मुंबई – सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी करीब 200 अंक नीचे लुढ़का
प्रयागराज- सुबह से महाकुम्भ 2025 का शाही स्नान जारी, नागा साधुओं ने त्रिवेणी तट पर आकर्षण का केंद्र रहे, नागा साधुओं ने त्रिवेणी तट पर उपस्थिति दर्ज कराई, घोड़ों पर सवार और पैदल चलते हुए शाही स्नान किया, उन्होंने शस्त्र प्रदर्शन,नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध किया, महिला और पुरुष नागा साधुओं ने भव्य प्रदर्शन किया, नागा साधुओं ने अपनी परंपराओं और जोश का प्रदर्शन किया, नागा साधुओं के प्रदर्शन में डमरू, भाले और तलवारें शामिल थी, उनके आचरण ने मनुष्य,प्रकृति के मिलन का उत्सव बताया, नागा साधुओं की अनूठी गतिविधियों के कारण यादगार बना
➡प्रयागराज – महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान जारी, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने 5 बजे किया स्नान, अटल अखाड़ा ने भी सुबह 5 बजे ‘शाही स्नान’ किया, निरंजनी, आनंद अखाड़ा ने 5.50 बजे किया स्नान, जूना आवाहन, अग्नि अखाड़ा ने 6.45 बजे किया स्नान, निर्वाणी अनि अखाड़ा 9.25 बजे शाही स्नान करेगा, दिगम्बर अनि 10.05 बजे शाही स्नान करेगा, निर्मोही अनि 11.05 बजे संगम में स्नान करेगा,नया उदासीन अखाड़ा 12 बजे शाही स्नान करेगा, बड़ा उदासीन 1.05 बजे शाही स्नान करेगा, निर्मल अखाड़ा 2.25 बजे करेगा शाही स्नान
➡प्रयागराज- अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी महाराज का बयान, हरि गिरी महाराज ने सनातन बोर्ड का किया विरोध, बोर्ड की मांग करने वाले ओछी राजनीति कर रहे- हरि गिरी, सनातन क्या इतना छोटा है कि जो बोर्ड में समाहित हो सके, देश का हर व्यक्ति सनातनी है – हरि गिरी महाराज
➡महाकुंभ – किन्नर अखाड़े से निष्कासित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बयान, मैं खुद को निष्कासित नहीं मानती – लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, ममता कुलकर्णी को भी नहीं निकाला गया- लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, ममता की तबीयत खराब इसलिए स्नान करने नहीं आईं- लक्ष्मी, ममता ने किन्नर अखाड़े को कोई पैसे नहीं दिए- लक्ष्मी नारायण, ममता के सभी अकाउंट फ्रीज हैं – लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, ममता कुलकर्णी को बदनाम किया जा रहा- लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
➡लखनऊ – 250 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर बने सब इंस्पेक्टर, वरिष्ठता लिस्ट के आधार पर हुआ प्रमोशन, सभी को वर्तमान तैनाती के स्थान पर प्रमोट किया गया, डीजीपी मुख्यालय से आदेश जारी हुआ
➡लखनऊ – बसंत पंचमी पर शाही स्नान की लखनऊ से मॉनिटरिंग, मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम में सीएम योगी मौजूद, महाकुंभ में त्रिवेणी में स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम, सुबह 3.30 बजे से डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह भी मौजूद, बसंत पंचमी के शाही स्नान का लगातार अपडेट ले रहे CM
➡अयोध्या – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज पहुंचेंगे मिल्कीपुर, आज दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे भूपेंद्र चौधरी, बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, इनायतनगर के केरला पब्लिक स्कूल में बैठक करेंगे, मिल्कीपुर से बीजेपी प्रत्याशी है चंद्रभान पासवान
➡शामली- पुलिस ने किया छात्र कमल की हत्या का खुलासा, छात्रा से दोस्ती को लेकर दोस्त ने की हत्या, मृतक छात्र के दो दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों छात्रों ने साथियों संग मिलकर दोस्त की हत्या की, हत्या आरोपी मनजीत और हर्ष गिरफ्तार किए गए, बर्थडे पार्टी में बुलाकर दोस्तों ने ही कर दी हत्या, हत्या कर शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर जलाया, थाना आदर्श मंडी पुलिस में दोनों को जेल भेज दिया
➡हापुड़- हापुड़ में JM हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही उजागर, डिलीवरी के दौरान महिला चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप, नवजात को वैक्यूम से खींचकर डिलीवरी कराने का आरोप, महिला चिकित्सक डॉक्टर मुमताज़ बानो पर आरोप लगे, वैक्यूम के प्रेशर से नवजात के सिर में हुई इंजरी, नवजात की हालत नाजुक,दूसरे अस्पताल में भर्ती, पीड़ित ने CMO से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, सिटी कोतवाली क्षेत्र के मदरसे के पास है JM हॉस्पिटल
➡ललितपुर- ज्वेलरी शॉप में एक साल पहले हुई चोरी का खुलासा, ललितपुर के 7 आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल, इनामी शातिर चोर एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा, 36 ग्राम सोने व 3.770 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद, 4 मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिल किया बरामद, दुकान की दीवार तोड़कर घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी का डीवीआर ले उड़े थे चोर शातिर चोर, पाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बे की थी घटना.
