
➡लखनऊ-नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, डालीगंज क्रॉसिंग के पास अभियान चलाया गया, सड़कों से अवैध ठेले,पोस्टर और ढांचे हटाए गए, डालीगंज क्रॉसिंग से पक्का पुल तक चला अभियान
➡लखनऊ-DGP राजीव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जिलों में लगे CCTV,टीथर्ड ड्रोन की लाइव फीड देखी, सोशल मीडिया सेंटर में DGP ने लाइव फीड देखी, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर जरुरी निर्देश भी दिए, ADG कानून व्यवस्था अमिताभ यश भी रहे मौजूद, IG कानून व्यवस्था एलआर कुमार भी मौजूद रहे
➡वाराणसी -कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे वाराणसी, अखिलेश के मस्जिद वाली फोटो पर बोले , कांग्रेस,सपा पर तुष्टिकरण के आरोप साबित हुए, जनता जान गई तबसे इनलोगों से दूर हो गई, अखिलेश एक विशेष वर्ग को मैसेज देना चाहते हैं, अखिलेश ये राजनैतिक लाभ लेने के लिए कर रहे
➡लखनऊ-राधा उपवन,कान्हा उपवन गौशालाओं का निरीक्षण, मेयर और नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया, गौवंशों के रखरखाव, चारा-पानी,सफाई का परीक्षण, गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली, श्वान बंध्याकरण केंद्र की प्रगति की समीक्षा की
➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, नगर निगम की टीम का अभिनंदन-सीएम, ‘स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर का चौथा स्थान’, चौथे स्थान पर आना बड़ी उपलब्धि-सीएम, अब गोरखपुर को टॉप 3 में आना है-सीएम, पहले यहां अव्यवस्था,अराजकता थी-सीएम, जाम में पूरा शहर फंसा रहता था- सीएम, जनता बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त रहती थी-CM, प्रतिस्पर्धा से लक्ष्य प्राप्त किया जाता है-सीएम, आज नया गोरखपुर बनकर तैयार है- सीएम, गोरखपुर की सड़कें चौड़ी हो गई है- सीएम, नई तकनीक से नाला साफ हो जाएगा-सीएम, मशीन से पता चलेगा कहां नाला जाम है-CM, अब गोरखपुर मच्छर,माफिया मुक्त है-सीएम, गोरखपुर नगर निगम ने टारगेट पूरा किया-CM
➡कन्नौज -मेड़ के विवाद में एक दूसरे के दुश्मन बने भाई, छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई पर किया हमला, मरणासन्न अवस्था में भाई को छोड़कर फरार हुआ , पीड़ित ने भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के टुईयांपुर्वा का मामला, ‘स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर का चौथा स्थान’, चौथे स्थान पर आना बड़ी उपलब्धि
➡दिल्ली-रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का बयान, BJP मस्जिद में ली फोटो को मुद्दा बना रही, बीजेपी जरुरी मुद्दों पर बात नहीं करती है, मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश, BJP नेता मस्जिद पर बयानबाजी कर रहे है
➡जालौन-गर्भवती विवाहिता ने आत्महत्या की, मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुरालीजनों ने विवाहिता पर लगाए थे आरोप, विवाहिता के चरित्र को लेकर लगाए थे आरोप, पति विवाहिता को छोड़ गया था उसके मायके, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम इकौना की घटना
➡मेरठ -भारी बारिश के जलभराव में उतरे DM वीके सिंह, नगर आयुक्त के साथ जलभराव से रास्ता खाली कराया, कांवड़ियों को जलभराव से निकलने में हो रही थी परेशानी, लेडीज पार्क, इब्ज चौराहे के पास आज हुआ था जलभराव, बारिश के बीच उतरकर पंप से निकलवाया पानी, पार्षद कुलदीप ने मांगी थी DM, नगर आयुक्त से मदद
➡सोनभद्र-शैलेंद्र पटेल के एक और कारनामे का खुलासा, दुद्धी के जाताजुआ में MM-11 का भारी दुरुपयोग, मौके पर सिर्फ 85 घनमीटर खनन किया गया, जबकि 52982 घनमीटर MM-11 जनरेट किया, चंद्रविजय सिंह के DM रहते भारी अनियमितता, तत्कालीन प्रमुख सचिव खनन का आदेश बेअसर, अनिल कुमार ने कहा था कि रिकवरी कराई जाए, लेकिन पट्टाधारक अजय सिंह से रिकवरी नहीं हुई, अजय सिंह पर आजतक न FIR और न ही रिकवरी, सोनभद्र में खनन सिंडिकेट चला रहा शैलेंद्र पटेल, पूर्वांचल के एक विधायक, वरिष्ठ IAS का संरक्षण, बरवाटोला में भी ई परिवहन प्रपत्रों का दुरुपयोग, 1 लाख घनमीटर से ज्यादा MM-11 जनरेट किया, मिर्जापुर में 16 लाख घनमीटर MM-11 का दुरुपयोग
➡आजमगढ़ -पत्नी को पीठ पर लाद DM कार्यालय पहुंचा दिव्यांग, घर तक जाने के लिए रास्ते की लगाई गुहार, गांव में चकबंदी कार्य के चलते रास्ता गायब, दिव्यांग के घर तक जाने वाला रास्ता गायब, डीएम ने दिव्यांग को उपलब्ध कराई ट्राई साइकिल
➡गाजीपुर-कांवड़ियों पर हमला करने का वीडियो वायरल, 20 जुलाई की रात का बताया जा रहा वीडियो, बिजली के पोल पर झंडा लगाने पर हुआ था हमला, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित, नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का मामला
➡सोनभद्र में सड़क हादसे में 2 की मौत, खड़े ट्रक में बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत, हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणूकोट मार्ग की घटना
➡लखनऊ-विश्व मांगल्य सभा ने महिला कावड़ यात्रा निकाली, मनकामेश्वर मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली गई, सैकड़ों महिलाएं कांवड़ यात्रा में शामिल हुई, यह कांवड़ यात्रा खाटूश्याम मंदिर पर खत्म हुई
