उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 15.06.2025

➡लखनऊ-सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली से 4 की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश, अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के दिए निर्देश

➡लखनऊ-सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की, सीएम योगी आनंदीबेन पटेल से की शिष्टाचार भेंट, सीएम योगी ने सुहेलदेव पर लिखित पुस्तक भेंट की

➡लखनऊ-यूपीसीडा लगाएगा 13 नए सौर संयंत्र, औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ेगी हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी, ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश, ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल हब’ का सपना हो रहा साकार, तीनों मोर्चों पर मजबूत हो रही सरकार की नीति, उद्योग, ऊर्जा, पर्यावरण तीनों मोर्चें पर नीति मजबूत, पर्यावरणीय संतुलन को प्राथमिकता दे रही योगी सरकार

➡लखनऊ-विश्व रक्तदाता दिवस पर बड़ा आयोजन, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने किया रक्तदान, आरएसएम संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ में लगा शिविर, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, सीएमएस भी बने रक्तदाता, 150 रजिस्ट्रेशन, 74 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वीके शर्मा ने दी पूरी जानकारी

➡लखनऊ-पर्यटन विभाग के तबादलों में विवादों का साया, मुकेश मेश्राम ने दागी अफसरों को बचाया, मंत्री से 15 का अनुमोदन लिया,जारी किया 12, सुचित चौधरी,पारिजात पांडे,संजय भंडारी की सूची जारी नहीं की, शासन में प्रमुख सचिव और निदेशालय डीजी है मेश्राम, शासन से 15 नाम तबादले के लिए अनुमोदित हुए थे, निदेशालय ने 12 अफसरों की ही लिस्ट जारी की, पारिजात पांडे लखनऊ में 15 सालों में जमे हैं

➡अमरोहा-नमाज के बाद बच्चों के विवाद में पथराव, मारपीट के दौरान गांव में भारी बवाल मचा, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों पर की रिपोर्ट दर्ज, पथराव के बाद गांव में पुलिस तैनात की गई, सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर का मामला

➡नोएडा -मनी एक्सचेंज कारोबारी की लूट के बाद हत्या मामला, पुलिस ने लूट, हत्या की घटना का किया खुलासा, बदमाश मुकल और आकाश की पुलिस से मुठभेड़, बदमाशों के पैरों में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, आरोपी मुकुल के पिता अजय को पुलिस ने पकड़ा, मुकुल के पिता अजय ठगी के काम में एक्सपर्ट , करेंसी देने के लिए मृतक को मकान में बुलाया था, करेंसी लेकर भागने के दौरान व्यापारी को मारी थी गोली, सेक्टर 24 पुलिस,स्वाट टीम समेत 5 टीमों ने किया खुलासा

➡प्रयागराज-इलाहाबाद HC के गेट पास काउंटर में लगी आग, मौके पर तीन दमकल की गाड़ी मौके पर, फायर कर्मी लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

➡कानपुर-दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग, हजारों लोग उतरे रोड पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया, जवाबी फायरिंग में लंगड़ा हुआ दुष्कर्म का आरोपी, मासूम जीवन और मौत से कर रही है संघर्ष, घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे डिफेंस एक्सपो मैदान, होने वाले कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे, डीजीपी राजीव कृष्ण,लखनऊ पुलिस कमिश्नर भी मौजूद, अमित शाह 60244 सिपाहियों को बाटेंगे नियुक्ति पत्र

➡गुजरात-विमान हादसे से जुड़ी बड़ी खबर, एयर इंडिया ने मदद का एलान किया, मृतकों के परिजनों के लिए मदद का एलान, 25 लाख रुपये की मदद का एलान किया, घायलों को भी 25 लाख रुपये की अंतरिम मदद, 11 शवों का डीएनए परिजनों से हुआ मैच, डीएनए मैच होने के बाद सौंपे गए शव

➡मुरादाबाद -युवती पर कई राउंड फायरिंग का मामला, 2 साल पहले युवती ने लिखाया था रेप का केस, गैंगस्टर ललित कौशिक के खिलाफ लिखाया था केस, कई बड़े लोगों की हत्या में जेल में बंद है ललित कौशिक, युवती से हुए बलात्कार के केस में जल्द आने वाला है फैसला, फैसले से पहले बाइक सवार 3 शूटर ने लड़की पर की फायरिंग, मां और भाई के साथ रिक्शा से जा रही थी लड़की, फायरिंग के दौरान युवती, 2 अन्य लोगों को लगी गोली, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी, कटघर थाना क्षेत्र के रामगंगा घाट के पास की घटना

➡मऊ-बारातियों से भरी बस गड्ढे में उतरी, नशे में खलासी,ड्राइवर चला रहे थे बस, हादसे में बाल-बाल बच्चे बाराती, चालक,खलासी मामूली रुप से घायल, रेवड़ी डीह फोर लेन के पास हुई घटना

