उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 24.08.2025

➡लखनऊ-योगी सरकार में बढ़ा सिख गौरव का सम्मान, पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं का इतिहास शामिल, सरकार ने सिख परंपरा के सम्मान का रखा ध्यान, राजधानी लखनऊ में खालसा चौक की हुई स्थापना, साहिबजादा दिवस को सरकारी मान्यता दी गई, पिछली सरकारों ने की सिख परंपराओं की उपेक्षा, मुख्यमंत्री योगी ने दिया गौरव और पहचान

➡लखनऊ से लापता युवती की दिल्ली से बरामदगी, हज़रतगंज स्थित ऑफिस से लापता हुई थी युवती, 21 अगस्त को परिजनों में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, पुलिस ने जांच में युवती का दिल्ली मे होना पाया , पुलिस ने QR कोड के ज़रिए युवती को बरामद किया, घरवालों से नाराज़ होकर खुद चली गयी थी दिल्ली , हज़रतगंज पुलिस ने युवती को लेकर लखनऊ पहुंची, हजरतगंज पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंपा

➡लखनऊ -भागीदारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया, भारी संख्या में प्रदेश भर से कार्यकर्ता पहुंचे , AJP के डिजिटल प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया, स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की , वेस्ट यूरेशिया पुस्तक का विमोचन भी किया गया

लखनऊ -जनसेवा केंद्र संचालक पर महिलाओं का गंभीर आरोप, खातों से हजारों रुपए निकालने का आरोप लगाया, आधार में मोबाइल लिंक करने का दिया बहाना, मोबाइल मैसेज पर पीड़िताओं को निकासी की जानकारी, विरोध करने पर संचालक ने महिलाओं को धमकाया, महिलाओं को धक्का देकर केंद्र से बाहर निकाला गया, पीड़िताओं ने थाना इटौंजा में दी लिखित तहरीर, इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना चौराहे पर है जनसेवा केंद्र

➡लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, पूजा पाल के लगाए आरोपों की जांच हो-श्यामलाल, जांच कराकर सच्चाई सामने लाई जाए-श्यामलाल, उनके बयान सत्य से परे,मर्यादाहीन है- श्यामलाल, उनके बयान भाजपा से प्रेरित है- श्यामलाल, जो समाजवादी पार्टी के प्रति साजिश का अंग है-श्यामलाल, बीते दिनों सपा से निष्कासित हुई हैं पूजा पाल

➡बाराबंकी -पुलिस टीम ने 2 शातिर अन्तर्जनपदीय चोर पकड़े, 26 हजार नगद, 25 लाख रूपये की अवैध मारफीन मिली, चोरी के रुपयों से अवैध मारफीन खरीदते थे आरोपी, स्वाट,सर्विलांस व थाना बड्डूपुर की संयुक्त कार्रवाई

➡ग्रेटर नोएडा-निक्की के हत्यारोपी पति से पुलिस की मुठभेड़, मेडिकल के दौरान भागने की कोशिश की थी, आरोपी विपिन के पैर में लगी पुलिस की गोली, आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की थी, विपिन ने दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाया था, ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास हुई मुठभेड़

➡सोनभद्र-भूसा हटाने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद, भाइयों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट, इलाज के दौरान छोटे भाई की दर्दनाक मौत, मृतक के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के पडरी खुर्द का मामला

➡फिरोजाबाद -नशे का व्यापार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, काफी दिनों से कर रहा था नशे का कारोबार , रामगढ़ से थाना क्षेत्र दक्षिण में करता था बिक्री, रामगढ़ क्षेत्र निवासी सद्दाम को किया गिरफ्तार, 500 ग्राम से अधिक गांजा, बाइक भी बरामद, थाना दक्षिण पुलिस को मिली सफलता

➡अलीगढ़ -शराबी ने डेढ़ लाख की लूट की सूचना दी, सूचना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, खुद को दिल्ली निवासी बता रहा था , पुलिस ने शिकायतकर्ता शराबी को भेजा अस्पताल, पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी, महुआखेड़ा थाना इलाके के क्यामपुर मोड़ का मामला

