शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………23.07.2023
➡️लखनऊ- 6 साल में 9.25 फीसदी बढ़ी यूपी का हरित क्षेत्र, न सिर्फ बढ़ी हरियाली,जीवों को भी मिला संरक्षण, बीते 6 साल में बाघों की भी बढ़ गई संख्या, भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आंकड़े जारी, यूपी में वनाच्छादन,वृक्षाच्छादन क्षेत्र में इजाफा, वनाच्छादन में 417 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है, वृक्षाच्छादन में अबतक 377 वर्ग किमी की वृद्धि, प्रदेश के संपूर्ण हरित क्षेत्र में 9.23% की कुल वृद्धि, प्रदेश में कुल 794 वर्ग किमी की हरित क्षेत्र में वृद्धि, बाघ की संख्या 5 साल में 118 से बढ़कर 173 हो गई, हाथियों की संख्या भी 265 से बढ़कर 352 हो गयी है, राज्य पक्षी सारस की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि, 5 वर्षों में सारस की संख्या 13,670 से बढ़कर 17,586 हुई.
➡️लखनऊ- बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ दौरे पर, प्रदेश मुख्यालय पर महा-जनसम्पर्क अभियान की समीक्षा की, प्रदेश पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ समीक्षा की, बीएल संतोष ने आगामी कार्यक्रमों,अभियानों पर चर्चा की, ‘कार्यक्रमों,अभियानों में यूपी बीजेपी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा, ‘अभियानों में यूपी बीजेपी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा-बीएल संतोष, निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों की कार्यशाला हरियाणा में होगी, सभी जिला पंचायत सदस्यों की कार्यशाला क्षेत्रवार आयोजित होगी, अगले महीने जिला पंचायत सदस्यों की कार्यशाला आयोजित होगी, प्रशिक्षण के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए चर्चा की गई, क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों, महापौर, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद नगर पंचायत के अध्यक्षों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशालाएं कराने पर चर्चा हुई.
➡️लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया, हाईकोर्ट लखनऊ पीठ परिसर में वृक्षारोपण किया गया, वरिष्ठ न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय हुए शामिल, अन्य न्यायमूर्ति औप रजिस्ट्री के अधिकारी भी रहे मौजूद, परिसर में फलदार, फूलदार, औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया.
➡️लखनऊ-सपा अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, समाजवादी अधिवक्ता सभा के 10 प्रदेश अध्यक्ष भी घोषित, सिकन्दर यादव उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नामित किए गए, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की सूची.
➡️लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा कल करेंगे वृक्षारोपण, मोहनलालगंज में अटल आवासीय विद्यालय में करेंगे वृक्षारोपण, सुबह 9 बजे बच्चो के साथ वृक्षारोपण किया जाएगा.
➡️वाराणसी-काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ बदसलूकी, पीड़िता ने विश्वविद्यालय प्रशासन और थाने में की शिकायत, एक नामजद और 4 अज्ञात छात्रों के खिलाफ की शिकायत, छेड़छाड़,बदसलूकी के मामले को लेकर विश्वविद्यालय में हड़कंप, शिकायत मिलने पर जांच में जुटी लंका थाने की पुलिस टीम, विश्वविद्यालय प्रशासन भी मामले की कर रही है जांच, साइबर लाइब्रेरी और सेंट्रल ऑफिस के पास का मामला.
➡️लखनऊ- रुपये न मिले तो पोर्न साइट पर फोटो डालने की धमकी, 18 अनजान नंबरों से जालसाज ने महिला को किया फोन, महिला ने सरोजनीनगर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, ब्लैकमेलिंग के लिए आईपी कॉलिंग कर प्रयोग करने का अंदेशा, महिला को अनजान नम्बरों से फोन कर 40 हजार मांगे गए, पैसे न देने पर महिला की फोटो पोर्न साइट पर डालने की धमकी, महिला की कुछ फोटो परिवार के सदस्यों को भी भेज दी, पीड़िता ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.
