उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें.. 21.11.2024

➡️ ….लखनऊ – 5 जेलों में मूवमेंट कंट्रोल डिवाइस लगाई जाएगी

➡अतीक-अशरफ को मारने वाले शूटरों की जेल में लगेगी डिवाइस
➡अब्बास अंसारी की जेल में मूवमेंट कंट्रोल डिवाइस लगेगी
➡हाई सिक्योरिटी बैरक की निगरानी लखनऊ से होगी
➡इसके लिए शासन ने ढाई करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं
➡आजमगढ़ जेल, बरेली सेंट्रल जेल में भी लगेगी डिवाइस.
➡️….ग्रेटर नोएडा – चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से मुठभेड़

➡मुठभेड़ में बदमाश रिजवान को लगी पैर में गोली
➡मौके से तमंचा चोरी की बाइक और कारतूस बरामद
➡गाजियाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था
➡नोएडा NCR में आरोपी रिज़वान पर 2 दर्जन मामले है दर्ज
➡बिसरख पुलिस की ATS चौराहे के पास हुई मुठभेड़.
➡️….बहराइच – सिपाही पति-पत्नी के घर पर चोरों ने हाथ साफ किया , ड्यूटी से घर लौटने पर घटना की हुई जानकारी, महिला सिपाही की तहरीर पर रानीपुर थाने में केस दर्ज , चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम, बहराइच के थाना रानीपुर इलाके चाकूजोत का मामला.
➡️…..गोंडा – तरबगंज महेशपुर में जालसाजी का बड़ा मामला

➡जालसाजों ने भूस्वामी को मरा दिखाया
➡भूस्वामी की फर्जी बेटी दिखाकर कराया बैनामा
➡46 में 9 बीघे जमीन कराई अपने नाम
➡जलसाजी में शामिल तत्कालीन लेखपाल
➡जो वर्तमान में मनकापुर में रजिस्ट्रार कानूनगो
➡जलसाजों से मिलकर तैयार किये अभिलेख
➡गोंडा अयोध्या बॉर्डर पर पड़ता महेशपुर गांव
➡मामले में तरबगंज थाने में 2 पर मुकदमा
➡फर्जी बेटी संजू, लेखपाल स्वतंत्र शुक्ला पर केस.
➡️….नागपुर में कुछ लोगों ने एक जोनल अधिकारी की कार पर पथराव कर दिया. जिससे जोनल अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दरअसल उनकी कार में एक EVM मशीन थी और लोगों ने गलत समझा कि ये वही EVM है, जिसका इस्तेमाल चुनाव के लिए मतदान में किया गया था, जबकि उनकी कार में एक अतिरिक्त EVM थी.
➡️ ….गोंडा – गोंडा में 2 लोगों ने फांसी लगाकर दी जान , एक ने पेड़ तो दूसरे ने घर में लगाई फांसी , पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर क्षेत्र के मौहरिया और कौड़िया की घटना.
➡️… ..गोंडा – दावत से लौट रहे 8 साल के मासूम की मौत , ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की मौत , लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर पकड़ा , मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाया , ट्रैक्टर कब्जे में लेकर थाने आई पुलिस ,पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ केस दर्ज, धानेपुर के राजापुर अकरमपुरवा का मामला.
➡️….ग्रेटर नोएडा – 9वीं मंजिल पर बने फ्लैट में लगी भीषण आग

➡किचन में खाना बनाते समय लगी भीषण आग
➡मेंटेनेंस टीम ने भीषण आग पर पाया काबू
➡चिमनी के ज़रिये आग लगने से मचा हड़कंप
➡आग से पूरे फ़्लैट का सामान जलकर हुआ राख
➡बिसरख थाना क्षेत्र स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी की घटना.
➡️.. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्डतोड़ 65.11% मतदान, पिछले लोकसभा और विधानसभा से करीब 4% ज्यादा मतदान, महायुति या MVA..किसे होगा फायदा ?

👉राज्य में रात 11 बजकर 45 मिनट तक मतदान का आंकड़ा 65.1 फीसदी को पार कर गया था। इससे पहले साल 1995 में राज्य में 71.69 प्रतिशथ वोटिंग हुई थी। खास बात है कि वोटिंग में 2024 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी टूटा है। उस दौरान राज्य में 61.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 विधानसभा चुनाव में भी 61.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।
➡️….पाकिस्तान में जारी है हिंदुओं पर अत्याचार, ताजा मामले में दक्षिणी सिंध प्रांत एक 10 वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण करके उसकी शादी जबरन एक अधेड़ उम्र के मुस्लिम व्यक्ति से कराई जा रही थी, गनीमत थी कि अधिकारियों ने उसे बचा लिया।
➡️….सीएम योगी ने अयोध्या को लेकर कहा कि 500 सालों से सनातन मानने वाले लोग आंदोलन करते रहे, लेकिन जब समाज एकजुट हुआ। केंद्र और राज्य में एक साथ सरकार आई तो 500 सालों की समस्या दो सालों में ही सुलझा दी गई।

Related Articles

Back to top button