
➡लखनऊ-CM योगी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चित्रकूट का दौरा किया, बाढ़ प्रभावितों से संवाद कर राहत किट वितरित की, बांदा के मदनपुर तट से यमुना के जल प्रवाह का निरीक्षण, संभावित बाढ़ से पहले तैयारियों की गहन समीक्षा की, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता,दवा वितरण के निर्देश दिए, राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ललितपुर में निरीक्षण किया, ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर निरीक्षण,क्षति का आकलन किया, जल निकासी से पूर्व सूचना प्रणाली मजबूत करें, नावों, गोताखोरों और कंट्रोल रूम की सक्रियता पर जोर
➡लखनऊ-शुभांशु शुक्ला के घर पर जश्न का माहौल, बड़ी संख्या में रिश्तेदार परिवार के लोग पहुंचे , ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा, 18 दिन के बाद अंतरिक्ष से लौटे हैं शुभांशु, लखनऊ समेत देशभर में मनाया जा रहा जश्न
➡लखनऊ-मुख्य सचिव मनोज सिंह ने एम्पावर्ड कमेटी की बैठक ली, यूपी में लॉजिस्टिक,वेयरहाउसिंग क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा , उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स नीति पर चर्चा, 1416 करोड़ के निवेश के लिए 20 कंपनियों को यूनिक ID, 2 निजी निवेशकों को लेटर ऑफ कंफर्ट के प्रस्ताव को मंजूरी
➡लखनऊ-मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नायल बोर्ड की बैठक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की बैठक सम्पन्न, CEO ग्रेटर नोएडा एनजी रवि कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े, सीईओ नोएडा लोकेश एम ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया, नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया भी बैठक में शामिल हुए
➡लखनऊ-छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी मिश्रीलाल पासवान अरेस्ट, ईओडब्ल्यू टीम ने मिश्रीलाल पासवान को अरेस्ट किया, समाज कल्याण विभाग का पूर्व निदेशक है मिश्री लाल, लखनऊ महानगर क्षेत्र से EOW टीम ने गिरफ्तारी की, 2019 में थाना SIT लखनऊ में दर्ज किया था मुकदमा
➡गोंडा-शराब विक्रेता से उधारी रंगदारी का मामला, फोन पर शराब विक्रेता को जान से मारने की धमकी, हर 10 मिनट में शराब विक्रेता को मिल रही धमकी, दहशत के मारे गांव नहीं जा रहा शराब विक्रेता, थाने पर भी शराब विक्रेता ने दी एप्लीकेशन, उमरी निवासी शराब विक्रेता की परसपुर में दुकान, चंगेरी उसके गांव रहने वाला दबंग दे रहा धमकी
➡जालौन-अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, बाइक में टक्कर मारकर कार चालक फरार, राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, रेंडर थाना क्षेत्र के कमसेरा चौराहे की घटना
➡हापुड़ -दबंगों ने एक परिवार के घर पर कब्जा किया, शिकायत करने पर मारने की धमकी दे रहे दबंग, दबंगों ने पीड़ित परिवार के मकान पर कब्जा किया, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पिलखुवा कोतवाली के गांव गालंद का मामला
➡मुजफ्फरनगर -योगी को पीएम बनाने के लिए पावरलिफ्टर की कांवड़, कांवड़ यात्रा की सबसे भारी “खड़ी कांवड़” लेकर आया कांवड़ियां , मेरठ का आदेश मटोरिया भाई के साथ लेकर आया कांवड़, 1 महीने से कांवड़ लेकर चल रहा है भोले आदेश मटोरिया , नेशनल पावर लिफ्टर आदेश मटोरिया ने मांगी है मुराद, सीएम योगी को प्रधानमंत्री बनाने की मांगी है मुराद , 1 दिन में 4KM की दूरी तय करता है कांवड़ियां आदेश, मेरठ के मटौर गांव का निवासी है आदेश मटोरिया
➡देहरादून में भीषण बारिश ने नाले उफान पर आए, कटापत्थर में नाले ने अचानक से रौद्र रूप लेलिया, नाले के तेज बहाव में कार चालक ने दिखाई लापरवाही, सड़क से नाले में उतरते ही कार अटक गई, बमुश्किल लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला
➡हापुड़ -मरीज के तीमारदारों और स्टाफ में मारपीट, तीमारदारों ने अस्पताल के कर्मचारियों को पीटा, स्टाफ और तीमारदारों के बीच हुई मारपीट, मरीज को रेफर करने को लेकर हुआ था विवाद, मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल, थाना हापुड़ देहात के देवनंदनी अस्पताल का मामला
➡कन्नौज -मंत्री असीम अरुण हुए सख्त, मुफ्त राशन में घटतौली को लेकर सख्त, सरकार की मुफ्त अनाज योजना के लिए लिखा पत्र, पूर्ति विभाग से एक एक दाना पहुंचाने के लिए लिखा पत्र, लाभार्थियों से भी कम राशन मिलने पर शिकायत की अपील, 1077 डायल कर जिला कमांड सेंटर में शिकायत करने की अपील
➡सहारनपुर-हत्या के मामले मे 1 अभियुक्त को उम्रकैद, 75 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई , अपर जिला जज देवबंद ने सुनाई सजा, थाना देवबंद में दर्ज किया गया था मुकदमा
➡लखनऊ -अवैध प्लॉटिंग पर एलडीए का चला हंटर, एलडीए के कई ज़ोन में चला बुलडोज़र, 43 बीघा में अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई, चार अवैध प्लॉटिंग LDA ने की ध्वस्त, सुशांत गोल्फ सिटी,गोसाईंगंज में ध्वस्तीकरण
