➡लखनऊ- MSME दिवस पर ऋण वितरण कार्यक्रम, लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ , 2017 से पहले हताशा,निराशा का वातावरण था, पहले यूपी अर्थव्यवस्था में फिसड्डी था, 2017 के बाद MSME के क्षेत्र में काम हुआ, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, MSME उद्यमियों को बैंक से ऋण मिल रहा है,. MSME इकाइयों में यूपी देश में सबसे आगे, यहां के हस्तशिल्पियों ने बड़ी भूमिका निभाई है, आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था, यूपी सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य बना, यूपी में सबसे ज्यादा MSME इकाइयां है, MSME इकाइयां निवेश के लिए बेहतर माध्यम, MSME इकाइयां प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़, MSME पॉलिसी कोविड काल में लागू हुई थी, 4 करोड़ तक की पूंजी निवेश की सहायता, डिफेंस में 25 हजार करोड़ तक का निवेश, सूक्ष्य उद्यम की दिशा में नया अवसर
➡लखनऊ – 1 जुलाई 2024 से नए तीन कानून होंगे प्रभावी, नए कानून को लेकर पुलिस हेडक्वाटर में सेमीनार, DGP प्रशांत कुमार,ADG नवीन अरोरा भी रहे मौजूद, देश में 25 दिसंबर 2023 को नए कानून बनाए गए, कोर्ट का निर्णय आने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, आपराधिक न्याय प्रणाली में तकनीकी का इस्तेमाल, नए आपराधिक कानून से 3 वर्ष में न्याय मिलेगा, तीन वर्ष के भीतर पीड़ित को मिल सकेगा न्याय, तारीख पर तारीख के चक्कर से मिलेगी आज़ादी, शिकायत दायर करने के 3 दिनों में दर्ज करनी होगी FIR, यौन उत्पीड़न के मामले में 7 दिनों पूरी करनी होगी जांच, भगोड़े अपराधियों पर 90 दिनों के भीतर केस होगा दर्ज, 45 दिनों में पूरी होगी आपराधिक मामलों की सुनवाई, गैंगरेप में 20 साल का कारावास या आजीवन सजा, नाबालिग के गैंगरेप में होगी आजीवन सजा,या मौत, यौन सम्बंध के लिए झूठ बोलना भी होगा अपराध, पीड़िता का बयान महिला अधिकारी की उपस्थिति में होगा, भारत के साथ अन्य देशों में जब्त होगी अपराधी की संपत्ति, अगले 50 सालों में हर संभव तकनीकी बदलाव होंगे, 7 साल या उससे अधिक सजा के मामलों में फॉरेंसिक जांच, पुलिस कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, अदालत में ऑडियो वीडियो पेश करने का प्रावधान, पूरे देश में एक समान न्याय प्रणाली की व्यवस्था, मॉब लिंचिंग के मामलों में होगी 7 वर्ष की सजा.
➡लखनऊ- सीएम के कार्यक्रम मार्ग पर दिखी गंदगी, दो को प्रतिकूल प्रविष्टि, जोनल सेनेटरी अफसर,कर अधीक्षक,सफाई निरीक्षकों को नोटिस, बुधवार को आईजीपी में ईको टूरिज्म संवाद कार्यक्रम में जाना था, कार्यक्रम स्थल के मार्ग पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी, जोन 4 में तैनात जोनल सेनेटरी अफसर पंकज शुक्ला को नोटिस
➡लखनऊ- वाहनों की फिटनेस में वसूली की शिकायत, जांच जारी, 3 सदस्यीय जांच समिति ने कल से निगरानी शुरू की, उपकरणों की गड़बड़ी के साथ लेनदेन की भी पड़ताल, टीपीनगर के ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर की सख्त निगरानी, 2 ARTO, RI समेत 3 तकनीकी अधिकारी कर रहे जांच.
➡प्रयागराज – नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच प्रयागराज तक पहुंची, बिहार पुलिस ने प्रयागराज में की छापेमारी, एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश में की छापेमारी, छापेमारी में डॉक्टर, बेटे को पकड़ नहीं सकी बिहार पुलिस- सूत्र, डॉक्टर ने भी बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए भरा था फॉर्म , डॉक्टर आवेदन करने से पहले ही सॉल्वर गैंग के संपर्क में था, डॉक्टर ने जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी, बेटे की जगह जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी, आवेदन फार्म में ही जोधपुर एम्स के छात्र की फोटो लगी थी, सॉल्वर पकड़े जाने के बाद सेंटर से हो गया था फरार.
