➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, एक मंडल-एक विश्वविद्यालय की परिकल्पना साकार- CM,अब एक जिला-एक विश्वविद्यालय का लक्ष्य- सीएम, तैयार करें उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति- सीएम योगी, भारत की युवा आबादी में 16.5% यूपी का योगदान- CM
➡लखनऊ-साइबर ठगी के प्रति जागरूकता अभियान, भारतीय स्टेट बैंक चला रहा जागरूकता अभियान, प्रचार वाहन को DGP प्रशांत कुमार ने दिखाई हरी झंडी, पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
➡लखनऊ – जमीन शिकायत को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिला, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने की तुरंत कार्रवाई, सालों से जमीन कब्ज़ा की शिकायत लेकर भटक रही थी, शिकायत लेकर एसडीएम के चक्कर काट रही थी पीड़िता, SDM कोर्ट में सुनवाई न होने के डीएम कार्यालय पहुंची थी, डीएम ऑफिस पहुंची पीड़िता की सुनी डीएम ने समस्या, मामले में जिलाधिकारी ने एसडीएम को लगाई फटकार, आदेश निरस्त कर यथास्थिति बनाए रखने के दिये निर्देश
➡लखनऊ – डीएम ने लखनऊ वासियों से की अपील, डीएम ने बीमारियों से बचाव के लिए दिए सुझाव, बरसात के दौरान कई जगह जलभराव होता है-डीएम, जिसके चलते बीमारियां फैलती हैं-जिलाधिकारी, शैलो हैंडपंप का पानी न पिये दूषित होता है-डीएम, साफ सफाई के साथ साफ सुथरा पानी पियें-डीएम, सभी व्यवस्था ज़िला प्रशासन की ओर से की जा रही
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, लखनऊ में महिला का आत्मदाह की कोशिश मामला, भाजपा के लिए जनता, सिर्फ़ मतदाता है- अखिलेश, चुनाव खत्म मतलब जनता से सरोकार खत्म- अखिलेश, महिला के प्रति सहानुभूति का भाव रखा जाए- अखिलेश
➡लखनऊ-प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों में जुटी योगी सरकार, 2 माह में रिकार्ड श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान, योगी सरकार स्वास्थ्य को लेकर विशेष तैयारी कर रही, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर रहेगा विशेष फोकस, कुंभ मेला क्षेत्र में 400 से ज्यादा डॉक्टर्स की होगी तैनाती, 700 से अधिक पैरामेडिकल स्टॉफ नियुक्त करने की योजना, मेला क्षेत्र में मेडिकल टीम 24 घंटे अपनी सेवाएं देगी, 182 नर्सिंग स्टाफ, 150 वार्ड ब्वॉयज, 354 फार्मासिस्ट रहेंगे, 48 बेड महिलाओं और 15 बेड बच्चों के लिए रहेंगे रिजर्व
➡वाराणसी-विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे दो मकान, एक महिला की मौत, कांस्टेबल सहित 8 है घायल, घायलों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, अजय राय ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की कही बात, हादसे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान, बड़ी मशीनों के प्रयोग से कमजोर हुए मंदिर के पास के भवन’, री कंस्ट्रक्शन के लिए विभाग ने नहीं दिया परमिशन-अजय, पीएम को आकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए-अजय राय, ‘राहुल वायनाड जा सकते, तो पीएम को भी संसदीय क्षेत्र आना चाहिए’
➡लखनऊ- वफ्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव के विरोध में धरना, भाकियू ने सुन्नी वक्फ बोर्ड का घेराव किया, सहारनपुर में वफ्फ बोर्ड की जमीन में भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार एवं अनियमिता को लेकर घेराव किया, मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
➡मेरठ – कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान यूनियन के सैकड़ों किसान, गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसान पहुंचे, ‘फ्री बिजली के नाम पर थोपा जा रहा स्मार्ट मीटर’, तहसील में किसान खतौनियों में हुई गड़बड़ियां-किसान, DM के ऑफिस के बाहर खड़े किए दर्जन भर ट्रैक्टर, भाकियू अराजनैतिक ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
➡बुलंदशहर – दो युवकों ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, छात्रा ने सरेबाजार युवक को मारा थप्पड़, विरोध कर रही छात्रा को युवकों ने पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र का मामला
➡सहारनपुर- महिलाओं के करोड़ों रुपये लेकर फरार कंपनी, महिलाओं ने रोड पर जाम लगाने का किया प्रयास, हंगामा करते दिल्ली रोड पर जाम लगाने का प्रयास, सहारनपुर के दिल्ली रोड पर एशियन कंपनी खोली गई थी, महिलाओं से 2400 रुपये लेकर ऊन के गोले बनाने को दिए थे , 14 दिन में महिलाओं को 4000 रुपये देने का वादा किया था , उससे पहले ही कंपनी महिलाओं के करोड़ों रुपए लेकर फरार , पुलिस ने महिलाओं को समझाकर जाम को खुलवाया.
