
➡लखनऊ- यूपी में 3 पीपीएस अफसरों के हुए तबादले, विशाल पाण्डेय ASP बलरामपुर बनाए गए, योगेश कुमार ADCP कानपुर कमिश्नरेट बने, इन्दु सिद्धार्थ ASP (क्राइम) मुजफ्फरनगर बनीं
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़ में मौसम ने ली करवट, बुधवार देर शाम आगरा समेत 12 जिलों में भारी बारिश , पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान बारिश का कहर दिखा, मेरठ के रूहासा गांव में पेड़ से दबकर किसान की मौत, मोदीपुरम में कार पर यूनिपोल गिरा, डॉक्टर की मौत, बिजनौर में पुलिस के सिपाही समेत पांच की हुई मौत, सहारनपुर में बिजली गिरने से 2 किसानों की जान गई, नोएडा में 80 KM की रफ्तार से हवा चली, तेज बारिशकई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ भी उखड़ गए, लखनऊ में भी देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, गाजियाबाद में हादसे से 2 महिलाओं समेत 3 की मौत
➡कन्नौज – गुस्साए परिजनों पर लाठीचार्ज के आरोप का मामला, इंजेक्शन लगने के बाद हुई थी किशोरी की मौत , घटना के बाद एसपी की बड़ी कार्रवाई, छिबरामऊ अतिरिक्त निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी लाइन हाजिर, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी को क्राइम ब्रांच भेजा , सौरिख में तैनात विष्णुकांत तिवारी को छिबरामऊ भेजा, विशुनगढ़ में तैनात दिनेश कुमार को सौरिख भेजा, पीआरओ गौरव कुमार को विशुनगढ़ का दिया चार्ज
➡कन्नौज – अवैध रूप से संचालित भट्टा SDM ने कराया बंद, एचएमईंट भट्टा कराया गया बंद, भट्टे पर मौजूद हाइड्रा पंखा को सीज किया , सदर तहसील क्षेत्र के मखाईपुर कुसुमखोर का मामला
➡सहारनपुर- PM स्टेशन के सुंदरीकरण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का प्रसारण होगा, स्टेशन पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया, कार्यक्रम में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद , 15 करोड़ रुपये से यात्री सुविधाओं का विकास
➡रायबरेली- सेंट्रल बार एसोसिएशन में मतगणना पूरी, अध्यक्ष पद पर राकेश तिवारी विजयी , महामंत्री पद पर योगेंद्र दीक्षित की जीत
➡अलीगढ़ – तेज आंधी में गिरा मकान का छज्जा, छज्जे के नीचे दबकर आप नेता मनीष शर्मा की मौत, थाना सिविल लाइन इलाके के सेंटर पॉइंट की घटना
➡संतकबीरनगर- ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत , मगहर रेलवे स्टेशन की घटना