➡आगरा- बीमा कंपनी से रुपए हड़पने के लिए रची झूटी साजिश मामला, साजिश का मास्टरमाइंड रामवीर गौतम बुद्ध नगर से अरेस्ट, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की सूचना के बाद हुई गिरफ्तारी, रामवीर को ट्रेवल्स के कारोबार में हुआ था घाटा, रामवीर ने बीमा की रकम के लिए रची थी साजिश, आगरा में लाल किले के पास एक्सीडेंट में दर्शाई थी मौत, नोएडा निवासी युवक के पिता, भाई ने रची थी साजिश, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अनिल को किया गिरफ्तार, थाना रकाबगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡औरैया- राजस्व निरीक्षक पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, केशव कुमार पर लगा 15000 रुपए लेने का आरोप, किसान की जमीन की पैमाइश के नाम पर मांगे थे रुपए, काम न होने पर पीड़ित मांग रहा आपने पैसे, लेखपाल पंकज सविता ने पैसा दिलाने की मध्यस्थता की थी, पैसे ना देने पर जिलाधिकारी से की गई थी शिकायत, DM ने भी भ्रष्टाचारी कानूनगो के खिलाफ नहीं की कार्रवाई, पीड़ित अपने पैसे वापस मांगने के लिए लग रहा चक्कर, बिधूना तहसील में तैनात है राजस्व निरीक्षक केशव कुमार.
➡आगरा – पुलिस प्रताड़ना से दो भाइयों की मौत का मामला, तत्कालीन इंस्पेक्टर सादाबाद मुकेश कुमार निलंबित, आगरा पुलिस लगातार दे रही गिरफ्तारी के लिए दबिश, दारोगा हरिओम को पुलिस भेज चुकी है जेल, पुलिस प्रताड़ना से तंग 2 भाइयों ने की थी आत्महत्या, बरहन थाने में दर्ज हुआ है मुकदमा.
➡बाराबंकी – काशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, दम्पति समेत महिला गंभीर रूप से झुलसी, ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल में कराया भर्ती, सिद्धौर CHC पर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत, दोनों महिलाओं का सीएचसी में चल रहा इलाज, अचानक हुए हादसे के बाद गांव में पसरा मातम.
➡अयोध्या- महिला सिपाही ने सिपाही पर लगाया गंभीर आरोप, सिपाही अंकित पर लगाया छेड़खानी, मारपीट का आरोप, महिला सिपाही ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा, अयोध्या नगर कोतवाली में तैनात है महिला सिपाही, महिला सिपाही राम जन्मभूमि में कर रही सुरक्षा ड्यूटी, छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.
➡हापुड़ – हापुड़ पुलिस और वकीलों में फिर तकरार शुरू, गढ़ कोतवाल के खिलाफ वकीलों में आक्रोश, तीन दिनों से वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी, आक्रोशित वकीलों ने गढ़ कोतवाल का पुतला फूंका, किसान संगठन भी वकीलों के समर्थन में उतरे, गढ़ सीओ ऑफिस पर वकीलों का प्रदर्शन जारी.
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने से सनसनी, घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, मृतक महिला की हत्या की जताई जा रही आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे जमुनी गांव की घटना.
➡फतेहपुर- सड़क हादसे में कार पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, कार से निकली भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतले, ट्रक और कार की देर रात में हुई थी जोरदार टक्कर, पुलिस कार चालक, हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी, सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास ओवर ब्रिज का मामला.
➡मुरादाबाद – भोजपुर गांव में मिली बच्चे की लाश, घर से स्विमिंग पूल में नहाने गया था बच्चा, स्विमिंग पूल में मिले थे बच्चे के कपड़े, चप्पल, गन्ने के खेत में मिला था बच्चे का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुढ़ापांडे थाना क्षेत्र अक्का पांडे भोजपुर का मामला.
➡कौशाम्बी – नगपालिका प्रशासन के खिलाफ सभासद का धरना , विकास कार्य नहीं होने पर सभासद ने दिया धरना, चेयरमैन, ईओ, जेई से नाराज है सभासद, ईओ प्रतिभा ने समस्याओं के निस्तारण की बात कहीं, नगर पालिका परिषद मंझनपुर का मामला.
➡प्रयागराज- ग्राम प्रधान के दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, ग्राम प्रधान ने वन विभाग टीम के साथ की बदसलूकी, अवैध कब्जा रोकने पहुंची थी वन विभाग की टीम, पुलिसकर्मियों को प्रधान ने वर्दी उतरवाने की दी धमकी, प्रधान के द्वारा पुलिस की धमकी का वीडियो वायरल, टीम ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया , मेजा के कुर्की कला गांव का मामला.