➡️आगरा- सिपाहियों ने आत्महत्या कर रहे व्यक्ति की बचाई जान, पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाने जा रहा था व्यक्ति, पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने पहुंचा था, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थे पुलिस के सिपाही, सिपाही अंकुर और दिगंबर ने बचाई व्यक्ति की जान, पुलिस ने थाने ले जाकर घरेलू विवाद को सुलझाया, थाना खेरागढ़ कछपुरा का मामला.
➡️अयोध्या- भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक कल से, राम जन्मभूमि परिसर में कल 9 बजे से होगी बैठक, भवन निर्माण समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक, ट्रस्ट के पदाधिकारी, संस्था के अधिकारी होंगे शामिल, पहले दिन की बैठक में राम मंदिर निर्माण का होगा निरीक्षण, जन्मभूमि पथ, और मंदिर निर्माण की प्रगति का होगा जायजा.
➡️हमीरपुर- युवती के नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला, युवती के नदी में कूदने से पहले का वीडियो आया सामने, युवती ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, पुलिस पर आरोप लगाकर युवती ने लगाई थी छलांग, वीडियो बनाने वाले शख्स ने बचाने की कोशिश तक नहीं की, 22 घंटे पहले युवती ने यमुना पुल से लगाई थी छलांग, पानी भरने को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद, नदी में छलांग लगाने से पहले का वीडियो हुआ वायरल, सदर कोतवाली क्षेत्र के यमुना पुल का मामला.
➡️सहारनपुर- छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी, नाले में पड़ा मिला कक्षा-9 के छात्र का शव, 17 जुलाई से घर से बिना बताए निकला था, परिजनों थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगाया, एसएसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े, पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, देवबंद के गांव दुगचाड़ी निवासी था छात्र, गांव दुगचाड़ी-मिरगपुर स्थित नाले में मिला शव.
➡️रायबरेली- तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, खेलते खेलते तालाब में डूबे दो मासूम, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर है बुरा, एक ही गांव के रहने वाले है दोनों मृतक, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खीरो क्षेत्र के अकोहरिया गांव की घटना.
➡️बुलंदशहर- 2 मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने तमंचे के बल की लूट, बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला से की लूट, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार, पुलिस की सतर्कता से एक बदमाश को किया गिरफ्तार, खुर्जा नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी, खुर्जा नगर इलाके के बरौली NH-91 का मामला.
➡️प्रतापगढ़- शंकराचार्य के आह्वान पर निकली विश्वेश्वर डोलीयात्रा, बलीपुर स्थित दुर्गा मंदिर से निकली डोलीयात्रा, ट्रेजरी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में यात्रा हुई समाप्त, ज्ञानवापी के वुजूखाने में मिली थी शिवलिंगनुमा आकृति
11 लाख शिवलिंग स्थापित कर होगी प्रतीक पूजा, यात्रा में संतों और भक्तों ने हर-हर बम-बम के नारे.
➡️जालौन- भारत समाचार की खबर का असर, खबर का प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया संज्ञान, राजस्व विभाग, पुलिस की मौजूदगी में तुड़वाया ताला, गरीबों के नाम मकान थे आबंटित, उन्हें दिलाया कब्जा, कब्जा मिलने पर फूट-फूटकर रो पड़ा बुजुर्ग, जालौन कोतवाली क्षेत्र के आसरा कॉलोनी का मामला.
➡️जौनपुर – पुलिस अधीक्षक डॉ, अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,थाना खुटहन प्रभारी योगेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर गौ तस्कर सोहराब को किया गिरफ्तार.
➡️सहारनपुर- 5 दिनों से लापता युवक का जंगल में मिला शव, ग्रामीणों में आक्रोश इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया देवबंद-रुड़की रोड जाम, सीओ देवबंद और ग्रामीणों में हुई नोक-झोंक, देवबंद कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️चन्दौली- डैम में नहाने के दौरान एक युवक डूबा, दोस्तों के साथ सौरभ आया था पिकनिक मनाने, गोताखोरों के सहारे युवक की कर रही तलाश, डैम में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबा, चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह डैम की घटना.
