उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….. 05.10.2025

➡लखनऊ- महिलाओं को फ्री में सिखाई जाएगी ड्राइविंग, योगी सरकार ने शुरू किया नया अभियान, महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा, मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रशिक्षण, परिवहन विभाग प्रत्येक जिले में करेगा चयनित, 100-100 महिलाओं, बेटियों को करेगा चयनित

➡लखनऊ- चेक बाउंस मामले में सजायाफ्ता फरार, वारंट जारी, समीर को एक साल की सजा, 20 लाख जुर्माना, जमानत पर रिहा होने के बाद दोषी फरार, सैयद समीर मेहंदी ने जुर्माना भी जमा नहीं किया, कोर्ट ने दोषी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जमानतदारों को नोटिस, कुर्की, रिकवरी वारंट जारी, एक जमानतदार ने जमानत राशि जमा की, दोषी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर

➡लखनऊ -CM योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा कल, सुबह 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, चावल अनुसंधान संस्थान में होगा कॉन्क्लेव, सीएम डीएसआर कॉन्क्लेव में होंगे शामिल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी रहेंगे मौजूद, देश-विदेश के 300 से अधिक प्रतिभागी पहुंचेंगे, स्वच्छता अभियान के तहत सम्मान समारोह, सरोजा पैलेस में सम्मान समारोह में होंगे शामिल, सफाई कर्मियों का सम्मान करेंगे सीएम योगी, 250 महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण, अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के ब्रह्मचर्य आश्रम में वितरण, सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे CM, बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे CM योगी, रात्रि विश्राम के बाद गोरखपुर के लिए रवाना होंगे CM

➡लखनऊ- काकोरी के ग्राम पंचायत दशदोई में हादसा, 440 वोल्ट लाइन की चपेट में आई गर्भित भैंस, धनीराम यादव की गर्भित भैंस की मौत, बिजली विभाग ने जांच का आश्वासन दिया

➡लखनऊ- आज आयोजित होगी ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा, यात्रा की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी, लोहिया पार्क से 1090 चौराहे तक यात्रा, समाजसेवी संगठन, किन्नर होंगे शामिल, सेलिब्रिटी, रॉकबैंड परफॉर्मेंस का होगा आयोजन

➡लखनऊ- महिला रेनू यादव की हत्या का मामला, लापता बेटे का नहीं लगा अभी कोई सुराग, हत्या के बाद बाइक से अकेला जाते दिखा था, निखिल कोचारबाग में आखरी बार देखा गया था, पुलिस की कई टीम कर रही मामले की पड़ताल, 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, PGI के बाबू खेड़ा में महिला की हत्या हुई थी

➡लखनऊ- डंडइया में बनेगा 1250 मीटर लंबा फ्लाईओवर, डंडइया में जाम से राहत के लिए फ्लाईओवर बनेगा, जाम से राहत के लिए 1250 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा, सेतु निगम ने फ्लाईओवर का प्रस्ताव तैयार किया, नीरा हॉस्पिटल से मामा चौराहे तक फ्लाईओवर का प्रस्ताव, अलीगंज, कुर्सी रोड, डंडइया की आबादी को लाभ मिलेगा, लागत 125 करोड़ रुपये अनुमानित, सर्वे का काम पूरा, प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, फ्लाईओवर की जद आने से मकान, दुकानें टूटेंगी, सेतु निगम ने 14 सितंबर से शुरू किया था सर्वे

➡श्रावस्ती- स्कूल जाने के बाद से तीन बच्चियां लापता, खैराकला स्कूल पढ़ने गईं थीं तीन बच्चियां, तीनों मासूम बच्चियां 24 घंटे से लापता, गिलौला पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, सोनवा थाने में भी लिखा गया मुकदमा, दूबकला, रामपुर त्रिभौंना की हैं बच्चियां, एक बच्ची रसिया परसौली गांव की

