उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……….* 29.04.2024

➡लखनऊ – हाजी स्वीट हाउस के मालिक पर FIR दर्ज , लड्डू खाकर बीमार हुए थे 22 लोग , बलरामपुर अस्पताल में कराया गया था भर्ती, हाजी स्वीट हाउस से खरीदे थे 5 किलो लड्डू, मो.यासिर ने मेहंदीगंज में ससुराल भेजे थे लड्डू , बाजारखाला कोतवाली में हाजी स्वीट हाउस पर FIR.

➡लखनऊ- 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पुलिस ने बरामद किए, दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी की थी, तीन शातिरों को गाजीपुर पुलिस ने दबोचा, पकड़े गए तीनों साथियों को भेजा गया जेल.

➡एटा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BJP की हर बात झूठी निकली, किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, कौन किसान खुशहाल है, बताओ, सरकार फसल की कीमत नहीं दे पा रही, महंगाई बढ़ाकर किसान को परेशान किया, सरकार ने फसल की लागत बढ़ा दी, BJP ने किसान आंदोलन को रोका था, एक हजार के लगभग किसान शहीद हुए थे, 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की, ये लोग विश्वगुरू बनने का दावा करते हैं, युवा नौकरी नहीं पा रहे, पेपर लीक कराया जा रहा, जितनी परीक्षा हुई, हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ, ये पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रुक रहा , BJP वालों को नींद नहीं आ रही है, BJP पुलिस वालों की नौकरी 3 साल कर देगी, BJP-RSS आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं , अब वोट की चिंता हुई तो अपने बयान से पलट गए, BJP की बैंड-बाजे के साथ विदाई करेंगे, चुनावी बॉन्ड के नाम पर देशभर में वसूली हुई, वैक्सीन वाली कंपनी से भी चंदा वसूल लिया, BJP ने डराया-धमकाया और पैसा वसूल लिया, पहले चरण से हवा चली, BJP साफ होती जा रही, बिजली का एक भी कारखाना BJP नहीं लगा पाई

➡सीतापुर- यूपी बोर्ड की टॉपर प्राची निगम से भारत समाचार की बातचीत , प्राची निगम ने मीडिया के माध्यम से ट्रोलर्स को दिया जवाब, ट्रोल करने वालों की अपनी-अपनी सोच- प्राची निगम, ट्रोल करने वालों से मुझे नहीं कोई फर्क- प्राची निगम, मेरा अपनी पढ़ाई और कैरियर पर पूरा फोकस- प्राची, प्रियंका गांधी ने हौसला देकर अच्छी पढ़ाई करने को कहा, आगे चलकर मुझे इंजीनियर बनना है- प्राची निगम, सीतापुर के सीता इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की टॉपर हैं प्राची.

➡मिर्जापुर – बारात में मारपीट और हत्या का मामला, 5 नामजद और 1 अज्ञात में 3 आरोपी गिरफ्तार, बारात में दूल्हे के दोस्त ड्राइवर बनकर मांग रहा नेग, कम नेग मिलने पर लड़की के पिता पर किया था हमला, दूल्हे की तलवार से लड़की के पिता पर किया था हमला, लड़की पक्ष ने दूल्हे के मामा को लाठी से मारा, दूल्हे के दोस्त ने 1 की चाकू से गोदकर की हत्या, भूसे में शव छिपाकर रात में हुए थे फरार, ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र में मवाई कला गांव का मामला.

➡बुलंदशहर- शराब के ठेके पर लूट की वारदात, तमंचे के बल पर 1 लाख 7 हजार लूट ले गए बदमाश, सेल्समैन को तमंचे की बट मार कर किया घायल, सेल्समैनों के तीन मोबाइल भी लूट ले गए बदमाश, एसपी देहात, CO सहित पहासू थाना पुलिस मौके पर पहुंचे, पहासू थाना क्षेत्र के गांव अटेरना का मामला.

➡संभल – बैंक में हुई चोरी की घटना का एसपी ने किया खुलासा, 20 दिन पूर्व प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में हुई थी चोरी, पुलिस ने 2 सगे भाइयों सहित 3 चोर गिरफ्तार, 3 लाख 31 हजार की नगदी और तमंचा, बाइक बरामद, गिरफ्तार चोरों को भेजा जा रहा न्यायालय, थाना नख़ाशा क्षेत्र के गांव देहपा स्थित बैंक का मामला

➡बुलन्दशहर – गाली देने पर हत्या का आरोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, 23 अप्रैल को विपिन उर्फ शंकर का शव घर में मिला था, पुलिस ने जांच कर आरोपी भूपेंद्र को किया गिरफ्तार, भूपेंद्र को विपिन ने किसी बात को लेकर दी थी गालियां, गालियों से क्षुब्ध होकर भूपेंद्र ने दिया मर्डर, सिकंदराबाद पुलिस ने भूपेंद्र को किया गिरफ्तार

➡अलीगढ़ – एएनएम के पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से फोन पर हुई कहासुनी के बाद की खुदकुशी, सरकारी आवास में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गभाना इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना.

