➡लखनऊ-सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, 72 घंटे में कांवड़ यात्रा मार्गों की मरम्मत पूरी करें-सीएम, कांवड़ यात्रा रूट पर साफ-सफाई,बेहतर प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ यात्रा मार्ग पर सहायता शिविर लगाए जाएं-सीएम, पुष्पवर्षा से कांवड़ियों का अभिनन्दन करेगी सरकार-सीएम, रास्ते में पेयजल-शिकंजी की भी व्यवस्था की जाएगी-सीएम, कांवड़ शिविर लगाने वालों का होगा सत्यापन- सीएम, ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा मार्ग की निगरानी- सीएम, मानक के अनुसार डीजे बजाएं- सीएम योगी, डीजे की ऊंचाई सीमा से अधिक न हो- सीएम योगी, नगरों में शिवालयों की व्यवस्था का परीक्षण करें अधिकारी, गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह को तत्काल रोकें-सीएम.
➡लखनऊ-नकली खाद गोदाम में जिला कृषि अधिकारी का छापा, गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद की बरामद, लोगों की शिकायत के बाद हरकत में आया कृषि विभाग, सरकारी, प्राइवेट खाद की बोरियों में भरी जाती थी खाद, नकली खाद को सरकारी खाद बनाकर होती थी बिक्री, मोहनलालगंज थाने के सिंसेंडी महेश खेड़ा में छापेमारी.
➡लखनऊ-कान्हा उपवन के पास बने गोदाम में छापेमारी , नादरगंज में 1450 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद, ज़हरीली शराब बनाने में इस्तेमाल होती है स्प्रिट, 32 लीटर मिलावटी पेट्रोल भी बरामद किया गया, मौजूद 6 तस्करों को आबकारी टीम ने दबोचा, सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल.
➡लखनऊ-लखनऊ पूर्वी विधायक ओपी श्रीवास्तव पहुंचे पंतनगर, पंतनगर,खुर्रमनगर के लोगों से मिले ओपी श्रीवास्तव, , विधायक ओपी श्रीवास्तव ने जनता का हालचाल लिया, भ्रम फैला रहे लोगों से रहें सावधान-ओपी श्रीवास्तव, पंतनगर के अशोक विहार फेस-2 पहुंचकर जनता से मिले, ‘डबल इंजन की सरकार जनता की सुरक्षा के लिए संकल्पित’.
➡लखनऊ-कल्ली पश्चिम में मेयर, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, कई लोग इन इलाकों में बीमार हुए थे, सूचना मिलने के बाद किया गया निरीक्षण, इलाके में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया, जलकल ने पानी का सैंपल लिया , निरीक्षण के दौरान स्वास्थ विभाग की टीम थी मौजूद.
➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़, मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल निर्वेश शर्मा घायल, मुठभेड़ में लुटेरे रवि को दोनों पैरों में लगी गोली, कांबिंग में दो लुटेरे सूरज, जबरसिंह गिरफ्तार, आर्मी में तैनात है एक शातिर लुटेरा सूरज, लुटेरों से बाइक, तीन तमंचे कारतूस बरामद, लुटेरों से लूट के 50 हजार रूपये बैंक मशीन मिली, लुटेरे बदमाशों पर लूट के दर्जनों केस है दर्ज, बुढ़ाना कोतवाली के बड़कता रोड पर मुठभेड़.
➡सीतापुर-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज सीतापुर दौरा, लहरपुर तहसील के बाढ़ परियोजनाओं को लेकर करेंगे निरीक्षण, नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों से करेंगे संवाद , निरीक्षण भवन में करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक, सीतापुर के तहसील लहरपुर में आएंगे जलशक्ति मंत्री.
➡आगरा-डीआईजी जीआरपी राहुल राज पहुंचे आगरा, आगरा में जीआरपी थाने का किया निरीक्षण, मुड़िया पूर्णिमा को लेकर मथुरा में की जायेगी बैठक, जीआरपी अधिकारियों को अपराधियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, यात्रियों की विशेष सुरक्षा के लिए किए जाए इंतजाम-डीआईजी, जो भी अपराधी जेल से बाहर है उन पर रखी जाय नजर-डीआईजी.
➡अयोध्या -नगर निगम में एक और बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, गुजरात की AB Enterprises को बिना टेंडर करोड़ों भुगतान, गुजरात से जुड़ी आउटसोर्सिंग की कंपनी है AB Enterprises , 3 सालों से AB Enterprises को करोड़ों का अवैध भुगतान, कागजों में AB Enterprises कंपनी का पता मेहसाणा गुजरात, यहां कंपनी को जौनपुर,अयोध्या से जुड़े कुछ ठेकेदार चला रहे , 2020-2021 में इसका पहली और अंतिम बार टेंडर हुआ था, पिछले 3 सालों से बिना टेंडर कम्पनी को करोड़ों का भुगतान, हजारों कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग के लिए विस्तार पर विस्तार, इस कम्पनी के लिए तब से आज तक टेंडर नहीं होने दे रहे हैं, यूपी सरकार का शासनादेश में बिना टेंडर भुगतान नहीं होगा, लेकिन अयोध्या नगर निगम में बड़ा गोलमाल आज भी जारी, अयोध्या, नगर निगम में कागजों पर 2 हजार आउटसोर्सिंग कर्मी, कागजों में करीब 2 हजार कर्मचारी आउटसोर्सिंग से काम कर रहे, जबकि अयोध्या नगर निगम में धरातल पर स्थिति अलग.
➡प्रयागराज -ताजिया ले जाने में पीपल के डाल को काटने को लेकर विवाद, ताजिया निकाल रहे लोगो ने एक समुदाय पर किया हमला, मारपीट में तीन लोग हुए घायल, घायलों को CHC भेजा गया, पीड़ित की तहरीर पर 6 नामजद लोगों पर मामला दर्ज , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लालापुर के इमलिया गांव का मामला.
➡इटावा-ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा करने वाली GRP की खुली पोल, ट्रेन में सफर के दौरान दम्पत्ति से लाखों की हुई चोरी, बैग में 80 हजार कैश,15 लाख की ज्वैलरी चोरी हुई, इटावा जीआरपी में दम्पत्ति ने शिकायत करवाई दर्ज, 01906 गुजरात कानपुर स्पेशल ट्रेन में कर रहे थे सफर.
➡बुलन्दशहर-पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी ने बेटे पर कराया केस, घर में घुसकर गाली गलौच करने का आरोप लगाया, सौतेले पुत्र सार्थक शर्मा पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बुलन्दशहर सिटी कोतवाली में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर.
➡बलिया- मोहर्रम की ताजिया जुलूस देखने के दौरान गिरा छज्जा, छज्जा गिरने से चार बच्चों को आई गम्भीर चोटें, मकान के छज्जा पर खड़े होकर देख रहे थे ताजिया जुलूस, घायलों को सोनबरसा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, बैरिया थाना क्षेत्र के भरत छपरा गांव का मामला
➡कौशाम्बी -प्राचीन मंदिर की खुदाई में निकली मूर्ति , बच्चा मंदिर के पास खेल-खेल में खोद रहा था मिट्टी, खुई के दौरान निकली शिव परिवार की मूर्ति , मूर्ति को मंदिर के चबूतरे पर रखकर लोग कर रहे पूजा , नगरवासी मूर्ति कों हजारों वर्ष पुरानी मान रहे , पश्चिम शरीरा के झारखंडी मंदिर के पास का मामला.