➡चंदौली- चंदौली में कैफे को लेकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, लड़के-लड़कियों के आने-जाने की सूचना पर भड़के, रोज नई-नई लड़कियां लाई जातीं कैफे में- ग्रामीण, होटल के अंदर संदिग्ध गतिविधियां होती हैं- ग्रामीण, कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर पुलिस चौकी का मामला

➡बुलंदशहर- विवाद के बीच बचाव में फौजी की पिटाई, प्रधान उसके साथियों ने फौजी को पीटा, पिटाई के समय मौके पर पुलिस भी मौजूद, प्रधान, रिश्तेदारों के बीच हो रहा था विवाद, फौजी की पिटाई, खींचतान का वीडियो वायरल, फौजी को हायर मेडिकल सेंटर किया गया रेफर, प्रधान समेत तीन लोगों पर दर्ज की एफआईआर, थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चरोरा की घटना

➡गाजीपुर- सेमरा गांव में लेखपाल, उसके पिता की दबंगई, विद्यासागर राय के घर में असलहा लेकर घुसा दबंग, महिलाओं से छेड़छाड़, असलहा से हमला करने की कोशिश, असलहा लिए शिवजी को परिजनों ने पकड़ा, पुलिस के सामने लेखपाल उपेंद्र राय ने दिखाई दबंगई, लेखपाल के पिता शिवजी को असलहा के साथ पकड़ा, पीड़ित परिजनों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा, मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का मामला

➡मुरादाबाद – मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भारी हंगामा, रेलवे स्टेशन पर दो गार्ड्स के बीच मारपीट, स्टेशन की गार्ड लॉबी बनी जंग का मैदान, कहासुनी के बाद एक दूसरे पर किया हमला, मारपीट करने वाले दोनों गार्ड हुए निलंबित, रेलवे प्रशासन ने बैठाई पूरी घटना की जांच

➡बदायूं – किसान को आवारा पशु ने पटककर मार डाला, फसल की रखवाली करने खेत गया था किसान, किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, आवारा पशु के आतंक से गांव में दहशत फैली, जरीफनगर थाना के रसूलपुर कला गांव की घटना

➡शामली – यमुना नदी में एक बच्ची का शव बरामद, घटनास्थल से 12KM दूर नदी से शव मिला, गोताखोर पीएसी फ्लड सर्च अभियान चला रही, युवक 4 बच्चों के संग यमुना नदी में कूदा था, पत्नी के चले जाने पर युवक बच्चों के साथ कूदा था, अभी तीन बच्चे और एक युवक की तलाश जारी, कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील में मिला शव

➡मुरादाबाद – देहात इलाके में शरारती तत्वों का तांडव, अज्ञात लोगों ने स्कूल बस में लगाई आग, HBH स्कूल में खड़ी बस में लगाई आग, आग लगते ही बस जलकर राख हो गई, भगतपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर का मामला

➡हाथरस- पुरानी रंजिश में दो पक्षों में चले डंडे, सरिया, आधा दर्जन महिला, पुरूष गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भेजा, पीड़ित घायलों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, थाना कोतवाली चंदपा के गढ़ी कछवाया की घटना

➡बाराबंकी – पारिवारिक जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे, दोनों पक्षों से 1 दर्जन से अधिक लोग घायल, महिला पुरुष समेत बच्चे भी हुए घायल, कोतवाली बदोसराय के खलसापुर गांव का मामला

➡दार्जिलिंग- दार्जिलिंग में बारिश के चलते भूस्खलन, भारी बारिश से लोहे का पुल भी गिरा, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, हादसे में बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

➡झांसी- दिनदहाड़े फरसे से हमला, व्यक्ति गंभीर घायल, 50 वर्षीय व्यक्ति को फरसा मारकर किया घायल, गंभीर हालत में घायल को अस्पताल लाया गया, डॉ. ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी किया रेफर, हमला करने के बाद आरोपी फरार, तलाश जारी, झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र का मामला

