
➡मुंबई-भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट,सेंसेक्स, निफ्टी 4% से ज्यादा गिरे,खुलते ही शेयर बाजार में गिरावट,सेंसेक्स में 2600 से ज्यादा अंकों की गिरावट,निफ्टी में 800 अंकों की गिरावट दर्ज ,अमेरिकी टैरिफ का शेयर बाजार पर असर,भारतीय शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल
➡लखनऊ-पूर्व बीएसपी विधायक के ठिकानों पर छापा,विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ED का छापा,बैंक लोन हड़पने और मनी लॉन्ड्रिंग पर छापेमारी,14 बैंकों के कंसोर्टियम से लिया था बैंक लोन,754 करोड़ रुपए के बैंक लोन घोटाले से जुड़ा मामला,लखनऊ, गोरखपुर, मुंबई, नोएडा के ठिकानों पर छापा,विनय शंकर तिवारी के 8 ठिकानों पर छापेमारी,मामले में पूर्व विधायक से पूछताछ कर चुकी है ED,पत्नी को भी ED ने भेजा था पूछताछ के लिए नोटिस,यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं विनय शंकर तिवारी,पूर्व विधायक, परिवार की गंगोत्री इंटरप्राईजेज का मामला
➡लखनऊ-सुशांत गोल्फ सिटी में बिजली पर वसूली का आरोप,बिजली पर चार गुना फिक्स चार्ज वसूली का आरोप,RWA का आरोप, RWD ग्रुप 40 लाख चार्ज वसूल रहा,10 लाख की जगह 40 लाख के फिक्स चार्ज की वसूली ,टाउनशिप के 55,000 उपभोक्ताओं से 4 गुना अधिक वसूली,4 गुना अधिक बिजली फिक्स चार्ज वसूलने का मामला सामने ,हर महीने 4 गुना अधिक बिल वसूल रहा है अंसल ग्रुप,डेवलपर, IGL से बिजली सप्लाई के नाम पर वसूली का आरोप,RWA ने उठाई अतिरिक्त ऑडिट और कार्रवाई की मांग,मुख्यमंत्री योगी तक भेजी गई मामले की शिकायत,लोगों का आरोप- प्रति यूनिट ₹7.50 तक चार्ज लिया जा रहा,जबकि घरेलू दर ₹6.50, क्या ये बिजली लूट का नया मॉडल
➡लखनऊ-लापरवाही पर हटाए गए UPSTDC के परियोजना प्रबंधक,अनिल कुमार कुशवाह को पद से हटा दिया गया है,लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं,जांच कर प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा ने कार्रवाई की
➡लखनऊ-LDA की जमीनों को फर्जी दस्तावेज से बेचने का मामला,लखनऊ के कई प्रॉपर्टी डीलर जमीन बेचने में शामिल,सरगना प्रापर्टी डीलरों के जरिए जमीनों का सौदा किया,पुलिस और एसटीएफ जुटा रही जानकारी,एलडीए ने अभी 90 प्लाटों का ब्योरा पुलिस को नहीं सौंपा
➡बहराइच -विवादों में घिरी SOG टीम समेत 15 लाइन हाजिर,SOG के 12 लोग, 3 चौकी इंचार्ज पर हुई कार्रवाई,भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई,13 नवंबर को ज्वैलरी शॉप पर हुई थी बड़ी ठगी,साढ़े 17 लाख का बेचा गया था नकली सोना,विष्णु नामक व्यक्ति ने बेचा था नकली सोना,कार्रवाई न कर, SOG पर था हंगामा करने का आरोप,कोतवाली नगर के निवासी संचित से हुई थी ठगी,थाना दरगाह में स्मैक तस्कर को ही बदल देने का आरोप,SP रामनयन सिंह की कार्रवाई से महकमे में मचा हड़कंप
➡आगरा -आगरा ट्रैफिक पुलिस का ऑपरेशन कायाकल्प शुरू ,चौराहों का मॉडल चौराहों के रूप में होगा बदलाव,हाईटेक CCTV, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से होंगे लैस ,आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों से नहीं होगी ठगी,पर्यटकों को गुमराह, ठगी करने वाले सीधे जाएंगे जेल,तेज तर्रार ट्रैफिक पुलिस कर्मी होंगे चौराहों पर तैनात,आगरा किला बिजली घर चौराहे से ऑपरेशन कायाकल्प शुरू,ई रिक्शा और ऑटो को चौराहे से रखा जाएगा दूर- ACP ट्रैफिक,बसों के लिए बनाए जाएंगे निर्धारित स्टॉप पॉइंट- ACP ट्रैफिक
➡आगरा-पुष्पांजलि हॉस्पिटल एक बार फिर से चर्चा में,पुष्पांजलि हॉस्पिटल पर लगे कई आरोप,मुकदमा दर्ज,वीडी अग्रवाल,डॉ हेमेंद्र,डॉ मनीष, पुनीत समेत 8 नामजद,लाल पैथ लैब लिमिटेड एसोसिएट भी मुकदमे में शामिल,हॉस्पिटल में डॉक्टरों की जगह अनट्रेंड स्टाफ करता है इलाज ,इलाज को पहुंची महिला को चढ़ा दिया तीव्र गति से सोडियम,तीव्र गति से सोडियम चड़ाने पर कोमा में पहुंची महिला मरीज,हालत बिगड़ने पर आनन फानन में पहुंचे सीनियर डॉक्टर,बेहतर सुविधा ना होने का हवाला देकर नोएडा किया रेफर,करीब एक साल से कोमा में महिला मरीज, लाखों का बना बिल,सीएम से शिकायत के बाद CMO ने बनाई थी जांच कमेटी,जांच कमेटी ने भी पुष्पांजलि हॉस्पिटल को माना दोषी,महिला के पति की शिकायत पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज ,थाना हरीपर्वत देहली गेट पुष्पांजलि हॉस्पिटल का मामला
➡अलीगढ़-विजयगढ़ में खुलकर चल रहा मिट्टी खनन,मशीनें लगाकर किया जा रहा मिट्टी खनन,पुलिस, राजस्व विभाग पर मिलीभगत का आरोप,अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना इलाके का मामला
➡रूद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तेज़,मार्ग से बर्फ हटाने के लिए 270 मजदूर तैनात,डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी कार्य में लगे,2 मई से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा ,यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा