उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

बड़ी खबरें…….* 16.03.2025

➡लखनऊ-आज 1 बजे होगा भाजपा के जिलाध्यक्षों का एलान,60 साल की उम्र से ज्यादा के नहीं होंगे जिलाध्यक्ष,भाजपा में SC और महिला वर्ग की भागीदारी बढ़ेगी,अभी प्रदेश में 4 एससी और 4 महिला जिलाध्यक्ष हैं,नई सूची में संख्या बढ़कर 15 से 20 हो सकती है,एससी की तुलना में महिला जिलाध्यक्ष ज्यादा होंगी,जिलाध्यक्षों में OBC वर्ग की भागीदारी ज्यादा रहेगी,वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद के लिए 115 आवेदन,लखनऊ महानगर में सबसे कम मात्र 1 आवेदन आया, नई लिस्ट में 35 पुराने जिलाध्यक्षों का बाहर होना तय,29 ऐसे जिलाध्यक्ष हैं जो 2 कार्यकाल पूरा कर चुके हैं,जिलाध्यक्ष पद के लिए आयु सीमा 45-60 साल निर्धारित,जिला प्रभारियों को शाम तक जिलों में पहुंचने के निर्देश.

➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,दौरे के चौथे दिन सुबह करेंगे गौ सेवा, पूजा अर्चना,मुख्यमंत्री योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,10 बजे सिविल लाइंस क्षेत्र के गोरखपुर क्लब जाएंगे,गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी,नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम,सीएम योगी मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल.

➡लखनऊ-पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,बदमाश पर बच्ची से दुष्कर्म का था आरोप,आरोपी बदमाश शहर छोड़ने की फिराक में था ,आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें दे रही थी दबिश,पुलिस ने आरोपी मो. सरजू को किया अरेस्ट,कब्जे से असलहा, 315 बोर, कारतूस किया बरामद,विभूति खंड थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने राज्यपाल से भेंट की,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में भेंट की,राज्यपाल को होली के शुभ अवसर पर बधाई दी,
संवैधानिक अधिकार यात्रा के बारे में जानकारी दी.

➡संभल- शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का मामला,आज से शुरू होगी मस्जिद की रंगाई पुताई का काम,ASI की निगरानी में पुताई का काम शुरू होगा,कल मस्जिद की साफ-सफाई की गई थी,हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही रंगाई पुताई का काम,मस्जिद के स्ट्रक्चर से नहीं होगी कोई भी छेड़छाड़,
कल दिल्ली से संभल पहुंचे थे पेंटर.

➡इटावा-सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,ट्रक में पीछे से टकराई बाइक,बाइक सवार पिता-बेटे की मौत,भीड़ ने चलाए पत्थर की तोड़फोड़,1 घण्टे से अधिक लगा रहा जाम,इकदिल क्षेत्र के नगला दलप के पास की घटना.

➡उन्नाव-शरीफ की मौत के मामले में पुलिस की चूक,अंतिम संस्कार में एकत्रित हुए हजारों लोग,IBP चौराहे पर एकत्रित हुई हजारों लोग,परिजन ने हिन्दू वर्ग के लोगों पर लगाया आरोप, रंग लगाने का विरोध करने पर हत्या का आरोप,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि,पुलिस ने केस लिख 2 आरोपियों को पकड़ा,आरोपियों को फांसी देकर बीच चौराहे रखा शव,ADM, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव के समझाने पर माने,सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिम नगर का मामला.

➡लखनऊ के गोसाईगंज में युवती से गैंगरेप, खबर वायरल होने के बाद दर्ज हुआ केस,अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया केस,पिता की तहरीर पर दो लोगों को किया गिरफ्तार,लापरवाही पर डीसीपी साउथ निपुण ने की कार्रवाई,मोहनलालगंज के खुजौली चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर,गोसाईगंज के जेल चौकी इंचार्ज को भी हटाया गया,DCP ने जांच के आदेश दिए, ADCP को सौंपी जांच.

