उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…. 12.12.2024

➡️…दिल्ली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपनी पत्नी और प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल सहित पार्टी नेताओं के साथ आज NCP-SCP प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
➡️….भारतीय संस्कृति में रंगोली निर्माण प्राचीन काल से होता आया है। इसी कला की भव्य और विराट प्रस्तुति करते हुए महाकुम्भ में 55 हजार वर्ग फुट में रंगोली का निर्माण किया गया है, जिसमें 11 टन रंग उपयोग हुए हैं।

रंगोली के द्वारा देश की आध्यात्मिकता, आस्था और भक्ति के विषयों से संबंधित दृश्यों को दर्शाया गया है।
➡️…. रायबरेली

एक और फरियादी को जेल हो गई।

मांगी मदद, रचना मौर्य पहुंच गई जेल।

रायबरेली में मैनपुरी से ज्यादा बड़ा कांड हो गया।

एक पीड़ित और परेशान महिला रचना मौर्य अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के ऑफिस जाती है। वहां उसकी बात नहीं सुनी जाती। पहले भी कई जगहों पर शिकायत के बाद उसकी नहीं सुनी गई तो महिला ने आप खो दिया। जोर जोर से बोलने लगी।

आला हाकिमों को तेज आवाज वो भी जनता की, बिल्कुल पसंद नहीं। तमाम इल्ज़ाम लगाकर रचना मौर्य को इस भीषण ठंड में जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

रचना मौर्य को मदद की बजाय उन्हें जेल मिली। परिवार अब परेशान है।

नौकरशाही मदमस्त है। लखनऊ तक इनकी शिकायतें भी अगर पहुंचती है तो आकाओं के माध्यम से सरकार तक बातें ट्विस्ट करके भेज दी जाती है। इसलिए न मैनपुरी वाले पर कोई कार्रवाई हुई न रायबरेली में किसी सीनियर अधिकारी ने पूछा कि रचना मौर्य नाम की इस गरीब पीड़ित महिला को जेल भेजना इतना जरूरी था।

रायबरेली में हत्या के एक आरोपी जिसके खिलाफ सबूत था उसको बचाने के लिए पुलिस ने खुद जान की बाजी लगा दी थी। दूसरे जिले में केस ट्रांसफर कर दिए थे। हत्या करने वाला जेल से बच गया था।
➡️ …उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार को अपनी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की और कई नीतिगत फैसले लिए. इस बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर बात हुई, जिनमें से कुछ को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दी गई है. इनके अलावा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पर्सनल कल्याण बोर्ड के गठन को भी मंजूरी मिली है.
➡️…रायबरेली – फरार सचिव राम केवल पाल पर दर्ज हुआ मुकदमा

➡आठ माह बाद गबन का मुकदमा हुआ दर्ज
➡समिति बंद होने से किसानों को नहीं मिल रही खाद
➡14 लाख रुपए के खाद के गबन का है आरोप
➡8 माह से फरार चल रहा था सचिव राम केवल पाल
➡सचिव को नोटिस देकर किया गया था निलंबित
➡अपर जिला सहकारी अधिकारी की तहरीर पर FIR दर्ज
➡साधन सहकारी समिति नसीराबाद का मामला
➡मामले में नसीराबाद थाने में दर्ज हुई एफआइआर
➡️…गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा

▶️”सरकार ने आज से 12 दिन के लिए एक विकास प्लान तैयार किया है। यह विकास कार्य सूची जो हमने प्रस्तुत की है इसका लाभ 11 से 12 लाख लोगों को मिलेगा।

▶️हमारी जिन बेटियों ने प्रथम श्रेणी के साथ कक्षा 12वीं पास की हैं उन्हें स्कूटी दी जाएगी, कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल मिलेगी, बाढ़ के समय जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए थे, उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी और जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा अच्छे से उत्तीर्ण की है उन्हें भी नकद प्रोत्साहन राशि देने का काम किया जाएगा।

▶️असम की जिन माताओं ने वित्तीय प्रस्थानों से 50 हजार तक लोन लिए थे उनके लोन को हमने चुनाव के समय माफ करने का वादा किया था। अगले 12 दिनों में हम उन माताओं के बैंकों को बकाया भुगतान प्रमाणपत्र जारी करके उनके ऋृणों को भर देंगे…”
➡️….पूरबा मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि अक्षय तृतीया के दिन दीघा जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं सभी लोगों को बताना चाहती हूं कि हम दीघा में एक बड़ा जगन्नाथ मंदिर बना रहे हैं… मंदिर की ऊंचाई पुरी मंदिर जितनी ही है। यह क्षेत्र बहुत बड़ा है। हम एक प्रशासनिक भवन भी बना रहे हैं… मंदिर और पर्यटन की देखभाल के लिए एक ADM होगा – ADM नोडल अधिकारी होगा…”

Related Articles

Back to top button