➡बुलंदशहर-गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में फंदे पर लटका मिला नाबालिग का शव, 28 जून को नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप, पुलिस ने मुख्यारोपी को भेज दिया था जेल, तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, खुर्जा नगर के एक मोहल्ले में हुई थी वारदात
➡गोंडा -आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान , ‘छांगुर का कृत्य एक तरह का आतंकवाद’ , ‘लाल किताब दिखाने वाले संविधान के हत्यारे’, ‘शुभांशु शुक्ला को लेकर बोले नितिन अग्रवाल’, ‘नई पीढ़ियां शुभांशु को देखकर कुछ सीखेंगीं’
➡एटा -AAP सांसद संजय सिंह एटा पहुंचे, सांसद संजय सिंह भटियार गांव पहुंचे, प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने का विरोध, विद्यालय मर्ज करने के फैसले का करेंगे विरोध, विद्यालय मर्जर करने के खिलाफ SC में करेंगे अपील, बच्चों के बंद नहीं होने देंगे विद्यालय
➡फतेहपुर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, भेड़-बकरियों के साथ पहुंचे किसान, ,तहसील के सामने पहुंचे किसान, सड़क,बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन , भाकियू अराजनैतिक के किया प्रदर्शन, बिंदकी तहसील का मामला
➡गोंडा -शराब विक्रेता को धमकी देने से जुड़ा मामला, एसपी से शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस , घंटे भर के भीतर धमकी देने वाला गिरफ्तार, उमरी पुलिस एक आरोपी को लेकर आई थाने , थाने में पूरे मामले की पुलिस कर रही पड़ताल, उमरी बेगमगंज के चंगेरी गांव का मामला
➡हापुड़ -अस्पताल में मारपीट का मामला, तीमारदारों और स्टाफ में मारपीट , अस्पताल के स्टाफ ने महिलाओं को पीटा, महिलाओं को स्टाफ ने पाइपों से पीटा, अस्पताल में रोती बिलखती रही महिलाएं, स्टाफ की गुंडई से अस्पताल में अफरा-तफरी, महिला मरीज को रेफर करने को लेकर विवाद, मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल, थाना हापुड़ देहात के देवनंदनी अस्पताल का मामला
➡बाराबंकी -अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त , जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त किया
➡मुरादाबाद -ब्लॉक प्रमुख संजना सैनी के पति की गुंडई, लोहे की रॉड से युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने युवक को पीटा, प्लॉट के विवाद को लेकर पीयूष चौहान को पीटा, वीर सिंह के साथ मौजूद उसके गुर्गे ने भी पीटा, पीड़ित ने ब्लॉक प्रमुख पति के खिलाफ तहरीर दी, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र का मामला
➡मिर्जापुर -डिप्टी सीएमओ ने सरकारी डॉक्टर को पकड़ा, निजी अस्पताल की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.चला रहे थे निजी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी लग रही थी हाजिरी, डिप्टी सीएमओ ने जारी किया नोटिस, ड्रमंडगंज क्षेत्र के मड़वा धनवाल का मामला
➡बिजनौर-भारत समाचार की खबर का असर, पुलिस की दबंगई का मामला , वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, SP ने उपनिरीक्षक सुरेंद्र को लिया लाइन हाजिर, सिपाही दिनेश भाटी को लिया लाइन हाजिर, युवक के साथ पुलिस बर्बरता का वीडियो, थाना मंड़ावर के काजीवाला गांव का मामला
➡अम्बेडकरनगर-पान मसाला,तम्बाकू के अवैध गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में कारतूस,तम्बाकू,पान मसाला बरामद, सुल्तानपुर की दोस्तपुर पुलिस ने मारा छापा, दोनों सामानों की डुप्लीकेसी करते पकड़ा गया आरोपी, पान मसाला,तम्बाकू का फर्जी रैपर छापकर बेंच रहे थे, बिना रजिस्ट्रेशन के बना रहे थे पान मसाला,तम्बाकू, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बनाए थे गोदाम, पुलिस ने आरोपी व्यवसाई,सामानों को कब्जे में लिया, आरोपी व्यवसाई को साथ ले गई सुल्तानपुर पुलिस
➡प्रयागराज-यूपी में मॉब लिंचिंग की घटनाओं से जुड़ी खबर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की क्रिमिनल PIL खारिज, क्रिमिनल PIL को इलाहाबाद HC ने किया खारिज, क्रिमिनल जनहित याचिका दाखिल की गई थी
➡बुलंदशहर-दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला, वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वारंटी के परिवार पर हमला करने का आरोप, हमले के खिलाफ कार्रवाई में जुटी खानपुर पुलिस, खानपुर के माधोगढ़ में वारंटी पकड़ने पहुंची थी पुलिस
➡आगरा में डबल मर्डर का खुलासा, संपत्ति विवाद को लेकर हुआ था डबल मर्डर, बड़े भाई व उसके बेटे ने रची थी साजिश, छोटे भाई व दोस्त को उतारा मौत के घाट, पहले किया फायर, फिर लोहे की रोड से की हत्या, पुलिस ने भाई, उसके पुत्र को किया गिरफ्तार. हत्याकांड में शामिल गांव के दो युवक भी अरेस्ट, पैसे देकर गांव के युवकों के साथ मिलकर हत्या, आगरा के थाना किरावली क्षेत्र का मामला
➡महोबा -भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष आकाश गिरफ्तार, आकाश पर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, युवती को झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, शादी के नाम पर शारीरिक शोषण के आरोप, पुलिस को तहरीर देकर की थी कार्रवाई की मांग, चरख़ारी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता