
➡लखनऊ- विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल मेला, CM योगी ने कौशल मेले का उद्घाटन किया, सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है- सीएम, 25 करोड़ की आबादी यहां निवास करती है, हमारे पास मानव संसाधन की कमी नहीं- सीएम, स्केल को स्किल में बदलना होगा- सीएम योगी, 50 लाख युवाओं को टैबलेट, फोन दिए- सीएम, 400 के आस पास गवर्नमेंट आईटीआई हैं- सीएम, गवर्नमेंट ITI में 40 रुपया फीस है- सीएम योगी, प्राइवेट में हम छात्रों को स्कॉलरशिप देते हैं- सीएम, सरकार की नीयत ठीक होती है तो निवेश होते हैं, कानून व्यवस्था ठीक होती है थो निवेश होते हैं, ODOP से डेढ़ करोड़ से ज्यादा को रोजगार- CM, योग्य व्यक्ति के लिए काम की कमी नहीं- सीएम, स्किल्ड मैनपॉवर की देश को जरुरत- सीएम योगी, अपनी फील्ड में A-Z तक सबकुछ आना चाहिए- सीएम, NEP से एक साथ दो डिग्री ले सकते हैं- सीएम , आज आपके पास सुविधाओं की कमी नहीं- CM, यूपी में अवसरों की कोई कमी नहीं- सीएम योगी, यूपी देश का खाद्यान्न का कटोरा है- सीएम योगी, जलजीवन योजना के तहत साफ जल पहुंच रहा-CM, हर घर तक साफ पानी पहुंच रहा है- सीएम योगी
➡लखनऊ- अपराधियों पर कहर बनकर टूटी यूपी पुलिस, 8 साल में पुलिस ने किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 238 शातिर अपराधियों को मिट्टी में मिलाया, 9467 हुए घायल, 30694 अपराधी हुए गिरफ्तार, आगरा में 20, प्रयागराज में 10 का एनकाउंटर, बरेली में 15, गोरखपुर में 8 अपराधियों का एनकाउंटर , कानपुर में 11, लखनऊ में 15 बदमाशों का एनकाउंटर, मेरठ में 80, वाराणसी में 26 अपराधियों का एनकाउंटर, लखनऊ कमीश्नरी में 11 बदमाशों का एनकाउंटर
➡लखनऊ- मां ने 7 वर्षीय बेटी की हत्या की, प्रेमी के साथ रह रही महिला ने बेटी की हत्या की, पुलिस कंट्रोल रूम पर बेटी की हत्या की सूचना दी, कहा कि पति ने बेटी की हत्या कर दी, रात को पति आया था,दोनों के बीच विवाद हुआ
कैसरबाग में खंदारी बाजार की घटना
➡औरैया- पढ़ीन गांव में दंपति ने दिखाया अनोखा सपा प्रेम, रामपाल ने छाती पर अखिलेश यादव का टैटू गुदवाया, पत्नी प्रीती ने बाजू पर डिंपल यादव का टैटू बनवाया, घर को सपा झंडे के रंग में रंगकर बनाया पार्टी कार्यालय, कहा कार्यालय का उद्घाटन अखिलेश यादव से ही कराएंगे, सपा अध्यक्ष तक पहुंचाई उद्घाटन की अपील
➡प्रयागराज – राणा सांगा पर विवादित बयानबाजी का मामला, रामजीलाल सुमन की याचिका पर आज सुनवाई, सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद HC में सुनवाई, मांग को लेकर दाखिल की है क्रिमिनल रिट याचिका, रामजीलाल, उनके बेटे ने याचिका दाखिल की है, घर पर हमले के बाद केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराने की मांग.
