उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें……….* 30.10.2024

➡अयोध्या -आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे सीएम योगी,अयोध्या में आयोजित होगा दीपोत्सव-2024 कार्यक्रम,दोनों डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, 25 लाख+ दीयों से जगमग होगी श्रीरामनगरी ,श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी का अयोध्या आगमन ,प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से अवतरण व भरत मिलाप,राज्याभिषेक वेदिक मंत्रोच्चार के साथ माता सरयू की आरती,शाम 5 बजे राम की पैड़ी में होगा आयोजन

➡अयोध्या -अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव-2024 कार्यक्रम, 25 लाख+ दीयों से जगमग होगी श्रीरामनगरी ,श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी का अयोध्या आगमन ,प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से अवतरण व भरत मिलाप,राज्याभिषेक वेदिक मंत्रोच्चार के साथ माता सरयू की आरती,शाम 5 बजे राम की पैड़ी में होगा आयोजन

➡लखनऊ-कानपुर का हाई प्रोफाइल एकता गुप्ता हत्याकांड,डीएम आवास से बिल्कुल सटे हुए क्षेत्र में मिली लाश,जमीन खोदकर गाड़ी गई एकता गुप्ता की लाश,लाश तो डीएम के मुख्य द्वार से ही ले जाई जा सकती है,अन्य कोई रास्ता नहीं है, पुलिस के दावे गलत निकले हैं,इतना कड़ा पहरा फिर इस कॉलोनी में ये लाश कैसे आई ?,डीएम आवास के मुख्य द्वार का इस्तेमाल किसने किया? ,मौके पर तैनात सिपाहियों ने रोका टोका क्यों नहीं ?,लाश दफनाने के लिए आठ फुट के गड्ढे किसने खोदे ? ,क्या तब भी डीएम ने नहीं देखा ? वहां तो सौ स्टाफ रहता है,लाश दफनाई, उसके ऊपर पेड़ लगाया, और किसी को पता नहीं चला ,कहानी ऐसी नहीं है उलझी हुई है, कोई है इसके पीछे,क्या मामले में जिलाधिकारी से पूछताछ हुई ?,क्या,डीएम कंपाउंड के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक हुए हैं ? ,कैमरे का रिकॉर्ड निकले तो पता चले एकता का कनेक्शन किसके साथ था? ,क्या जांच व पूछताछ में डीएम कानपुर राकेश कुमार सिंह पुलिस को सहयोग करेंगे? ,यदि पुलिस अक्षम तोपीड़ित परिजन CBI जांच की मांग कर रहे ,कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड इंसाफ चाहता है,दोषियों की बलि चढ़ेगी जरूर चाहे कितने ऊंचे ओहदे पर हो,एक दिन अपने ही थाने में घुटने के बाद उनकडू बने मिलेंगे,इंसाफ में वक्त लगता है लेकिन मिलता जरूर है,परिवार सिर्फ सीबीआई जांच की मांग कर रहा है

➡लखनऊ-धनतेरस पर 9500 करोड़ की धनवर्षा,3000 करोड़ रुपये का बिका सोना,यूपी में 400 करोड़ की बिकी चांदी,800 करोड़ से चमका बर्तन बाजार,वाहनों की बिक्री ने भरा फर्राटा, 1200 करोड़ की खरीदारी

➡सोनभद्र-कलयुगी पिता ने मासूम बेटी का घोंटा गला,सत्रह दिन की मासूम बेटी का गला घोंटा, मौत,दंपति के बीच तू तू मैं मैं बनी की मौत की वजह,बेटी को दवा कराने घर से निकले थे दंपति ,रास्ते में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा,मृत बच्ची के शव लेकर थाने पहुंचा कलयुगी पिता ,पीड़ित पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह का निवासी है आरोपी रामरती

➡लखीमपुर-पलिया नगर पालिका के अध्यक्ष का हुआ निधन,केबी गुप्ता का देर रात हृदयाघात से आकस्मिक निधन ,भारी संख्या में लोगों की भीड़ उनके आवास पर लग गई,2022 में भाजपा के टिकट पर पालिकाध्यक्ष चुने गए थे

➡अयोध्या -फिल्मी एक्टर अक्षय कुमार ने एक करोड़ दान दिए ,अयोध्या के बंदरों के लिए दिया एक करोड का दान
बंदरों के खाने के लिए उपयोग की जाएगी धनराशि
अक्षय कुमार से अंजनेया सेवा ट्रस्ट ने की थी अपील

