सुबह 8.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……….* 12.04.2025

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सहारनपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं,दोपहर 12.30 बजे कैराना में सीएम की जनसभा,कैराना प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में करेंगे जनसभा ,सहारनपुर के गंगोह में सीएम जनसभा को करेंगे संबोधित,नवीन मंडी स्थल गंगोह में सीएम करेंगे जनसभा,दोपहर 1.45 बजे बड़गांव देवबंद में होगी जनसभा,दूसरी सभा बड़गांव के डीपीएस पब्लिक स्कूल में करेंगे सभा,भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के लिए करेंगे जनसभा,15 दिनों में मुख्यमंत्री का सहारनपुर में तीसरा दौरा आज.
➡लखनऊ- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज का कार्यक्रम,आज बरेली के प्रवास पर रहेगें स्वतंत्र देव सिंह,सुबह 11 बजे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे,बैक्वेट हॉल, नवाब बरेली में आयोजित होगा सम्मेलन,2 बजे मेंनरोड सत्संग भवन फरीदपुर में सम्मेलन में होंगे शामिल.
➡लखनऊ- सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर की मां का निधन,85 साल की माँ जितना देवी का बिमारी के चलते निधन,बीमारी के वजह से मेडिकल कॉलेज में थी भर्ती,मेडिकल कॉलेज के शताब्दी लखनऊ में अंतिम सांस ली ,वाराणसी के पैतृक गांव फ़त्तेहपुर खौदा गया पार्थिव शव.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीलीभीत दौरा आज,पूरनपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे अखिलेश,दोपहर 12.30 बजे पीलीभीत में सपा की जनसभा,प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के पक्ष में चुनावी सभा.
➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का आज का कार्यक्रम,सुबह 11 बजे सर्किट हाउस, मुरादाबाद जाएंगे भूपेंद्र चौधरी,गृह मंत्री की जनसभा में सम्मलित होंगे प्रदेश अध्यक्ष.
➡गाज़ियाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की गिरकर हुई मौत,नीति खंड 3 में रहता था 11वीं का छात्र नव खन्ना,छात्र ATS में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने गया था,मौके पर पहुंची घटना की जांच पड़ताल में जुटी,कॉउसकेन्जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ,इंदिरापुरम की ATS एडवांटेज सोसाइटी का मामला.
➡मुरादाबाद- गृह मंत्री अमित शाह का मुरादाबाद दौरा आज,BJP प्रत्याशी सर्वेश सिंह ठाकुर के लिए करेंगे सभा,BJP प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे सभा को संबोधित,सुबह 11.15 बजे पर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह,पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे,दिल्ली रोड पर बुद्धि विहार के मैदान में करेंगे जनसभा.
➡बागपत- उम्र कैद की सजा काट रहे बंदी की हुई मौत,जेल में बंद कैदी की हार्ट अटैक आने से हुई मौत,वर्ष 2016 में एक किसान की थी बंदी ने हत्या की थी,वर्ष 2022 में कोर्ट ने सुनाई थी उम्र कैद की सजा,खेकड़ा क्षेत्र के क़स्बे का रहने वाला हैं म्रतक बंदी.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक व कार में हुई जोरदार टक्कर,हादसे में कार के उड़े परखच्चे, बाल बाल बचें सवार,ओवरटेक करते समय हुआ है सड़क हादसा,लखनऊ की तरफ से आ रही कार में हुई टक्कर ,पुलिस ने ट्रक को लिया किया है गिरफ्तार ,मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ की घटना.
➡बिजनौर- आरएलजी प्रमुख जयंत चौधरी का आज का कार्यक्रम,RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का बिजनौर दौरा आज,जयंत चौधरी आज करेंगे बिजनौर में 3 नुक्कड़ सभाएं,मंडावली, बाकपुर, कड़ा वाजिदपुर में करेंगे जनसभाएं.
➡रायबरेली- गर्म चाय का भगोना गिरने से हुआ हादसा,डेढ़ साल की मासूम बालिका गंभीर रुप से झुलसी,सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर,बर्न वार्ड में मासूम बालिका का चल रहा इलाज,बछरावां थाना क्षेत्र के अटरा गांव की घटना .
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का आज दौरे का पांचवां दिन,आवास पर क्षेत्रीय यादव समाज के लोगों से करेंगी मुलाकात,यादव समाज के लोग आवास पर पहुंचकर करेंगे मुलाकात,क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ करेंगी बैठक.