उत्तरप्रदेश

शाम 7:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……………….* 17.04.2024

➡लखनऊ-राहुल-अखिलेश को लेकर भूपेंद्र चौधरी का हमला, 2 लड़कों की जोड़ी पहले भी यूपी में फ्लॉप थी-भूपेंद्र, फ्लॉप पिक्चर रीलांच नहीं की जाती- भूपेंद्र , ये फिर भी जनता के बीच आ गए हैं- भूपेंद्र, जनता इनका हिसाब किताब ठीक से करेगी-भूपेंद्र, ‘इनके सारे वादे सत्ता में आने की छटपटाहट दिखाते हैं’, ‘इंडिया गठबंधन 50 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाएगा’, यूपी में जनता इनको शून्य पर आउट करेगी-भूपेंद्र, ‘जो 14 में हारे थे,वो 24 में उससे बुरी तरह हारेंगे’.

➡लखनऊ-जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा का बयान, मुझे उम्मीद है जनता का प्यार,आशीर्वाद मिलेगा-कुशवाहा, मैं इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करूंगा- कुशवाहा, बीजेपी सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए है- कुशवाहा, लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला- कुशवाहा, शीर्ष नेता जौनपुर में जल्द जनसभा करेंगे- कुशवाहा, ‘4 जून को जो नतीजे आएंगे वो हमारे पक्ष में होंगे.’

➡लखनऊ-पहले चरण के 8 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान, शाम 5 बजे से 8 जिलों में चुनाव प्रचार थमा, कल पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में 19 अप्रैल को मतदान, बिजनौर, नगीना और मुरादाबाद में 19 अप्रैल को मतदान, रामपुर और पीलीभीत में भी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात.

➡लखनऊ -मोहनलालगंज के DLF के पास जंगल में लगी भीषण आग , फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , मोहनलालगंज SDM,तहसीलदार,राजस्व टीम के साथ मौजूद, फायर ब्रिगेड के अधिकारी लगातार आग बुझाने में जुटे , जंगल की आग से रिहायशी इलाके को बचाने का प्रयास.

➡कानपुर-कस्बा चौकी प्रभारी ने मजदूर को बेरहमी से पीटा, दम्पति के विवाद के बाद पत्नी ने की थी शिकायत, महिला की शिकायत पर चौकी प्रभारी ने पति को पीटा, चौकी प्रभारी ने पीटकर तोड़ा पैर, भेज दिया घर-पीड़ित , पुलिस ने इलाज के लिए 4 हजार रुपए देकर टरकाया, घाटमपुर CHC पहुंचे मजदूर के पैर निकला फ्रैक्चर, घाटमपुर कोतवाली की कस्बा चौकी का है मामला.

➡बिजनौर-अखिलेश यादव और संजय सिंह की जनसभा, बीजेपी ने देश की पूंजी पूंजीपतियों के नाम की-संजय, चाहे रेल हो, चाहे सरकारी संपत्ति हो- संजय सिंह, ‘सब पूंजीपतियों के इशारे पर बेची,खरीदी जा रही है’, ‘यूपी में अखिलेश यादव की सरकार में विकास हुआ’, सब भ्रष्टाचारी बीजेपी के साथ हैं- संजय सिंह.

➡नोएडा -BJP प्रत्याशी महेश शर्मा का बयान, जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझता- महेश शर्मा, वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझता- महेश शर्मा, ‘जो ख़ुद को मोदी-योगी से तुलना करे वो देश का ग़द्दार’.

➡जालौन-तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, ई-रिक्शा सवार 2 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, हादसे के बाद कार सवार कार छोड़ हुए मौके से फरा, जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग का हादसा.

➡जौनपुर-बसपा प्रत्याशी श्रीकला पहुंची जौनपुर के राठी गांव, अनीस की हत्या पर भड़की श्रीकला बोलीं, हत्यारों को सज़ा दो- बसपा प्रत्याशी श्रीकला, पूरे परिवार की जिम्मेदारी मेरी है- श्रीकला, ये बहुत गलत हो रहा है- बसपा प्रत्याशी श्रीकला
हत्यारों को गिरफ्तार कर जल्द सजा दो- श्रीकला, 24 घंटा बीतने के बाद भी आरोपी फरार है- श्रीकला.

➡फतेहपुर -बाग में आग लगने के बाद खेतों में पहुंची आग, किसानों की पकी और कटी फसल जलकर राख, 1 दर्जन किसानों की करीब 60 बीघा फसल जली, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू, फायर बिग्रेड न पहुंचने से ग्रामीणों में रहा आक्रोश, सदर तहसील के गंभरी व सिमौर गांव की घटना.

➡सहारनपुर-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के पक्ष में रोड शो, खुद जीप में इमरान मसूद भी साथ मौजूद रहे, मोदी जी का ध्यान गरीबों की तरफ नहीं-प्रियंका, उनका ध्यान धन्नासेठों की तरफ है- प्रियंका.

➡श्रावस्ती-बच्चे को खंभे से बांधकर दी गई तालिबानी सजा, नाबालिग बच्चे पर बिस्कुट चोरी का लगा है आरोप, नाबालिग बच्चे के पीठ और पैर पर चोटों के निशान , बच्चे पर बाबूराम दुकानदार ने लगाया चोरी का आरोप, बच्चे को खंभे में बांधकर 4 लोगों ने जमकर पीटा था, तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दुकानदार ने माता-पिता से अभद्रता कर मौके से भगाया, पुलिस के हस्तक्षेप से नाबालिग बच्चा हुआ आज़ाद, श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के बालापुर का मामला.

➡रायबरेली-सवारियों से भरी मैजिक में लगी भीषण आग, मैजिक पर सवार लोगों में मचा हड़कंप, मैजिक पर सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, सलोंन कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव का मामला.

➡बिजनौर-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जयंत को जवाब दिया , उनको दबाया होता तो उनकी पार्टी माइनस में होती-अखिलेख, ये 9 विधायक कहां से आ गए अगर दबाया था- अखिलेश, ’38 विधायकों पर एक राज्यसभा होती है हमने उनको दे दी’, जबकि उनकी वजह से अभी एक राज्यसभा कम हुई-अखिलेश, तो बताओ क्या हमने उन्हें दबाया- अखिलेश यादव, ये अब आप बताएं की विश्वासघात किसने किया-अखिलेश.

➡प्रतापगढ़-यूपीएससी की परीक्षा में बेल्हा के मेधार्थियों ने लहराया परचम, सदर ब्लॉक के मझिलहा के अनूप तिवारी को मिली 293वीं रैंक, बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के शिवम सिंह को 637वीं रैंक मिली, गड़वारा की रूपम सिंह की ऑल इंडिया 725वीं रैंक आई, मेधार्थियो की सफलता से शुभचिंतकों में खुशी की लहर.

➡हरदोई-अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, निर्मित, अर्धनिर्मित व असलहे किया बरामद, 3 अभियुक्तों को पुलिस में किया गिरफ्तार, मल्लावा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡आगरा -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल आगरा दौरा, भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में रहेंगे मौजूद, राजकुमार चाहर है फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी, 1 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक, 1:10 बजे प्रतापपुर चौराहा रामायण मैरिज होम पहुंचेंगे, 2:30 बजे BJP प्रत्याशी के नामांकन के दौरान रहेंगे मौजूद, 3 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से हिंडन के लिए होंगे रवाना.

➡वाराणसी -खड़ी गाड़ियों में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक साथ चार वाहन में लगी भीषण आग, वाहन में आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम, आदमपुर क्षेत्र के कोनिया में मकसूद खां के पास का मामला.

➡सोनभद्र-पुलिस ने बृजेश पांडेय को सकुशल किया बरामद, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल किया बरामद, आशनाई को लेकर किया था बृजेश पांडेय का अपहरण, बदमाशों द्वारा बृजेश पांडेय की हत्या की थी प्लानिंग, प्रेमिका और पूर्व प्रेमी द्वारा रची गई थी साजिश, पत्नी की शिकायत पर हरकत में आई थी पुलिस, टीम गठित कर बृजेश पांडेय के तलाश में जुटी थी पुलिस, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका सहित 3 अभियुक्तों को पकड़ा, पिपरी थाना क्षेत्र के हिंडाल्को रेनुकूट कॉलोनी का मामला.

➡अमेठी-गेहूं की खेत में लगी भीषण आग , पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास, पुलिसकर्मियों का आग बुझाते वीडियो वायरल , आग लगने से 25 बीघा फसल जलकर राख , जामों थाना क्षेत्र के लालूपुर गांव की

Related Articles

Back to top button