
➡लखनऊ- यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, 32 जिलों में आज भी कोहरे की चेतावनी, यूपी के कई इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ, सुबह, रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम, आज भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, पश्चिमी, पूर्वी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा, कई जगहों पर कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2 दिनों में तापमान में गिरावट आएगी, 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद में कोहरे का अलर्ट, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में कोहरे का असर रहेगा, अयोध्या, बाराबंकी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
➡लखनऊ- यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर, पंचायत चुनाव की मतदाता सूची जारी, मतदाता सूची में 1.81 करोड़ नए नाम जुड़े, मतदाता सूची में 1.41 करोड़ काटे गए नाम, मतदाता पुनरीक्षण के बाद सूची जारी की, कटे नामों में मृत, विस्थापित, डुप्लीकेट वोटर, 53,67,410 डुप्लीकेट मतदाता के नाम कटे, 1 करोड़ 5 लाख लोग पहली बार वोटर बने, 30 दिसंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां, 6 फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी
➡ग्रेटर नोएडा- हॉस्टल के कमरे में छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल रूम में फंदे पर लटका मिला शव, छात्र की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई, मूलरूप से बिहार का रहने वाला था छात्र, निजी कॉलेज में बीटेक 1st ईयर का था छात्र, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का मामला
➡अमरोहा- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष का नगर कोतवाली पुलिस पर आरोप, पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप, शहबाज नाम के युवक को आई थी गंभर चोट, नगर कोतवाली के कटरा बख्तावर का मामला
➡बुलंदशहर- पुराने विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, दोनों का एक दूसरे पर मारपीट का आरोप, प्लॉट में रास्ते को लेकर हुआ विवाद, खुर्जा नगर क्षेत्र के मुरारी नगर का मामला
➡गाजियाबाद- कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी का मामला, दिल्ली के वांछित कारोबारी का कोर्ट में सरेंडर, आरोपी पप्पन यादव की पटपड़गंज में फर्म थी, फर्म के जरिए सिरप बंगलादेश भेजा जाता था, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे खारिज होते ही सरेंडर
➡ललितपुर- फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगने वाला अरेस्ट, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में ठगी, मुख्य आरोपी सूरज शिक्षा विभाग का लिपिक, 100 से भी अधिक लोगों को बनाया था शिकार, 2.54 लाख रुपये और फर्जी दस्तावेज बरामद, 13 नामजद लोगों पर लिखा गया था मुकदमा, जखौरा थाना क्षेत्र चक नागवास गांव का मामला
➡आगरा- रजिस्ट्री दफ्तर में IT की टीम ने किया सर्वे, कल दोपहर आई थीं आयकर विभाग की टीमें, बैनामों में टैक्स चोरी की आशंका पर सर्वे, बैनामों का रिकॉर्ड टीम ने कब्जे में लिया- सूत्र, 1200 करोड़ के बैनामों का रिकॉर्ड जब्त-सूत्र, 2023-24, 2024-25 के बैनामों का है रिकॉर्ड, सदर तहसील के उप निबंधक कार्यालय से जब्त, जल्द टीम 4 अन्य उप निबंधक कार्यालय पहुंचेगी, सदर तहसील परिसर का मामला
➡बदायूं- बदायूं महिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, अस्पताल गेट पर ही गर्भवती का प्रसव, जन्मी बच्ची की बिगड़ी हालत, हुई मौत, नग्न अवस्था में जमीन पर पड़ी महिला, एंबुलेंस भी नहीं आई, ई-रिक्शा से पहुंची थी, गार्ड की सूचना पर स्टाफ पहुंचा, तब हुई भर्ती, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- सीएमएस
➡गाजियाबाद- मुस्लिम परिवार ने कुत्ते को दिया खाना, विवाद, स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने पर बवाल शुरू हुआ, हिंदूवादी संगठन, स्थानीय लोगों ने किया बवाल, फ्लैट के बाहर धरने पर बैठे, हनुमान चालीसा पढ़ी, इलाके में देर रात चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस मुस्लिम परिवार को साथ थाने ले गई, कविनगर थाना के बालाजी विहार कॉलोनी की घटना
➡बरेली- एक्टर दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला, गोल्डी बराड़ के 4 शूटरों के खिलाफ चार्जशीट, पुलिस ने शूटरों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 11-12 सितंबर की रात घर पर की थी फायरिंग, रामनिवास, अनिल, 2 नाबालिग के खिलाफ चार्जशीट, कोतवाली थाना के चौपला चौराहे पर हुई थी फायरिंग
➡प्रयागराज- शिक्षक पात्रता परीक्षा TET स्थगित, 28 और 29 जनवरी को होनी थी परीक्षा, TET परीक्षा के मई में कराने की सूचना, PGT, TGT की तारीखें जल्द घोषित होंगी, TET के लिए विज्ञापन जारी करना था, लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी, समय से प्रक्रिया न होने से परीक्षा स्थगित, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का फैसला
➡बरेली- SSP की सख्ती से 4 अपराधी गैंग पंजीकृत, लूट, छिनैती, हत्या करने वाले 4 गैंग पंजीकृत, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश, सभी की उनके थाना क्षेत्रो में निगरानी के निर्देश, इज्जत नगर, भमोरा, बारादरी, सुभाष नगर में पंजीकृत
➡झांसी- बिल मांगने पर 10-15 दबंगों ने की मारपीट, मॉडल शॉप में मारपीट के बाद 1900 रुपये लूटे, दबंगों ने 670 रुपये देने से किया था इनकार, आरोपी आकाश ने दोबारा आकर मारपीट की, नवाबाद थाना क्षेत्र का मामला
➡बदायूं- बंधक बनाकर महिला से लूट का मामला, शातिर बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली से घायल, एक सिपाही के भी पैर में गोली लगी, थानाध्यक्ष की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, घायल पुलिसकर्मी, लुटेरे अस्पताल में भर्ती, नगदी और ज्वेलरी भी पुलिस ने की बरामद, बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
➡कानपुर- ठंड से बचाव के लिए जू प्रशासन के इंतजाम, जू में टाइगर के लिए लगाए हीटर, ब्लोअर, ठंड के चलते जानवरों की बदली गई डाइट, जू में कंगारू के लिए भी हट बनाई गई है
➡चंदौली- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, हर्ष फायरिंग का एसपी ने लिया संज्ञान, नामजद धीरेन्द्र उर्फ अंकित पर केस दर्ज, एक अज्ञात महिला भी मुकदमे में शामिल, अलीनगर थाना क्षेत्र का था मामला
➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान, 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान, मैदानी इलाकों में घने कोहरा का अलर्ट जारी, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में येलो अलर्ट, देहरादून में धूप निकलने से तापमान बढ़ा, सुबह-शाम दृश्यता बेहद कम, ट्रैफिक प्रभावित, कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर भी असर
➡दिल्ली- दिल्ली का AQI 355 रिकॉर्ड किया गया, दिल्ली की हवा में हुआ हल्का सुधार, आनंद विहार में AQI 374, अशोक विहार में 362, बवाना में 352, बुराड़ी में 320, चांदनी चौक में 382 AQI
➡तुर्की- लीबिया के सेना प्रमुख का विमान क्रैश हुआ, लीबिया आर्मी की विमान क्रैश में मौत हुई, तुर्की की राजधानी अंकारा के पास हादसा, जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद की मौत, हादसे में आर्मी चीफ समेत 8 लोगों की मौत