➡शामली – शामली जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर घमासान, ला पंचायत को लेकर बड़ी पंचायत आयोजित, पंचायत में हजारों लोगों के साथ मनीष चौहान, 2024 की लोकसभा चुनाव के बाद मतभेद सामने आए, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी खेमे में पहुंचे, MLA प्रसन्न चौधरी का जिला पंचायत अध्यक्ष को समर्थन, कैराना लोकसभा क्षेत्र गांव डुंडू खेड़ा में पंचायत.
➡अल्मोड़ा – अल्मोड़ा के 25 गांव नगर पालिका में शामिल, नगर पालिका में शामिल करने पर विरोध में प्रदर्शन, नाराज ग्रामीणों ने विरोध में किया प्रदर्शन, 25 गांवों के ग्रामीणों ने चौघानपाटा में प्रदर्शन किया, इन गांवों में विशेष बजट,सुविधाएं नहीं दी जा रहीं-ग्रामीण, सरकार ने फैसला नहीं बदला तो आंदोलन होगा-ग्रामीण
➡रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे समीक्षा, प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की कर रहे समीक्षा, रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा, मुख्यमंत्री धामी अधिकारियों से मामले में जानकारी ले रहे, इसके बाद मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे
➡देहरादून – केदारघाटी में SDRF का सर्चिंग अभियान लगातार जारी, SDRF टीम सर्चिंग ऑपरेशन में ड्रोन का कर रही प्रयोग, SDRF टीम द्वारा ड्रोन का प्रयोग भी किया जा रहा है.
➡दिल्ली- राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, बांग्लादेश हिंसा पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, बांग्लादेश में जुलाई से हिंसा जारी – विदेश मंत्री, बांग्लादेश में पुलिस पर हमले हो रहे – विदेश मंत्री, SC के फैसले के बाद भी हिंसा जारी रही- विदेश मंत्री, हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया – विदेश मंत्री, हिंसा के बाद पीएम को इस्तीफा देना पड़ा – विदेश मंत्री, बांग्लादेश के हालात पर भारत की नजर – विदेश मंत्री, शेख हसीना ने भारत आने की अनुमति मांगी थी- विदेश मंत्री, बांग्लादेश से भारत के रिश्ते मजबूत हैं – विदेश मंत्री, BSF भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट है – विदेश मंत्री, सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है – विदेश मंत्री, कुछ समय के लिए शेख हसीना भारत में हैं – विदेश मंत्री, बांग्लादेश में करीब 9000 भारतीय छात्र हैं – विदेश मंत्री.
➡दिल्ली- मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधा, स्वास्थ्य सचिव ने दाखिल करवाया झूठा हलफनामा- सौरभ, झूठा हलफनामा दाखिल करने में मदद की गई- सौरभ, सर्विसेज़ विभाग की स्टैंडिंग काउंसल ने मदद की- सौरभ, LG के अधीन आने वाले वकील ने क्यों की मदद ?- सौरभ, अस्पताल की कमियों को छुपाया ताकि मरीज़ रहें परेशान- सौरभ, दवाइयों की भारी कमी को छुपाया,ताकि मरीज़ परेशान रहें- सौरभ, जो फाइल आई नहीं उसको स्वास्थ्य मंत्री के पास लंबित बताया- सौरभ
स्वास्थ्य मंत्री को फसाने का किया जा रहा है षड्यंत्र- सौरभ.