उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 18.08.2025

➡लखनऊ के पीजीआई ने दिल के एओर्टिक वॉल्व बदलने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रो. डॉ. वरुणा वर्मा ने सीवीटीएस विभाग में पर्सीवल तकनीक का इस्तेमाल कर मात्र 5 मिनट में बिना टांका लगाए मामूली कट से 70 वर्षीय मरीज का वॉल्व ट्रांसप्लांट किया। सामान्य प्रक्रिया में जहां 30 मिनट लगते हैं, वहीं इस तकनीक से सिर्फ 5 मिनट में ऑपरेशन पूरा हुआ। बिहार निवासी मरीज को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत थी। फिलहाल मरीज आईसीयू में विशेष देखभाल में है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

➡हापुड़ शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गढ़ रोड इलाके में घर के बाहर 9 माह की बच्ची और उसकी मां को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। आस-पास के लोगों ने दौड़कर दोनों को बचाया। इस घटना के बाद लोगों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

➡देहरादून में डाकपत्थर बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। नदी में सिल्ट आने की वजह से विकासनगर क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाओं का उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है।

➡देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोमनाथ नगर में झाड़ियों से मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए भेजा और सीओ सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

➡बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में मदरसे में 11 माह के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसी मदरसे में पढ़ने वाली एक किशोरी ने मौलाना की पिटाई से नाराज होकर बच्चे की हत्या की थी। उसने बच्चे को बक्से में दबाकर मार डाला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर खुलासा किया।

➡बागपत में ही खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले एक दुकानदार फरीद को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 नग अवैध चाइनीज मांझा बरामद किए गए। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने नसीम नामक व्यक्ति को पेड़ कटान करते हुए गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 15 क्विंटल आम की लकड़ी जब्त की।

➡लखनऊ में दारोगा भर्ती परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब महिलाओं को आरक्षण के लिए पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा फिजिकल और स्क्रूटनी के समय मूल डिग्री दिखानी होगी। इस भर्ती में दारोगा समेत समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती होगी। कुल 4543 रिक्त पदों पर यह प्रक्रिया होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है।

➡लखनऊ के खुर्रम नगर स्थित हमजा होटल के पास एक जनरल स्टोर में शटर काटकर चोरी की घटना हुई। मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वहीं, लखनऊ के फूलबाग में करंट लगने से बच्चे फहद की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट में बड़े अधिकारियों को जिम्मेदार न मानते हुए छोटे कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया है। मृतक के पिता को क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया गया है और परिजनों के खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए गए हैं।

➡लखनऊ में पूर्व आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कस दिया है। उन पर इंवेस्ट यूपी में कमीशनखोरी का रैकेट चलाने का आरोप है। एसटीएफ पहले ही निकांत को गिरफ्तार कर चुकी है। अब आयकर विभाग ने उनसे जुड़े दस्तावेज एसटीएफ से मांगे हैं और घर-दफ्तर से मिले कागजों की जांच की जा रही है।

➡देहरादून में यूकेबीओसीडब्ल्यू (UKBOCW) के विशेष अभियान में 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया गया। सीएम ने करीब 25 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए श्रमिकों और उनके आश्रितों के खातों में ट्रांसफर किए।

➡उत्तरकाशी जिले के धराली-हर्षिल क्षेत्र में आपदा के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। सोनगाड़ में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थिति और गंभीर हो गई। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर नाव से करीब 50 लोगों को सुरक्षित पार कराया।

➡गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

➡हरिद्वार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह चेतावनी स्तर पार कर अब 93.05 मीटर तक पहुंच गया है। खतरे का निशान 94 मीटर है और गंगा उसके बेहद करीब बह रही है। प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

➡दिल्ली में हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खोलकर 1.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे यमुना का जलस्तर बढ़ सकता है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली में ही दो स्कूलों—मॉडर्न कॉन्वेंट और डीपीएस द्वारका—को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, हालांकि जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

➡प्रयागराज के जॉर्जटाउन इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश आजम खान और मंसूर घायल हो गए। दोनों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई। इसी तरह बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए और उनके पास से तमंचे बरामद किए गए।

➡आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के लालपुरा गांव में एक दबंग पर जबरन खेत की मेड़ काटने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी पहले भी हमला कर चुका है और इस बार फावड़ा-डंडे से जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

➡नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने पांच सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट ने सभी सदस्यों को ढूंढने और मतदान कराने का आदेश दिया था। कोर्ट ने फैसला रिजर्व रखा था, जिसकी सुनवाई आज हुई।

➡रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से दुकान में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने अपने दो साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता का इलाज रायबरेली एम्स में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का आरोपी युवक से प्रेम संबंध था। मामले में जांच जारी है।

➡बागपत में साइबर ठगों ने एक व्यापारी को शादी का डिजिटल कार्ड भेजकर लाख रुपये की ठगी कर ली। कार्ड खोलते ही व्यापारी के खाते से दस-दस हजार कर दस बार में कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित व्यापारी सचिन ने बड़ौत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

➡कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते दो पक्ष सीएचसी दुदही में भिड़ गए। दोनों पक्ष मेडिकल कराने आए थे और आपस में हाथापाई हो गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button