
➡लखनऊ-योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी में बढ़ रहे बाघ, 29 जुलाई को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, 2018 की गणना में उत्तर प्रदेश में थे 173 बाघ, 2022 से अबतक बाघों की संख्या बढ़कर हुई 222, 2019 में शुरू किया गया था बाघ मित्र कार्यक्रम
➡लखनऊ-CM योगी के पौधरोपण अभियान का व्यापक असर, सीएम योगी के नेतृत्व में गढ़े जा रहे नए कीर्तिमान, 11 नदियों के किनारे वॉटर वुमेन ने रोपे 51 लाख पौधे, प्रयागराज में सप्तर्षि वाटिका में धार्मिक,औषधीय पौधे, लखनऊ में खाकी वाले ट्री मैन ने 4.7 लाख पौधे रोपे, अयोध्या में स्वामी दिलीप दास ने 1 लाख पौधे रोपे
➡लखनऊ- मौलाना साजिद रशीदी पर अलग-अलग थानों में केस, विभूति खंड थाने में दर्ज हो चुका है मुकदमा, हजरतगंज, गोमती नगर थानों में दी गई तहरीर,. सपा महिला सभा ने गोमती नगर थाने में दी तहरीर.
➡लखनऊ-दुबग्गा में बगैर बाउंड्री के रखा ट्रांसफार्मर, करंट से बच्चे की मौत के बाद भी लापरवाही, ओपन जानलेवा ट्रांसफार्मर से दहशत में लोग, ओपन ट्रांसफार्मर दे रहा हादसों को दावत, घनी आबादी में चारों ओर से खुला ट्रांसफार्मर, इलाक़े के बच्चों-बुज़ुर्गों में डर का माहौल
➡प्रतापगढ-डीएम, एसपी पहुंचे घुईसरनाथ धाम, बाबा धाम में तैयारियों का जायजा लिया, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, अन्य समीक्षा की, ASP पश्चिमी, SDM लालगंज रहे मौजूद
➡आगरा-चम्बल नदी में छोडा गया 2.5 लाख क्यूसेक पानी, चम्बल नदी में बढ़ा बाढ़ का खतरा , डीएम ने तटीय गांव का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को सतर्कता के दिये निर्देश , गोहरा , गुणा भटपुरा रानी पुरा गांव का भ्रमण, बाह क्षेत्र की चम्बल नदी का मामला
➡मैनपुरी -50 वर्षों से दलदल बने एक दर्जन गांव, स्कूली बच्चे दलदल से होकर जाते स्कूल, दो किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंच पाते स्कूल, व्यस्त मार्ग नगला तारा से निकलने वाला लिंक मार्ग , ग्रामीणो की अपील विकास से अछूता गांव का रास्ता, दर्जनों छात्रों और ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, किशनी तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला तारा का मामला
➡अलीगढ़-ATM में फंसा डेबिट कार्ड, 23 हजार का फ्रॉड, मशीन पर लगे नम्बर पर धारक ने शिकायत की, फोन पर मौजूद व्यक्ति ने खुद को बताया बैंककर्मी, कार्ड धारक को जाकर टेक्नीशियन को बुलाने को कहा, कार्ड धारक ATM केबिन से बाहर गया, लौटा तो कार्ड गायब, बैंक ATM से 23,000 निकलने का मिला मैसेज, पीड़ित ने थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत, बन्नादेवी थाना इलाके के बारहद्वारी SBI ATM की घटना
➡वाराणसी-BHU ट्रामा सेंटर छेड़खानी मामले में नया मोड़, पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा , झूठा निकला महिला प्रोफेसर का आरोप, प्रभारी समेत 3 पर कराया था छेड़खानी का केस, BHU की कमेटी की रिपोर्ट में भी झूठा निकला आरोप, ट्रामा सेंटर के प्रभारी के वकील का आरोप, ट्रामा सेंटर के प्रभारी को हटाने के लिए रची साजिश, साजिश में महिला प्रोफेसर को बनाया गया था मोहरा
➡फर्रुखाबाद- ई रिक्शा ने कांवड़ियों की बाइक में मारी टक्कर , बाइक सवार 3 कांवड़ियों समेत 5 लोग घायल , सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, 2 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया रेफर, गंगा जल भरकर वापस जा रहे थे कांवड़िए, थाना कमालगंज क्षेत्र के श्रृंगी रामपुर का मामला
➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत, मनरेगा, तालाब के मामले की शिकायत की, बहन भांजी, रिश्तेदारों के खाते में पैसा भेजा, बच्चों के खाते में लाखों रुपये डालने का आरोप, डीएम समेत अन्य अधिकारियों से की शिकायत, बाबागंज ब्लॉक के डीह बलई गांव का मामला
➡आगरा- पूर्व राज्यमंत्री नितिन गुप्ता की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से नितिन गुप्ता का NBW वारंट जारी, खरीददार को गुमराह कर बेचा था फ्लैट, पहले भी विवादों में रहे हैं नितिन गुप्ता, आदेश नारायण गुप्ता के साथ की थी जालसाजी, सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा.
