उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख मुख्य खबरें… 03.07.2023

➡️लखनऊ- केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का बयान, अजीत पवार NDA के साथ आ गए हैं-अठावले, उन्होंने डिप्टी सीएम की शपथ ली है-अठावले, कई और राज्यों में NDA के साथ आएंगे-अठावले, जयंत चौधरी पटना मीटिंग में नहीं गए-अठावले, जयंत चौधरी भी BJP में जल्द आएंगे-अठावले , राजभर जी,निषाद जी पिछड़ा समाज BJP के साथ-अठावले, दलित वर्ग भी मोदी जी और योगी जी के साथ-अठावले, मुस्लिम समाज भी बीजेपी को सपोर्ट कर रहा-अठावले, एनडीए का मुकाबला PDA नहीं कर सकता-अठावले, जातिगत जनगणना होनी चाहिए-रामदास अठावले

➡️लखनऊ- यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी रिजवान अरेस्ट, अलकायदा से जुड़ा आतंकी सद्दाम शेख अरेस्ट, सद्दाम शेख और रिजवान खान की गिरफ्तारी, यूपी ATS ने 2 आतंकियों को अरेस्ट किया, जम्मू कश्मीर का रहने वाला है रिजवान खान, गोंडा का रहने वाला है आतंकी सद्दाम शेख, ATS ने UAPA के तहत दोनों को अरेस्ट किया, पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में था सद्दाम.

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान,अपना दल के गठन के समय से जयंती की परंपरा-अनुप्रिया,कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह होता है-अनुप्रिया,अपना दल यूपी की तीसरी बड़ी पार्टी है-अनुप्रिया,राज्य स्तरीय दर्जा प्राप्त पार्टी है-अनुप्रिया पटेल,महागठबंधन सफल नहीं हो सकता- अनुप्रिया.

➡️लखनऊ- नगर निगम कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जोन 6 का कर्मचारी रिश्वत लेते कैमरे में हुआ कैद, मृत्यु सर्टिफिकेट बनाने के लिए मांग रहा रिश्वत, कर्मचारी कमल रावत का वीडियो हुआ वायरल, जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट के नाम पर ले रहे रिश्वत.

➡️लखनऊ- सिंचाई विभाग में तबादले शून्य किए गए, सिंचाई विभाग में नहीं किया जाएगा कोई भी तबादला, कई सालों से जमे अधिकारियों को नहीं बदला जाएगा, महत्वपूर्ण पदों पर बने मुख्य अभियंता तक के तबादले शून्य , विभाग में सालों से जमे अधिकारी नहीं बदले जाएंगे, सिंचाई विभाग में सैकड़ों आवेदन के बावजूद तबादले पर रोक, ट्रांसफर सेशन में भी तबादले नहीं किए जाएंगे, महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारी नहीं चाहते हैं तबादला.

➡️लखनऊ- कार और बाइक की टक्कर के बाद मारपीट,कार सवार युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा,दर्जन भर से ज्यादा युवकों ने बुरी तरह पीटा,कार में बैठी महिला,बच्चों के साथ की अभद्रता,नगर निगम जोन 3 ऑफिस के सामने का मामला.

➡️लखनऊ- राजधानी में युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात,पीड़ित युवती की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा,दुराचार समेत गंभीर धाराओं में केस किया दर्ज,युवक समेत परिवार के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज,लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र का है मामला.

➡️लखनऊ- तेज रफ्तार टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, टाटा मैजिक सवार 8 लोग गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया, बीकेटी थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे का मामला.

➡️गोरखपुर- गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरोग्य मंदिर उप डाकघर की दी सौगात, पोस्टमास्टर भवन का भी किया शिलान्यास, पार्सल और डिलीवरी सेंटर का किया लोकार्पण, PM मोदी जहां जाते हैं दुनिया स्वागत करती है-सीएम, 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया- सीएम, मोदी सरकार में गरीबों का पूरा ख्याल- सीएम, डाक विभाग में बड़ी तब्दीली हुई है- सीएम योगी, डाकघर की नई तस्वीर नजर आ रही है- सीएम , संकट में दुनिया भारत की ओर देखती है-सीएम, वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा- सीएम

➡️पीलीभीत- आप कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे प्रभारी संजय सिंह,संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला,पीएम मोदी ने कहा बेईमानों पर कार्रवाही करेंगे- संजय सिंह,महाराष्ट्र में बेईमानों को शामिल कर सरकार बना ली- संजय,भाजपा का चरित्र जनता जान चुकी है- संजय सिंह,बीजेपी झगड़ा पार्टी है 24 गठबंधन हराएगा- संजय सिंह,देश महंगाई, बेरोजगारी पूछ रही,मोदी UCC बोल रहे है- संजय,UCC पर सभी धर्मों से राय लीजिए- संजय सिंह.

