➡लखनऊ-मृतक राम गोपाल के परिजनों से आज सीएम मिलेंगे,बहराइच हिंसा में मारा गया था राम गोपाल,आज मुख्यमंत्री से मिलने परिजन लखनऊ आएंगे,बीजेपी विधायक सुरेश्रवर सिंह परिजनों को लेकर आएंगे.
➡लखनऊ-AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का बयान,जनपद बहराइच की घटना को बताया निंदनीय,अगर पुलिस सतर्क होती तो घटना ना होती- अली, मुस्लिम समुदाय के साथ ज़्यादती की जा रही है- अली,उपद्रवीयों को खुली छूट पुलिस प्रशासन ने दी- अली,‘हॉस्पिटल तथा सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले किया’.
➡लखनऊ-रेलवे के इंजीनियर पर दर्ज होगा केस,आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा,सीबीआई ने वाराणसी से घूसखोरी में किया था गिरफ्तार,
जांच में चल-अचल संपत्तियां होने के प्रमाण मिले.
➡गाजियाबाद-विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने CM योगी से मुलाकात की,डासना देवी मंदिर से जुड़े मसले पर रखी अपनी बात,मंदिर पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की,CM योगी ने मामले में शांति बनाए रखने के आदेश दिए,उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही,
नन्दकिशोर गुर्जर ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी.
➡रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला,हादसे में 7 वर्षीय मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत,हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर मौके से फ़रार,मृतक मासूम अपने नाना-नानी के घर रह रहा था,पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,
मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंदपुर का मामला.
➡बहराइच-हिंसा में जला जनपद बहराइच,शोरूम और मकान फूंके, इंटरनेट बंद,प्रतिमा विसर्जन को लेकर शुरू हुआ था विवाद,युवक का शव गांव पहुंचा तो फिर भड़के लोग,अधिकारी मैदान में उतरे तो संभली स्थिति,6000 लोग अंतिम यात्रा में हुए शामिल.
➡रायबरेली-12 पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा,तत्कालीन कोतवाल संजय त्यागी पर भी केस,कोर्ट के आदेश पर कुल 23 लोगों पर दर्ज हुआ केस,मामले में जबरन जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप,साथ ही छेड़छाड़ व अपमानित करने का भी आरोप,सलोन कोतवाली में दर्ज हुआ है मुकदमा,सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने केस दर्ज होने की दी जानकारी.
➡रायबरेली-मामूली बात को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष,खूनी संघर्ष में दोनों पक्षो से 9 लोग हुए घायल,खेत में बकरी जाने को लेकर हुआ था विवाद
घायलों को ऊंचाहार सीएचसी में करवाया गया एडमिट,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव की घटना.
➡कन्नौज-दबंग छात्रों की खुलेआम गुंडई आई सामने,साथ पढ़ने वाले छात्र को बीच सड़क पर पीटा,सहपाठी छात्र को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल,वीडियो का संज्ञान ले पुलिस ने शुरू की जांच,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास की घटना.
➡गाज़ियाबाद-पुलिस मुठभेड़ में रेप का आरोपी सद्दाम घायल, 7 साल की बच्ची से रेप करने का है आरोपी,12 अक्टूबर को बच्ची के संग किया था दुष्कर्म,एविडेंस बरामदगी के दौरान पुलिस पर किया फायर,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली,नंदग्राम थाना क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़.
➡रायबरेली-नल में पानी पीने गए चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला,भतीजे ने चाचा पर किया कुल्हाड़ी से हमला,जानलेवा हमले में घायल चाचा की हालत नाजुक,पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल,बछरावां थाना क्षेत्र के जोधी खेड़ा गांव की घटना.
➡कन्नौज-मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट,दोनों पक्षो के बीच जमकर चले लाठी डंडे,दिन दहाड़े हुई भिड़ंत का वीडियो हुआ वायरल,
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर का है मामला.
➡रायबरेली-6 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जेल से छूटने के बाद युवक का किया था अपहरण,वादी को एक हफ्ते तक लखनऊ में बनाया था बंधक,3 लाख रुपए व जमीन बिकवाना था मकसद, कब्जे से मोबाइल, करा व मोटरसाइकिल हुई बरामद,शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
➡गाजियाबाद-व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला,आरोपी मनीष की पुलिस से हुई मुठभेड़,पैसों के लेनदेन में व्यक्ति को पीटा था
मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल,अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, राहुल सिंह को शराब के ठेके के बाहर पीटा था ,पिटाई के बाद घर जाने के बाद हुई थी मौत,पुलिस FIR दर्ज कर अरोपी की तलाश में थी जुटी,कविनगर के गोविंदपुरम में हुई आरोपी से मुठभेड़.
➡बागपत-पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,छह मवेशी पशु के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी ने विरुद्ध पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज,पुलिस ने तस्कर को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल,बागपत कोतवाली पुलिस ने की तस्कर की गिरफ्तारी.
➡रायबरेली-मरीजों को मौत बांट रहा ओटी टेक्नीशियन शुभम पटेल,ओटी टेक्नीशियन शुभम पटेल 15 अस्पतालों में करता है काम,शुभम पटेल एक साथ 15 अस्पतालों में कर रहा काम,एसीएमओ की तहरीर पर शुभम पटेल पर दर्ज हुआ केस,पीड़ित की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने की थी जांच,
जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा.
➡देहरादून-दुकानों पर शराब की बिक्री में हो रही ओवररेटिंग, इसकी वजह से आम लोग इसकी शिकायत करते रहते हैं,आबकारी विभाग ओवररेटिंग के लिए अभियान चला रहा,अभियान के तहत पूरे प्रदेश भर में छापे मारे जा रहे हैं.
➡देहरादून-केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारी,उपचुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस ने तैयारियां तेज की, दोनों राष्ट्रीय दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं,कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की,केदारनाथ उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति.