उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 03.03.2025

➡लॉस एंजेलिस – ऑस्कर में एड्रियन ब्रॉडी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए मिला ऑस्कर, माइकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिला सम्मान, सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिया गया

➡लखनऊ – यूपी में मार्च से मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी, तापमान 49°C तक पहुंचने की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी, मार्च से हीटवेव शुरू होगी, अप्रैल में 46°C, मई में 49°C तक जाएगा तापमान, गेहूं और सरसों की फसल पर पड़ेगा असर

➡लखनऊ – बीएसपी ने हर मंडल में 4 कोऑर्डिनेटर बनाए, 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन में बदलाव , 2 जिला और 2 विधानसभा प्रभारी भी बनाए गए, अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने के निर्देश , 15 मार्च को कांशीराम जयंती पर लखनऊ, नोएडा में कार्यक्रम

➡लखनऊ – विधायकों के फोन न उठाने वाले अफसरों पर होगी सख्ती, मुख्य सचिव के निर्देश के बाद भी अफसरों की मनमानी, शिकायत के बाद अफसरों पर कार्रवाई करेगी योगी सरकार, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य ने जारी किया शासनादेश, अफसर विधायकों का फोन नंबर सेव करें- प्रमुख सचिव, विधायकों की समस्याओं का हो निस्तारण- प्रमुख सचिव

➡लखनऊ – अंसल एपीआई के दिवालिया होने का मामला, दिवालिया के चलते नगर निगम को नुकसान, नगर निगम की जमीन अंसल इस्तेमाल कर रहा था, 55 हेक्टेयर जमीन की कीमत करीब 800 करोड़ , 1 साल पहले नगर निगम की पैमाइश में खुलासा , नोटिस के बावजूद नगर निगम जमीन नहीं मिली, नगर निगम को अपनी जमीन खोने का है डर

➡लखनऊ – होली पर यात्रियों का सफर आसान करेंगी 72 विशेष ट्रेनें, 5 मार्च से चलेगी लखनऊ-छपरा होली स्पेशल वंदे भारत, दिल्ली, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, जयपुर रूट पर चलेंगी ट्रेनें

➡लखनऊ – विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन आज, 3 मार्च को प्रांत भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा, आज निजीकरण के लिए कंसल्टेंट का टेंडर खोला जाना है, PVVNL, DVVNL के निजीकरण निरस्त करने की है मांग, शक्ति भवन मुख्यालय पर 12 बजे से होगा विरोध प्रदर्शन

➡लखनऊ – फ्लाइट से चोरी करने आए मुंबई के 2 चोर गिरफ्तार, हनी सिंह के शो में दोनों मोबाइल चोरी करने आए थे, 2 अरेस्ट, 6 मोबाइल बरामद, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस, मुंबई का खतीब शेख और आकाश तांबे चोरी में अरेस्ट, फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे और लखनऊ में होटल में रुके थे, लुलु मॉल के पास फोन बेचने पहुंचे थे, दोनों की अरेस्टिंग

➡लखनऊ – 34 साल पुराने मामले में NBW से कांग्रेस में हलचल, बेरोजगारी के मुद्दे पर वर्ष 1991 में हुआ था आंदोलन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारा, आंदोलन के दौरान विधानसभा में घुसने का हुआ था प्रयास, मामले में हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा

➡लखनऊ – दून डिफेंस ड्रीमर्स के निदेशक पर धोखाधड़ी का केस, पीड़ित के बेटे को परीक्षा देने से रोकने का आरोप, हजरतगंज थाने में हरिओम चौधरी, कर्मचारियों पर केस, धीरेंद्र ने बेटे को NDA कोचिंग के लिए दाखिला दिलाया था, हरिओम ने 12वीं की भी जिम्मेदारी ली,3.15 लाख फीस ली,मार्कशीट मिली तो अलीगढ़ के एक स्कूल का नाम लिखा था

➡गोंडा – रिश्वतखोर आरपीएफ इंस्पेक्टर निलंबित, इंस्पेक्टर श्याम राज को आईजी ने किया निलंबित, इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, सीबीआई एंटी करप्शन टीम ने किया था गिरफ्तार, लखनऊ कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया, बीमा क्लेम में डेथ मेमो के लिए मांगी थी रिश्वत , 15000 घूस लेते रंगे हाथ हुआ था गिरफ्तार

➡बदायूं – प्रधान पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस, गंगा स्नान करने जा रहे ग्रामीणों ने लगाया आरोप, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे दारोगा पर भी लगाया आरोप, दंडवत करते हुए गंगा स्नान करने जा रहे थे ग्रामीण, नैनौल बागवाला के प्रधान साजिद अली पर केस, जरीफनगर के नैनोल बागबाला के पास का मामला

➡हाथरस – दबंगों ने युवती को टेम्पो से खींचकर पीटा, युवती को पीटने का लाइव वीडियो हुआ वायरल, युवती का पीछा कर दबंगों ने टेम्पो को रोका, कोतवाली चंदपा के मीतई के पास की घटना

➡मेरठ – सैफपुर फिरोजपुर की ग्राम प्रधान संगीता रानी निलंबित, वित्तीय अधिकार सीज कर ग्राम प्रधान को निलंबित किया, इलाके के बीजेपी नेता की शिकायत पर DM का एक्शन, विकास कार्यों में अनियमितता का ग्राम प्रधान पर आरोप, लगातार 2 बार से ग्राम प्रधान हैं सैफपुर की संगीता रानी , मवाना तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है सैफपुर

➡मेरठ – निलंबित कूड़ा कलेक्शन कंपनी पर निगम में 2 फाड़, नगर आयुक्त कंपनी को बर्खास्त करने की तैयारी में हैं, बीजेपी के शहर मेयर कंपनी की बहाली के पैरोकार , कंपनी के काम करते सिर्फ 45% कचरा कलेक्शन हुआ, नगर निगम को कूड़ा कलेक्शन में अक्षम मान रहे मेयर

➡मेरठ – पीपीपी मॉडल पर हाईटेक होगा सोहराबगेट बस अड्डा, चयनित कंपनी ने बस अड्डे का डीपीआर किया तैयार, सड़क परिवहन निगम बोर्ड से अप्रूवल का इंतजार , अप्रूवल के बाद प्राधिकरण की मुहर से शुरू होगा निर्माण, एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डे को विकसित करने की योजना

➡मेरठ – इंग्लैंड में निवेश के बहाने साढ़े 3 करोड़ की ठगी, मेरठ की डॉ सुरक्षा बंसल से 3 करोड़ रुपए ठगे, डॉ अतुल गुप्ता से करीब 50 लाख रुपए की ठगी, सरस्वती विहार के दंपति, बेटियों ने ठग ली रकम, इंग्लैंड की फिल्म कंपनी में निवेश के लिए लिया पैसा, मेडिकल थाना में डॉक्टर्स की शिकायत पर केस दर्ज

➡बागपत – अपहरण कर 2 करोड़ फिरौती मांगने का मामला, बड़ौत पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया, कंपनी मालिक का अपहरण कर 2 करोड़ मांगा था, फरार 3 लोगों की तलाश में जुटी पुलिस, कार, 5 मोबाइल फोन और 2 तमंचे बरामद, SP अर्पित विजयवर्गीय ने घटना का किया खुलासा

➡हापुड़ – हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बदले 5 थानेदार, अपराध पर लगाम न लगाने वालों का तबादला, 11 इंस्पेक्टर सहित 14 पुलिसकर्मियों का तबादला , एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

➡हमीरपुर – कबिस्तान में अवैध निर्माण कराने का मामला, 5 नामजद व 250 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, नगर पालिका चेयरमैन ,सिपाही, सपा नेता पर केस, लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, कब्रिस्तान की जमीन पर बिना अनुमति अवैध निर्माण, मौदहा के छिमौली रोड स्थित कब्रिस्तान का मामला

➡आगरा – नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का एक्शन, IGRS पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में देरी , मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी, खुद को नोटिस मिला तो चीफ ने 4 को थमाया नोटिस, अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार को लापरवाही पर नोटिस, AE सोमेश कुमार, JE इंद्रजीत सिंह को कारण बताओ नोटिस, लिपिक हरिओम पाल को भी कारण बताओ नोटिस जारी, जवाब न देने पर एक-एक दिन का काटा गया वेतन

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा के स्पीकर आज LG से मिलेंगे, विजेंद्र गुप्ता और LG वीके सक्सेना की मुलाकात , अभिभाषण पर व्यक्तिगत रूप से सौंपेंगे धन्यवाद पत्र, 10 बजे LG हाउस में हो सकती है दोनों की मुलाकात

➡देहरादून – अवैध मदरसों पर शुरू हुआ सरकार का एक्शन, पछवादून में अब तक 5 अवैध मदरसे हुए सील , अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद पर हुई कार्रवाई , ढकरानी में बिना अनुमित बनाई जा रही मस्जिद सील

➡देहरादून- 6 मार्च को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, 6 मार्च को सुबह 8 बजे जौलीग्रांट पहुंचेंगे पीएम मोदी, हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी हरसिल जाएंगे,जनसभा करेंगे, मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद दिल्ली जाएंगे

Related Articles

Back to top button