उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सुबह की बड़ी खबरें…….* 28.12.2024

➡️लखनऊ-नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में यूपी का दबदबा,उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखण्डों का दबदबा,जोन-वार रैंकिंग में भी विकास खंडों का उत्कृष्ट प्रदर्शन,यूपी के 42 जिलों के 68 विकास खण्डों का चयन, श्रावस्ती के विकास खण्ड-जमुनहा को प्रथम रैंक मिली,ओवरआल रैंकिंग में कौशाम्बी को द्वितीय रैंक मिली.

➡संभल – जामा मस्जिद के पास चौकी की नींव की खुदाई का मामला, पालिका का छोटा बुलडोजर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, खुदाई करने के बाद जाते समय अनियंत्रित होकर घर में घुसा,, जामा मस्जिद के पीछे वाले रास्ते के पीछे की घटना, छोटे ट्रैक्टर में चढ़ाते समय घर में घुसा छोटा बुलडोजर, कोतवाली संभल के कोट पूर्वी जामा मस्जिद पास की घटना.

➡श्रावस्ती – अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी, IGRS पर अवैध क्लीनिक की शिकायत मिलने पर कार्ऱवाई, इकौना के नुरुल हुदा क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील, बिना कागज के संचालित हो रही थी नुरुल हुदा क्लीनिक, नोटिस के बाद भी क्लीनिक संचालक ने नहीं कराया था रजिस्ट्रेशन, CHC अधीक्षक इकौना की मौजूदगी में नूरुल हुदा क्लीनिक सील.

➡एटा – जिला प्रशासन के निर्देश पर SDM ने की बड़ी कार्रवाई, 15 बीघा जमीन पर फर्जी पट्टे को ADM कोर्ट ने किया निरस्त, ग्राम समाज की 15 बीघा जमीन पर फर्जी पट्टे को किया निरस्त, कोर्ट के आदेश पर बाउंड्री तोड़कर सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त, शिव कुमार के नाम था 15 बीघा जमीन का फर्जी पट्टा, शिवकुमार के ही नाम 2012 में हुई थी 28 लाख की रिकवरी जारी, 4 दुकानें, लगभग 30 बीघा जमीन को कुर्क कर रिकवरी की वसूली की, एटा के अलीगंज तहसील क्षेत्र के जैथरा का मामला.

➡जालौन- जंगल से भटककर गांव पहुंचा बारहसिंगा, बारहसिंगा को गांव में देख ग्रामीणों में हड़कंप, ग्रामीणों ने वन कर्मियों को दी बारहसिंघा की सूचना, वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा बारहसिंघा, बारहसिंगा को गांव से पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा, जालौन के डकोर ब्लॉक के रिरुआ गांव का मामला

➡रायबरेली- रायबरेली में दबंगों ने जेई राहुल वर्मा से की मारपीट, जांच करने पहुंचे जेई पर दबंगों ने किया हमला, घटिया निर्माण सामग्री की जांच करने पहुंचे थे जेई , राही ब्लॉक के दोहरी गांव में बनाई जा रही थी पानी की टंकी, घायल जेई राहुल वर्मा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोहरी गांव की घटना.

➡आगरा – मोबाइल प्रमोशन इवेंट के दौरान बड़ा हादसा, मार्किट के नीचे खड़े लोगों पर गिरा बिल्डिंग का छज्जा, हादसे में कई लोग गंभीर घायल, आस-पास मची भगदड़, प्रमोशन इवेंट देख रहे थे छज्जे के ऊपर खड़े लोग, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, थाना हरिपर्वत शाह मार्किट कैलाश प्लाजा का मामला.

➡श्रावस्ती – 5 महीने बाद विवाहिता की कब्र से खोदी गई लाश, हत्या की आशंका को लेकर भाई ने दर्ज कराई थी शिकायत, 15 अगस्त को जिला अस्पताल में हुई थी फूल जहां की मौत, भाई ने ससुरालीजनों पर लगाया था जहर देकर मारने का आरोप, एसडीएम संजय कुमार की मौजूदगी में कब्र से निकली गई लाश, मौत के कारणों की जांच के लिए भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस, भिनगा कोतवाली के लक्ष्मणपुर बाजार का मामला.

➡️आगरा- गुजरात से फरार शातिर अपहरणकर्ता आगरा से गिरफ्तार,आगरा STF की मदद से गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, फैक्ट्री में नौकरी के दौरान युवती से हुई थी दोस्ती, अवैध संबंध में युवती का अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल,25 लाख रुपए न देने पर दी थी वीडियो वायरल की धमकी, पैसे न होने पर भतीजे का किया था युवक ने अपहरण,पकड़े जाने के डर से गला दबाकर बच्चे को फेंककर हुआ था फरार, पुलिस ने खोजबीन कर बच्चे को जीवित किया था बरामद,गुजरात से भागकर आगरा में छिपकर रह रहा था अभियुक्त,मुंबई जाने की तैयारी में था अभियुक्त, पुलिस ने दबोचा, आगरा STF और गुजरात पुलिस की जॉइंट कार्रवाई, थाना जगदीशपुरा प्रभु सिनेमा के पास का मामला.