➡️सहारनपुर- भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का बयान,पुलिस ने अपने हिसाब से कहानी बनाकर बताई है-चंद्रशेखर,जबकि बहुत से तथ्य छिपाए गए हैं-चंद्रशेखर,मुझे यूपी पुलिस पर भरोसा था- चंद्रशेखर आजाद,लेकिन यूपी पुलिस सरकार की होती है-चंद्रशेखर,पुलिस ने जो खुलासा किया है सही नहीं है- चंद्रशेखर.

➡️आगरा – भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल का वीडियो वायरल, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हड़काते वीडियो हुआ वायरल, वर्दी का लिहाज वरना कूटेंगे- भाजपा विधायक पुरुषोत्तम, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने लगाया वसूली का आरोप, वसूली का अड्डा बना दिया है चेकिंग पॉइंट–विधायक, मेरे सामने सीट बेल्ट न लगाने के नाम पर लिए पैसे–विधायक, टोकने पर बोले ट्रैफिक पुलिसकर्मी भड़क क्यों रहे हो विधायक, पूरे मामले की विधायक ने अधिकारियों से की शिकायत, कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड का मामला.

➡️नोएडा- लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार,नोट की गड्डी में कागज लगाकर धोखाधड़ी करते थे,500-500 के नोट के बीच में कागज लगाकर देते थे,आधे दाम में नोटों की गड्डी देने का झांसा देकर ठगी करते थे,नकली आभूषण के बदले असली आभूषण भी ठगते थे,आरोपी दर्जनों लोगों के साथ कर चुके हैं ठगी,सेक्टर 63 थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡️बाराबंकी- , संविदाकर्मी की करंट लगने से गिरकर मौत का मामला, खबर चलने पर एसडीओ,एसडीएम अन्य अधिकारी पहुंचे, ग्रामीण सड़क पर शव रखकर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों ने मुआवजा,कार्रवाई का दिया आश्वासन, शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया , प्रदर्शन समाप्त, मार्ग पर आवागमन जारी हुआ, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के भदनेवा मोड़ का मामला.

➡️महराजगंज- 2 लूट कांडों में पुलिस ने बदमाशों पर रखा इनाम,बदमाशों का पहचान बताने वालों को 10 हजार इनाम,तस्वीरों के आधार पर पहचान जुटाने में जुटी पुलिस,SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर असलहे के दम पर हुई थी लूट,कोठीभार कस्बा में लूटकर फरार हैं लाखों रुपए,दोनों मामलों में 10-10 हजार का इनाम घोषित.

➡️बस्ती- एसओजी और छावनी पुलिस को मिली सफलता, चोरी की घटना का छावनी पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की गई ट्रक को पुलिस ने किया बरामद, पुलिस ने 3 दिन पहले ही एक को किया था गिरफ्तार, दो अन्य चोरों को भी किया गिरफ्तार,सामान बरामद, पहले ट्रकों के टायर को चोरी करने का करते थे काम, जीपीएस न लगी ट्रकों को शातिर चोर बनाते थे निशाना.

➡️जालौन- केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा का बड़ा बयान,पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट-भानू प्रताप, देश में बहुत पहले UCC लागू हो जाना चाहिए था-भानू प्रताप,देश में एक कानून होगा,सभी पर लागू होगा-भानू प्रताप, एक कानून बनने से देश मजबूत होगा-भानू प्रताप.

➡️कानपुर- 6 दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशन, दो अज्ञात बाइक सवार युवक ले गए थे साथ, परिजनों ने पनकी थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, पनकी पुलिस पड़ोसी युवक से कर रही पूछताछ, पनकी थाना क्षेत्र के नहर पट्टी का मामला.

➡️अलीगढ़- कोको स्पलैश वाटर पार्क में गंदगी को लेकर हंगामा, वाटर पार्क के पानी में गंदगी पर लोगों का हंगामा, पार्क घूमने आए लोगों ने अभद्रता का लगाया आरोप, शिकायत के बाद मारपीट करने का भी आरोप, पार्क के सिक्योरिटी गार्डों पर मारपीट,अभद्रता का आरोप, लोधा इलाके के कोको स्पलैश वाटर पार्क का मामला.