➡नोएडा – प्राधिकरण का बिल्डर, अन्य आवंटियों पर बकाया, बिल्डर, आवंटियों पर 15000 करोड़ का बकाया , पिछले कई साल से बकाया वसूली का प्रयास जारी, नोटिसों के बाद भी बिल्डर, आवंटी नहीं दे रहे बकाया , कई प्रोजेक्ट NCLT में तकरीबन 6 हज़ार करोड़ का, बकायदार बिल्डरों के प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले परेशान, बिल्डरों के प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले बायर्स भी परेशान , डिफॉल्टर सूची में बिल्डर के आने के बाद रजिस्ट्री नहीं, वसूली के लिए तीन कम्पनियो के मामले EOW में भेजे
➡बुलंदशहर- कीटनाशक दवा के छिड़काव, शराब से मौत, साथी मजदूर सुखबीर की भी हालत बिगड़ी, दवा के छिड़काव के बाद दोनों ने शराब पी, साथी मजदूर को इलाज के बाद मिली राहत, मौत का कारण पोस्टमार्टम से आएगा सामने, थाना खानपुर क्षेत्र के श्यौरामपुर का मामला
➡रायबरेली- दो डम्पर की आमने-सामने भीषण टक्कर, रॉंग साइड से आ रहे डम्पर ने मारी टक्कर, टक्कर लगने के बाद डम्पर अनियंत्रित होकर पलटा, मौके से फरार हुआ डम्पर चालक, स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला बाहर, घायल को सीएचसी में कराया गया भर्ती, बांदा बहराईच मार्ग स्थित शारदा नहर के पास हादसा
➡नोएडा – स्ट्रीट फूड से हो रही बच्चों की तबियत खराब , रोजाना चाइल्ड PGI में 80-90 बच्चे आ रहे, स्ट्रीट फूड खाने से आ रहे हैं बीमार होकर , एक साल में लगभग 20 हजार बच्चे बीमार, 20 हजार बच्चे स्ट्रीट फूड खाने से बीमार, स्ट्रीट फूड कल्चर और दूषित पानी से खतरा, बच्चों की सेहत के लिए बन रहा गंभीर खतर, हेपेटाइटिस-ए के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी, 20 हजार से अधिक बच्चे गैस्ट्रो विभाग पहुंचे
➡गाजियाबाद-0 नगर निगम पार्षदों का अधिकारियों को अल्टीमेटम, हाउस टैक्स हटाने के बाद भी मिनट्स जारी नहीं, नहीं किया गया बोर्ड मीटिंग का मिनट्स जारी, बैठक में सांसद समेत सभी विधायक हुए थे शामिल, मेयर के आदेश के बाद 15 दिन बाद भी नहीं हुए जारी, स्थानीय लोगो को जारी हो रहे बढ़े हुए हाउस टैक्स, 18 जुलाई तक अगर मिनट्स जारी नहीं हुए- पार्षद, तो निगम कार्यालय पर होगा प्रदर्शन- निगम पार्षद
➡कानपुर- सीएम की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, पहल से फिर लौटी हरियाली और पहचान, ‘एक जिला – एक नदी’ अभियान से पुनर्जीवित, नून को मिला नया जीवन, ग्रामीणों में लौटी उम्मीद, 58 पंचायतों के 6,000 मजदूरों ने दिया नया जीवन, जिला प्रशासन ने पुनर्जीवन पर खर्च किए 57 लाख , 40,000 पौधों से नदी किनारे हरियाली विकसित, एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण.
➡हाथरस- कांवड़ियों के जत्थे को देखते समय परिवार के साथ हादसा, महिला की मौत, सास और दो मासूम बच्चे घायल, छत पर खड़े होकर कांवड़ियों को देख रही थी महिला, अचानक भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, उपचार के दौरान महिला की हायर सेंटर में मौत, सास, दोनों बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी, थाना मुरसान क्षेत्र के गांव नगला खरगू की घटना.
➡वाराणसी- वाराणसी में छितौना कांड का मामला, क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, रोक के बावजूद गांव जाने के लिए पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे क्षत्रिय समाज के लोग, क्षत्रिय समाज के लोगों की पुलिस से नोक झोंक, रोकने के लिए पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा
➡बरेली- करोड़ों रूपये की ठगी करने का मामला, अमर ज्योति के निदेशकों पर बरेली में FIR,नगर निगम में तैनात महिला ने कराई FIR, बरेली में है निदेशक सूर्यकांत, शशिकांत का घर, अमर ज्योति यूनीवर्स का ऑफिस खोल रकम हड़पी, ऑफिस खोलकर निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पे, DIG ने दोनों पर 50, 50 हजार का रखा है इनाम, पुलिस दोनों आरोपियों की संपत्ति करेगी जब्त, बदायूं में 4 मुकदमे आरोपियो पर पहले से दर्ज , पीड़िता की तहरीर पर बारादरी थाने में FIR दर्ज
➡कानपुर- कानपुर में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, रुपयों के लिए व्यापारी की आंख पर मारा डंडा , 500 रुपये के लिए आंख पर डंडा, 11 सिपाही सस्पेंड, पशु व्यापारी से 500 की वसूली को लेकर मारपीट, बर्वा हाईवे पर PRV ड्यूटी में तैनात थे सिपाही, 11 सिपाहियों ने आंख पर डंडा मारा, 10,000 लूटे, सभी सस्पेंड, जांच में खुलासा- लोकेशन छोड़ वसूली कर रहे थे, UP पुलिस की साख पर फिर सवाल, विभागीय कार्रवाई जारी
➡हरिद्वार- पुलिस पर पथराव करने वाले दो कांवड़िये गिरफ्तार, बहादराबाद में जल खंडित होने के बाद लगाया जाम, रोहालकी फ्लाईओवर पर लगाया था जाम , समझाने पर पुलिस टीम पर पथराव किया था, पुलिस पर हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज.