
➡लखनऊ – 9 PCS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया, पुष्पराज सिंह को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, प्रो. राजेंद्र सिंह विवि प्रयागराज के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार , हरिओम शर्मा को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, दीनदयाल उपाध्यय विवि ,गोरखपुर के कुलसचिव बने, विजय कुमार सिंह को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, राजा राजेंद्र प्रताप सिंह विवि अलीगढ़ के कुलसचिव बने, प्रमोद कुमार को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलसचिव बने, डॉ. विश्राम को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, मां विंध्यवासिनी विवि मिर्जापुर के कुलसचिव बने, शशि भूषण को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, गुरु जम्भेश्वर विवि मुरादाबाद के कुलसचिव बने, दुर्गेश मिश्रा को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विवि गोरखपुर के कुलसचिव बने, अंजू वर्मा को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि कानपुर की कुलसचिव बनीं, निरंकार सिंह को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि गोरखपुर के कुलसचिव बने
➡लखनऊ – इंदिरा डैम पर युवक की मौत का मामला, 24 वर्षीय अंकित पाठक ने किया था सुसाइड, परिजनों ने बीबीडी थाने में दी हत्या की तहरीर, अंकित की महिला मित्र के खिलाफ दी तहरीर, अंकित के पिता ने महिला मित्र पर लगाए आरोप, अंकित के पिता ने हत्या की साजिश की बात कही, थाने पर तहरीर देकर निष्पक्ष जांच की मांग की, सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया के पास है घर , लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ – फ्लैट औरA दुकान के नाम पर ठगी का मामला, कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जुनैद अहमद खान को हजरतगंज पुलिस ने पकड़ा, बाला जी कम्पनी समेत 5 अलग-अलग कंपनी बनाई थी, लोगों को फ्लैट और दुकान बेचने का दिया झांसा, तकरीबन 200 करोड़ की ठगी कर हुआ था फरार, आरोपी पुलिस से बचकर दुबई में लिए हुआ था शरण, हजरतगंज पुलिस ने भदोही से जुनैद को पकड़ा
➡बाराबंकी – श्रद्धालुओं को रोककर लाठी डंडों से जमकर की पिटाई, अमरा कटेहरा देवी मंदिर पर मुंडन कराने आए थे श्रद्धालु, मेले में ट्राली ट्रैक्टर खड़े करने को लेकर हुआ था विवाद, ,घर लौट रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में रोककर मारपीट की, आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर में भर्ती, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के अमरा कटेहरा गांव का मामला
➡सीतापुर – आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय ने मां ललिता देवी के किए दर्शन, दुर्गा पूजा, दशहरा को पुलिस अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, चक्र तीर्थ पर सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
➡अयोध्या – साधु के भेष में भिक्षा मांगते पकड़े गए 6 संदिग्ध, पुलिस ने लिया हिरासत में, कर रही है पूछताछ, कुमारगंज कस्बे में 6 लोग भिक्षा मांगते पाए गए, स्थानीय लोगों ने पुलिस से की शिकायत, पकड़े गए लोग हरदोई जिले के बताए जा रहे
➡आगरा-पर्यटकों के लिए दो घंटे बंद रहेगा ताजमहल, कल पर्यटकों के दो घंटे बंद रहेगा ताजमहल, मालदीव के राष्ट्रपति करेंगे ताज महल का दीदार, पत्नी समेत करेंगे ताज महल का दीदार, सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आम पर्यटकों पर रोक , ताजमहल की वेबसाइट पर भी टिकट नहीं हो सकेगी बुक
➡गोंडा – 17 साल बाद हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार, 15000 के दोनों इनामी अयोध्या से गिरफ्तार, अयोध्या पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, अयोध्या में साधु बनकर रह रहे थे दोनों, दोनों को अयोध्या पुलिस ने गोंडा पुलिस को सौंपा, पुलिस ने दोनों को न्यायालय में किया पेश, 2007 में दोनों ने गोली मारकर की थी हत्या, तुलसीपुर माझा में महावीर की हुई थी हत्या, नवाबगंज थाने में दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
➡मऊ -ओमप्रकाश राजभर के बयान से मची खलबली, ओम प्रकाश राजभर ने मंच से दिया बयान , लूटोगे तो पेट फाड़कर निकाल लूंगा-राजभर, मऊ का ही नहीं पूरे प्रदेश का होगा विकास-राजभर, जनता को विकास नहीं जातिवाद पसंद है-राजभर, जातिवाद का जहर जब तक रहेगा विकास नहीं होगा-राजभर
➡उन्नाव – डीएम और एसपी के निर्देश पर निरीक्षण, आबकारी इंस्पेक्टर निशांत सिंह ने किया निरीक्षण , बियर शॉप, अंग्रेज़ी, देशी शराब की दुकान का निरीक्षण, आबकारी इंस्पेक्टर ने तीनों दुकानों के अभिलेखों को जांचा, सेल्समैन को दिए तय मानक के अनुरूप बिक्री करने के निर्देश, दुकान के आसपास साफ सफाई रखने के दिए निर्देश, पुरवा कोतवाली अंर्तगत कस्बे की दुकानों का किया निरीक्षण
➡उन्नाव – विजिलेंस ने मलेरिया अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा, रमेश चंद्र यादव 10 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, बायोलॉजिस्ट से चिकित्सा अवकाश के एवज में रिश्वत की मांगी थी, मलेरिया कार्यालय उन्नाव से रिश्वत लेते अधिकारी को पकड़ा, मलेरिया अधिकारी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
➡गोरखपुर – बाइक पर रख केक काट रहे हुड़दंगियों पर कार्रवाई, पुलिस ने घेराबंदी कर दो मनबढ़ों को हिरासत में लिया , मोनू गौड़ औऱ रितेश गौड़ को लिया हिरासत में, आधा दर्जन बाइकों को किया गया सीज, रामगढ़ताल क्षेत्र के नौका विहार का मामला
➡गोरखपुर – SP सिटी अभिनव त्यागी के नेतृत्व में पैदल गस्त, त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गस्त, राजघाट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की पैदल गस्त, पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया, अधिकारियों ने विसर्जन रुट का किया भ्रमण, CO कोतवाली और SO राजघाट रहे मौजूद
➡अमरोहा – नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी, दरिंदों ने छात्रा पर डाला तेजाब, एसिड अटैक से छात्रा की हालत नाजुक, नाबालिग छात्रा का शरीर झुलसा हायर सेंटर रेफर, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, थाना रहरा क्षेत्र के गांव की घटना
➡बरेली – शराब भट्टी बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना, शराबियों की वजह से बच्चियों ने स्कूल जाना छोड़ा-ग्रामीण, पुलिस के शराब की दुकान बंद कराने के बाद माने ग्रामीण, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव का मामला
➡सहारनपुर – मिलावटी खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से किये जा रहे हैं तैयार, खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से खेल, बिना दूध के पनीर तैयार करने की चल रही दर्जनों फैक्ट्री, नकुड में मिलावटी मिठाइयां,पनीर बनाने का काम जारी, बिना दूध के ही तैयार हो जाती हैं मिठाइयां और पनीर, जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री जोरों पर
➡अमेठी – ई रिक्शा पलटने से चार बच्चों सहित 8 श्रद्धालु घायल, शक्तिपीठ मां कालिका का दर्शन कर वापस जा रहे थे श्रद्धालु, आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटा है ई रिक्शा, घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर, एक बुजुर्ग, 10 वर्षीय लड़की को जिला अस्पताल किया रेफर, शेष सभी का CHC संग्रामपुर में चल रहा इलाज, अमेठी के रामनाथपुर के रहने वाले हैं सभी श्रद्धालु, संग्रामपुर अंतर्गत कसारा मोड़ के पास की घटना
➡फतेहपुर – एसपी धवल जायसवाल ने उप निरीक्षक को किया निलंबित, असोथर थाना में तैनात संजीव कटारिया को किया निलंबित, लापरवाही बरतने, कर्तव्य के प्रति शिथिलता बरतने पर निलंबित
➡जालौन – नवरात्रि के पर्व पर एसपी ने देवी पंडालों का किया निरीक्षण, देवी पंडालों में खंभों में करंट से बचाव करने के दिए निर्देश, लोहे के खंभों पर इंसुलेटर लगवाने के दिए निर्देश, देवी पंडालों को सीसीटीवी कैमरों से किया गया है लैस, अराजकता फैलाने वालों को सुधरने की एसपी ने दी नसीहत, कालपी नगर में देवी पंडालों का एसपी ने किया निरीक्षण
➡सोनभद्र – रामलीला के मंच पर तोड़ी जा रही धर्म की मर्यादा, रामलीला में अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल, रामलीला के मंच पर हो रहा अश्लील गानों पर डांस, रामलीला स्थल पर चला बार बालाओं का अश्लील डांस, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर बाजार का मामला
➡बहराइच – पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के बाद हंगामा, सड़कों पर उतरी हजारों लोगों की भीड़, जमकर हंगामा, नान-पारा निवासी लड़के ने इंस्ट्राग्राम पर की अभद्र टिप्पणी, अभद्र टिप्पणी के बाद खराब हुआ माहौल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी, नान-पारा के CHC कावाबची गली के पास हंगामा
➡अलीगढ़ – छात्रों ने प्रवोष्ठ पर लगाया बदसलूकी करने का आरोप, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का आरोप, 17 अक्टूबर को होने वाले ऑल फंक्शन को लेकर थी बैठक, बैठक में प्रवोष्ठ के द्वारा बच्चों से की गई बदसलूकी, मोहम्मद हबीब हाल में ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन, प्रवोष्ठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रवोष्ठ के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
➡आगरा – मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का आगरा दौरा कल, प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का आगरा आगमन कल, सुबह आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे मालदीव के राष्ट्रपति, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मालदीव के राष्ट्रपति का करेंगे स्वागत, ताजमहल का भ्रमण करने के लिए आ रहे मालदीव के राष्ट्रपति
➡आगरा – अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी, पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी, एक अभियुक्त अवैध शराब बेचते गिरफ्तार, अभियुक्त से देशी, विदेशी शराब के पौवे बरामद, पुलिस ने आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर भेजा जेल, थाना डौकी के ग्राम कच्छपुरा का मामला
➡दिल्ली – हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, जम्मू-काश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, कल सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, पहले बैलेट बॉक्स मतपत्र की गिनती होगी, उसके 30 मिनट बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी, चुनाव परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध, मतगणना प्रक्रिया के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
➡दिल्ली – मुखर्जी नगर में सीवर लाइन कार्य का शुभारम्भ, विधायक दिलीप पांडे ने कार्य का शुभारम्भ किया, सीवर क्षतिग्रस्त होने से लोग काफी परेशान थे, अब इसका समाधान हो गया है- दिलीप पांडे, कई विकास कार्य जल्द शुरू होंगे- दिलीप पांडे