➡मेरठ- सरकारी प्राइमरी स्कूल में शराबी गुंडे का आतंक,कपड़े उताकर बेटियों की क्लास में घुसा गुंडा बबला,क्लास में पढ़ रही बेटियों को जबरन स्कूल से भगाया,
शिक्षिकाओं के सामने कपड़े उताकर मेज पर बैठा गुंडा,शिक्षिकाओं को गुंडे ने दी भद्दी गालियां, मारपीट की,जान से मारने की धमकी देकर स्कूल बंद कराया गया,
सहायक अध्यापिका की शिकायत पर गुंडे पर केस दर्ज,केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुंडे को किया गिरफ्तार,रोहटा थाने के जिटौला प्राइमरी पाठशाला में वारदात.

➡सोनभद्र-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत,हादसे के बाद मौके से चालक वाहन सहित फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चोपन के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के पास की घटना.

➡एटा-संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला विवाहिता का शव,पंखे से लटक कर सुसाइड करने की मिल रही जानकारी,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,निधौली थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर की घटना.

➡अम्बेडकरनगर-प्रेमी की इलाज के दौरान हुई मौत, मेडिकल कालेज लखनऊ में चल रहा था इलाज, मृतक के चाचा ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा, प्रेमिका, उसके भाई और पिता के खिलाफ मुकदमा, आजमगढ़ के भवानीपट्टी गांव का रहने वाला था प्रेमी, 9 मार्च को नेवादा में जलकर गम्भीर रूप से झुलसा था.

➡कन्नौज-व्यक्ति ने पड़ोसी युवती के साथ किया दुष्कर्म, व्यक्ति की पत्नी ने युवती को बुलाया था घर, बदहवास हालत में घर पहुंची युवती ने बताई आपबीती,
पिता ने पीड़िता को थाने ले जाकर दी तहरीर, पुलिस ने तहरीर ले कर शुरू की जांच पड़ताल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡ललितपुर -बाउंड्री वॉल तोड़कर जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा,पीड़ित को कब्जा रोकने पर जान से मारने की धमकी,पुलिस से शिकायत करने पर दबंग दे रहे धमकी
ग्राम प्रधान ने भी दबंगों पर लगाया गंभीर आरोप,सरकारी, गैर सरकारी जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप,पुलिस पीड़ित की जमीन को नहीं करा सकी कब्जा मुक्त,
कोतवाली महरौनी अंतर्गत किसरदा गांव का मामला.

➡कन्नौज-शराब के नशे में युवक ने पत्नी पर किया हमला,परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत,
इंदरगढ़ क्षेत्र के भगवानपुर गांव का मामला.

➡सहारनपुर-कांग्रेस सांसद इमरान मसूद से उलेमा नाराज,सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली थी होली , होली खेलने से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताई नाराजगी,
होली खेलना शरीयत, इस्लामिक नजरिए से गलत- उलेमा.

➡इटावा-पत्रकार की भीड़ ने की बेरहमी से पिटाई,खबर कवरेज कर रहे पत्रकार की पिटाई की ,पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पत्रकार को बचाया,पत्रकार संजीव कुमार हमले में हुए घायल,भीड़ द्वारा पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद,उपद्रवियों ने पुलिस के साथ भी की अभद्रता,अज्ञात लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप,
इकदिल क्षेत्र के नगला दलप के पास की घटना.

➡कन्नौज-पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का मामला,हमले के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार,महिला ने झूठी सूचना देकर पुलिस को बुलाया था,पुलिस को बुलाकर किया था जानलेवा हमला,टीम प्रभारी ने हमला करने वालों पर दर्ज कराया केस,सौरिख इंस्पेक्टर जेपी शर्मा ने किया गिरफ्तार,हमलावर नंदपाल, दिनेश नायक को किया गिरफ्तार,
सौरिख क्षेत्र के रायपुर नादेमऊ में हुआ था हमला,सौरिख क्षेत्र के रायपुर नादेमऊ में हुआ था हमला.


Related Articles

Back to top button