
➡लखनऊ: डिप्टी सीएम ने की शांति की अपील, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने होली व रमजान सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मरीजों को उचित इलाज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
➡गोरखपुर: सीएम योगी का संबोधन, NCAP कार्यक्रम में सीएम योगी ने 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य पाने पर जोर दिया। कहा, वायु प्रदूषण रोकने, जलभराव और प्लास्टिक कचरे से मुक्ति के लिए कई कदम उठाए गए हैं। LED लाइट से 1000 करोड़ की बचत हुई, 8 साल में 210 करोड़ पौधे लगाए गए।
➡झांसी-सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी, पूंछ पुलिस ने दबोची चावल से भरी पिकअप, सस्ते में खरीदकर MP भेजा जा रहा था चावल, कोटेदारों से सस्ते दामों में खरीदकर कालाबाजारी, 34 क्विंटल 14 किलो की बोरी संग कारोबारी को दबोचा, पुलिस ने जिला पूर्ति अधिकारी को दी सूचना, झांसी जिला के पूंछ थाना क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई.
➡मैनपुरी- उधारी के रुपए मांगने पर दबंगों ने दलित युवक को पीटा, दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटकर किया घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मारपीट में पीड़ित युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी,बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर देहा का मामला.
➡संभल-पायल हॉस्पिटल में नर्स की संदिग्ध मौत, मंगलवार रात 10 बजे छत से गिरी थी नर्स, देर रात इलाज के दौरान तोड़ा दम, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश, परिजनों का आरोप, छत से फेंकी गई नर्स, मौके पर पहुंची असमोली पुलिस जांच में जुटी,.असमोली थाना क्षेत्र के पायल हॉस्पिटल का मामला.
➡बदायूं- बस चालक, परिचालक से दबंगों ने की मारपीट, दबंगों की मारपीट से बस चालक हुआ घायल, मारपीट से सवार यात्रियों में मची चीख पुकार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, उघैती थाना क्षेत्र के घंसौली के पास का मामला.
➡शाहजहांपुर-किशोर की गोली मारकर हत्या से मची सनसनी, स्कूल प्रबंधन पर राइफल से गोली मारने का आरोप, खेत की रखवाली कर रहा था किशोर रंजीत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना तिलहर के डडिया बाजार इलाके में हत्या.
➡देवरिया- कांस्टेबल श्रवण गिरी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल , सड़क पर गिरे पर्स में मिले 65 सौ रुपए और कागजात, पर्स मालिक से संपर्क कर लौटाये पैसे और कागजात=, देवरिया ट्रैफिक पुलिस में तैनात है श्रवण कुमार गिरी
➡फिरोजाबाद: युवक की हत्या के बाद आत्महत्या, टापा खुर्द प्रकाश नगर में युवक की धारदार हथियार से हत्या, मां पर भी हमला। आरोपी ने बाद में खुदकुशी कर ली। मृतक की बहन से शादी की जिद पूरी न होने पर वारदात को अंजाम दिया।
➡संभल: ASI की निगरानी में शाही जामा मस्जिद की रंगाई, संभल कोतवाली क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद की बाहरी रंगाई ASI की निगरानी में शुरू। लाइटिंग का काम भी जल्द होगा। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट।
➡हमीरपुर: 653 स्थानों पर जलेगी होलिका, पुलिस अलर्ट, होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अब तक 1000 लोगों को पाबंद किया गया, 3100 का चालान। पुलिस हुड़दंगियों पर नजर रखेगी, DM और SP ने शांति बनाए रखने की अपील की।
➡ललितपुर: सरकारी जमीन फर्जीवाड़े का मामला, सिंचाई विभाग की जमीन को चौहद्दी में दिखाकर बेचने का आरोप। CA संजीव जैन समेत 5 पर FIR दर्ज। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, राजघाट निर्माण खंड के सींचपाल की तहरीर पर कार्रवाई।
➡बदायूं: ओवरलोड ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, मुजरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर। युवक की मौके पर मौत, दो घायल। पुलिस ने घायलों को CHC में भर्ती कराया, ट्रक चालक की तलाश जारी।
➡कौशांबी: गंगा नदी में जान जोखिम में डाल रहे श्रद्धालु, कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कुबरी गंगा घाट पर श्रद्धालु बीच नदी में नहा रहे। लापरवाही के चलते हादसे की आशंका, महिलाओं व बच्चों के नहाने का वीडियो वायरल। प्रशासन ने चेतावनी दी।
➡सहारनपुर: नानौता में घर में चोरी, नगदी-जेवर उड़े, चोरों ने सरावज्ञान मोहल्ले में घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी, ज्वेलरी, सिलेंडर और 12,000 रुपये चोरी किए। पीड़ित ने तहरीर देकर चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की।