
➡लखनऊ-मदरसों में हुई भर्तियों की होगी जांच, लॉकडाउन के दौरान हुई थी 308 भर्तिया, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने मांगी रिपोर्ट, एक सप्ताह में मामले की मांगी रिपोर्ट, 20 जिलों के डीएमओ से मांगी गई रिपोर्ट, अनुदानित मदरसों में अवैध नियुक्तियों की रिपोर्ट
➡पीलीभीत -मोमोज खाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लाई, बीसलपुर कोतवाली के टिकरी माफी की घटना
➡मुजफ्फरनगर-जिले में खाद की नकली फैक्ट्री पर एक्शन, फर्जी यूरिया, खाद फैक्ट्री से 5 गिरफ्तार, रमेश,आसिफ,आरिफ,सलीम, रियासत गिरफ्तार, 40 लाख का खाद बनाने के उपकरण मिले, नई मंडी पुलिस ने सिलाजुड्डी मार्ग पर की कार्रवाई
➡बरेली-रिटायर्ड IVRI वैज्ञानिक संग 1.29 करोड़ की ठगी, साइबर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 को पकड़ा, वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे रुपए, अब तक लखनऊ निवासी 6 लोग गिरफ्तार , रकम 124 खातों में की गई थी ट्रांसफर, इज्जत नगर थाना क्षेत्र में दर्ज है मुकदमा
➡लखनऊ-मुसलमानों को मिलेगी मिनी हज की सौग़ात, हज पर कम समय के लिए जा सकेंगे, 20 दिन के अंदर भी हज कर सकेंगे लोग, हज यात्रा 2026 के लिए दिया गया विकल्प, केंद्र सरकार ने छोटी हज यात्रा का दिया विकल्प, 45 या 20 दिन का विकल्प चुनकर करेंगे हज, 20 दिन की छोटी हज यात्रा से होगी आसानी, बुजुर्गों और नौकरी पेशा लोगों के लिए आसानी
➡मऊ-भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे मऊ, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम को किया संबोधित , आगामी चुनावों की तैयारी का लिया जायजा, जनता के मुद्दों को विधानसभा में उठा रही पार्टी-
➡हमीरपुर-किसान के खेत में कब्जा करने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, हिस्ट्रीशीटर, उसके पुत्र समेत दस के खिलाफ केस, घटना का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के दोनों असलहे जब्त किए, सीओ सदर के आदेश पर मामला किया दर्ज, जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-मौलाना सज्जाद नोमानी से मिले चंद्रशेखर आजाद, मौलाना सज्जाद नोमानी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना, मौलाना नोमानी के घर वालों से भी मिले चंद्रशेखर, मौलाना सज्जाद नोमानी की तबीयत चल रही ख़राब
➡लखनऊ-कल धर्मान्तरण मामले में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़ित महिलाओं और गोपाल राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस , छांगुर गैंग से जुड़े हो सकते है बड़े खुलासे, घर वापसी करने वाली पीड़िताओं को मिल रही धमकी
➡अयोध्या-संदिग्ध अवस्था में लटके मिले युवक-युवती, आज गौरी शंकर पैलेस में लिया था कमरा, भुज कॉलोनी देवरिया निवासी है युवक, युवती की शिनाख्त में जुटी इलाका पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद, जांच में जुटी, अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी क्षेत्र का मामला
➡मुजफ्फरनगर-लक्की होटल पर कांवड़ियों का हंगामा, हिंदू नाम पर मुस्लिम होटल चलने पर हंगामा, खाना खाने के लिए रुके थे दर्जनों शिवभक्त, स्वामी यशवीर महाराज बोले यह रिजवान है, पुलिस प्रशासन से की कार्रवाई की मांग, पुलिस ने मामला शांत कर कांवड़ियों को भेजा, मीरापुर कोतवाली के बाईपास लक्की होटल का मामला
➡दिल्ली-BJP नेता रामविलास वेदांती का बड़ा बयान, छांगुर बाबा का ISI से संबंध- वेदांती, छांगुर बाबा का सीधे एनकाउंटर की मांग की, पाकिस्तान की एजेंसी से हैं संबंध- वेदांती, हिंदू लड़कियों से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप-वेदांती, मुकदमा नहीं, सीधे एनकाउंटर हो-वेदांती
➡लखनऊ-ठाकुरगंज हादसे पर सीएम योगी की सख्ती, JE निलंबित,AE को नोटिस,परिवार को 9 लाख की मदद, ठाकुरगंज में युवक की मौत पर सख्त मुख्यमंत्री, निर्माण कंपनी पर FIR, जिम्मेदारों पर गिरी गाज, CM ने दिए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
➡देहरादून-राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला, स्थगित की गई सिंबल आवंटन की प्रक्रिया, सोमवार को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित, हाईकोर्ट में सुनवाई पर राज्य निर्वाचन आयोग की नजर, निकाय और पंचायत चुनाव का है मामला, राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में लगाई है एप्लीकेशन
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल KGMU जाएंगे, 3.30 बजे किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय जाएंगे, 2 सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण करेंगे, सीएम योगी 3 भवनों का शिलान्यास भी करेंगे
➡कोलकाता-सहारा ग्रुप के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग में दो गिरफ्तार, ईडी कोलकाता ज़ोनल ऑफिस ने की कार्रवाई, सहारा ग्रुप के चेयरमैन कोर मैनेजमेंट पर एक्शन, कार्यकारी निदेशक अनिल वैलापारंपिल अब्राहम गिरफ्तार, प्रॉपर्टी ब्रोकर जितेन्द्र प्रसाद वर्मा को किया गिरफ्तार, दोनों पर सहारा ग्रुप की संपत्तियों को बेचने का आरोप, बेनामी सौदों में बेचने, धन छुपाने का है आरोप, ईडी को छापों में 2.98 करोड़ रुपये नकद मिले, 3,131 एकड़ से अधिक जमीन की संपत्ति का पता चला, अंबी वैली व सहारा प्राइम सिटी की ज़मीनें शामिल, मामले में 500 से ज़्यादा FIR दर्ज हैं ,सहारा पर पोंज़ी स्कीम के ज़रिए निवेशकों संग धोखाधड़ी
कोर्ट ने दोनों को 14 जुलाई 2025 तक ईडी रिमांड में भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग, IPC की धारा 420 और 120B में केस दर्ज
➡दिल्ली-शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से दिया संदेश, भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है-शुभांशु, जल्द ही मुलाकात करते हैं, आज का भारत अंतरिक्ष से निडर, शुभांशु शुक्ला की वापसी की हो रही तैयारी, 14 जुलाई को पृथ्वी पर लौट सकते हैं शुभांशु