उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरलखनऊ
Trending

दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 11.04.2024

➡लखनऊ- मैनपुरी बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह का बड़ा बयान,सपा के घोषणा पत्र पर जयवीर सिंह ने साधा निशाना,घोषणा पत्र की जगह सपा प्रायश्चित पत्र जारी करें-जयवीर,’इनका बस चले चले घर के कुत्ते बिल्ली को चुनाव लड़ा दे’, सपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है- जयवीर , शिवपाल यादव सपा में खुश नहीं हैं- जयवीर सिंह, सपा में यादवों का कभी भला नहीं हो सकता-जयवीर,’इस बार मुलायम सिंह का सहानुभूति फैक्टर नहीं चलेगा’, मैनपुरी की जनता कमल खिलाने जा रही है- जयवीर , डिंपल यादव रिकॉर्ड तोड़ मतों से हारने जा रही है-जयवीर.

➡लखनऊ- ऐशबाग ईदगाह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, ईद के मौके पर सभी को बधाई- अखिलेश यादव,प्रदेश और देशवासियों को ईद की बधाई- अखिलेश,देश की संस्कृति बनी रहे भाईचारा बना रहे-अखिलेश,ये मैं इस मौके पर दुआ करता हूं- अखिलेश,देश की तरक्की के लिए भाईचारा जरूरी है- अखिलेश.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, इस बार जनता चुनाव लड़ रही है-अखिलेश यादव,जनता देख रही है, देश में क्या हालत है-अखिलेश,हम लोग कांग्रेस एक साथ है आगे भी दिखेंगे-अखिलेश, जल्द हम लोग एक साथ रैलियों में दिखाई देंगे-अखिलेश, इंडिया गठबंधन जीतेगा ये देश ने मन बनाया है-अखिलेश,आज मरीज को इलाज नहीं मिल रहा है- अखिलेश,’लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है’,विभाग के मंत्री सिर्फ झूठ बोलते है-अखिलेश यादव

➡देवरिया- 2 युवतियों पर मनबढ़ युवकों ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ,बाइक सवार 2 अज्ञात युवकों ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, 1 के गर्दन,चेहरे, दूसरे के हाथ पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ,दोनों युवतियों का अस्पताल में चल रहा है इलाज , साइकिल से जा रहीं थीं दोनों युवतियां ,गौरी बाजार के देवगांव निवासी बताई जा रहीं युवतियां ,एसपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे ,आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगाई कई टीमें ,गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव के पास का मामला.

➡पीलीभीत- युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप, युवक का खून से लथपथ शव खेत में मिला,मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शहर कोतवाली के मोहल्ला डालचंद का मामला

➡उन्नाव-वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में घायल युवक की मौत, इलाज के दौरान कानपुर के हैलेट अस्पताल में हुई मौत,परिजनों ने लगाया पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप,24 मार्च को दो पक्षों में हुआ था विवाद, पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए शांति भंग में की थी कार्रवाई, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव की घटना.

➡उन्नाव- लाइट ठीक करने के दौरान हाइड्रोलिक बकेट टूटा, बकेट में बैठा कर्मी भी नीचे गिरा, हुई मौत,कर्मी सरवन को अस्पताल भेजा गया था,हालत बिगड़ने पर कानपुर किया गया रेफर,इलाज के दौरान कानपुर में हुई मौत,नाराज साथियों ने ईओ और पालिका का किया घेराव, गंगाघाट नगर पालिका के कर्मचारियों में भारी नाराजगी

➡कानपुर – 25 हजार का इनामी ठग संजय दुबे गिरफ्तार ,नाम बदल कर कई सालों से फरार था संजय दुबे ,कल्याणपुर के मिर्जापुर में रह रहा था,हरवंश मोहाल थाना इंचार्ज ने की कार्रवाई,सुतर खाना चौकी इंचार्ज ने भी की कार्रवाई

➡मिर्ज़ापुर – सरोवर में मिला लापता युवक का शव, एक दिन पहले से घर से था लापता,सरोवर में नहाने गए ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना,युवक मानसिक रूप से था विक्षिप्त,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चिल्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज स्थित चेतना सरोवर की घटना.

➡रायबरेली- जमीन विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन दबंगों ने घुस कर मचाया उत्पात, मारपीट में दो लोगों को आई गंभीर चोटें, गंभीर हालत में घायल सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, बछरावां थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा गांव की घटना.