➡️बागपत- ई-रिक्शा में रखा सरिया युवक की गर्दन के पार हुआ, घायल युवक ने लोगों की मदद से गर्दन से निकाला सरिया, गंभीर हालत में युवक को मेरठ किया गया रेफर, सहारनपुर हाईवे पर ई-रिक्सा की छत पर लदे थे सरिया, बाइक से जा रहे युवक की गर्दन में अचानक घुसा सरिया , रमाला थाना क्षेत्र के सामने हुआ दर्दनाक हादसा.

➡️बांदा- गैंगस्टर एक्ट में फरार अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा, फरार चल रहे अभियुक्त आनंद निषाद की थी तलाश, आनंद निषाद को कालेश्वर तिराहे से किया गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आदेश पर भेजा गया जेल, पैलानी पुलिस ने कालेश्वर तिराहे से गिरफ्तार किया.

➡️फतेहपुर- दो दिन पूर्व हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका समेत पांच लोगों को पुलिस ने दबोचा, प्रेमिका ने पति,देवरों के साथ मिलकर की थी हत्या, युवक की लाठी डंडों से पीट पीटकर की थी हत्या, किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योटी गांव का मामला.

➡️श्रावस्ती- श्रावस्ती में राप्ती नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, जलस्तर बढ़ने से मुजेहना के पास नवनिर्मित बांध कटा, 1 महीने पहले ही शुरू हुआ था बांध बांधने का काम, कटान,नदी के पानी की रफ़्तार रोकने के लिए हुआ था काम, बांध के कटने से 1 दर्जन से अधिक गांवों को खतरा, बांध को बचाने के लिए विभाग के अधिकारी जुटें हैं.

➡️श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, भाई ने लगाया गला घोंटकर मारने का आरोप, बहराइच के नानपारा क्षेत्र के केवलपुर में है मायका, 25 साल पहले हुई थी शादी प्रताड़ित करने का आरोप, मृतका के होते हुए पति ने कर ली थी दूसरी शादी, हरदत्त नगर थाना क्षेत्र के सर्रा गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- इंगेजमेंट कार्यक्रम में सिलेंडर से लगी आग, आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, आग लगने से एक युवक गंभीर तरह झुलसा, घायल को निजी नर्सिग होम में कराया भर्ती, होटल में नहीं थे अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम , फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रामा पैलेस का मामला.

➡️बाराबंकी- ज्वैलर्स की दुकान पर हुई टप्पेबाजी का मामला, लोनी कटरा पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, 16 दिनों में लोनीकटरा पुलिस नहीं लगा सकी सुराग, टप्पेबाजी की वारदात सीसीटीवी में हुई थी कैद, लोनी कटरा क्षेत्र के दहिला मोड़ का मामला.

➡️गोंडा- कैंसर पीड़ित युवक ने नदी में कूदकर दी जान, ढेमवा घाट से युवक ने घाघरा नदी में लगाई छलांग, 5 घंटे बाद भी युवक का नहीं चला कोई पता, सीमा विवाद में पुलिस को 3 घंटे बाद चला पता, गोताखोरों की मदद से पुलिस युवक को खोज रही, परास पट्टी पुरवार का रहने वाला युवक, काफी समय से कैंसर से चल रहा था पीड़ित, गोंडा-फैजाबाद पुलिस कर रही युवक की तलाश.

➡️मऊ- 2024 के चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी सपा, ओम प्रकाश राजभर की राजनीति खत्म करने में लगी सपा, राजभर समाज के लिये रामजतन राजभर का चेहरा चुना , समाजवादी राजभर जन चेतना बैठक का हुआ आयोजन, राजभर समाज को एक करने में लगी सपा ने किया सम्मेलन.

➡️इटावा- न्यू सिद्धि हॉस्पिटल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वाशन, ITI चौराहे के न्यू सिद्धि हॉस्पिटल का मामला.

➡️गाजियाबाद- ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, अभियान चलाकर 1063 ऑटो से एक्स्ट्रा सीट हटवाई, ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन का अभियान चलाया, वाहनों से 5 हजार का जुर्माना भी वसूला गया.

➡️ललितपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में किशोर का शव मिला, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के माताटीला रोड का मामला.

➡️बलिया- भीमपुरा गोलीकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, मौके से 3 अवैध तमंचा के साथ गाड़ी किया बरामद, आरोपियों ने युवक को गोली मारकर किया था घायल, SOG और भीमपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.