➡सुल्तानपुर – संदिग्ध हालत में 3 साल की मासूम की मौत, बच्ची की बुआ पर गला दबाकर हत्या का आरोप, कमरे में चारपाई के नीचे पड़ा मिला बच्ची का शव, बच्ची की मां और बुआ में हुआ था विवाद, आरोपी बुआ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोसाईंगंज थाने के अर्जुनपुर गांव का मामला.

➡प्रयागराज- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई कल, कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में 11:30 बजे से होगी सुनवाई, शाही ईदगाह परिसर की पूरी जमीन को लेकर है याचिका, जमीन मंदिर प्रबंधन को देने की मांग को लेकर याचिका, 18 अलग-अलग मामलों की एक साथ सुनवाई हो रही है, सभी मामले मथुरा कोर्ट में हिंदू पक्ष ने दाखिल किए थे.

➡हमीरपुर- कैंसर पीड़ित विधवा महिला का पड़ोसियों पर आरोप, पड़ोसियों ने महिला के घर पर कब्जा किया, विरोध करने पर पड़ोसियों ने महिला से की अभद्रता, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गुरगुज इलाके का मामला

➡अमेठी- मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बयान, स्मृति ईरानी के नामांकन रोड-शो में मोहन यादव, BJP सबका साथ सबका विकास के साथ – मोहन, BJP में सामान्य कार्यकर्ता सीएम बन जाता है- मोहन, कार्यकर्ता को सिर्फ मोदी जी CM बना सकते हैं- मोहन, बहन स्मृति की अमेठी में बड़ी जीत होगी- मोहन, फिर एक बार मोदी सरकार का संकल्प लीजिए- मोहन

➡रायबरेली- दबंगों ने गर्भवती महिला की जमकर की पिटाई, महिला के पेट मे पल रहे 4 माह के बच्चे की हुई मौत, मामूली बात पर हुई मारपीट में महिला हुई घायल, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा , गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सराय डिगोसा गांव की घटना.

➡रायबरेली- तालाब से जानवरों को पानी पिलाना बच्चों को पड़ा भारी, तालाब मालिक ने डंडों से मासूम बच्चों को जमकर पीटा, दबंगों की पिटाई से तीन मासूम बच्चों को आई गंभीर चोटें, परिजनों के साथ थाने पहुंचे घायल बच्चे, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बछरावां थाना क्षेत्र के नीम टीकर गांव की घटना.

➡कानपुर – तलाक होने पर बेटी को धूमधाम से वापस लाया पिता, बेटी को लाने ढोल-बाजे के साथ ससुराल पहुंचा पिता, उर्वी की शादी चकेरी के आशीष के साथ हुई थी, उर्वी दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्यरत है, उनकी एक 5 साल बेटी है , 8 साल बाद हुआ तलाक तो पिता लाया वापस, लेकिन दहेज लोभी ससुरालियों ने किया प्रताड़ित, पिता ने हर मां-बाप से अपील की बेटी का साथ न छोड़ें.

➡प्रयागराज- कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमन सिंह ने किया नामांकन, इलाहाबाद संसदीय सीट से उज्ज्वल रमन ने भरा पर्चा, समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे उज्जवल, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले उज्जवल रमन सिंह, जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है- उज्जवल, प्रयागराज में 25 मई को छठवें चरण में होना है मतदान.

➡फिरोजाबाद – सपा विधायक मुकेश वर्मा मंच पर हुए भावुक, मंच से झोली फैला कर नोट और वोट की भीख मांगी, समर्थकों ने झोली में रुपये डालकर समर्थन दिया, सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के लिए विधायक ने मांगी भाख.

➡दिल्ली- पंजाब के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, गुरदासपुर से सूखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस प्रत्याशी, खदूर साहिब से कुलबिर सिंह जीरा कांग्रेस प्रत्याशी, आनंदपुर साहिब से विजय इंद्र सिंघला प्रत्याशी घोषित, लुधियाना से अमरिंदर सिंह बरार को टिकट दिया गया

Related Articles

Back to top button