➡पीलीभीत- पीलीभीत से इस वक्त की बड़ी खबर, हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत, बेकाबू डम्पर में बाइक सवारों को रौंदा, ईद की नमाज पढ़ने जा रहे थे बाइक सवार, टैंकर के कुचलने से 2 युवकों की हालत गंभीर, हादसे के बाद मचा हड़कंप,आरोपी चालक फरार, थाना जहानाबाद के बारातबोज गांव में हादसा.

➡सोनभद्र- आवारा कुत्तों का आतंक, 17 लोगों को काटा,ज्यादातर छोटे बच्चों को बनाया अपना शिकार,कुत्तों के हमले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल,ज्यादातर बच्चों और बड़ों को पैरों में कुत्तों ने काटा,सभी ने दुद्धी सीएचसी पहुंचकर कराया इलाज,सभी को लगाया गया एंटी रेबीज इंजेक्शन,दुद्धी नगर सहित मलदेवा गांव का मामला.

➡झांसी – बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में युवक की पीटकर हत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,यूनिवर्सिटी में रहने वाली लेबर के घर में घुसा था युवक , झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का मामला

➡फर्रुखाबाद – इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप ग्राहकों को दे रहा पानी मिश्रित पेट्रोल, पानी मिश्रित पेट्रोल से कई गाड़ियां हुई सीज , गाड़ी मालिक ने पेट्रोल पंप मालिक से की शिकायत , पेट्रोल पंप मालिक गाड़ी मालिकों पर भड़का,पेट्रोल पंप मलिक ने गाड़ी मालिकों को दी धमकी , मीडिया कर्मियों से भी पेट्रोल पंप मालिक ने की अभ्रदता, पेट्रोल ग्राहकों ने एसडीम, जिला पूर्ति अधिकारी से की शिकायत , शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई,थाना कपिल क्षेत्र के सवितापुर बिहारीपुर का मामला.

➡गाजियाबाद – पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, पुलिस ने कॉल डिटेल्स से दोनों को गिरफ्तार किया,राधा गुप्ता ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, प्रेमी ट्रक ड्राइवर ने हत्या के बाद शव दादरी में फेंका, हत्या के बाद पत्नी ने पति की मिसिंग रिपोर्ट लिखाई, सिहानी गेट थाना पुलिस ने किया खुलासा.

➡बागपत- आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, फैक्ट्री के सेल्समैन ने किया दुष्कर्म का प्रयास,बहनों के साथ आइसक्रीम लेने गई थी बच्ची , तीन बहनों के साथ गई थी आइसक्रीम लेने, पुलिस ने आरोपी सेल्समैन को किया गिरफ्तार, सेल्समैन को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी पुलिस,खेकड़ा क्षेत्र के एके अनाम फैक्ट्री का मामला.

➡ऋषिकेश- ऋषिकेश में पीएम मोदी की जनसभा, उत्तराखंड की जनता का आभार- पीएम, उत्तराखंड आकर पुरानी यादें ताजा-पीएम, मैं बाबा केदार,बदरी विशाल के चरणों में हूं-PM,दक्षिण में भी बीजेपी की प्रचंड लहर- पीएम,फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज- पीएम,उत्तराखंड के लोगों से गहरा रिश्ता- पीएम,फिर एक बार, एनडीए 40 पार- पीएम,आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है-पीएम,आज भारत में मजबूत सरकार है- पीएम, उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व-PM,कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए-PM,कांग्रेस को उत्तराखंड के लोग सबक सिखाएंगे-PM,ये धरती ब्रह्म कमल की धरती है- पीएम मोदी,उत्तराखंड में पांचों कमल खिलने चाहिए- पीएम, ‘विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड प्राथमिकता.’

➡ऋषिकेश- ऋषिकेश में पीएम मोदी की जनसभा,सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन,धर्मनगरी उत्तराखंड में PM का स्वागत-सीएम,उत्तराखंड राज्य में तेजी से विकास- सीएम,अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना- सीएम, उत्तराखंड से पीएम मोदी का विशेष लगाव-सीएम, G 20 का सफल आयोजन किया गया- सीएम, देश के अंदर CAA का कानून लाया गया-सीएम,उत्तराखंड में G 20 की 3-3 बैठकें- सीएम,कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया- सीएम, कांग्रेस ने देश हित में कोई काम नहीं किया-CM.

➡दिल्ली- आरएलडी में शामिल हुए मलूक नागर,BSP से इस्तीफे के बाद RLD में शामिल, किसानों के बीच इनकी पैठ रही है-जयंत, हमारी पार्टी एक जाति की नहीं- जयंत,RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिलाई सदस्यता, ‘चंदन चौहान को समर्थन देंगे मलूक नागर’,लोकदल को बहुत मजबूती मिलेगी-जयंत.

Related Articles

Back to top button