवस मनाएगी
➡️…सहारनपुर – सहारनपुर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को अरेस्ट किया

➡फर्जी खनन अधिकारी बनकर छुड़वा पहुंचे थे ट्रक
➡फर्जी रिलीज ऑर्डर लेकर पहुंचे थे दोनों अभियुक्त
➡रिलीज ऑर्डर पर खनन अधिकारी के थे फर्जी साइन
➡शक होने पर पुलिस ने खनन अधिकारी से किया सम्पर्क
➡सहारनपुर के थाना नानौता पुलिस ने किया अरेस्ट
➡दोनों अभियुक्तों पर धोखाधड़ी का केस, जेल भेजे गए
➡️…25 वर्षीय एयर इंडिया की एक महिला पायलट मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाई गई. पुलिस ने कहा कि उसके प्रेमी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने प्रेमी आदित्य पंडित पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

सृष्टि के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पंडित उसके साथ दुर्व्यवहार करता था, अक्सर फोन पर उससे बहस करता था, जिसके कारण सृष्टि ने ऐसा कदम उठाया.
➡️कन्नौज : कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा, मां बेटे की मौत एक महिला घायल
➡️तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने बाईक में मारी जोरदार टक्कर
➡️बाईक सवार एक महिला एक युवक की मौत
➡️एक महिला घायल इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
➡️मृतक छिबरामऊ क्षेत्र के औराई गाँव के रहने वाले, मृतक अपनी मां और चाची को दवा दिलाकर वापस जा रहा था घर
➡️जयपुर से कानपुर की तरफ जा रही थी रोडवेज बस गाँव के समीप हुआ हादसा
➡️छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत औराई गाँव के समीप का मामला।
➡️…महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना ‘एक हैं’, लेकिन शिंदे ‘सेफ’ नहीं?
बीजेपी के संख्याबल के सामने शिंदे का सरेंडर?
बांग्लादेश में ISKCON के कृष्ण भक्तों पर बैन की तैयारी
संभल में पुलिस उपद्रवियों के सामने हथियार डाल देती?
पुलिस जनता की जान बचाए या उपद्रवियों की गोली खाए?
अब अजमेर में भी दरगाह शरीफ को मंदिर बताने वाली याचिका स्वीकार

Related Articles

Back to top button