➡सोनभद्र-झाड़ियां लादकर जा रहा ट्रैक्टर खाई में पलटी,दुर्घटना में तीन लोग दबने से हुए घायल,जेसीबी की मदद से घायलों को निकाला गया बाहर,एंबुलेंस से घायलों को चोपन सीएचसी में कराया गया भर्तीजुगैल थाना क्षेत्र के गायघाट मोड़ के पास की घटना

➡उन्नाव-जिला अधिकारी आवास के बगल में झोपडी में लगी आग,देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप,आग सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम,टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका,कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के डीएम आवास के बगल का मामला

➡बहराइच -अज्ञात जानवर के हमले में बच्ची घायल,बाजार से समान लेकर लौटते वक्त किया हमला,जानवर ने बच्ची के हाथ व पैर को जख्मी किया,परिजन भेड़िए द्वारा हमला किए जाने का कर रहे दावा,बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा बच्ची का इलाज,महसी के दौड़ना गांव की निवासी है 13 वर्षीय बच्ची सरोजनी

➡बहराइच -अलग अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, एक घायल,जरवलरोड थाना क्षेत्र में हुए दोनो सड़क हादसे,दो बाइक सवारों को पिकअप ने मारी टक्कर,खरीदारी करके लौट रहे थे दोनों बाइक सवार ,जरवल स्थित हरचंदा मोड के पास हुआ हादसा,दोनो घायलों को CHC कैसरगंज में कराया गया भर्ती,इलाज के दौरान कैसरगंज निवासी 25 वर्षीय हनुमान की मौत,बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,जरवल के डिहवा के पास हुआ सड़क हादसा , घायल को सीएचसी ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत

➡दिल्ली-विजय विहार फेज 1 में लगी भयानक आग,झुग्गियों में लगी आग, मौके पर 9 फायर टेन्डर पहुंची,जानकारी के अनुसार लगभग 9 बजे आग लगी ,हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं

➡आगरा -तीमारदार और हॉस्पिटल स्टाफ में जमकर मारपीट,फेंके गए स्टूल और गमले, कई लोग हुए घायल,हॉस्पिटल स्टाफ को जमकर पीटा, जमकर की तोड़फोड़,थाने पर भी तीमारदार कर रहे है हंगामा,दोनों पक्षों की तरफ से दी गई है पुलिस को तहरीर,प्रसव के दौरान तीन दिन पहले बच्चे की हुई थी मौत,तीन दिन बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में काटा हंगामा,पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी,न्यू आगरा थाना क्षेत्र के रामवेद हॉस्पिटल का मामला

➡नई दिल्ली-सरकार का निर्देश- कैंसर की तीन दवाओं के घटाएं दाम,दवा कंपनियों से कहा- उपभोक्ताओं को मिले लाभ,सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी में कटौती का लाभ मिले

➡अयोध्या-अयोध्या में मनाई जाएगी त्रेतायुग वाली दिवाली,25 लाख दीये एक साथ जलेंगे, बनेगा विश्व रिकार्ड,रामकथा के प्रसंगों पर 11 रथों पर झांकी ,16 राज्यों के 1200 कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी,10 स्थानों पर लोक कलाकारों की प्रस्तुति
84 कोस के 200 मंदिरों में दीपोत्सव,प्रकाश मार्ग से शोभायमान होगा अयोध्या धाम

➡रायबरेली-दीपावली पर्व के पूर्व एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस,एक साथ 38 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,निरीक्षक, उपनिरीक्षक समेत आरक्षी व उर्दू अनुवादकों का तबादला,देर रात एसपी यशवीर सिंह ने चलाई तबादला एक्सप्रेस,निरीक्षक राघवन सिंह को बनाया पीआरओ पुलिस अधीक्षक,निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज को बनाया गया प्रभारी मीडिया सेल

➡कन्नौज -पुलिस लाईन में हुई प्रतियोगिाओं के प्रतिभागी हुये पुरस्कृत,एसपी अमित कुमार आनंद ने प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत,पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर हुई थी खेल प्रतियोगिता श्रंखला,बॉलीबॉल, टेबल टेनिस सहित कई खेलों का हुआ था आयोजन,एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग

➡आगरा -आयुष्मान आरोग्य मंदिर से इनवर्टर बैटरी चोरी,ताला तोड़कर किया इनवर्टर बैटरी चोरी,अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज ,पिनाहट के भदरौली गांव का

Related Articles

Back to top button