➡बहराइच -इंस्टाग्राम रील बनी महिला की मौत का कारण, बाइक सवार 2 युवक बाइक स्टंट की बना रहे थे रील,रील बनाते वक्त अचानक अनियंत्रित हुई बाइक, सड़क पार कर रही महिला से बाइक की टक्कर, हादसे में पैदल जा रही महिला की हुई मौत, बाइक सवार युवक भी हुआ घायल, दूसरा फरार, मटेरा इलाके के नान-पारा हाईवे का मामला

➡अमरोहा-सांप से व्यक्ति को मजाक करना पड़ा भारी, गांव के व्यक्ति ने सांप को पकड़कर गले में डाला, गले में डालकर अपनी जीभ को सांप से डसवाया, सांप से जीभ कटवाने पर व्यक्ति की बिगड़ी हालत, हालत बिगड़ने पर अस्पताल के ICU में किया भर्ती, घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गजरौला ब्लॉक के गांव हैबतपुर गोसाई का मामला

➡श्रावस्ती-बिना सेफ्टी उपकरण के बन रही पानी टंकी, इकौना थाना क्षेत्र में पानी टंकी से गिरा युवक, बांस-बल्ली के सहारे हो रहा टंकी का निर्माण, निर्माण के दौरान नहीं कोई सुरक्षा का इंतजाम, युवक के गिरने से सिर फटा, CHC ले जाया गया, इकौना थाना क्षेत्र के इटौंझा गांव की घटना

➡प्रतापगढ़-पुलिस ने तीन बाइक चोरों को पकड़ा, चोरों के पास चार बाइक बरामद, शादी समारोह में चोरी करते थे बाइक, बाइक बेचने की फिराक में थे तीनों चोर, कबाड़ी का इंतजार करते समय धरे गए, पट्टी पुलिस ने बीबीपुर के पास पकड़ा

➡रायबरेली-गैर समुदाय के युवकों पर लगा आरोप, युवती ने छेड़खानी का लगाया आरोप, मंदिर के पास नल में पानी पीने गई थी युवती, गैर समुदाय के युवकों का विरोध करना पड़ा भारी, जमकर की मारपीट,एक दर्जन से अधिक लोग घायल, मारपीट में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग हुए घायल, लोगों की मदद से घायलों को CHC में कराया भर्ती, बछरावां के कान्नवा स्थित बाला मंदिर के पास की घटना

➡आगरा -सोशल मीडिया पर फेमस होने को युवक का कारनामा, नींद की गोलियां खा सुसाइड की कोशिश का बनाया वीडियो, वीडियो बना इंस्टाग्राम आईडी से किया अपलोड, वीडियो वायरल होते ही एक्टिव हुई पुलिस मीडिया सेल, पुलिस युवक के घर पर पहुंची युवक मिला सही सलामत, पूछताछ में बताया फेमस होने को बनाई थी फर्जी वीडियो, पुलिस की तत्परता देख परिजनों ने जताया पुलिस का आभार, थाना बरहन क्षेत्र का मामला

➡सिद्धार्थनगर -शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती का रेता गला, पीड़ित युवती के पिता ने थाने पर दी तहरीर, किसी कारणवश शादी टूटी, जिससे युवक था नाराज, नाराज युवक धारदार हथियार लेकर युवती के घर पहुंचा, सो रही युवती का गला रेत कर हुआ मौके से फरार, युवती की चीख सुन परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, लोटन कोतवाली क्षेत्र के तरघौना की घटना

➡बदायूं -स्ट्रेचर, डॉक्टर के अभाव में तड़पता रहा मरीज, मरीज को गोद में ले जाते वीडियो हुआ वायरल , सड़क हादसे में घायल युवक को ले गए थे अस्पताल, जहां डॉक्टर के अभाव में घंटों मरीज तड़पता रहा, परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल किया रेफर, दातागंज क्षेत्र के समरेर सीएचसी का पूरा मामला

➡कानपुर-डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह,सीएमओ के बीच विवाद, DM ने सीएमओ को सभागार से बाहर निकाला, सीएमओ को बेइज्जत कर सभागार से बाहर निकाला, सीएमओ का एक आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ, CMO ने डीएम पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया

➡कन्नौज -लाइट न आने से लोग परेशान, परेशान महिलाओं ने किया हंगामा, 6 दिनों से लाइट न आने से परेशान, परेशान महिलाओं ने प्रदर्शन कर किया हंगामा, सड़क पर जाम लगाकर महिलाओं ने किया हंगामा, 6 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से नहीं आ रही लाइट, बिजली विभाग पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप, कन्नौज के इंदरगढ़ कस्बे का मामला

➡हाथरस -डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या से हड़कंप, डीएम के ड्राइवर की बेटी को मारी गई गोली, बुलेट सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या की, ड्राइवर की बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत, डीएम राहुल पांडे के ड्राइवर हैं राकेश शर्मा, तहसील सदर के पास हत्या की गई

Related Articles

Back to top button