➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव में बीजेपी का धुंआधार प्रचार , चौथे फेज में विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें, सभाएं , 13 सीटों के लिए हर दिन 300 से ज़्यादा सभाएं , संगठन मंत्री धर्मपाल जमीन पर ले रहे फीडबैक , एक दिन में 5-5 लोकसभाओं की कर रहे बैठकें , उन्नाव, कानपुर, इटावा और कन्नौज लोकसभा की समीक्षा, विपक्ष की घेराबंदी के लिए भाजपा की बड़ी तैयारी, नेताओं को चौथे,5वें चरण में दी अहम ज़िम्मेदारियां , गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने करेंगे रैरियां, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी करेंगे रैली,सभाएं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक करेंगे रैरियां, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों की धुआंधार रैलियां,सभाएं.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव पर बिफरी बीएसपी अध्यक्ष मायावती, अपनी पार्टी, परिवार के प्रत्याशियों की हालत देखो-मायावती, उनकी चिंता करो, हमारी नहीं- मायावती , अखिलेश यादव के स्टेटमेंट पर मायावती का पलटवार, सपा का चाल, चरित्र और चेहरा दलित विरोधी है-मायावती, इनके काले कारनामे इतिहास में दर्ज हैं- मायावती, सपा को माफ नहीं किया जा सकता-मायावती, बहुजन गुरुओं,महापुरुषों का अपमान किया-मायावती, ‘सपा ने जातिवादी सोच के चलते ये काम किया है’
➡शाहजहांपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास-सीएम, इस पावन धरा को कोटि कोटि नमन- सीएम, विपक्ष की हार सुनिश्चित है- सीएम योगी, राम द्रोही का पतन सुनिश्चित है- सीएम योगी, ये चुनाव रामद्रोहियों-रामभक्तों के बीच है-सीएम, ये कहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना-CM, ये माफिया के मरने पर फातिहा पढ़ने जाते हैं-CM, देश में एक ही गूंज,फिर एक बार मोदी सरकार-CM, 2014 के पहले का भारत सबने देखा है- सीएम, पहले आतंकवाद,नक्सलवाद चरम पर था- सीएम, ‘पहले योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिलता था’, आज देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है- सीएम योगी , गरीबों को मुफ्त में इलाज मिल रहा है-CM योगी, जनता का पैसा जनता पर खर्च हो रहा- सीएम, ‘मोदी जी ने हर गरीब का जनधन खाता खोला है’
हर गरीब को पक्का मकान मिल रहा है- सीएम, हर गरीब को बिजली का कनेक्शन मिल गया-CM, अब यूपी में कर्फ्यू नहीं लगता है- सीएम योगी, यूपी में अब कांवड़ यात्रा निकलती है-सीएम योगी, यूपी में आज सुरक्षा का माहौल है- सीएम योगी, यूपी में व्यापारी और बेटियां सुरक्षित है- सीएम, ‘अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बन गया है’, ये विरासत के प्रति सम्मान है- सीएम योगी, ‘भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने जा रहा’, ये चुनाव नया इतिहास बनाकर रहेगा- सीएम योगी.
➡कन्नौज-कन्नौज में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, मोदी जी ने कोरोना से लोगों को बचाया-शाह, विपक्ष ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया-शाह, वोटबैंक के लिए ये राम मंदिर नहीं गए-शाहकश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया-शाह, ये कश्मीर हमारा है- अमित शाह, ‘BJP सरकार में आतंकवाद,नक्सलवाद पर खत्म हुआ’, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा -शाह, 12 करोड़ लोगों के लिए शौचालय बनाए गए-अमित शाह, 14 करोड़ लोगों को नल से जल मिला- अमित शाह, ये परिवारवादी पार्टियां है- अमित शाह
ये सिर्फ परिवार का भला चाहते हैं- अमित शाह, सुब्रत पाठक को आपके बीच में ही रहना है-शाह, ‘सपा सरकार में गरीबों की जमीन कब्जाई जाती थी’, पहले उत्तर प्रदेश से पलायन होता था-शाह.
➡बहराइच -सरयू नहर में उतरता मिला युवक का शव, युवक के शव की पहचान करने में जुटी पुलिस, बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके का मामला.
