➡लखनऊ – शार्ट सर्किट से शराब की दुकान में लगी आग , आग लगने से लाखों का सामान हुआ जलकर खाक , मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू , चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत चरक चौराहे का मामला
➡लखनऊ- SDM शिवध्यान पाण्डेय के घर चोरी का प्रयास , फिरोजाबाद में तैनात SDM शिवध्यान पाण्डेय , सोसाइटी में हलचल होने की वजह से भागे दोनों चोर , लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर गोल्ड लाइन रेजीडेंसी में घर, SDM शिवध्यान पाण्डेय ने BBD थाने में दर्ज कराई FIR
➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा कल , सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण,अधिग्रहित होने पर आंशिक रूप से टूटा था सुग्रीव किला, रामलला दर्शन मार्ग में अधिग्रहित होने पर टूटा था सुग्रीव किला, नव निर्माण के बाद सीएम योगी कल करेंगे अनावरण, राम लला व हनुमानगढ़ी का दर्शन भी करेंगे सीएम योगी, अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक भी करेंगे, अयोध्या के विकास कार्यों,कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
➡श्रावस्ती- दो बाइकों की आमने सामने भीषण टक्कर , टक्कर से गिरा युवक आया ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे , मौके पर ही हुई युवक मुनीर की दर्दनाक मौत , एक बच्चे समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल , पुलिस की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल , भतीजे का इलाज करवाने घर से निकला था मृतक , हरदत नगर गिरंट के पटपरगंज गांव की घटना
➡गोंडा- महिला सिपाही का सिपाही पति पर गंभीर आरोप , पत्नी का शारीरिक शोषण मारपीट का आरोप ,आरोपी सिपाही की सिपाही पत्नी है गर्भवती , पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का किया प्रयास , विरोध पर पत्नी को कमरे में बंद करके पीटा , डायल 112 में पति,महिला थाने में पत्नी है तैनात,आरोपी सिपाही पति पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
➡गोंडा- 11 साल पुराने प्रतिमा विसर्जन विवाद का मामला , पुलिस टीम पर हमले के 10 आरोपी दोषमुक्त , 2013 में परसपुर के गूंगीदेई में हुआ विवाद , पुलिस टीम पर पथराव हुई थी आगजनी ,. ट्रायल में अभियोजन पक्ष नहीं दे सका साक्ष्य ,कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी को बरी किया.
➡संभल – खाद को लेकर केंद्र पर लगी किसानों की भीड़, सुबह 5 बजे से किसान लाइन लगाकर खड़े हुए हैं, ठण्ड और कोहरे में किसानों की लगी लम्बी लाइन, काफ़ी दिनों से किसानों को था एनपीके खाद का इंतजार, डीएम ने दूसरे जिले से की है किसानों को खाद की व्यवस्था, सहकारी केंद्र खुलने का किसान कर रहे इंतजार, जुनावई विकास खंड के सहकारी समिति केंद्र का मामला
➡गोंडा- इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना झूठी ,आरपीएफ की जांच में सूचना निकली झूठी , एक यात्री के ट्वीट पर रेलवे में मचा हड़कंप, सिविल पुलिस, आरपीएफ को नहीं मिले सुराग , मैजापुर स्टेशन के पास की बताई गई थी घटना.
➡गोंडा- मनकापुर में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई , हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल , एक बाइक से धानेपुर जाने निकले थे 2 लोग ,रास्ते में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक , मनकापुर के बनकटिया पेट्रोल पंप की घटना.
➡देहरादून – जनपद में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, सभी थाना क्षेत्रों में एल्कोमीटर के माध्यम से चेकिंग , 3 दिन में 156 शराबियों को पुलिस ने अरेस्ट किया, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की गाड़ियां सीज, बिना वजह घूम रहे लोगों को भी थाने लाया गया.
➡देहरादून- डीएम सविन बंसल ने सुनी लोगों की समस्याएं, जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्या सुनी,डीएम के सामने 100 से अधिक समस्याएं रखी गईं, भूमि विवाद, बिजली समस्या, घरेलू विवाद के मामले आए सामने
➡देहरादून- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवों को लगाई फटकार, सशक्त उत्तराखंड @2025 को लेकर हुई समीक्षा बैठक , अधिकारी रहे नदारद, मुख्य सचिव नाराज, लगाई फटकार, विभागों के सचिवों को बैठक में मौजूद रहने के थे निर्देश.