उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तीनों सेनाओं ने देश का गौरव बढ़ाया- सीएम, सेना ने आतंकी घटना का जवाब दिया-सीएम, यूपी की जनता की ओर से तीनों सेनाओं को बधाई-CM, दुश्मन की कायराना हरकत का जवाब सेना ने दिया-CM, नए भारत ने यह साबित भी किया है- सीएम, आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल-सीएम, हमें भी अपने कर्तव्यों को समझना होगा- सीएम, भारतीय सेना का लोहा दुनिया मान रही है-सीएम, सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक संवेदना- सीएम

➡मुजफ्फरनगर-भाकियू टिकैत ने सभी धरना प्रदर्शन स्थगित किए, देश के मौजूदा हालात,स्थिति को देखते हुए फैसला, देश का किसान अपनी सरकार के साथ है, कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेंगे, आगामी सूचना तक सभी धरना प्रदर्शन स्थगित, जय जवान जय किसान- राकेश टिकैत

➡महोबा में मॉकड्रिल के माध्यम से किया जागरूक, बिल्डिंग और स्कूल में हमले को लेकर मॉकड्रिल, स्कूल परिसर में हमले के बाद बचाव का अभ्यास, आग बुझाने,घायलों को अस्पताल पहुंचाने की मॉकड्रिल, पुलिस,दमकल और स्वास्थ्य विभाग ने किया अभ्यास

➡सहारनपुर -बजाज स्वीट्स के नौकर से 2.10 लाख की ठगी, बंधन बैंक का कर्मचारी बनकर शातिर ने ठगी की, 10-10 रुपए के नोट देने के बहाने 2.10 लाख ठगे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी, थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून चौक का मामला

➡सोनभद्र-सीजेएम आलोक यादव की अदालत का बड़ा फैसला, दुकानदार को पेट्रोल छिड़ककर जलाने वाले दोषी को सजा, दोषी संतोष कनौजिया को कोर्ट से 7 साल की कैद, कोर्ट ने दोषी पर 85 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया, जेल में बिताई अवधि दोषी के सजा में होगी समाहित, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली चौराहे का मामला

➡दिल्ली -नई दिल्ली का पूरा इलाका अंधेरा होते ही ब्लैकआउट होगा, PM हाउस,प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर पूरी दिल्ली में ब्लैकआउट, 15 मिनट से 20 मिनट तक ये ब्लैक आउट किया जाएगा, इंडिया गेट, विजय चौक, कर्तव्य पथ पर ब्लैक आउट होगा

➡लखनऊ-बिजली कर्मचारियों,अभियंताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली, शक्ति भवन से जीपीओ तक निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई

➡अम्बेडकरनगर-ब्लैकआउट पूर्वाभ्यास के पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, एएसपी विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च, अकबरपुर पुरानी तहसील तिराहे से निकला फ्लैग मार्च, शहजादपुर चौक, जेटली इंटर कॉलेज तक फ्लैग मार्च , शहजादपुर चौराहा होते हुए पुरानी तहसील तक फ्लैग मार्च, बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने किया फ्लैगमार्च, फ्लैग मार्च कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

➡बाराबंकी -आपातकालीन स्थिति के से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, DM शशांक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल किया गया, मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी,आम नागरिक रहे मौजूद

➡प्रयागराज -संगम नगरी में 7 बजे ब्लैकआउट कर कराई गई मॉक ड्रिल, सायरन बजने के साथ ही केंट हाई स्कूल में शुरू हुई मॉक ड्रिल, बमबारी होने पर आग को बुझाने का फायर ब्रिगेड ने डेमोंसट्रेशन किया, एनडीआरएफ,सिविल डिफेंस ने लोगों को रेस्क्यू करने की मॉक ड्रिल की, डीएम ने कहा कि जिले में करीब 800 सिविल डिफेंस के वालंटियर हैं

➡कन्नौज -शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचीं सांसद डिंपल यादव, सपा सांसद डिंपल यादव ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद, आशीर्वाद देने के बाद मैनपुरी रवाना हुई सपा सांसद, छिबरामऊ कस्बे में पहुंचीं थी सपा सांसद डिंपल यादव

➡मेरठ-पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद में ब्लैक आउट, सुबह मॉक ड्रिल शाम में 10 मिनट का हुआ ब्लैक आउट, ट्रायल कर लोगों को आपात स्थिति से बचने की दी जानकारी, 7.30 से 7.40 तक अधिकारियों ने ब्लैक आउट कर किया ट्रायल, घरों,दुकानों की लाइटे बंद कर व्यापारियों ने ब्लैक आउट किया समर्थन, अधिकारियों और डिफेंस के लोगों ने दी ब्लैक आउट की जानकारी, किसी आपात स्थिति युद्ध से बचने के लिए किया गया ब्लैक आउट, मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में अधिकारियों ने कराया ब्लैक आउट ट्रायल

➡अमेठी -पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी को अगवा किया था, अगवाकर उनके खातें से निकाले गए थे 6 लाख रुपए, 2 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस कराया था दर्ज, 5 अभियुक्तों के पास से 96 हजार रूपए, तमंचा किया बरामद

➡अम्बेडकरनगर-जनपद में ब्लैक आउट अभ्यास का दिखा असर, सायरन की आवाज के साथ ही बंद हो गयी लाइटें, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में रहा ब्लैक आउट, एनटीपीसी टाण्डा और चीनी मिल में भी हुआ ब्लैक आउट, जगह-जगह सड़क के किनारे रोके गये वाहन, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से लेकर घरों की बन्द रही लाइटें , आपात कालीन स्थितियों से निपटने के लिए हो रहा मॉक ड्रिल

➡कुशीनगर -रात 8:10 बजे से 8:25 बजे तक ब्लैकआउट, हवाई हमले की स्थिति में सुरक्षा अभ्यास के तहत ब्लैकआउट, वाहन न चलाने की पुलिस और प्रशासन ने की थी अपील

➡मुरादाबाद -पुलिस और प्रशासन ने नगर में कराया ब्लैक आउट, पुलिस के साथ सिविल डिफेंस की टीम भी रही मौजूद, ब्लैक आउट के चलते अंधेरे में डूबा मुरादाबाद शहर, खतरे का सायरन बजते ही नगर भर में हुआ अंधेरा, 8 बजे से 8,10 बजे तक तक रहा ब्लैक आउट, बाजारों में लगी दुकानों की लाइटें हुईं पूरी तरह बंद, एसपी सिटी समेत मौजूद रहे तमाम अधिकारी

➡बिजनौर -प्रशासन द्वारा ब्लैकआउट का सफल प्रशिक्षण किया गया, इमरजेंसी सायरन बजते ही सभी लोगों ने लाइट की बंद, इमरजेंसी सायरन बजते ही शहर की पोल लाइट्स बंद, स्थानीय लोगों ने ब्लैकआउट ड्रिल का किया सहयोग, डीएम के आदेश पर 8 बजे से 8:30 तक ब्लैकआउट

➡बरेली-मॉकड्रिल और ब्लैक आउट में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बरेली में कराया गया मॉकड्रिल, नागरिक सुरक्षा की टीम ने घायलों को किया रेस्क्यू, डीएम, एसपी सिटी नागरिक सुरक्षा के अधिकारी रहे मौजूद, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के IVRI रोड पर हुई मॉकड्रिल

➡बुलंदशहर-गुलावठी थाने के मालखाने में लगी भयंकर आग, पटाखों में आग से लगातार हो रहे धमाके, अनेक मुकदमों से संबंधित माल मुकदमा संपत्ति राख, अवैध पटाखों की खेप बरामद कर एक कक्ष में रखी थी

➡कानपुर देहात -शासन के निर्देशन पर कानपुर देहात में 10 मिनट का ब्लैक आउट, जिले के नागरिकों ने अपने घरों की लाइटें,खिड़कियों के पर्दे किये बंद, मॉक ड्रिल के साथ कराया गया ब्लैक आउट का पालन, SP,ASP ने पुलिस बल के साथ कस्बों के नागरिकों को किया जागरूक

➡प्रतापगढ़ में मॉकड्रिल और ब्लैक आउट किया गया, सायरन बजाकर सभी अधिकारी,नागरिकों को किया अलर्ट, पुलिस,दमकल, एनसीसी कैडेट,चिकित्सकों की टीम पहुंची, DM शिवसहाय अवस्थी,SP अनिल कुमार ने देखी तैयारी, पुलिस लाइन परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया

Related Articles

Back to top button