➡️कानपुर- जर्जर मकान गिरने से दो लोग मलबे में दबे, क्षेत्रीय लोगों ने दोनों को मलबे से निकाला , इलाज के लिए अस्पताल में करायाय गया भर्ती, कानपुर के परमट इलाके का मामला.

➡️देहरादून- उत्तराखंड की नौकरशाही से जुड़ी बड़ी खबर, अपने तबादले से नाराज हुए IAS सौरभ गहरवार, बड़े अधिकारी को IAS सौरभ गहरवार ने पत्र भेजा, पत्र भेजकर नाराजगी व्यक्त की,इस्तीफे की पेशकश, किसी का फोन नहीं उठा रहे IAS सौरभ गहरवार, टिहरी जिले के डीएम थे आईएएस सौरभ गहरवार, IAS के इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
[03/07, 12:24 am] +91 94507 79170: 🕉️ दैनिक पंचांग व राशिफल:
🚩श्री गणेशाय नम:🚩
पं उमाशंकर पाण्डेय
अयोध्या🛕
📲 9️⃣4️⃣5️⃣0️⃣7️⃣
7️⃣9️⃣1️⃣7️⃣0️⃣
किसी भी परेशानी से जूझ रहे हैं तो
संपर्क करें।
समस्या आपका समाधान हमारा।
सुख चैन से रहें सबसंकल्प हमारा।।
📜 दैनिक पंचांग 📜

☀ 03 – Jul – 2023
☀ Ayodhya, India

☀ पंचांग
🔅 तिथि पूर्णिमा 05:09 PM
🔅 नक्षत्र मूल 11:02 AM
🔅 करण :
विष्टि 06:48 AM
बव 06:48 AM
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग ब्रह्म 03:44 PM
🔅 वार सोमवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 05:11 AM
🔅 चन्द्रोदय 07:14 PM
🔅 चन्द्र राशि धनु
🔅 सूर्यास्त 06:58 PM
🔅 चन्द्रास्त चन्द्रास्त नहीं
🔅 ऋतु ग्रीष्म

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1945
🔅 कलि सम्वत 5125
🔅 दिन काल 01:47 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2080
🔅 पिंगल नाम संवत्सर
🔅 मास अमांत आषाढ
🔅 आषाढ शुक्ल पक्ष

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 11:37:39 – 12:32:48
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 12:32 PM – 01:27 PM
🔅 कंटक 07:57 AM – 08:52 AM
🔅 यमघण्ट 11:37 AM – 12:32 PM
🔅 राहु काल 06:54 AM – 08:38 AM
🔅 कुलिक 03:18 PM – 04:13 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 09:47 AM – 10:42 AM
🔅 यमगण्ड 10:21 AM – 12:05 PM
🔅 गुलिक काल 01:48 PM – 03:32 PM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल पूर्व

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन

🔑🦜🦚🔑🦜🦚🔑🦜🦚🔑🦜🦚

🐏 मेष (3 जुलाई, 2023)
ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

भाग्यांक: 2

🐐 वृष
आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

भाग्यांक: 1

👭 मिथुन
रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

भाग्यांक: 8

🦀 कर्क
आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

भाग्यांक: 3

🐆 सिंह
अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

भाग्यांक: 1

🙎 कन्या
ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

भाग्यांक: 8

⚖️ तुला (3 जुलाई, 2023)
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

भाग्यांक: 2

🦂 वृश्चिक
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

भाग्यांक: 4

🏹 धनु
मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

भाग्यांक: 1

🐊 मकर
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

भाग्यांक: 9

🍯 कुंभ
आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

भाग्यांक: 7

🐬 मीन
क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

भाग्यांक: 5

    🦚 ➖🦚➖🦚➖🦚
     🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
अपनी जन्मकुंडली बनवाने, लाल किताब, ज्योतिष-वास्तु परामर्श दल के लिए आप मिल सकते है फोन के माध्यम से भी सपंर्क कर सकते है मोब.9450779170

गायत्री मंत्र अनुष्ठान, महामृत्युंजय अनुष्ठान, विवाह, पूजा कर्म आदि करवाने के लिये संपर्क कर सकते हैं।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

             पं उमाशंकर पाण्डेय
              अयोध्या 🔅
*【लाल किताब ज्योतिष वास्तुशास्त्र, पितृदोष विशेषज्ञ

            ☎️मोबाईल नंबर
           9️⃣4️⃣5️⃣0️⃣7️⃣
           7️⃣9️⃣1️⃣7️⃣0️⃣
     जय श्री हरि ॐ 🦚 हरि ॐ 🦚

Related Articles

Back to top button