➡कौशाम्बी -पुरानी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, रंजिश में महिलाओं ने जमकर की मारपीट , पीड़ित पक्ष की महिला को युवक ने किया घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मंझनपुर कोतवाली के देवी दयाल का मामला.
➡मेरठ-प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने नेत्रहीन पति की हत्या की, मृतक आश्रित में सरकारी नौकरी के लिए की हत्या, पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था मृतक , पुलिस की पूछताछ में प्रेमी और पत्नी ने कबूली हत्या, पुलिस ने प्रेमी,पत्नी और 2 अन्य लोगों को किया अरेस्ट, मेरठ जानी क्षेत्र में नेत्रहीन पति की हत्या की गई थी.
➡रायबरेली-प्रियंका गांधी EXCLUSIVE, 2019 और 2024 के चुनाव में बहुत फर्क है-प्रियंका, देश की जनता बहुत सी चीजें समझ रही है- प्रियंका, जनता आज अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है-प्रियंता, लगातार मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है- प्रियंका, ‘बीजेपी ने जनता को गुमराह करने का काम किया’, ‘बीजेपी अब जनता का ध्यान भटका नहीं पा रही है’, किसानों की स्थिति बहुत खराब होती जा रही- प्रियंका,रायबरेली और अमेठी हम जीत रहे है- प्रियंका गांधी, 11 मई को हम अमेठी भी जाएंगे- प्रियंका गांधी.
➡हरदोई-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक-अखिलेश, चुनाव में बीजेपी का सफाया होने जा रहा-अखिलेश, बीजेपी वाले संविधान खत्म करना चाहते है-अखिलेश, इनको जनता बदलने का काम करेगी- अखिलेश, इन्होंने फौज की नौकरी 4 साल की कर दी-अखिलेश, किसी को पता था ये हवाई अड्डे बेच देंगे?-अखिलेश, किसी को पता था ये बंदरगाह बेच देंगे?-अखिलेश, ‘क्या किसी को पता था आधी रात में नोटबंदी होगी?’, वैक्सीन कंपनी से भी इन्होंने पैसा वसूला-अखिलेश, इस सरकार ने लोगों की फ्री वैक्सीन लगाई-अखिलेश, सरकार गरीबों का फ्री इलाज भी कराए- अखिलेश, इन्होंने बड़े बड़े उद्योगपतियों से चंदा वसूला-अखिलेश, ये महंगाई चंदा वसूलने की वजह से है- अखिलेश, बड़ी बड़ी कंपनियां मुनाफा कमा रही है- अखिलेश, सरकार खाद की बोरी से चोरी कर रही है-अखिलेश, ‘पारले जी बिस्किट से इन्होंने बोरी से चोरी सीखी है.’
➡मुरादाबाद – पूर्व विधायक की बेटी ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, कारोबारी शिब्ली चौधरी पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, कई साल तक ब्लैकमेल कर रेप का लगाया आरोप, अश्लील फोटो के सहारे करता था ब्लैकमेल- पीड़ित, अश्लील फोटो के दम पर 3 करोड़ रुपये लेने का आरोप, मुख्य आरोपी शिब्ली चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, शिब्ली उसके भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज.
➡अमेठी-अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की जनसभा, कांग्रेस ने अमेठी के लोगों को लूटा है-स्मृति, ‘कांग्रेस न चैन से जीने देगी,न चैन से मरने देगी’, 20 मई को कमल का बटन दबाइये- स्मृति, कमल का बटन दबाइये,कांग्रेस मुक्ति पाइये-स्मृति, कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया था-स्मृति.
➡अमेठी-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की जनसभा, आज अमेठी में धर्म का युद्ध है-स्मृति, लोगों ने ठाना है कमल का बटन दबाना है-स्मृति, ‘जब कोरोना आया तो कांग्रेस से कोई नहीं दिखा’, अमेठी में 3.50 लाख घरों में नलकूप लगवाया-स्मृति, पहले किसानों को यहां खाद नहीं मिलती थी-स्मृति, पहले किसान पीटा जाता था खाद के लिए- स्मृति.