➡बुलंदशहर- रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद, विवाद में जमकर मारपीट,कई राउंड फायरिंग, विवाद में एक युवक को लगी गोली, घटना में करीब 5 लोग बताये जा रहे घायल, 3 की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, बारात में शामिल होने जा रहा था एक पक्ष, दूसरे पक्ष द्वारा डिबाई में चढ़ाई जा रही थी बारात, गाड़ी हटाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद, शराब के नशे में बताये जा रहे हैं दोनों पक्षों के लोग, पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल, स्कोर्पियो सवारों पर कई राउंड फायरिंग का आरोप, दो लोग हिरासत में लिए, तमंचा मौके से बरामद, डिबाई थाना क्षेत्र के पैठ चौराहे पर हुई वारदात.
➡जालौन – स्कूटी सवार युवती ने बीच सड़क किया हाईवोल्टेज ड्रामा, युवती ने बाइक सवार युवक को पकड़कर किया हंगामा, युवती ने युवक के साथ गाली-गलौज करते मारपीट की, युवक पर अश्लील वीडियो वायरल करने आरोप लगाया, वीडियो वायरल कर प्रेमी से रिश्ता तुड़वाने का आरोप, युवती ने यमुना नदी में छलांग लगाने की दी धमकी, कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी किनारे का मामला
प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चेकिंग कर रही पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक बदमाश अंधेरे में हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी, घायल बदमाश समीर को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, लूट के मोबाइल, एक तमंचा व कारतूस पुलिस ने किए बरामद, पकड़े गए मानिकपुर के समीर के खिलाफ दर्ज है कई केस, संग्रामगढ़ थाना के प्रतापपुर चेरगढ़ के पास हुई मुठभेड़
अयोध्या- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पहुंचेंगे मिल्कीपुर, दोपहर 12:30 बजे अखिलेश यादव पहुंचेंगे मिल्कीपुर, किसान इंटर कॉलेज भिटारी के मैदान में करेंगे जनसभा, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में करेंगे जनसभा, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी.
हापुड़- जिले में 9 पंचायत सचिवों का कारनामा , विकास कार्यों का बिना दस्तावेजों के लाखों का भुगतान किया, बिना दस्तावेज ऑडिट करने पर फंसे 9 पंचायत सचिव, सचिवों ने गोलमाल कर 25 लाख का भुगतान किया, 30 विकास कार्यों के दस्तावेज छुपाए,9 सचिवों को नोटिस, दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर सचिवों से होगी वसूली
रायबरेली- शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट, मामूली बात को लेकर हुई जमकर मारपीट, महिलाएं व पुरूष मारपीट में दिख रहे शामिल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लॉन से मारपीट होते हुए बीच सड़क तक पहुंची, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को करवाया शांत, बछरावां क्षेत्र के स्वयंवर मैरिज लॉन की घटना
आगरा – आपूर्ति निरीक्षक ने भंडारण केन्द्र पर मारा छापा, कोटेदार के गेहूं चावल भण्डारण केन्द्र पर मारा छापा , आपूर्ति निरीक्षक के छापे में गेंहू का स्टाक मिला कम, रात ही में कोटेदार ने गेहूं के स्टाक को किया पूरा, रात में स्टाक को पूरा करते CCTV फुटेज आया सामने, बाह के संन्ध्या देवी सरकारी दुकान का मामला
कन्नौज – धरपकड़ अभियान में पुलिस ने 22 लोगों को पकड़ा, गैर जमानती वारंट के 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तिर्वा थाना पुलिस ने 6, सौरिख ने 4 वारंटियों को पकड़ा , ठठिया, तालग्राम,गुरसहायगंज पुलिस ने 3-3 को दबोचा, छिबरामऊ पुलिस ने 1, सदर पुलिस ने 2 वारंटियों को पकड़ा.
दिल्ली- दिल्ली में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन , संजय सिंह आज एक रोड शो और 2 जनसभा करेंगे , दोपहर 12 बजे बजे रिठाला में करेंगे रोड शो, दोपहर 1 बजे बवाना में जनसभा को संबोधित करेंगे, दोपहर 2 बजे किराड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे
दिल्ली – दिल्ली में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीन रोड शो, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3 रोड शो करेंगे, करोलबाग में सुबह 10 बजे सीएम धामी करेंगे रोड शो, पटेल नगर में दोपहर 1 बजे रोड शो करेंगे सीएम धामी, दिल्ली के संगम विहार में दोपहर 2.30 बजे करेंगे रोड शो
दिल्ली – दिल्ली चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो रोड शो करेंगे, छतरपुर में दोपहर 12.30 बजे करेंगे रोड शो, मोती नगर में दोपहर 2.30 बजे करेंगे रोड शो