01.06.2023
➡️लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट में दो इंस्पेक्टरों के तबादले, अखिलेश कुमार मिश्रा प्रभारी नफीस सेल बने, आशीष कुमार मिश्र प्रभारी रिट सेल बने.
➡️लखनऊ- फिल्म आदिपुरुष को लेकर हाईकोर्ट ने किया तलब, मनोज मुंतशिर द्वारा ईश्वर के अपमान का मामला, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 27 जुलाई को किया तलब, मनोज मुंतशिर,भूषण कुमार,ओम राउत को तलब किया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को हाईकोर्ट का आदेश, मंत्रालय को पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश, कमेटी फिल्म और इससे जुड़ी हुई शिकायतों को देखेगी, मंत्रालय को एक हफ्ते में कमेटी बनाने का आदेश, 15 दिनों में ये कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी- कोर्ट, सेंसर बोर्ड के चेयरमैन सचिव से भी व्यक्तिगत हलफनामा तलब , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी व्यक्तिगत हलफनामा तलब, निर्माताओं और राइटरों ने जन भावनाओं का ध्यान नहीं रखा-कोर्ट, 27 जुलाई को कोर्ट में पेश होगी कमेटी की रिपोर्ट , हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी मामले की अगली सुनवाई.
➡️लखनऊ- प्रदेश में आज से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, विद्यालयों में भी चलेगा जागरूकता अभियान , रोगों से बचाव-रोकथाम के लिए चलेगा जागरूकता अभियान, आज से 31 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान, मच्छरों के प्रजनन,मौसमी बीमारियों पर निगरानी रखने के निर्देश.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन, सपा नेताओं ने मंदिर में किया हवन- पूजन, हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में किया हवन-पूजन.
➡️लखनऊ- सुभासपा की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक आज, आज सुबह 10 बजे लखनऊ में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक, रविंद्रालय चारबाग में समीक्षा बैठक का आयोजन, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर होंगे मुख्य अतिथि.
➡️लखनऊ- लखनऊ के सरकारी अस्पतालों से 11 डॉक्टर रिटायर, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञों के जाने से बढ़ेगी मुश्किल, सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट पर भी गहराया संकट , सिविल में 31, बलरामपुर अस्पताल में 37 पद खाली.
➡️कानपुर देहात- पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक इनामी लुटेरा हुआ घायल, अंधेरे का फायदा उठाकर एक लुटेरा हुआ फरार, कब्जे से 20320 रुपये, तमंचा और बाइक बरामद, 25 हज़ार का इनामी लुटेरा है अजय उर्फ नरेश, करीब एक दर्जन मुकदमों में चल रहा था फरार, चैकिंग के दौरान सूचना पर थाना अकबरपुर पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने घायल लुटेरे को भेजा जिला अस्पताल, थाना अकबरपुर क्षेत्र के बलिहारामऊ गांव के पास हुई मुठभेड़.
➡️बस्ती- रूधौली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, संदिग्ध गौमांस के साथ आधा दर्जन लोगों को पकड़ा, मझौवामीर से गाड़ियों में लादकर ले जा रहे सभी, पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया, जांच कराने के लिए डॉक्टर को दी सूचना, मौके पर रूधौली SHO संजय भारी पुलिस बल रहा मौजूद.
➡️हापुड़- बदमाशों ने बाइक सवार राहगीरों को लूटा, हथियारों के बल पर तीन बाइक सवार युवकों को लूटा , युवकों को बाग में बंधक बनाकर लाठी डंडों से भी पीटा, 25 हजार की नगदी, सोने के आभूषण व मोबाईल लूटा , बदमाशों में लूटपाट के दौरान तीनों युवकों को किया घायल, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, थाना सिंभावली के हारोड़ा मार्ग का मामला.
➡️हापुड़- मासूम के साथ छेड़छाड़ की वारदात, ममेरे भाई ने मासूम के साथ की छेड़छाड़, परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️हापुड़ – हापुड रेलवे स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या, युवक अचानक ट्रेन के आगे कूदा, ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, युवक द्वारा स्टेशन पर आत्महत्या करने से हड़कंप, नगर कोतवाली के हापुड रेलवे स्टेशन की घटना.
➡️आगरा- श्रावण मास के मेले को लेकर मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों की बैठक, मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, मेले में हजारों की संख्या में कावड़ियों का उमडता है हुजूम , बैठक में एसडीएम एसीपी के साथ मंदिर ट्रस्टी रहे मौजूद, बटेश्वर मंदिर परिसर में बैठक का हुआ आयोजन.
➡️कानपुर- तीन युवकों ने ई रिक्शा चालक संग की मारपीट, नशे में धुत युवकों ने मोबाइल भी छीना, मौके पर पहुंची पुलिस से भिड़े तीनों युवक, पुलिस ने तीनों लड़कों को लिया हिरासत में, जिले के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र की घटना.
➡️मेरठ- मीट माफिया याकूब के दोनों बेटों पर गुंडाएक्ट, गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर चल रहे थे दोनो , हाल ही में फिरोज भूरा पर दर्ज हुआ था केस, दोनो को जिलाबदर करने की रिपोर्ट भेजी गयी, डीएम का आदेश होते ही दोनो जिला बदर होगें, अवैध मीट फैक्ट्री संचालन, सप्लाई के आरोपी, सीओ अमित राय के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई.
➡️मेरठ- बसपा आलाकमान का संगठन में फिर बदलाव, सांसद बाबू मुनकाद अली मेरठ मंडल कार्डीनेटर, शमशुद्दीन राईन को हटाकर बरेली मंडल भेजा, सतपाल पेपला और मोहित जाटव पदों से हटाये, मायावती के बेहद करीबी माने जाते है मुनकाद.
➡️बाराबंकी – सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज बाराबंकी दौरा, सुबह 11:30 बजे लखनऊ पब्लिक स्कूल का करेंगे उद्घाटन, 12:30 बजे राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई के आवास जाएंगे, आवास पर पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से करेंगे भेंट , दोपहर 1 बजे कार द्वारा लखनऊ के लिए होंगे रवाना.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, 3.30 बजे प्रधानमंत्री का शहडोल में कार्यक्रम होगा, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे, लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आज संबोधित करेंगे पीएम, प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे प्रगति मैदान में संबोधन.
➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आज बैठक, पार्टी महासचिवों की बैठक करेंगे जेपी नड्डा, आज शाम 4 बजे से पार्टी मुख्यालय पर शुरू होगी, जनसंपर्क अभियान की समीक्षा करेंगे जेपी नड्डा, 2024 चुनाव का रोडमैप भी तैयार करेगी बीजेपी.
➡️दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा की आज बैठक , आज सुबह 10 बजे से बीजेपी दफ्तर में होगी बैठक, बीजेपी के सभी मोर्चो के कामकाज की समीक्षा होगी, 2024 के लिए भी मोर्चों की भूमिका तय की जाएगी, बैठक में मोर्चों के अध्यक्ष और प्रभारी रहेंगे मौजूद, बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे.