
➡लखनऊ- आईटी मेट्रो स्टेशन के नीचे दुकान में लगी आग, मेट्रो स्टेशन के नीचे गिफ्ट शॉप में लगी आग, पुलिस-फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर मौजूद
➡मेरठ – सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे, पत्नी ने सबसे पहले सौरभ के दिल पर किये थे 3 वार, बेरहमी से सौरभ के दिल में घुसाया गया था चाकू, दिल चीरने के बाद, काटा था सौरभ का सिर, ड्रम में घुसाने के लिये शरीर के छोटे-छोचे टुकड़े किए थे , पुलिस ने जांच के लिए एक टीम हिमाचल रवाना की, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रूह कांपी, मुस्कान को फांसी की मांग करने वाली मां निकली सौतेली, पुलिस ने चाकू,दवा, ड्रम वाले दुकानदारों से की पूछताछ, 12वीं पास सौरभ के लंदन जाने की हो रही जांच, दर्जनों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है पुलिस, साक्ष्य जुटाकर कड़ी सजा दिलाना पुलिस का लक्ष्य-एसपी, ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरापुरम में हुई थी वारदात
➡मिर्जापुर- दुर्घटना में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, ट्रेन दुर्घटना में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर , जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर मचा कोहराम, एसएसबी जवान की पत्नी का सैन्य अधिकारियों पर आरोप, मानसिक बीमारी से जूझ रहे जवान को अधिकारियों ने नहीं दी छुट्टी, मृतक की पत्नी पार्थिव शरीर को लेने से कर रही इनकार , मृतक जवान की पत्नी ने बच्चों की नौकरी की मांग की, कछवा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव का मामला
➡मेरठ- जेल पहुंची हत्यारिन पत्नी मुस्कान हुई बेचैन, जेल में बेचैनी से राते काट रही मुस्कान, साहिल, पहले दिल खाने से मुस्कान, साहिल ने किया इनकार, जेल अधिकारियों के समझाने पर अगले दिन खाया खाना, हत्यारे प्रेमी युगल ने जेल में साथ रहने की मांग की, अलग अलग बैरक में रखे गये मुस्कान और साहिल, नशे की लत को देखते मुस्कान, साहिल का हुआ चेकअप, मेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद है दोनों
➡गोंडा – तरबगंज में जमीनी विवाद में चला हथगोला, हथगोले की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, हथगोला चलाने वाला बुजुर्ग का ही पाटीदार, दोनों के बीच दीवाल उठाने का था विवाद, छत पर हथगोला फेंकने से बुजुर्ग की मौत, सूचना पर पुलिस ने गांव को छावनी में बदला , बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पीड़ित का पाटीदार 2 सगे भाइयों पर आरोप, तरबगंज थाना क्षेत्र के शीशव गांव का मामला.
➡मेरठ- जुमे की नमाज में काजी की कुर्सी पर बवाल, स्वयंभू काजी कारी शफीक को भीड़ ने घेरा, हंगामे के बाद मस्जिद से कारी को निकाला गया, पुलिस सुरक्षा के बीच मस्जिद में आए थे कारी शरीक, मौलाना खुर्शीद ने जुमे की नमाज अता कराई, कारी शफीक को तकरीर के लिए माइक नहीं मिला, कोतवाली के शाही जामा मस्जिद का है मामला
➡नोएडा – 32 लाख 30 वर्ग मीटर के स्पोर्ट्स सिटी स्कैम में कार्रवाई, बिल्डरों और प्राधिकरण अधिकारियों पर CBI ने दर्ज की FIR, 2009 से 2015 तक 10 हज़ार करोड़ से अधिक का स्कैम, 4 बिल्डरों को सेक्टर 78,79,101 और 150 में मिली थी जमीन, नियमों को ताक पर रखकर ज़मीन 84 बिल्डरों को बेची गई , 70% स्पोर्टस,30 % पर रेज़िडेंशियल कॉमर्शियल करना था विकसित , अफसरों की मिलीभगत से हाईराइज़ बिल्डिंग्स बना दी गई , अधिकारियों-बिल्डरों की मिलीभगत से नक्शे भी एप्रूव किए गए, परियोजना में NOC ना मिलने से हजारों फ्लैट खरीदार भी फंसे, लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के निदेशक पर CBI में FIR, नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी,कई बिल्डरों दर्ज हुई FIR, आवंटी बिल्डरों पर प्राधिकरण का 10500 करोड़ बकाया.