➡चंदौली-बारिश की वजह से बांधों से छोड़ा गया पानी, चंद्रप्रभा डैम से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, नौगढ़ बांध से 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, हालात हुए बद से बदतर, प्रशासन अलर्ट , बाढ़ चौकियां एक्टिव, हालात सामान्य – डीएम

➡कानपुर-हैलट हॉस्पिटल में डॉक्टर का फोन चोरी , दिव्यांग मरीज बन जूनियर डॉक्टर संग वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, स्वरूप नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हैलट हॉस्पिटल का मामला

➡आगरा -दवा व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी , ड्रग विभाग, STF की छापेमारी से जुड़ी खबर , तमिलनाडु से मंगवाईं जाती थीं दवाएं, नकली क्यूआर से होती थी दवा की बिक्री, 10 नामी कंपनियों के नाम से 14 तरह की दवा , पूछताछ में आरोपी हिमांशु अग्रवाल ने उगले राज , नेपाल बांग्लादेश तक नकली दवाओं की सप्लाई
हवाला के जरिए दवाओं का भुगतान होता था , ,दवाएं बेचने को फर्जी फर्म का भी उपयोग-STF , 10 कंपनियों के नाम से दवाएं मंगवाता था- ड्रग विभाग, तमिलनाडु के चेन्नई से दवा मंगवाता था हिमांशु-ड्रग विभाग, STF, ड्रग विभाग तमिलनाडु सरकार को भी रिपोर्ट भेज रहे

➡पीलीभीत -बार बालाओं के ठुमकों पर परोसी गई अश्लीलता, हुड़दंग के बाद ठुमकों पर हुई नोटों की बारिश, पुलिस के संरक्षण में बार बालाओं का अश्लील डांस, वीडियो के बाद आयोजक पर पुलिस की कार्रवाई नहीं, दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के दियोहना पिपरिया का मामला

➡कानपुर-हैलट हॉस्पिटल में डॉक्टर का फोन चोरी , दिव्यांग मरीज बन जूनियर डॉक्टर संग वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, स्वरूप नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हैलट हॉस्पिटल का मामला

➡मेरठ-ई-रिक्शा से जा रही युवती से छेड़छाड़ कर कमेंट कि, चालक ने युवती से छेड़छाड़ कर भद्दे कमेंट किए, परिजनो क्षेत्रवासियों ने ई-रिक्शा चालक को दबोचा, ई-रिक्शा चालक की मौके पर जमकर की गई पिटाई, ई-रिक्शा चालक ने की युवती से छेड़छाड़, कमेंटबाजी, पुलिस ने मौके पर पहुंचे चालक को हिरासत में लिया, ई-रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो वायरल, भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर की घटना

➡मेरठ-युवक का अवैध तमंचे के साथ वीडियो वायरल, बाइक पर तमंचा लहराता दिख रहा युवक, तमंचेबाज़ युवक का नाम बताया जा रहा संदीप, वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही तलाश, किठौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है युवक

➡मुरादाबाद-मूंढापांडे में रास्ते पर पड़े रोड़े को लेकर बवाल, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान के बीच नोंकझोंक, मोहम्मद शमी और राघव कुमार आमने-सामने, राजस्व विभाग, पुलिस की मौजूदगी में रोड़े हटाए, करीब 3 घंटे तक हंगामा, दोनों पक्षों में तनाव, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों पक्षों ने थाना मूंढापांडे में दी शिकायत

➡हाथरस-दलित युवक को आधा दर्जन युवकों ने पीटा, युवक को बाइक से खींचकर बेरहमी से पीटा, दलित युवक हाथ जोड़कर लगाता रहा गुहार, दबंग युवकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर का मामला

➡बलिया पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव का बयान, वोट चोरी करके बीजेपी जीत रही है, ‘18000 एफिडेविट चुनाव आयोग को दिए’, कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, 30 तारीख को अखिलेश बिहार जा रहे, ‘इंडिया एलायंस की बनेगी बिहार में सरकार’

Related Articles

Back to top button