➡अमेठी-DM, उनकी बेटी ने शूटिंग में लहराया परचम, 28वीं प्री-UP स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन, डीएम संजय चौहान ने ट्रैप शूटिंग में स्वर्ण, रजत, पदक जीतकर स्टेट ट्रॉफी की अपने नाम, ऋषिका चौहान ने भी ट्रैप शूटिंग में रजत पदक, दोनों की उपलब्धि पर जिले में हर्ष का माहौल
➡अलीगढ़ -क्रिकेटर रिंकू सिंह के बंगले में जंगली जीव निकला, रिंकू के भाई ने विषखापड़ को निकालने का प्रयास किया, रिंकू सिंह के घर पहुंची शिवानी कुमारी ने वीडियो किया वायरल, शिवानी कुमारी ने अपने ब्लॉग में वीडियो किया वायरल, महुआखेड़ा थाना इलाके के गोल्डन हाइट्स का मामला
➡बरेली-चाइना लिखा ड्रोन गिरने से मचा हड़कंप, छत पर ड्रोन गिरने पर पुलिस ने लिया कब्जे में, बनावट देख कर लग रहा उच्च तकनीक का ड्रोन, ड्रोन के ट्रैकिंग कैमरा रिकॉर्डिंग, सिस्टम की जांच, गांव में कमल मौर्य की छत पर गिरा था ड्रोन, फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मढोली गांव का मामला
➡हमीरपुर -अज्ञात वाहन ने गोवंश को मारी टक्कर, 3 गौवंश की मौके पर मौत, 3 घायल, DM ने मामले को गंभीरता लिया, की कार्रवाई, अज्ञात वाहन और चालक पर FIR कराई दर्ज, लापरवाह ग्राम पंचायत सचिव भूपेंद्र कुमार निलंबित, जिला पंचायत अधिकारी ने किया निलंबित, निलंबित ग्राम सचिव को कुरारा विकास खंड से संबंध, अगर लापरवाही की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी-DM, सभी नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारी को आदेश, ‘गौवंश किसी भी कीमत पर सड़क पर नहीं दिखने चाहिए’, कानपुर-महोबा नेशनल हाईवे 34 का मामला
➡मैनपुरी -सांसद नदवी ने मस्जिद में सपा सांसदों को बुलाया था, जिला उपाध्यक्ष ने साजिद रशीदी के बयान की निंदा की , मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी, ‘मौलाना की टिप्पणी के गुनाह को अल्लाह माफ़ नहीं करेगा’ , ‘मौलाना पर मुक़दमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई ‘, ‘मौलाना रशीदी को अपने गुनाह की माफ़ी मांगनी चाहिए , सांसद डिंपल यादव पर टिप्पड़ी करने वाला मौलाना नहीं.
➡देवरिया -जमीन के विवाद में दो पक्षों में विवाद, रिटायर्ड जवान रामदयाल कुशवाहा की मौत, परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप, प्रधान प्रतिनिधि रामाशीष निषाद, उसके लोगों पर आरो, वर्षों से रास्ते का चल रहा था विवाद, ASP, CO मौके पर पहुंचा, पुलिस जांच में जुटी, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का मामला
➡श्रावस्ती-नाबालिग युवती के साथ दरिंदगी, गांव के 4 युवकों पर आरोप, शौचालय गई लड़की का युवकों ने किया अपहरण, नेपाल ले जाकर 3 दिन तक रेप का आरोप, पुलिस ने युवती को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेजा, बिना मेडिकल जांच के कराया गया बयान-परिजन, पीड़िता ने ASP को सौंपा प्रार्थना पत्र, जांच की मांग, आरोप गंभीर, जांच के बाद होगी कार्रवाई-, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पूछताछ कर रही, मल्हीपुर के रामपुर जब्दी रतनपुरवा गांव की घटना
➡हापुड़-धौलाना सब रजिस्टार कार्यालय में व्यवस्थाओं का अंबार, व्यवस्थाओं का होने पर उपभोक्ता, वकीलों में आक्रोश, तहसील होने के बावजूद सुविधाओं का अभाव, अव्यवस्थाओं की मेरठ डीआईजी स्टांप से की शिकायत
➡संभल -पुलिस पर अवैध हिरासत में रखकर पिटाई का आरोप, ग्राम प्रधान ने लगाया पट्टे से पिटाई करने का आरोप, पुलिस की पिटाई से ग्राम प्रधान गंभीर घायल, झगड़े में महिला की शिकायत पर हिरासत में लिया, दारोगा अंकित ने थाने में मारे 100 पट्टे-ग्राम प्रधान, थाने में 2 दिन बंद रखकर दारोगा ने पीटा- प्रधान, पीड़ित ग्राम प्रधान ने SP से लगाई न्याय की गुहार, एसपी ने सौंपी जांच दिया कार्रवाई का भरोसा.
➡देहरादून -पंचायत चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग, दोपहर 2 बजे तक 41.95 फीसदी मतदान, नैनीताल में 2 बजे तक 49.61% वोटिंग, देहरादून में 2 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान, उत्तरकाशी में 2 बजे तक 47.47% मतदान, पौड़ी में 2 बजे तक 48.5% मतदान हुआ
➡उधमसिंहनगर-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, दोपहर 4 बजे तक 76.69% मतदान हुआकाशीपुर में 4 बजे तक का 75.54% वोटिंग, रुद्रपुर में 4 बजे तक का 75.92% मतदान, जसपुर में 4 बजे तक का 78.29% वोटिंग



