
➡लखनऊ – सीएम योगी ने मुस्लिम समुदाय को सुझाव दिया, ताजिया का साइज छोटा करो – मुख्यमंत्री योगी, ‘हाइटेंशन लाइन की चपेट में आओगे तो मर जाओगे’, अगली बार से ताजिया छोटा करके निकालें- सीएम, सीएम योगी ने बड़ी ताजिया के जोखिम भी गिनाए, सड़कों पर नमाज पर रोक लगाने का फैसला सही- सीएम, महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए- सीएम, सड़कें चलने के लिए होती हैं – सीएम योगी, प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए, कहीं लूटपाट नहीं- सीएम, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई – सीएम, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ- सीएम, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है – सीएम, ‘कोई भी आयोजन बदतमीजी का माध्यम नहीं बनना चाहिए’, सुविधा चाहिए तो अनुशासन का पालन करना सीखिए- सीएम
➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में शुरू हुई भीषण गर्मी की मार, अप्रैल के पहले हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री पार, IMD का अलर्ट, 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा, लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई, फतेहपुर में कल 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह, धूप में बाहर निकलते वक्त छाता,पानी साथ रखें
➡झारखण्ड – झारखण्ड के बरहेट में रेल हादसा, आपस में टकराई दो मालगाड़ी, दो की मौत, चार हुए घायल, एक कर्मी के फंसे होने की सूचना, दो इंजन पटरी से उतरे, इंजन क्षतिग्रस्त, सभी घायलों को बरहेट सदर अस्पताल ले जाया गया
➡दिल्ली – आज 1 अप्रैल से लागू होंगे देश भर में कई नए नियम, कुछ मौजूदा नियमों में भी होगा बदलाव, बैंक से लेकर मोटर वाहन पॉलिसी में देखा जाएगा बदलाव, ,दिल्ली समेत देश भर में नए बजट के प्रावधान होंगे लागू ,निष्क्रिय UPI अकाउंट्स हो जाएंगे रद्द 10 साल पुराने डीजल के वाहन होंगे स्क्रैप, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन भी होंगे स्क्रैप
➡दिल्ली – आज से लागू होंगे देश भर में कई नए नियम, खाद्य पदार्थ व्यापारियों को सरकार का तोहफा, 19 किलो वाले LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमते घटी, 19KG वाला कमर्शियल सिलेंडर 41रुपए सस्ता हुआ , ढाबा और रेस्तरां मालिकों को होगा कटौती से फायदा, आज नए वित्तीय वर्ष से लागू होंगी नई कीमतें, ₹1,762 में मिलेगा कमर्शियल 19kg LPG सिलेंडर
➡कन्नौज – अगरबत्ती कारखाने में अज्ञात कारणों से लगी आग, आग से लाखों रुपयों के नुकसान होने की आशंका, दमकल विभाग 1 घंटे से आग बुझाने में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के नगरकोट मंदिर के पास लगी आग
➡अयोध्या – अभिनेता सलमान खान द्वारा घड़ी पहनने का मामला, राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने पर हुआ था बवाल, ,पद्मश्री शरीफ चाचा ने विरोधियों को दिया जवाब कहा- नहीं करना चाहिए किसी को विरोध, ,कोई किसी भी धर्म में कर सकता है इबादत- शरीफ चाचा पद्मश्री शरीफ चाचा ने किया अभिनेता का समर्थन
➡बलिया – नगरा कांड के पीड़ितों ने लगाई सीएम से न्याय की गुहार, बिटिया का हत्यारा गिरफ्तार हो- पिता धर्मराज चौहान , अभी तक फौजी प्रेमी से पुलिस नहीं कर सकी है पूछताछ, बहन ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या हुई- मृतका की बहन
➡वाराणसी – अप्रैल में पीएम मोदी का संभावित वाराणसी दौरा, 11 या 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री का आगमन संभव, करीब 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात, 600 करोड़ के लोकार्पण का होगा शिलान्यास, 1900 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी होगा, प्रधानमंत्री बिजली निगम से जुड़े प्रोजेक्ट का होना है लोकार्पण, करीब 500 करोड़ के प्रोजेक्ट का होना है लोकार्पण, पीएम के दौरे से पहले 3 अप्रैल को आएंगे मुख्यमंत्री योगी , पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री करेंगे कश्मीरीगंज खोजवां में राम मंदिर का उद्घाटन