➡️कानपुर- सफाई कर्मचारी को बनाया लिपिक, किया गया भ्रष्टाचार,नगर पालिका का बाबू गमन करते हुए पकड़ा गया,नगर पालिका के लिपिक ने ठेकेदार का निकाला रुपया, बिल के दो पेमेंट बनाये 2 कर्मचारियों के खाते से निकलवाये, ठेकेदार ने ईओ से पेमेंट के लिए कहा तो मामला सामने आया,ईओ ने जानकारी जुटाई तो कर्मचारी का गड़बड़ झाला आया सामने,जिस पर ईओ ने अध्यक्ष को पत्र देकर कार्रवाई के लिए लिखा,पालिका अध्यक्ष ने संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई की बात कही, शेखर नाम का व्यक्ति सफाई कर्मी है बाबू के पद पर तैनात है,घाटमपुर नगर पालिका का मामला.

➡️सोनभद्र- लापरवाही बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई,डीएम ने 59 अफसरों, 19 थानेदारों का रोका वेतन,IGRS पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कार्रवाई,1 दिसंबर से 26 दिसम्बर तक शासन स्तर से लिया गया था फीडबैक,कुल 866 संदभों का शासन स्तर से लिया गया था फीडबैक,पोर्टल पर शिकायतकर्ता का नहीं किया गया स्थलीय सत्यापन,डीएम ने पोर्टल पर प्राप्त निस्तारण का मांगा प्रमाण पत्र.

➡️कौशाम्बी- पुलिस ने 3 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार,बीरबल उर्फ मोहन शर्मा, राजू सिंह, लक्ष्मी बंजारा गिरफ्तार, असली सोने-चांदी के जेवर दिखाकर नकली जेवर देते थे, मेले में आए हुए श्रद्धालुओं से करते थे ठगी शातिर आरोपी,पीली धातु, सफ़ेद धातु, नगदी समेत फर्जी आधार कार्ड बरामद, संदीपन घाट के काजीपुर पानी टंकी के पास से हुई गिरफ्तारी.

➡सीतापुर – किसान पर जंगली जानवर ने किया जानलेवा हमला, खेत में परिवार के साथ काम कर रहे किसान पर हमला, खूंखार जानवर के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने बाघ के द्वारा हमला किए जाने का दावा किया, वन विभाग के द्वारा बाघ होने की पुष्टि से किया गया इनकार, जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡वाराणसी- वाराणसी में पूर्व PM मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, गंगा तट पर मां गंगा की आरती के दौरान दी गई श्रद्धांजलि, गंगा आरती के पूर्व हजारों श्रद्धालुओं ने रखा 2 मिनट का मौन, 1002 दीपों को जलाकर दी गई गंगा तट पर श्रद्धांजलि, पूर्व पीएम वर्ष 2008 में मां गंगा की आरती में हुए थे शामिल, दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि.

➡बिजनौर- पुलिस की बाइक सवार 2 बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल, बदमाश फहीम और रहीश को किया गिरफ्तार, बदमाश फहीम पर दर्ज है 6 से ज्यादा मुकदमे, 2 तमंचे, 3 कारतूस मोटरसाइकिल की बरामद, थाना चांदपुर क्षेत्र के मीरजापुर मार्ग पर मुठभेड़.

➡महोबा- अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक की केबिन में फंसे, एक घंटे रेस्क्यू के बाद ड्राइवर,क्लीनर को निकाला गया, सांकेतिक चिन्ह न लगाने से आए दिन होते है हादसे, कबरई थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे घटना.

➡सोनभद्र- कार वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 7 लोग घायल, ठेला बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलटी, घायलों को इलाज के लिए CHC में किया गया भर्ती, विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव की घटना.

➡️अलीगढ़- भाजपा चेयरमैन मनोज सिंह पर हमला,हमले में 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल,नरेंद्र शर्मा पर है हमला करने का आरोप,पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया,घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती,अलीगढ़ के थाना जवा इलाके की घटना.

➡दिल्ली- आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया, बठिंडा में हुई बस दुर्घटना बेहद दुखद है-केजरीवाल, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं- केजरीवाल, घायल जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें-केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान से फोन पर बात की, सभी पीड़ितों हरसंभव मदद उपलब्ध कराएं-केजरीवाल


Related Articles

Back to top button