➡️लखनऊ- समाज कल्याण विभाग में तबादलों में हुई थी मनमानी,पिछले साल हुए तबादलों में जमकर मनमानी की गई थी,ट्रांसफर कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों पर मेहरबानी हुई, विभाग के 4 कर्मचारियों को ट्रांसफर नहीं किया गया था,सालों से एक जगह जमे बाबुओं का नहीं हुआ था ट्रांसफर,शासन ने पूछा कौन जिम्मेदार, क्या हुई कार्रवाई,लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के ट्रांसफर की हुई जांच.
➡️लखनऊ- नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म, कोल्डिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश,अश्लील फोटो खींचकर करता था शारीरिक शोषण,युवती के ससुराल अश्लील फोटो भेजकर तुड़वाई शादी, युवती ने अधिकारी से लगाई गुहार, दर्ज हुआ केस,कानपुर की रहने वाली युवती ने लगाया आरोप,युवती ने लखनऊ के कैंट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट.
➡️लखनऊ- लक्ष्मण मेला मैदान के पास युवक का शव मिला,युवक का जला हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप,लक्ष्मण मेला के पास पड़े कूड़े के ढेर में मिला शव,युवक के कूड़े से जलने की जताई जा रही आशंका,पुलिस ने जले हुए शव को सिविल अस्पताल भेजा,हजरतगंज स्थित लक्ष्मण मेला मैदान का मामला.
➡️लखनऊ- यूपी में 4 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर,गजेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर बने,अनिरुद्ध प्रताप सिंह एडीएम FR बहराइच बने,जीत राय एसडीएम बदायूं बनाए गए,कुंदन राज कपूर चंदौली में एसडीएम बनाए गए.
➡️लखनऊ- जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की फिल्म, पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बना रहे हैं फिल्म, फिल्म ‘दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ बना रहे- रिजवी, बंगाल में सनातनियों पर अत्याचार हुआ – रिजवी, आज हमने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया – रिजवी, इस फिल्म से कई लोग बेनकाब होंगे- वसीम रिजवी.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, CM पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर होने की बात कर रहे- अखिलेश, तुलना का स्वर्ण नियम है – अखिलेश यादव, तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए- अखिलेश.
➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने शातिर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, अम्बेडकरनगर जिले से वांछित था हिस्ट्रीशीटर, अभियुक्त के पास से तमंचा,जिंदा कारतूस बरामद, बदमाश को लखनऊ सदर तहसील के पास से पकड़ा.
➡️मेरठ- प्राधिकरणों के तबादला हुए इंजीनियरों की तानाशाही,कुंभ के चलते प्रयागराज तबादला किये गये इंजीनियर्स,मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता को इंजीनियरों का ठेंगा,तबादला के 10 दिन बाद भी रिलीव नहीं हुए जू. इंजीनियर्स,गाजियाबाद, मेरठ से 2-2 जेईओं का हुआ है तबादला,मेरठ से राजेश फौजदार,अमित तोमर का हुआ ट्रांसफर,2014 से कुंडली मारे प्राधिकरण में बैठे हैं कमाऊ जेई,गाजियाबाद से केपी यादव, अजय सिंघल का तबादला,11 साल से प्राधिकरण की मलाइदार कुर्सी पर है कब्जा,सीएम के आदेश से प्रयागराज प्राधिकरण भेजे थे जेई,मुरादाबाद के चीफ इंजीनियर नीरज गुप्ता का तबादला,आदेश के बाद भी मुरादाबाद छोड़ने को तैयार नहीं चीफ,सभी इंजीनियर्स को तत्काल ज्वाइनिंग के थे आदेश,प्रदेश के कई प्राधिकरणों से 24 इंजीनियर ट्रांसफर हुए.
➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,सहजनवा क्षेत्र को मिनी स्टेडियम मिला –सीएम,सहजनवा के लोगों को बहुत बधाई- सीएम योगी,खेलकूद से हम स्वस्थ रहते हैं –सीएम योगी,जीवन में स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है- CM योगी,यहां बहुत सारे विकास कार्य हो रहे हैं- सीएम योगी,हर गांव में खेल का मैदान होगा –सीएम योगी,आज देश के खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं- सीएम, विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी- सीएम,खेलो इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है –सीएम.
➡️इटावा- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, सपा ने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी- शिवपाल,क्या BJP में गलत नारा लगाने वालों पर कार्रवाई होगी, नेताजी को सम्मान मिला, जनता को बधाई- शिवपाल,2024 चुनाव में सपा भाजपा को हराएगी –शिवपाल,ओम प्रकाश राजभर का कोई ठिकाना नहीं- शिवपाल, बीजेपी के कहने पर राजभर काम करते हैं- शिवपाल, निकाय चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी- शिवपाल.
➡️लखीमपुर- पुलिस लाइन की रेट लिस्ट हुई वायरल,परेड में शामिल न होने पर रोजाना 100 रुपए का रेट,सिपाही की रवानगी के लिए एक हजार का रेट,दारोगा रवानगी के 2 हजार रेट फिक्स,सोशल मीडिया पर चैट वायरल,चैट में महिला सिपाहियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग,चैट वायरल होने पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप.
➡️आगरा- CP के आदेश के बाद सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई,सिकंदरा,न्यू आगरा थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई,सटोरिया राजीव चोपड़ा समेत दो सिकंदरा से गिरफ्तार,अंकुश मंगल गैंग के 3 सदस्य न्यू आगरा से गिरफ्तार,संजय कालिया,टोनी सिंधी समेत 3 सटोरिये फरार,साढ़े 8 लाख रुपए,कई मोबाइल किया बरामद, नोट गिनने की मशीन,कई लैपटॉप भी बरामद,कमला नगर,सिकंदरा,न्यू आगरा,SOG की संयुक्त कार्रवाई.
➡️सम्भल- प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का मामला, प्रेमी द्वारा प्रेमिका की मांग भरते फोटो वायरल,परिजनों ने मांग भरते फोटो किया वायरल,5 माह पूर्व भी प्रेमी ने खाया था जहर,प्रेमी को कराया गया था अस्पताल में भर्ती,अस्पताल में भर्ती के समय का बताया जा रहा फोटो,एसपी के दावे पर भी खड़े हो रहे सवालचंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बलरामपुर- बलरामपुर में भीषण सड़क हादसे का मामला, मृतकों में एक शख्स की हुई पहचान, सोनू शाह देवरिया जनपद का रहने वाला, एक महिला जो सोनू की है पत्नी , मृतकों में एक किशोरी सहित दो बच्चे शामिल, मृतक के परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, देर रात भारी वाहन से हुआ था हादसा, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही, श्रीदत्तगंज के देवरिया विशम्भरपुर के निकट की घटना.
➡️एटा- कान में ईयरफोन लगाना युवक को पड़ा महंगा,फोन पर बात करते हुए ट्रेन के नीचे फंसा युवक,ट्रेन के चालक की सूझबूझ से बच सकी युवक की जान,चालक ने ब्रेक लगा कर रोकी ट्रेन, युवक को निकाला बाहर,अवागढ़ रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास का मामला.
➡️रामपुर- पिता-बेटी ने किया सुसाइड,तालाब की जमीन पर बना था घर,तहसीलदार, लेखपाल पर लगा आरोप,घर तोड़ने की कही थी बात,इसी बात को लेकर पिता-बेटी ने किया सुसाइड,पुलिस के अफसर पहुंचे घटना स्थल,सिविल लाइन के शादी की मढ़िया गांव की घटना.
➡️गाजीपुर- मां ने 2 मासूम बच्चों की गला रेतकर की हत्या, 7 वर्षीय हैप्पी और 1 वर्षीय हार्दिक की हत्या की,आरोपी महिला की मानसिक हालत नहीं है ठीक,पति अजित यादव जम्मू में सेना में है तैनात,मरदह थाना क्षेत्र के हमीरपुर बिजौरा की घटना.
➡️गाजीपुर- संपत्ति विवाद में भाई ने की भाई की हत्या,मृतक की पत्नी ने पति के भाई पर लगाया हत्या का आरोप,आज सुबह अमजद खान अपने घर में मिला था मृत, गर्दन पर धारदार हथियार से वार का था निशान,दिलदारनगर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बलिया – हाई प्रोफाइल आरोपियों की गिरफ्तारी से कतरा रही SOG, गैंगस्टर के आरोपियों को पकड़ने में फेल हुई SOG,सूदखोर गिरफ्तारी पर स्टे लेने की फिराक में लगे, गन व्यापारी आत्महत्या के मामले में सभी आरोपी, कोतवाली और बैरिया के सभी गैंगेस्टर अभी तक फरार.
➡️वाराणसी- अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड का मामला, आरोपी समर सिंह को आज पेश करेगी पुलिस, आज रिमांड मजिस्ट्रेट के पास पेश करेगी पुलिस, कोर्ट बंद होने की वजह से पेश करेगी पुलिस, 2 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट के पास पेश करेगी पुलिस, आरोपी समर सिंह को पुलिस लाइन में रखा गया.
➡️प्रयागराज- अतीक के गुर्गे असाद कालिया के आतंक से पीड़ित ने छोड़ा घर, असाद कालिया के आतंक से त्रस्त साबिर हुसैन ने छोड़ा घर, अलकमा सुरजीत डबल मर्डर मामले में है पैरोकार साबिर, अतीक, उसका भाई अशरफ डबल मर्डर मामले में है आरोपी,डबल मर्डर मामले में पैरोकारी से हटाने के लिए दी गई धमकी, असाद कालिया ने पीड़ित के घर जाकर दी धमकी, अतीक के गुर्गों की धमकी की घटना सीसीटीवी में कैद.
➡️बागपत- किसान नेता नीटू बोक्का पर हुआ केस दर्ज, अवैध मिट्टी खनन करने पर हुआ केस दर्ज, किसान नेता ने सरकारी रास्ते में किया खनन, लेखपाल मोहित की तहरीर पर हुआ केस दर्ज, भाकियू तोमर गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं नीतू बोक्का, बागपत कोतवाली में गंभीर धाराओं में केस दर्ज.
➡️वाराणसी- तेज प्रताप को होटल से निकलने के मामले ने पकड़ा तूल , वाराणसी में तेज प्रताप के कमरे को कराया था खाली, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस मामले की कर रही जांच, होटल के जनरल मैनेजर ने दिया बयान, तेजप्रताप का नहीं खोला गया था कमरा- मैनेजर, तेज प्रताप का कमरा अभी भी है बंद- मैनेजर, तेज प्रताप ने नहीं दी थी अपनी कोई आईडी- मैनेजर, सहयोगियों का कमरा करवाया गया था खाली- मैनेजर.
➡️पीलीभीत- कार से कूदकर नहर में लगाई छलांग , नहर में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, पत्नी को छलांग लगाते देख पति भी कूदा, पति भी चलती गाड़ी छोड़ नहर में कूदा, बमुश्किल बची दोनों की जान, पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर का मामला.
➡️बदायूं- किसान ने लेखपाल पर लगाया आरोप, जमीन से 40 पेड़ कटवाने का आरोप, पेड़ कटवाकर बेचने का आरोप लगाया, हल्का लेखपाल जित्येंद्र यादव के खिलाफ दी तहरीर, उघैती के गांव शाहनगर पटवरा गंज का मामला
➡️गोरखपुर- IGRS निस्तारण में जोन पुलिस ने बढ़ाया मान, शासन द्वारा जारी रैंकिंग में टॉप 3 में ज़ोन पुलिस, ADG के नेतृत्व में टॉप 3 में ज़ोन पुलिस, जन शिकायतों के निस्तारण में नंबर 2 पर जोन पुलिस.
➡️बदायूं- दबंग ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, चकरोड से गुजरने पर धारदार हथियार मारकर किया घायल, पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव का मामला..
➡️बरेली- ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौके पर हुई मौत, घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार, बहेड़ी क्षेत्र के ट्रक यूनियन रोड की घटना,
➡️प्रतापगढ़- तार झूलते समय बालक की मौत, ऊंचाई से गिरने से बालक ने तोड़ा दम, जमीन पर गिरे तार पर झूल रहे थे बच्चे, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, संग्रामगढ़ थाना के चौरंग बगिया गांव का मामला.
➡️बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने की आत्महत्या,1 साल पहले सोनू सिंह से हुई थी खुशबू की शादी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जीआईसी हॉस्टल के पीछे सिविल लाइन का मामला.
➡️बरेली- कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौके पर मौत,युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिरौली के मानकर जगतनाथपुर गांव की घटना.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में कलयुगी बेटे की क्रूरता,विवाद के बाद बेटे ने की पिता की हत्या,कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की हत्या की,पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया,गीडा थाना क्षेत्र के जीतपुर की घटना.
➡️बागपत- घायल महिला की अस्पताल में हुई मौत,उपचार के दौरान हुई महिला की मौत,सड़क हादसे में घायल हुई थी महिला,खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का मामला.
➡️शामली- ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,मेरठ रोड रेलवे फाटक के पास का मामला.
➡️देहरादून- त्यूनी में हुई घटना पर राजनीति शुरू हो गई है, घटना पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है, प्रशासन के इंतजाम ठीक नहीं थे-कांग्रेस,जिसके चलते बच्चों ने अपनी जान जवाई-कांग्रेस,बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने घटना पर दुख जताया, कांग्रेस से आग्रह किया की इस पर राजनीति न करें.
➡️हरिद्वार- हरिद्वार में पटवारी,लेखपाल पेपर लीक का मामला, पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ा एक्शन लिया, 60 अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल, जिसमे से 20 नकल माफिया,40 अभ्यार्थी शामिल हैं.
➡️देहरादून- आकांक्षा गुप्ता ने पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया, देहरादून के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया, बेटी आकांक्षा की सफलता से पिता नरेंद्र गुप्ता बहुत खुश हैं, आज बेटी को उसकी सफलता का इनाम मिला है-पिता.
➡️देहरादून- त्यूनी की घटना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल,जो इंतजाम होने चाहिये थे वो नहीं थे- गरिमा माहरा,जिसके चलते बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ी-गरिमा,कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता हैं गरिमा माहरा.
➡️हरिद्वार- गंगा स्नान करने आये युवक की डूबने से मौत,6 यात्रियों को गोताखोरों ने बचाई जान,हरिद्वार के अलग-अलग घाटों का मामला,हरियाणा के जींद का रहने वाला था मृतक.