➡लखीमपुर- लखीमपुर में साइबेरियन पक्षियों की हुई आमद, आसमान हजारों पक्षियों की चहचहाहट से गूंजा, तराई इलाके साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुए, लखीमपुर-पास के तराई क्षेत्र में ठंड भर रुकेंगे पक्षी

➡इटावा- मंडी में किसान पर हुआ जानलेवा हमला, विरोध करना किसान को पड़ गया भारी, धान की 4 बोरी गायब करने का विरोध, पल्लेदारों ने मिलकर किसान को पीटा, किसान ने थाने में की लिखित शिकायत, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का मामला

➡गोंडा – नाबालिग की गोली मारकर हत्या से दहशत, पंप पर काम करने से मना करने पर हत्या, यूरिया पंप संचालक संदीप मिश्रा पर आरोप, रंजिश में नाबालिग लड़के को उतारा मौत के घाट, कल देर शाम गांधी चबूतरा के पास मिला शव, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकदमा, इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांधी चबूतरा की वारदात

➡उन्नाव – सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के किनारे मिला शव, सीमा विवाद में उलझी रही दोनों थानों की पुलिस, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के कबीरपुर के पास की घटना

➡हरदोई – संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, मारकर फांसी पर लटकाए जाने की आशंका, नेवादा निवासी छोटेलाल के रूप में पहचान, अतरौली थाना क्षेत्र के भटपुर रोड का मामला

➡अमेठी – डंपर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, भांजी की मौत, मामा गंभीर रूप से घायल, दवा लाने अस्पताल जा रहे थे मामा, भांजी, जगदीशपुर कोतवाली के मुबारकपुर के पास हादसा

➡कन्नौज- ईशन नदी के किनारे फेका जा रहा बायो वेस्ट, खुले में कचरा फेंकने से फैल सकता है संक्रमण, स्थानीय लोगों ने संक्रमण फैलने की जताई आशंका, तिर्वा क्षेत्र की ईशन नदी का मामला

➡दिल्ली- AAP ने पंजाब से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया, राज्यसभा के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा, AAP ने राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद एक सीट खाली थी, 24 अक्टूबर को होने वाला है राज्यसभा उपचुनाव

➡मुजफ्फरनगर – किसान का शव मिलने से मचा हड़कंप, ट्यूबवेल की हौज में शव मिलने से हड़बड़ी, 60 वर्षीय किसान धनसनी गांव का था निवासी, मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, तितावी क्षेत्र के शुगर मिल के पीछे का मामला

➡बरेली- बरेली में फरार दंगाइयों पर इनाम घोषित होगा, उपद्रव भड़काने वाले कई दंगाई चल रहे फरार, तौकीर रजा का करीबी एहसानुल पकड़ से बाहर, अल्तमश, साजिद सकलैनी की भी सरगर्मी से तलाश, पुलिस की 6 टीमें फरार दंगाइयों की तलाश जुटीं, एसएसपी के स्तर से इनाम घोषित करने की तैयारी, जुमा के बाद हिंसा में अब तक 84 उपद्रवी गिरफ्तार, फरार 12 अन्य उपद्रवियों ने अहम भूमिका निभाई, पुलिस फरार दंगाइयों के लिए कोर्ट से NBW लेने में जुटी

➡हरदोई- बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, सड़क पार कर घर जा रहा था बुजुर्ग, अरवल थाना क्षेत्र के शेखपुर के पास की घटना

➡ललितपुर- सूदखोर से परेशान किसान ने लगाई गुहार, किसान की अधिकारियों से न्याय की गुहार, 2 लाख का कर्ज 7 लाख देकर चुकाया-किसान, फिर भी सूदखोर ने जमीन कब्जाई- किसान, बुजुर्ग दंपति ने SDM, पुलिस से की शिकायत, दंपति ने जमीन वापस दिलाए जाने की मांग की, कोतवाली महरौनी के पठा विजयपुरा गांव की घटना

Related Articles

Back to top button