➡सीतापुर – हूटर, बत्ती से अधिकारियों को है काफी ज्यादा लगाव, नए DM आकाश आनंद ने कलेक्ट्रेट में की बैठक, जिले भर के अधिकारियों के साथ DM ने की बैठक, सभी गाड़ियों में हूटर, बत्ती दिखी गाड़ी में लगी हुई, खुद DM, CDO की गाड़ी पर भी लाल नीली बत्ती दिखी, यूपी सरकार लिखी तमाम गाड़ियों में लगे थे हूटर.
➡सीतापुर – एक अध्यापक ने दूसरे अध्यापक पर गंभीर आरोप , जिले के सिधौली ब्लॉक में तैनात अध्यापक पर आरोप , फर्जी शिकायत कराने,जान की धमकी देने का आरोप , पीड़ित अध्यापक ने बीएसए को दिया प्रार्थना-पत्र, पीड़ित की मां ने वीडियो वायरल कर लगाई गुहार , शिक्षक संगठन में पद को लेकर दोनों शिक्षकों में रार , BSA के निर्देश पर BEO ने शुरू की गोपनीय जांच , पिसावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुतुवापुर का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा – फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने वाले 7 लोग अरेस्ट, जमीन के डमी मलिक खड़े कर रुपए हड़पने की रची साज़िश, 2 करोड़ 38 लाख रुपए हड़पने की रची थी साज़िश, युवक से 22 लाख रुपए भी कर चुके थे ट्रांसफर, रजिस्ट्री कराने के दौरान हुआ धोखाधड़ी की जानकारी , पीड़ित को शक होते ही सातों आरोपी मौके से फरार, पुलिस ने सभी सांतों आरोपियों को किया अरेस्ट, जेवर पुलिस ने करी अरेस्टिंग और बरामदगी.
➡कन्नौज – चेयरमैन के खिलाफ फूटा सफाई कर्मचारियों का गुस्सा, पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर निकाला जुलूस, सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन प्रतिनिधि पर लगाया आरोप, समस्या की शिकायत करने पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने भगाया, हटाये गये सफाई कर्मचारियों को वापस रखने की मांग की, गुरसहायगंज नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ आंदोलित, चेयरमैन पुत्र मयंक गुप्ता के खिलाफ आंदोलित हैं सफाई कर्मी.
➡रायबरेली- ब्लॉक में तैनात बाबू का रुपए गिनते विडिओ वायरल, वीडियो में एक व्यक्ति बोल रहा ‘घुस का पैसा नहीं गिनते’, कई वर्षों से एक ही ब्लॉक में तैनात है बाबू, बड़े बाबू आशुतोष श्रीवास्तव का वीडियो हुआ वायरल, 500 के नोटों की गड्डी गिनते वीडियो हुआ वायरल, महराजगंज ब्लॉक का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡मुज़फ्फरनगर – पति ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारे पति को आलाकत्ल के साथ पकड़ा, पत्नी पति से मांगती थी खर्चा तो होता था विवाद, पति ने योजना बनाकर पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, पति ने सिर काटकर किया अलग, उंगलियां भी काटी, हत्यारे पति अरबाज को पुलिस ने मौके से किया अरेस्ट, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी का मामला.
➡सीतापुर- पीएसी के दो सिपाहियों पर शहर कोतवाली में FIR दर्ज , सिपाही सर्वजीत पाल, अनूप यादव के खिलाफ FIR दर्ज, अधिकारियों के खिलाफ करते थे झूठी शिकायते, अलग अलग डाक घरों से भेजते थे शिकायती पत्र, जांच में खुला सिपाहियों का राज, प्रधान लिपिक ने दर्ज कराया केस , द्वितीय वाहिनी पीएसी का मामला.
➡रायबरेली- दो सगी बहन अचानक हुई लापता, कल से लापता है एक साथ दो सगी बहने, किशोरी के लापता होने से मचा हड़कंप, मां ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार, एएसपी ने पीड़िता को दिलाया भरोसा, मिलएरिया क्षेत्र के शक्ति नगर की रहने वाली है किशोरी.
➡हमीरपुर – आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 2 चचेरे भाइयों समेत 3 की दर्दनाक मौत हुई, सूचना पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राठ क्षेत्र में 2 चचेरे भाइयों,1 किसान की मौत.
➡मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारे पति को आलाकत्ल के साथ पकड़ा, पत्नी पति से मांगती थी खर्चा तो होता था विवाद, पति ने योजना बनाकर पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, पति ने सिर काटकर किया अलग, उंगलियां भी काटी, हत्यारे पति अरबाज को पुलिस ने मौके से किया अरेस्ट, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी का मामला.
➡कानपुर – फील्ड में उतरे केडीए के बुलडोजर मैन, ओएसडी सत शुक्ला के नेतृत्व में जोन 2 में चला बुलडोजर, बहेड़ा में 22 बीघा एरिया में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, केडीए के साथ भारी पुलिस बल रहा मौजूद, पनकी थाना क्षेत्र के कपली बहेड़ा गांव का मामला.