➡मुजफ्फरनगर -फर्जी टाटा नमक बनाने वाले गैंग पर शिकंजा, पिछले 1 वर्ष से बना रहे थे फर्जी टाटा नमक, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को अरेस्ट कर भेजा जेल, 50 KG से अधिक फर्जी डाटा नमक भी बरामद, अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी रैपर, मशीन बरामद, मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने किया खुलासा.
➡अलीगढ़-तलाक कराने के नाम पर वकील ने महिला से लिए रूपए, काम न होने से नाराज महिला ने तहसील में किया हंगामा, महिला ने तहसील कोल में वकील को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला व उसके साथी ने वकील को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वकील महिला को तलाक कराने के नाम टहला रहा था, महिला द्वारा 60 हजार रूपये वापस मांगने पर मारपीट, बन्नादेवी थाना इलाके के तहसील कोल परिसर का मामला.
➡सोनभद्र- पकौड़ी कोल के घर में टिकट के विवाद का मामला, अपना दल (S) के जिलाध्यक्ष ने विवाद का किया खंडन, टिकट को लेकर कोई विवाद नहीं- सत्यनारायण पटेल, सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद नामांकन करेंगी रिंकी, अपना दल (S) ने रिंकी कोल को बनाया है अपना प्रत्याशी.
➡बलिया – बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, 3 चरणों के चुनाव खत्म होने पर बोले ब्रजेश पाठक, UP के पूर्वांचल की सभी सीटों पर BJP जीत रही- ब्रजेश, यहां पर कोई लड़ाई नहीं है कांग्रेस पूरी तरह से फ्लॉप, सपा के बंदायू में BLO से पर्ची छीनने के आरोप पर कहा , सपा पार्टी फ्रस्ट्रेशन में है अनर्गल आरोप लगा रही- ब्रजेश, 4 जून को हिसाब हो जाएगा सपा पूरी तरह फेल साबित होगी.
➡फतेहपुर – पति-पत्नी के विवाद में दारोगा ने मांगे रूपये, मामूली सी बात पर पत्नी से हुई थी कहासुनी, सुलह कराने के लिए दारोगा ने युवक से रुपये मांगे, दारोगा रामानुज ने युवक से पांच हजार रूपये मांगे, रोज दारोगा को नाश्ता पानी कराने का युवक पर दबाव, फतेहपुर के औग थाना क्षेत्र का मामला.
➡प्रयागराज- माफिया अतीक के गुर्गे जावेद की जमानत खारिज, कोर्ट ने जावेद उर्फ पप्पू गंजिया की जमानत की खारिज, धोखाधड़ी के मामले में पप्पू गंजिया की जमानत खारिज, खुद को निर्दोष बताते हुए जावेद उर्फ पप्पू ने गुहार लगाई थी, कोर्ट ने जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को जमानत देने से किया इंकार.
➡इटावा-अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार दंपति मारी टक्कर, बाइक सवार पत्नी की दर्दनाक मौत, पति गंभीर घायल, बकेवर थाना क्षेत्र के व्यासपूरा के पास हुआ हादसा.
➡फतेहपुर -पानी की किल्लत से सैकड़ों परिवार परेशान, गांव के 8 सरकारी हैंडपंप 6 महीने से खराब, स्थानीय लोगों ने मतदान बहिष्कार का किया ऐलान , समस्या दूर न होने पर मतदान का बहिष्कार करेंगे, खखरेरू नगर पंचायत के शेखपुर गांव का मामला.
➡इटावा-पिकअप ने स्कूटी सवार किसान को मारी टक्कर, घायल किसान की इलाज के दौरान हुई मौत, पिकअप सवार पिकअप लेकर मौके से फरार, भरथना थाना क्षेत्र सरायचौरी की घटना.
➡रूड़की-प्रेमी के पिता की पीट-पीटकर हत्या का मामला, पुलिस ने 3 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया, रुड़की की मंगलौर कोतवाली इलाके का मामला, मंगलौर के नहर पुल से 3 आरोपी गिरफ्तार हुए.
➡देहरादून-उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, उत्तराखंड हाईकोर्ट की एक बेंच ऋषिकेश शिफ्ट होगी, हाईकोर्ट बेंच IDPL ऋषिकेश में आने के आदेश जारी, मुख्य न्यायधीश उत्तराखंड ने आदेश जारी किया, नैनीताल के साथ ऋष