➡लखीमपुर-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरीक्षण, सुहेली नदी के पुनर्जीवित प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, मोदी योगी जी गरीबों को आत्मनिर्भर बना रहे, सरकार बाढ़ कटान को लेकर चिंतित, बड़े पैमाने पर कार्य किया गया
➡लखनऊ-साइबर क्राइम पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, 15 शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया गया- DCP, लुलु मॉल के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में गिरफ्तारी, पकड़े गए सभी आरोपी 9वीं, 10वीं पास हैं, ये गैंग हाइली एजुकेटेड लोगों को शिकार बनाता था, गिरोह के सरगना राजा सिंह और विशाल यादव है, गेमिंग सट्टा में अधिक लाभ का झांसा देकर ठगते थे, गिरफ्तार अभियुक्तों से डिजिटल उपकरण बरामद, पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारियां कर सकती है
➡हाथरस पहुंचे डीआईजी रेंज अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए डीआईजी, रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, डीआईजी ने रिक्रूट्स को पढ़ाया कानून का पाठ
➡उन्नाव -खनन अधिकारी कार्यालय के 2 बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते अरेस्ट किया, 2 बाबूओं समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार, ओवरलोड वाहन पास कराने को मांगी थी रिश्वत , ट्रांसपोर्टर से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी, बाबू संतोष,अमित कुमार समेत 3 को अरेस्ट किया , तीनों घूसखोर गिरफ्तार,सदर कोतवाली में FIR दर्ज, एंटी करप्शन टीम तीनों को लखनऊ कार्यालय ले गई, DM कार्यालय स्थित खनन कार्यालय का मामला
➡लखनऊ-यूपी RERA अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी फिर विवादों में, अपने बेटे को RERA कमेटी का मेंबर बनाया, NCLT के लिए यूपी RERA की कमेटी बनी थी, ऑर्डर कॉपी में लिखा है कि संजय के आदेश से जारी, यूपी RERA में अपने बेटे जयेश को संजय ने शामिल किया, मीडिया में फजीहत के बाद संजय भूसरेड्डी का बयान, बेटे को मार्च में ही हटा दिया था, यूपी सरकार ने RERA अध्यक्ष पर फिर एक्शन नहीं लिया, पहले भी बेहद गंभीर आरोप लगे थे तब भी एक्शन नहीं, इस बार भी आवास विभाग ने जवाब तलब नहीं किया
➡️अयोध्या।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कल अयोध्या के दौरे पर, दोपहर बाद 3:30 बजे होटल शाने अवध में करेंगे प्रेसवार्ता, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दी जानकारी।
➡️ अयोध्या।वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण पांडे की सासु मां का आज सुबह 5 बजे हुआ स्वर्गवास, 4 दिन से चन्दन हॉस्पिटल में थीं भर्ती। अंबेडकर नगर के जहाँगीरगंज में होगी अन्त्येष्टि। पति के स्वर्गवास होने के बाद पिछले 5 साल से रहती थी अपने दामाद इंदू भूषण पांडेय के साथ।
➡️अयोध्या। बीकापुर के रघुपुर महावा गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। गांव के निवासी लक्ष्मीकांत मिश्रा की एक सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई। इससे पहले कोरोना काल में उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका था। इस दुखद घटना ने उनकी पांच बेटियों को अनाथ कर दिया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
खबर मिलते ही क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी राजन पाण्डेय ने मानवता की मिसाल पेश की। वे तत्काल परिवार की सहायता के लिए रघुपुर महावा पहुंचे और बच्चियों के लिए तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई। पाण्डेय ने पांचों बेटियों के लिए चारपाई, गद्दे, दरी, चादर और कंबल के 5-5 सेट प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लगभग तीन महीने का राशन, जिसमें दाल, चावल, आटा, सब्जी, रिफाइंड तेल और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी, परिवार को सौंपा। बच्चियों के लिए कपड़ों की व्यवस्था भी की गई।
राजन पाण्डेय ने बच्चियों को आश्वस्त किया कि वे उन्हें अपनी संतान की तरह पालेंगे और उनके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे। उनकी इस संवेदनशील पहल ने न केवल बच्चियों को नया सहारा दिया, बल्कि पूरे गांव में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाया। पाण्डेय ने कहा, “ये बच्चियां अब मेरी जिम्मेदारी हैं। मैं जीवन के अंतिम क्षण तक ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद करता रहूंगा।
राजन पाण्डेय ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, जिला पंचायत सदस्यों और समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे भी ऐसे बेसहारा बच्चों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, “यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों का सहारा बनें। एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।
इस सहायता कार्यक्रम में बब्बन उपाध्याय, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, सोनू तिवारी, शिवा शंकर तिवारी, अंकित पांडेय, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र शुक्ला, बब्बू पांडेय, राहुल राव, करण राव सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।