➡मेरठ- यूपी पुलिस का दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, खिवाई चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने पकड़ा, 20 हज़ार रुपये की रिश्वत ले रहा था दारोगा आशुतोष, मारपीट के मुकदमे में एफआर लगाने पर मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन की कार्रवाई से पुलिस महकमें में मची हलचल, रोहटा थाने में एंटी करप्शन टीम ने कराया मुकदमा दर्ज.
➡रायबरेली- तालिबानी सजा देने का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में आरोपी युवक ने चटकाए डंडे, साथ ही लात घूंसों से भी की जमकर पिटाई, रो रोकर जान की दुहाई मांगता रहा पीड़ित युवक, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सरावां गांव का है मामला.
➡मैनपुरी – मैनपुरी में डिप्टी सीएमओ की पिटाई का मामला, मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को किया सीज़, दयानिधि मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को किया सीज़, दयानिधि अस्पताल में चेकिंग करने गई थी टीम, टीम पर अस्पताल कर्मियों ने की थी जमकर मारपीट , सीएमओ ने पत्र लिखकर अस्पताल पर लिखवाया केस, शहर कोतवाली के कचहरी रोड की घटना.
➡बुलंदशहर- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, खेतों में पानी देने अपनी ट्यूबवेल पर जा रहा था अंकित, पीड़ित परिजनों ने अज्ञात पर हत्या करने का लगाया आरोप, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने दी तहरीर, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡ सीतापुर- नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक, एक महीने से न्याय के लिए दर दर भटक रहे परिजन, परिजनों का आरोप थाने में नहीं हो रही कई सुनवाई, दारोगा पीड़ित परिजनों को गाली देकर भगा देता है, आरोप नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरें कर रहा वायरल, थाना रामकोट क्षेत्र के भवानीपुर गांव का मामला.
➡रायबरेली- बहन के घर समझौता कराने गए 2 भाइयों पर हमला, एक दर्जन से अधिक लोगों ने किया जानलेवा हमला, मारपीट का वीडियो कैमरे में हुआ कैद, जेठ, जेठ के लड़के, अज्ञात लोगों पर लगा आरोप, जगतपुर थाने में पीड़ित की नहीं हुई कोई सुनवाई, जगतपुर थाना क्षेत्र के कूढ़ गांव का मामला.
➡सीतापुर – चुनावी रंजिश में दबंग प्रधान का कारनामा, महिला के खेत से जबरिया निकाल रहे गलियारा, मिट्टी पटाई से बरबाद हुई गन्ने की फसल, पीड़ित महिला ने एसडीएम से लगाई गुहार, SDM ने लेखपाल को दिये जांच के निर्देश, महोली सर्किल में पिसावां थाने के बहादुरनगर का मामला.
➡देहरादून- सीएम धामी ने सीएम हेल्पलाइन की वर्चुअल समीक्षा की, लंबित शिकायतों का 15 दिन में सकारात्मक निवारण करें-CM, हेल्पलाईन में लॉगिन न करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई, शिकायतकर्ताओं से नियमित संवाद करें अधिकारी-सीएम, रोस्टर बनाकर बीडीसी की बैठकों का नियमित आयोजन करें, मुख्यमंत्री ने 7 शिकायतकर्ताओं से की फोन पर की बात, सीएम हेल्पलाईन के व्हाट्सएप चैटबोट का शुभारंभ किया.
➡टिहरी- उनियाल गांव के पास पलटी TGMO की बस, 12 लोग घायल,CHC कंडीसौड़ में कराया भर्ती, हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी बस, डिवाइडर से टकराने के बाद NH पर पलटी बस, चम्बा-उत्तरकाशी एनएच 94 पर हुआ हादसा.
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, शशि थरुर को स्पीकर ने जय संविधान कहने पर टोका-प्रियंका, दीपेन्द्र हुड्डा ने विरोध किया तो उन्हें सख्ती से चुप कराया, क्या संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोल सकते?- प्रियंका, सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय नारे पर नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति
➡दिल्ली- अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, अयोध्या में लोगों का चलना दूभर हुआ-अवधेश, निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार-अवधेश, हम लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे- अवधेश, मैं अयोध्या जाकर हालात देखूंगा- अवधेश
➡दिल्ली- LG के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार, DDCD भंग करने पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान, दिल्ली का काम रोकना चाहते हैं LG-सौरभ भारद्वाज , DDCD सीएम के अधीन आता है- सौरभ भारद्वाज, LG बतायें केंद्र ने कहां इश्तिहार निकला था-सौरभ, कमीशन और बोर्ड में इसी तरह नियुक्ति होती है-सौरभ.