➡वाराणसी – वाराणसी नगर निगम ने किया लक्ष्य से ज्यादा गृहकर वसूल, 31 मार्च तक रखा गया था 94.04 करोड़ का लक्ष्य, कुल 97.57 करोड़ रुपए की हुई है वसूली, वाराणसी में आज से नगर निगम व जलकल का एक बिल, गृहकर, जलकल व सीवरकर का भी एक साथ आएगा बिल, 2 लाख 20 हजार भवन स्वामियों को मिलेगा नया बिल
➡बरेली – डीजे लदे वाहन को केंटर ने मारी टक्कर, हेल्पर सुखलाल की मौत, चालक हरेंद्र घायल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, घटना के बाद केंटर चालक हुआ मौके से फरार, मीरगंज थाना क्षेत्र के कुलच्छा खुर्द गांव की घटना
➡बरेली – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा आज, 11 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी , 507.44 करोड़ के 74 कार्यों का करेंगे लोकार्पण, 425.15 करोड़ के 58 कार्यों की रखेंगे आधारशिला, CM विकास भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, नवाबगंज में अटल आवासीय स्कूल का लोकार्पण करेंगे , 4.30 बजे मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे
➡बरेली – कच्चा मकान गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में मां समेत 3 बच्चे हुए हैं घायल, देर रात भरभराकर गिरा लीलावती का मकान, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मां लीलावती की हालत गम्भीर बनी हुई है, देवरनिया थाना क्षेत्र के रोहिली गांव की घटना
➡झांसी – उधार का पैसा मांगने पर बंधक बनाकर पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दबंगों पर केस दर्ज किया, टहरौली थाना क्षेत्र किला अंदर का मामला
➡मथुरा – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन को कुचलने की कोशिश, खनन इंस्पेक्टर, पुलिस को ट्रक से कुचलने की कोशिश, नौहझील में गिट्टी ले जा रहे ट्रक चालक की गुंडई, बैरिकेड तोड़कर ट्रक अलीगढ़ सीमा में प्रवेश कर गया, नौहझील क्षेत्र के कोलाहर चौकी के पास की घटना, रात 12 बजे वाहनों की जांच कर रहे थे अभिनव जैन, खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर 5 नामजद,2 अज्ञात पर केस, मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात हैं अभिनव जैन
➡बागपत – आज से NHAI ने नए नियमों को किया लागू, नेशनल हाइवे पर महंगा हुआ आज से सफर, 5 से 10 रुपए तक महंगा हुआ सफर, किसानों और ग्रामीणों ने नए नियम का किया विरोध, किसान नेताओं की नए नियमों को लागू नहीं करने की अपील, मेरठ- बागपत हाइवे पर बालैनी गांव के पास लगा है टोल
➡आगरा – जिले में नवरात्र पर्व पर सक्रिय मिलावट खोर, दो दुकानों पर छापा, 111 किलो कुटू का आटा जब्त, बंसल गृह उद्योग और महाराजा अग्रसेन डेयरी पर छापा , पश्चिमपुरी महाराजा अग्रसेन डेयरी पर भी छापेमारी, नमूनों की जांच रिपोर्ट फेल होने पर दर्ज होगा केस, सहायक खाद्य आयुक्त शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में एक्शन
➡दिल्ली – आज 12.30 BAC की बैठक होगी, बजट सत्र के आखिरी सप्ताह में होगी चर्चा , वक़्फ़ बिल पर लोकसभा में चर्चा का समय निर्धारित होगा
➡हरिद्वार – वेब सिनेमा में बिना आवाज के चला शो, तकनीकी खराबी के कारण फिल्म बाधित हुई, डेढ़ घंटे तक दर्शकों ने बिना साउंड के फिल्म देखी, दर्शकों व सिनेमा प्रशासन में तीखी बहस शुरू हुई, सिनेमा प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी , सिडकुल पुलिस ने मोर्चा संभाला, टिकट का पैसा वापस करेंगे
➡देहरादून – कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार, दून अस्पताल सहित शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना मरीजों का हाल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मरीजों से मुलाकात की, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए