उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…22.11.2023

➡लखनऊ- सहायक आयुक्त FSDA शैलेंद्र प्रताप सिंह का बयान,हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को लेकर जांच हो रही- शैलेंद्र,ऐसे प्रोडक्ट्स की बिक्री हुई तो कार्रवाई होगी- शैलेंद्र सिंह,ऑनलाइन शाइट्स पर भी नजर रखी जा रही- शैलेंद्र सिंह,अभी तक की जांच में ऐसे प्रोडक्ट्स नहीं मिले- शैलेंद्र सिंह.

➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,संगठन के काम सहमति के आधार पर चलते हैं- भूपेंद्र,सभी के मिलकर आगे बढ़ना चाहिए- भूपेंद्र चौधरी,वित्त विहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर संघ का कार्यक्रम,कार्यक्रम में शामिल हुए थे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.

➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,2024 में साइकिल वालों की जीत होगी- अखिलेश यादव,गुजरात की जगह लखनऊ में मैच होना चाहिए था- अखिलेश,लखनऊ में भगवान और अटल जी आशीर्वाद देते- अखिलेश,सुनने में आ रहा गुजरात की पिच खराब है- अखिलेश,समाजवादियों ने बिजली घर बनाए थे- अखिलेश यादव,बीमारी का इलाज समाजवादी पार्टी करेगी – अखिलेश,आज जातीय जनगणना की मांग कांग्रेस कर रही- अखिलेश.

➡इटावा- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान,बेईमान सरकार संविधान, काननू नहीं मानती- शिवपाल,इसी सरकार को हटाना है – शिवपाल यादव,जब युवाओं ने अंगड़ाई ली तब बदलाव हुए- शिवपाल,हमने इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा- शिवपाल यादव,जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान नहीं हो रहा- शिवपाल,पूरा देश-प्रदेश कुछ अफसरों के हवाले है- शिवपाल यादव.

➡इटावा- समाजवादी पार्टी की PDA यात्रा का समापन,सैफई में अखिलेश यादव ने यात्रा का समापन किया,शिवपाल यादव, डिंपल यादव मौके पर रहीं मौजूद,202 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकली PDA यात्रा,सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने 8500 किमी साइकिल चलाई,कल मुलायम सिंह यादव की जयंती पर होंगे कार्यक्रम.

➡आगरा- ताजमहल पर लपकागिरी की ठेकेदारी में केस दर्ज का मामला,100 गाइडों के साथ शन्नू चलाता था लपकागिरी की ठेकेदारी,दक्षिणी गेट से निकलने वाले पर्यटकों को बनाता था शिकार,कई दुकानदारों की सूची पर्यटन पुलिस कर रही तैयार,शन्नू को संरक्षण देने वालों की रिपोर्ट भी की जा रही तैयार,संरक्षण देने वालों की बातचीत की सीडीआर निकाली जा रही,वैध गाइडों की शिकायत पर शन्नू पर हुआ है केस दर्ज,थाना पर्यटन में दर्ज किया गया केस.

➡बहराइच- टैंपो में रेपकांड का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी टैंपो चालक को किया गया गिरफ्तार,मुख्य आरोपी सोनू पचासा अभी भी गिरफ्त से है दूर,सह आरोपी टैंपो चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बीते दिनों युवती के साथ हुई थी बलात्कार की घटना,टैंपो चालक युवती को घर छोड़ने के बहाने ले गया था,सोनू पचासा ने बलात्कार की घटना को दिया था अंजाम,पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टैंपो भी किया बरामद,मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

➡शामली – लापता सीआरपीएफ जवान का शव मिलने से हड़कंप, लापता सीआरपीएफ जवान का शव यमुना नदी में मिला, 1 माह की छुट्टी पर घर आया था सीआरपीएफ जवान, 1 दिन पहले परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, मृतक जवान आंध्र प्रदेश में हेड कांस्टेबल के पद पर था, मृतक की जेब में मिले आई कार्ड से पहचान की गई, एएसपी फॉरेंसिक,पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, कैराना कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना नदी में मिला शव.

➡रायबरेली- महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पीड़िता न्याय के लिए दर-दर खा रही ठोकरे, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था गैंगरेप का केस, पुलिस पर धमकाने का पीड़िता ने लगाया आरोप, थानाध्यक्ष पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप, सुलह समझौते का दबाव बनाने का लगाया आरोप, पीड़िता ने मंडलायुक्त से लगाई न्याय की गुहार, नसीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.

➡अमरोहा- युवती से लव जिहाद की कोशिश,शारीरिक शोषण कर बुरखा पहनाकर बनाया वीडियो,लगातार शादी का दबाव बना रहा था मुस्लिम युवक,पुलिस ने आरोपी साने आलम पर किया मुकदमा दर्ज,विरोध करने पर पीछा करते हुए करता था छेड़छाड़,परेशान पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर,अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र का मामला.

➡गोंडा- 3 हफ्ते पहले हुई मारपीट का मामला,मारपीट में घायल महिला की हुई मौत,शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा परिवार,खेत जोतने को लेकर 3 हफ्ते पहले हुआ था विवाद,विवाद में हुई पिटाई में महिला हुई थी घायल,शिकायत पर पुलिस ने 20 दिन तक नहीं की कार्रवाई,इटियाथोक के विरमापुर गांव का मामला.

➡भीलवाड़ा- राजस्थान के रण में सीएम योगी आदित्यनाथ, आज भारत की सीमाएं सुरक्षित है-सीएम योगी,गरीब परिवार को अपना आवास मिल रहा-सीएम ,’80 करोड़ लोगों को फ्री राशन का लाभ मिल रहा’ , ये नया भारत है- सीएम योगी, देश में तेजी से विकास कार्य हो रहे है- सीएम

➡उत्तरकाशी- बोरिंग के लिए सुरंग के ऊपर मशीन पहुंची,ऑगर मशीन से फिर से ड्रिलिंग शुरू की गई,उत्तरकाशी में रेस्क्यू का आज 10वां दिन है,सिलक्यारा टनल में 10 दिन से फंसे 41 मजदूर,मशीन ऑपरेटर, टनल विशेषज्ञ सुरंग के अंदर मौजूद,ड्रिलिंग कर 5वें पाइप को आगे बढ़ाया जा रहा है,ड्रिलिंग के दौरान टनल में कम्पन महसूस किया गया,6 इंच पाइप से फंसे मजदूरों को ताजे फल भेजे गए,आज शाम या रात तक वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू होगी,टनल के भीतर अमेरिकी ऑगर मशीन भेजी जा रही,एंडोस्कोपिक कैमरे की मदद से मजदूरों से बात की गई,2 से ढाई मीटर व्यास की सुरंग तैयार की जानी है,सेना, NDRF, SDRF समेत कई विशेषज्ञों की टीम लगी.

➡देहरादून -उत्तराखंड पुलिस का ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ अभियान, 2017 से बालभिक्षावृति के खिलाफ चल रहा अभियान,बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा से जोड़ना का लक्ष्य ,अबतक लगभग 3603 बच्चों का स्कूलों में हुआ दाखिला , डीजीपी ने बच्चों को पढ़ने लिखने की सामग्री गिफ्ट की .

➡देहरादून-उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिकों का मामला , मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी-CM, श्रमिकों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाया गया- सीएम, एंडोस्कोपी के जरिए कुछ तस्वीरें बाहर आई है-CM, कैमरे के सामने श्रमिकों की गिनती कराई गई,पीएम मोदी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं- सीएम , श्रमिकों तक पाइप से वॉकी टॉकी भेजा जाएगा-CM.

Related Articles

Back to top button