➡️प्रतापगढ़- आर्मी मैन के घर से लाखों की चोरी, घर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, पड़ोसियों की आवाज सुनकर भागे चोर, सोने की जंजीर, अंगूठी, 20 हजार गायब, पीड़ित ने चोरी की शिकायत पुलिस से की, कुंडा कोतवाली के पूरे शुक्लान तिलौरी का मामला.
➡️प्रतापगढ़- आर्मी मैन के घर से लाखों की चोरी, घर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, पड़ोसियों की आवाज सुनकर भागे चोर, सोने की जंजीर, अंगूठी, 20 हजार गायब, पीड़ित ने चोरी की शिकायत पुलिस से की, कुंडा कोतवाली के पूरे शुक्लान तिलौरी का मामला.
➡️बलिया- भारत समाचार की खबर का असर, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने लिया संज्ञान, बाढ़ क्षेत्र में पहुंच कर किसानों की सुनी समस्या, बाढ़ विभाग से बात कर गांव को बचाने के दिए निर्देश ,मंत्री ने DM से कहा किसानों की समस्या को सुलझाए.
➡️अमरोहा- विधवा महिला से सभासद ने ठगे 30 हजार रुपये, महिला से अगूंठा लगवाकर खाते से निकाले 30 हजार, पीड़ित महिला ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने पैसे वापस दिलाकर पूर्व सभासद को छोड़ा, अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️प्रतापगढ़- मणिपुर घटना को लेकर कांग्रेसियों ने रखा उपवास, मणिपुर जल रहा है, पीएम विदेश घूम रहे- नीरज त्रिपाठी, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की कांग्रेसियों की मांग की, बेटियों के सम्मान में सड़क से संसद तक होगा प्रदर्शन.
➡️नोएडा- मणिपुर घटना को लेकर सपा ने निकाला कैंडल मार्च, घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई, सेक्टर 70 में सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकला.
➡️शाहजहांपुर- मणिपुर हिंसा के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, सपा की महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला, मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता को शर्मनाक बताया.
➡️महोबा- कहासुनी के बाद दो भाइयों में जमकर मारपीट, बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को पीटा, पति-पत्नी घायलं जिला अस्पताल में किया भर्ती, महोबा रेलवे स्टेशन का मामला.
➡️आगरा- बुखार के चलते बच्ची की इलाज के दौरान मौत, 3 दिनों से बुखार से पीड़ित थी मासूम, बच्ची अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत, पिनाहट कस्बा के खटीक टूला का मामला.
➡️चंदौली- मंत्री अनिल राजभर ने वृक्षारोपण का किया शुभारंभ, नौगढ़ वन रेंज के अर्रा जंगल में किया वृक्षारोपण, मंत्री अनिल राजभर, चकिया बीजेपी विधायक रहे मौजूद, नक्सल क्षेत्र के लोग मोदी-योगी के साथ है- अनिल
➡️उधम सिंह नगर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में की समीक्षा बैठक, आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने खटीमा में की समीक्षा, कुमाऊं मंडल के जिलों की खटीमा में की समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई, आपदा से संबंधित भ्रामक खबरों का खंडन करने के निर्देश, अधिकारियों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचने के निर्देश दिए, अधिकारियों को रेस्क्यू टीम का मनोबल बढ़ाने के निर्देश, प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.
➡️टिहरी गढ़वाल-टिहरी बांध की झील के किनारे ग्रामीणों का धरना, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए ग्रामीण, टिहरी बांध की झील के कारण घरों में आई दरार, भल्ड गांव के ग्रामीणों के घरों में भूधंसाव से दरारें, ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर धरना दिया, टिहरी बांध की झील से प्रभावित है भल्ड गांव.