
➡ लखनऊ: लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने भारतीय सेना की सराहना की और कहा कि सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ साहसिक कार्रवाई की। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
➡ लखनऊ: उत्तर प्रदेश अब रक्षा निवेश का ग्लोबल सेंटर बनेगा। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ग्रीस पहुंच चुका है, जहां सीएस मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित डिफेंस एग्जीबिशन में हिस्सा लिया। इंडिया पवेलियन का उद्घाटन मनोज कुमार सिंह ने किया, और इस प्रदर्शनी में 35 देशों ने अपनी रक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया। भारत के राजदूत रुदेन्द्र टंडन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
➡ कानपुर: ऑपरेशन सिंदूर पर शुभम द्विवेदी के पिता संजय ने कहा, “उस दिन से मैं सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा था।” उन्होंने आतंक के आकाओं को नष्ट करने की आवश्यकता जताई और कहा, “पीएम मोदी ने पूरी देश की जनभावना का सम्मान किया।” संजय द्विवेदी ने पीएम मोदी के साहसपूर्ण फैसले की सराहना करते हुए कहा, “देश की सशक्त सेनाओं को मैं नमन करता हूं।”
➡ अम्बेडकरनगर: जनपद में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की शुरुआत की गई। पुलिस लाइन में NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही एनएसएस और भारत स्काउट गाइड के वॉलंटियर भी इसमें भाग ले रहे हैं। मॉक ड्रिल के बाद ये प्रशिक्षित वॉलंटियर समाज में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
➡ ललितपुर: भारत समाचार की खबर के बाद बिगारी वन रेंज में अवैध खनन के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की है। दो युवकों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लिया था। इसके बाद मंडल स्तरीय वन अधिकारियों ने निरीक्षण किया। रेंज बीट प्रभारी रतन माली को निलंबित कर दिया गया है, जबकि रेंजर पीडी यादव और वन दरोगा पवन कुमार को नोटिस दिया गया है। यह घटना तालबेहट क्षेत्र के बिगारी वन रेंज से जुड़ी है।
➡ अमेठी: तेज हवाओं के साथ आज सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई है। काले बादल अचानक छा गए, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम में बदलाव से वातावरण ठंडा हो गया है।
➡ हापुड़: पाइप लाइन डालने के दौरान एक मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया। हादसा गढ़ कोतवाली के स्याना चौपले के पास हुआ, जहां करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में मजदूर दबा। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और कंपनी की लापरवाही से मजदूर की जान खतरे में पड़ी है।
➡ दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस ने कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर की फ्लाइट्स शामिल हैं।
➡ हापुड़ सहकारी गन्ना समिति में 7 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। लेखाकार भारत कश्यप ने अपनी पत्नी और बहन के खातों में रकम ट्रांसफर की। घोटाले में सचिव मनोज कुमार, लेखाकार और IDBI बैंक के प्रबंधक का हाथ बताया जा रहा है। डीसीओ ने घोटाले की रिपोर्ट डीएम को सौंपी, जिसके बाद डीएम ने लेखाकार, सचिव और बैंक प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया। डीएम ने लेखाकार, उसकी पत्नी, बहन और सचिव पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
➡ मथुरा में जल भराव की समस्या को लेकर नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने सख्ती दिखाते हुए भूतेश्वर तिराहा और बीएसए कॉलेज तिराहे पर जल भराव की स्थिति का समाधान किया। नगर आयुक्त ने खुद कमान संभालते हुए नालों पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया और बारिश के मौसम में जलभराव से बचने के लिए जरूरी कार्रवाई की।
➡ देहरादून में राज्यकर्मियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते की सौगात दी गई है। शासन ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का आदेश जारी किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने 2% बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा।
➡ दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस” और कहा, “आतंक के खिलाफ दुनिया को एक साथ आना चाहिए।”
➡ बलिया में भारत समाचार की खबर का असर हुआ, जिसके बाद व्यवसायी अजय तिवारी के अपहरण मामले में एसपी ने कार्रवाई की। लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर रामायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। अब सुखपुरा थाने के नए इंस्पेक्टर के रूप में सुशील कुमार दुबे को नियुक्त किया गया है।
➡ हरदोई: भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले के बाद जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया। संडीला सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल गश्त की, जो कस्बे के इमलिहाबाग चौराहे से बस अड्डा चौराहे तक की गई। पैदल गश्त से पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
➡ हाथरस: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया। इसी के मद्देनजर आज हाथरस जिले में मॉक ड्रिल की गई, जो डीएम राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित हुई। हाथरस की रिजर्व पुलिस लाइन में सायरन बजते ही पुलिसकर्मी सक्रिय मोड में दिखे। मॉक ड्रिल सिकंदराराऊ रोड स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में हुई।
➡ बरेली: 10 महीने में 766 पुलिसकर्मी दंडित हुए, जबकि 146 को सस्पेंड किया गया। अनुशासनहीनता और लापरवाही पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की। वहीं, अच्छे काम करने वाले 2394 पुलिसकर्मियों को इनाम दिया गया।
➡ बरेली: हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में एक मुनीम 6 लाख रुपये निकालने के बाद लापता हो गया। बैंक से कैश निकालने के बाद वह घर नहीं पहुंचा, जिससे उसके परिवार में चिंता फैल गई। उसके साले ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
➡ देहरादून: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर BJP राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम और सेना को प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई। महेंद्र भट्ट ने यह भी कहा कि यह भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई है और पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा नीति मजबूत हुई है।
➡ चमोली: हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 25 मई को कपाट खुलने वाले हैं, लेकिन बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद जवान आस्था पथ से बर्फ हटा रहे हैं। गुरुद्वारे के पास और घोड़ा-खच्चर पैदल मार्ग से बर्फ हटाई जा रही है। बर्फ हटाने के लिए सेना की दो टीमों ने मोर्चा संभाला है, ताकि तीर्थयात्रियों के लिए मार्ग सुरक्षित हो सके।
➡ देहरादून: चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक योजना तैयार की गई है। इसके तहत 43 वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं, जो PWD के पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिलों से जुड़े हैं। इन मार्गों का बैकअप के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 12 मार्ग विशेष रूप से केदारनाथ धाम के लिए निर्धारित किए गए हैं। कुल लंबाई लगभग 510 किमी होगी, और गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के लिए 19 मार्ग तैयार किए गए हैं।
➡ दिल्ली: भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में MEA ने स्पष्ट किया कि पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर के आतंकियों और टीआरएफ की भूमिका सामने आई है। पाकिस्तान को आतंकियों की शरणस्थली बताया गया। भारत ने इन हमलों का जिम्मेदारी से जवाब देते हुए आतंकियों पर निशाना साधा और अपने आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग किया।
➡ दिल्ली: भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय (MEA) ने पहलगाम हमले को बर्बरतापूर्ण बताया। MEA ने कहा कि यह हमला कश्मीर की शांति और विकास को रोकने, देश में दंगा भड़काने और एकता को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी। साथ ही हमले में पाकिस्तान से आतंकियों के संबंध भी उजागर हुए हैं।
➡ दिल्ली: गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। देशभर के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षाबलों को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह फैसला मौजूदा हालातों को देखते हुए एहतियातन लिया गया है।
➡ दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने NSA अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान आतंक के खिलाफ हालिया कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक के बाद राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी देंगे।