➡अमरोहा- खेल शिक्षक ने बीआरसी केंद्र पर खाया जहर, जहर के सेवन के बाद शिक्षक की हालत बिगड़ी, शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में उत्पीड़न का मैसेज किया, उसके बाद शिक्षक वैभव गुप्ता ने खाया जहर, स्कूल के अन्य शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप, शिक्षक को अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया , निरयावली भूड़ के परिषदीय विद्यालय में तैनात है वैभव
➡कानपुर देहात: दुकान के कर्मचारी का रुपये चोरी करते वीडियो हुआ वायरल . कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर में बीज भंडार की दुकान से कर्मचारी द्वारा रुपये चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ। दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी, और पुलिस अब कार्रवाई में जुटी है।
➡बलिया: बिहार पुलिस ने शराब तस्करी का किया खुलासा, बिहार पुलिस और ALTF टीम ने बैरिया माझी पुल के रास्ते शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। संयुक्त छापेमारी में लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब से लदी पिकअप बरामद की गई। तस्करी में बैरिया पुलिस की साठगांठ की भी जानकारी सामने आई है।
➡कानपुर: संदिग्ध हालात में धागा फैक्ट्री में लगी आग, चकेरी थाना क्षेत्र के आनन्द नगर इलाके में एक धागा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फैक्ट्री नियमों की अनदेखी कर चल रही थी, जिससे आस-पास के घरों के परिवारों को बाहर भागना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡गाजीपुर: डबल मर्डर से सनसनी , गाजीपुर के उचौरी गांव में दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश में दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। अज्ञात बदमाशों ने युवकों को निशाना बनाया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
➡झांसी: पार्टी में महिला की निर्मम हत्या, पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार की भतीज बहू संगीता की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, पति रविन्द्र और मृतका के बॉयफ्रेंड रोहित ने मिलकर गला घोंटकर हत्या की। घटना के वक्त दोनों शराबी हालत में घर के अंदर थे। पुलिस ने दरवाजा खोलकर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। मृतका की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
➡लखीमपुर – लखीमपुर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया, XEN जल निगम योगेंद्र कुमार नीरज पर गंभीर आरोप, XEN ने कुर्सी के प्रभाव से करोड़ों का काम भाई को दिलाया, जल जीवन मिशन में काम कर रही बड़ी फर्म पर दबाव बनाया, 200 से ज्यादा परियोजनाओं पर काम भाई को दिलवाया, नियम ताक पर रखकर योगेंद्र ने पद का दुरुपयोग किया, शिकायतकर्ता ने जल निगम से लेकर CM तक शिकायत की, BJP के सदर और कसता MLA ने भी CM को पत्र लिखा, योगेंद्र वर्मा, सौरभ सिंह सोनू ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा
➡हरदोई – 7 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति, विधायक अलका सिंह अर्कवंशी के प्रयास से स्वीकृति, CM ने सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया को दी स्वीकृति, संडीला विधायक ने सीएम का जताया आभार, विधायक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जानकारी
➡️ अयोध्या।संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, घर के बड़ेर से लटका मिला शव, थाना तारुन के नसरतपुर गांव का मामला, पुलिस के मुताबिक युवती ने की आत्महत्या, चचेरे भाई ने युवती पर लगाया था मोबाइल चोरी का आरोप, पुलिस से हुई थी शिकायत, चचेरे भाई पर दर्ज होगा आत्महत्या प्रेरित करने का मुकदमा।
➡दिल्ली- राज्यसभा में बोल रहे गृह मंत्री अमित शाह, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि- अमित शाह, शहीदों के परिवारों ने धैर्य दिखाया- शाह, जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता-शाह, कई अपराध देश की सीमा के बाहर से हो रहे-शाह, गृह मंत्रालय ने आवश्यक बदलाव किए- शाह, समय के हिसाब से बदलाव जरुरी था- शाह, हमने सुरक्षाबलों का आत्मविश्वास बढ़ाया-शाह, पिछले 10 साल में कई परिवर्तन हुए- शाह, आतंकवाद,नक्सलवाद,उग्रवाद नासूर बन गए थे-शाह, हमने इन तीनों समस्याओं का सामना किया-शाह, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस- अमित शाह, हमें समस्याएं विरासत में मिली- अमित शाह, जम्मू कश्मीर की समस्या नासूर- अमित शाह, आतंकी हमले को पहली की सरकार भूल जाती था-शाह, हमने हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया-शाह, हमने J&K से अनुच्छेद 370 को खत्म किया-शाह, पहले वोट बैंक की वजह से अनुच्छेद 370 नहीं हटा-शाह, पिछली सरकारों की कोई जवाबदेही नहीं थी-शाह, हमने लाल चौक पर तिरंगा फहराया- अमित शाह
➡दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान, 21 मार्च लोकतंत्र के विजय का दिन है, आज से 48 साल पहले इमरजेंसी हटाई गई थी – वीरेंद्र सचदेवा। उन्होंने कहा, “लोगों को कांग्रेस की यातनाएं सहनी पड़ी थीं, लेकिन आज का दिन हमारे लोकतंत्र की शक्ति और स्वतंत्रता का प्रतीक है।”